International Human Rights Day 2024: विश्व मानवाधिकार दिवस की पूरी जानकारी हिंदी में

International Human Rights Day 2024: Hello!! दोस्तों sarkariexamhelp में आपका स्वागत है. आज हम आपको International Human Rights Day 2024 (विश्व मानवाधिकार दिवस ) के बारे में बताएँगे. क्योंकि आज पूरा देश ‘विश्व मानवाधिकार दिवस‘ मना रहा है.

International Human Rights Day 2024: विश्व मानवाधिकार दिवस की पूरी जानकारी हिंदी में
International Human Rights Day 2024: विश्व मानवाधिकार दिवस की पूरी जानकारी हिंदी में

10 दिसम्बर को पुरे विश्व में मानवाधिकार दिवस मनाया जाता है. आज ही के दिन यानि 10 दिसम्बर को वर्ष 1948 को संयुक्त राष्ट्र ने मानव अधिकारों के सार्वभौमिक अधिकारों को अपनाया. जिसके तहत राष्ट्रीयता, लिंग, रंग, भाषा, धर्म और अन्य किसी भी अधिकार पर बिना किसी भेदभाव के सभी के बुनियादी अधिकार सुनिश्चित किये गये है. इस तरह वैश्विक परिवार रूपी प्रत्येक सदस्यों का मानवाधिकार सुनिश्चिय किया गया.

अवश्य पढ़ें:

क्या है ‘मानवाधिकार?

मानवाधिकार मनुष्य को बिना किसी भेदभाव के सम्मान के साथ जीने का अधिकार सुनिश्चित करता है. किसी की जिन्दगी उसकी आजादी समाज में उसके अधिकार और सम्मान का अधिकार ही मानवाधिकार की श्रेणी में आता है.

‘मानवाधिकार दिवस’ का उद्देश्य –

ज्यादातर लोगो को अपने ही अधिकारों का पूरा ज्ञान नहीं होता है. लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना ही इस दिन उद्देश्य है, इसी उद्देश्य हेतु मानवाधिकार दिवस का आयोजन किया जाता है. मानवाधिकार के प्रति लोगो का ध्यान आकर्षित करना ही इसका उद्देश्य है.

कब हुई मानवाधिकार दिवस की शुरुआत –

10 दिसम्बर 1948 को संयुक्त राष्ट्र ने मानव अधिकारों के सार्वभौमिक अधिकारों को अपनाया. जिसके तहत किसी भी अधिकार पर बिना किसी भेदभाव के सभी के बुनियादी अधिकार सुनिश्चित किये गये. यह घोषणा 10 दिसम्बर 1948 को संयुक्त राष्ट्र ने की. किन्तु इसे मनाने के लिए महासभा द्वारा सभी देशों को 1950 में आमंत्रित किया. इस सभा में मानवाधिकारों की रक्षा करने और उसे बढ़ावा देना तय किया गया.

भारत में मानवाधिकार क़ानून-

28 सितम्बर 1993 में भारत में मानव आधिकार कानून लागु हुआ. भारत सरकार द्वारा 12 अक्तूबर 1993 को राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग का गठन किया गया. राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत नागरिक और राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक,और सांस्कृतिक आधिकार भी शामिल है.

मानवाधिकार को पहचान देने और उसके वजूद को अस्तित्व में लाने के लिए अधिकारों के लिए भारतीय संविधान मानवाधिकार के सुरक्षा की न सिर्फ  गारंटी देता है बल्कि  इसका उल्लंघन करने वालो को कानूनी रूप से सजा भी देता हैं.

मानवाधिकार क्यों जरुरी हैं?

किसी भी व्यक्ति के लिए मानवाधिकार उसकी गरिमा एवं स्वतंत्रता के अनुरूप है जो की प्रत्येक के लिए शारीरिक, मानसिक,नैतिक, सामाजिक, भौतिक कल्याण और बौधिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है. इन अधिकारों की अनुपस्थिति में मनुष्य कभी भी अपना किसी भी स्तर पर विकास नहीं कर सकता हैं.

जरूर पढ़ें:

मानवाधिकार आयोग के कार्य-

इस आयोग का कार्य नागरिक और राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक,और सांस्कृतिक क्षेत्र में विशेष कार्य करना है. जैसे मजदूरी, HIV एड्स, बाल विवाह, महिला अधिकार, स्वस्थ आदि.

फायदा

Human Rights और स्वतंत्रता के विचारो का उदय ब्रिटेन से ही हुआ है. वैश्विक परिवार के सभी सदस्यों को इस अधिकार के तहत समान और बिना किसी को अलग किये दुनिया में शांतिपूर्वक शांति, न्याय और स्वतंत्रता का अधिकार मिला.

संरक्षण मूल –

‘सर्वे भवन्तु सुखिना:, सर्वे सन्तु निरामयाः’

अर्थ:- सभी सुख से रहे, सभी रोगमुक्त रहें, सभी का कल्याण हो,सभी मंगलमय घटनाओ के साक्षी बने किसी को भी दुःख न हो. यह भारतीय जीवन का मुख्य दर्शन है. इसकी प्राप्ति हर मनुष्य का लक्ष्य है.

नोट :-

  • 10 दिसम्बर को वर्ष 1948 को संयुक्त राष्ट्र ने मानव अधिकारों के सार्वभौमिक घोषणा किया. इसी दिन से इस दिवस को मनाया जाने लगा.
  • पहली बार 48 देशों द्वारा संयुक्त राष्ट्र जनरल असेम्बली के साथ मनाया गया.
  • 1950 में महासभा द्वारा एक प्रस्ताव पारित कर सभी देशों से इसे अपनाने के लिए आग्रह किया गया.
  • UNGA ने दिसम्बर 1993 में इसे प्रतिवर्ष मनाया जाने की घोषणा किया गया.
  • 28 सितम्बर 1993 में भारत में मानव आधिकार कानून लागु हुआ.
  • भारत सरकार द्वारा 12 अक्तूबर 1993 को राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग का गठन किया गया.

अधिकार जो सुरक्षित है.-

  • जीवन जींने का जन्मसिद्ध अधिकार
  • न्याय का अधिकार
  • सोच, विवेक का अधिकार
  • धर्म का अधिकार
  • दासता से स्वतंत्रता का अधिकार
  • अत्याचार से स्वतंत्रता का अधिकार

दोस्तों अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल है या ebook की आपको आवश्यकता है तो आप निचे comment कर सकते है. आपको किसी परीक्षा की जानकारी चाहिए या किसी भी प्रकार का हेल्प चाहिए तो आप comment कर सकते है. हमारा post अगर आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे. आप हमसे Facebook Page से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.

इसे भी पढ़ें:

Sarkari Exam Help 2024 को 5 स्टार दे
[Total: 0 Average: 0]

Leave a Comment