About Us

Sarkariexamhelp.com प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वालो छात्रों के जरूरत को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है हमारा उद्देश्य आप के संघर्ष में आपका सारथि बनना है. आपका लक्ष्य को पाना ही हमारी मूल सफलता है.

दोस्तों, प्रतियोगिता का क्षेत्र काफी व्यापक होता है. वास्तव में इसे किसी निश्चित परिसीमा में रखना पूर्णतयः संभव नही है. किसी भी परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न का ‘कठिनाई स्तर‘ अलग-अलग होता है. हम अपनी website के माध्यम से जो भी जानकारी आपको देते है, उसे यथासंभव त्रुटिमुक्त एवं अधतन रूप से लिखने का हरसंभाव प्रयास करते है. ताकि कोई त्रुटी न हो. आप तक प्रमाणित जानकारी पहुचाना हमारा दायित्व है. हम निरंतर प्रयासरत है, कि जल्द से जल्द नई और सही जानकारी आप तक पहुचाये.

सरकारी एग्जाम हेल्प (Sarkariexamhelp.com) Website पूरी तरीके से आज के समय में छात्रों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है. आज के समय में भारत में जितने भी सरकारी वैकेंसी निकलती हैं, उनके लिए कंपटीशन काफी ज्यादा है और प्रतियोगिता परीक्षाओं से होकर छात्रों को गुजरता पड़ता है. इसके बाद उनका चयन हो पाता है. निकलने वाली वैकेंसी काफी कम होती है, जबकि नौकरी की तलाश में अभ्यर्थियों की संख्या काफी ज्यादा है. इस कारण कंपटीशन काफी हाई है. ऐसे में केवल उन्हीं छात्रों को कामयाबी मिल पाती है जो कि काफी अच्छी तैयारी करने के बाद Competitive Exam में जाते हैं. इस वेबसाइट को इसी तरीके से तैयार किया गया है जिसकी मदद से अगर छात्र तैयारी करते हैं तो उन्हें सफलता मिलनी निश्चित है.

Founded on – 3 November 2017

Sarkari Exam Help website के अंदर निम्नलिखित चीजें मिलती हैं –

About Us
About Us

Latest News

जो भी छात्र प्रतियोगिता परीक्षाओं (Competitive Exams) की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि वर्तमान समय में क्या घटनाक्रम देश दुनिया में चल रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए Sarkariexamhelp.com वेबसाइट में एक सेक्शन लेटेस्ट न्यूज़ का बनाया गया है. इसके तहत प्रतियोगिता परीक्षाओं के मद्देनजर उपयोगी खबरों को प्रकाशित की जाती है. यहां प्रकाशित होने वाली खबरें सामान्य खबर ना होकर उन्हें इस तरीके से जानकारी पूर्ण बनाया जाता है कि छात्रों को उनसे काफी ज्ञान हासिल हो और वह घटनाक्रमों को बेहतर ढंग से समझ सकें.

Latest News Section

GK/GS

वर्तमान समय में आयोजित होने वाले प्रतियोगिता परीक्षाओं में अगर 100 अंक के प्रश्न पूछे जा रहे हैं तो उनमें निश्चित ही 25 अंक General knowledge से पूछे जाते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए इस वेबसाइट में जनरल नॉलेज का एक सेक्शन दिया गया है. इसमें टॉप के सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्नों को चुनकर डाला जाता है एवं इसमें वैसे General Knowledge को प्राथमिकता दी जाती है, जिस आधार पर हालिया प्रतियोगिता परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाते हैं.

इसका फायदा यह होता है कि छात्रों को तैयारी करने में काफी आसानी होती है एवं उन्हें एग्जाम की दृष्टिकोण से बेहतर PDF Notes या Study Material मिल पाते हैं. GK/GS के तहत वर्तमान की घटनाओं से जुड़े सामान्य ज्ञान के अलावा इतिहास, भूगोल, विश्व इतिहास, भारतीय राजनीति, हिंदी इत्यादि से संबंधित सामग्रियां उपलब्ध करवाई जाती है.

GK/GS Section

Current Affairs

अगर आप किसी प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और आपके पास Current Affairs से संबंधित जानकारी नहीं है, तो फिर आप जितनी भी तैयारी कर लें, ऐसे परीक्षाओं में सफलता हाथ लगना काफी मुश्किल होती है. इसी को ध्यान में रखते हुए इस Sarkariexamhelp.com पर करंट अफेयर का भी एक सेक्शन दिया गया. इसके तहत हालिया समय में विश्व पटल पर घट रही घटनाओं को Current Affairs के तहत प्रश्नोत्तरी के रूप में पोस्ट किया जाता है.

करंट अफेयर्स की घटनाओं को इस तरीके से तैयार किया जाता है कि सभी महत्वपूर्ण बातों को उस में जगह दी जाती है. Today Daily current affairs में Facts काफी महत्वपूर्ण होते हैं. इस कारण ही यहां प्रकाशित होने वाले करंट अफेयर्स को सवाल जवाब के फॉर्म में डालते हुए उसके Explanation भी दिया जाता है जिससे कि छात्रों को उस विषय में अधिक से अधिक तथ्यात्मक और विश्वसनीय जानकारी दी जा सके. 

Current Affairs Section

Railway

वर्तमान समय में प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के बीच रेलवे के परीक्षाओं को लेकर खासा क्रेज देखने को मिलता है. लोग बड़ी संख्या में रेलवे में नौकरी करने को इच्छुक होते हैं. ऐसे में छात्रों को तय समय पर रेलवे से जुड़ी सभी जानकारियां उपलब्ध हो पाए एवं रेलवे परीक्षाओं की तैयारी के लिए उन्हें उत्कृष्ट सामग्रियां मिल

सके, इसी को ध्यान में रखते हुए इस वेबसाइट पर रेलवे से जुड़ी परीक्षाओं एवं जानकारियां के लिए विशेष Section बनाया गया है. इस पर आपको केवल और केवल रेलवे से संबंधित परीक्षाओं की जानकारी एवं परीक्षाओं के लिए आवश्यक सामग्रियां उपलब्ध करवाई जाती हैं.

Railway Section

SSC

आज के समय में भारत में छात्रा द्वारा अगर सबसे ज्यादा किसी एग्जाम को लेकर क्रेज है तो वह SSC यानी Staff Selection Commission द्वारा आयोजित किए जाने वाले एग्जाम को लेकर ही है. हर साल SSC द्वारा हजारों की संख्या में भर्तियां निकाली जाती हैं. इस कारण छात्र भी SSC Exams के लिए कड़ी मेहनत करते रहते हैं. इसलिए छात्रों की पूरी मदद को के लिए Sarkariexamhelp.com वेबसाइट पर SSC के लिए भी अलग से सेक्शन बनाया गया है.

यहां आपको SSC से जुड़ी जानकारी और SSC प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए आवश्यक सामग्रियां उपलब्ध करवाई जाती हैं. यहां छात्रों के लिए विशेष रूप से SSC को ध्यान में रखते हुए जनरल स्टडी, जनरल नॉलेज, करंट अफेयर्स यादी उपलब्ध करवाए जाते हैं ताकि छात्र बेहतर तरीके से SSC की तैयारी कर पाएं. यहां छात्रों के लिए SSC Previous year Question  और SSC Model Paper भी दिए जाते हैं ताकि छात्रों को समस्या ना उठानी पड़े.

SSC Section

Banking

बैंकिंग भी भारत में एक ऐसा सेक्टर है जिसमें हजारों की संख्या में नौकरी हर साल निकलती है. छात्र भी बड़ी संख्या में बैंकिंग के आने वाले प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करते रहते हैं. इसलिए छात्रों की मदद के लिए बैंकिंग से जुड़ी जानकारी भी इस वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाती है. इसके तहत बैंकिंग के लिए आयोजित होने वाले विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं के Previous Year Question, मॉडल पेपर, बैंकिंग एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए विशेष मैगजीन इत्यादि उपलब्ध पीडीएफ फॉर्म में उपलब्ध करवाई जाती है.

इस वेबसाइट पर बैंकिंग सेक्शन के अंतर्गत Banking Prelims Practice Set, Banking Mains Practice Set, Banking Model Paper, Previous Year Question Paper इत्यादि दिए जाते हैं. इसके अलावा बैंकिंग क्षेत्र के प्रतियोगिता परीक्षाओं से जुड़ी सभी Notification भी छात्रों को दी जाती है.

Banking Section

UPSC

इस वेबसाइट पर यूपीएससी नाम से एक विशेष सेक्शन बनाया गया है. इसका मुख्य उद्देश्य केवल और केवल UPSC Exams की तैयारी कर रहे छात्रों की पूरी मदद करना है. इसके तहत छात्रों को यूपीएससी से जुड़ी सभी छोटी-बड़ी जानकारी और इसमें होने वाले बदलाव की जानकारी समय-समय पर उपलब्ध कराई जाती है. इसके अलावा उन्हें यूपीएससी के लिए उपयोगी करंट अफेयर्स, GK, GS समेत सभी सामग्रियां उपलब्ध करवाई जाती है.

UPSC section में Prelims, UPSC Mains से लेकर इंटरव्यू तक के लिए महत्वपूर्ण Study Material छात्रों के लिए उपलब्ध करवाई जाती हैं. छात्रों के लिए यहां UPSC Previous Year Question Paper के अलावा Model Set भी उपलब्ध करवाए जाते हैं. काफी सारी जानकारियां PDF form में मुफ्त में उपलब्ध करवाई जाती है.

UPSC SECTION

मोटिवेशन

आपको अपने लक्ष्य कैसे प्राप्त करना चाहिए. लक्ष्य प्राप्ति के लिए कैसे तैयारी करे. आपको कैसे और क्या करना चाहिए. ये सब भी अन्य जानकारी के साथ आपको बताया जाता है लगातार आपको मोटिवेट किया जाता है. परीक्षा से जुडी जानकारी के साथ-साथ आपको सावधानियो पर भी बताया जाता है.  समय समय पर आपको नई रोजगार और उसके प्रति जिज्ञासा सम्बन्धी जानकारी दि जाती है. आपको त्रुटियों से बचने के लिए मार्गदर्शन भी कराते रहते है.

Sarkari Naukri

Banking, Railway, SSC इत्यादि के अलावा और भी अनगिनत सरकारी नौकरियां हैं जिसकी वैकेंसी  समय-समय पर निकलती रहती हैं. छात्रों को इनके बारे में समय पर जानकारी मिलती रहे और इनकी तैयारी करने के लिए छात्रों को पूरी गाइडेंस मिल सके इसलिए विशेष रूप से इस वेबसाइट पर सरकारी नौकरी नाम से एक अलग सेक्शन बनाया गया है. यहां देश भर में एवं अलग-अलग राज्यों द्वारा निकाले जाने वाली नौकरियों के बारे में छात्रों को समय पर जानकारी उपलब्ध कराई जाती है. इसके अलावा उन्हें उन परीक्षाओं से जुड़े प्रश्न पत्र और पिछले साल के प्रश्न पर इत्यादि भी उपलब्ध करवाए जाते हैं.

Sarkari Naukri Recruitment, Govt Jobs Section

Syllabus & Exam Pattern

अगर छात्र किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उसके लिए बहुत जरूरी है कि उन्हें उस परीक्षा के Syllabus की पूरी जानकारी हो. इसीलिए इस वेबसाइट पर खासतौर पर एक सिलेबस का सेक्शन बनाया गया जिसमें देश भर में आयोजित किए जाने वाले प्रतियोगिता परीक्षाओं की पूरी सिलेबस दी जाती है. सिलेबस को विस्तार से समझाया जाता है ताकि छात्र बेहतर तरीके से परीक्षा की तैयारी कर पाए. इसके तहत यहां Banking, SSC, Railway, UPPSC समेत देश के अलग-अलग राज्यों में राज्यों द्वारा विशेष रूप से आयोजित किए जाने वाले परीक्षाओं के भी सिलेबस उपलब्ध करवाए जाते हैं.

Syllabus & Exam Pattern Section

Result

किसी भी परीक्षा के परिणाम और उनसे जुड़ी जानकारियां छात्रों तक सबसे पहले और सटीक रूप से पहुंचाने के लिए इस वेबसाइट पर रिजल्ट का विशेष अलग सेक्शन बनाया गया है.  यहां विभिन्न स्तर पर आयोजित किए जाने वाले बैंकिंग, एसएससी, रेलवे, यूपीएससी तैयारी के अलावा सभी परीक्षाओं के परिणाम और उनसे जुड़ी जानकारियां एवं अलग-अलग राज्य के बोर्ड एग्जाम और सेकेंडरी एग्जाम के परिणाम एवं उससे जुड़ी जानकारियां भी दी जाती है.

Sarkari Result Section

“सफल वही होता है, जिसका काम उसे निरंतर आनंद प्रदान करता है.” – थोरो

यह सच है की सफलता का कोई निश्चित पथ और वक्त नही होता. किन्तु यह तो निश्चित है की प्रत्येक रस्ते पर आगे बढ़ने का एक ही सूत्र है- एकाग्रता, कठिन परिश्रम, लगातार प्रयास, वक्त की कीमत और अपने पर विश्वास.


दोस्तों अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल है या ebook की आपको आवश्यकता है तो आप निचे comment कर सकते है. आपको किसी परीक्षा की जानकारी चाहिए या किसी भी प्रकार का हेल्प चाहिए तो आप comment कर सकते है. हमारा post अगर आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे. आप हमसे Facebook Page से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.

इसे भी पढ़ें: