Scholarshipयूपी स्कॉलरशिप स्टेटस चेक कैसे करें - How to Check UP Scholarship...

यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस चेक कैसे करें – How to Check UP Scholarship Status 2024 | पूरी जानकारी हिंदी में

यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस चेक कैसे करें – How to Check UP Scholarship Status 2024 – दोस्तों आज SarkariExamHelp आप सभी पाठकों के बीच UP Scholarship Status 2024 कैसे चेक करे की जानकारी शेयर कर रहा है। इस लेख के माध्यम से आप सभी छात्र UP Scholarship Status 2024 कैसे चेक करें , How to check UP Scholarship Status और इससे सम्बंधित अन्य जानकारियां विस्तारपूर्वक बताएँगे।

भारत में प्रत्येक राज्य सरकारें छात्रों को पढ़ाई में मदद करने के उद्देश्य से आर्थिक सहायता प्रदान करती है। यह आर्थिक सहायता स्कॉलरशिप के रूप में दी जाती है। भारत के अन्य राज्यों की ही तरह उत्तर प्रदेश सरकार भी छात्रों को स्कॉलरशिप की सुविधा देती है।

अवश्य पढ़ें:

Know About UP Scholarship Status 2024 Details in Hindi

UP Scholarship Status 2024 Check Kaise Kare
UP Scholarship Status 2024 Check Kaise Kare
StateUttar Pradesh
categoryScholarship
Session2024
levelPre-matric, Post Matric
Payment StatusStarted
Official Websitehttps://scholarship.up.gov.in

उत्तर प्रदेश में आमतौर से छात्रों को निम्नलिखित स्कॉलरशिप दी जाती है – 

प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप ( UP Pre Matric Scholarship) –  प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप के तहत 9th तथा 10th Class में पढ़ रहे छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है।

पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप (UP Post Matric Scholarship) – पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के तहत दसवीं पास कर चुके तथा 11वीं, 12वीं या इससे आगे की की पढ़ाई कर रहे छात्रों को स्कॉलरशिप दिया जाता है। इसमें 10th के बाद डिप्लोमा या कोई भी सर्टिफिकेट कोर्स करने वाले छात्र भी शामिल हैं।  

दोनो ही स्कॉलरशिप के लिए बड़ी संख्या में छात्र आवेदन करते हैं। अगर आप भी उन छात्रों में शामिल हैं जिन्होंने यूपी स्कॉलरशिप 2024 (UP Scholarship) के लिए आवेदन किया है। तथा अब आप जानना चाहते हैं कि आप के आवेदन की स्थिति (UP Scholarship Status 2024) क्या है। तो इसी के बारे में हम आपको पूरी जानकारी इस पोस्ट में देने जा रहे हैं। इसे पढ़ कर आप जान पाएंगे कि UP Scholarship ka status कैसे चेक किया जाता है

UP scholarship Courses 2024

नीचे हमने उन पाठ्यक्रमों की सूची साझा की है जिनके लिए छात्र UP scholarship के लिए आवेदन कर सकते हैं।

यहां उन कार्यक्रमों की सूची दी गई है जो UP scholarship कार्यक्रमों के तहत हैं-

  1. 9th Class
  2. 10th Class
  3. 11th Class
  4. 12th Class
  5. Undergraduate Course
  6. Postgraduate Course
  7. Certificate programs
  8. Diploma/ Other Examination

UP Scholarship Online Application Form 2024 | यूपी छात्रवृत्ति आवेदन पत्र

UP Scholarship Application Form आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र आधुकरिक वेबसाइट पर सूचित तिथियों पर UP Scholarship Portal पर उपलब्ध कराया जाता है।

UP Scholarship Application 2024 Online Apply की जानकारी छात्रों को इंटरनेट और प्रिंट मीडिया के माध्यम से सूचित किया जाता है। सभी सूचनाएं और छात्रवृत्ति से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी UP Scholarship Portal पर जारी किया जाता है। यह छात्रों की जिम्मेदारी है कि वे Latest Updates के लिए वेबसाइट को नियमित रूप से देखें।

How to check UP Scholarship Status?

यहां एक बात ध्यान दें कि UP Scholarship Status  केवल वैसे ही छात्र चेक कर पाएंगे जिन्होंने सफलतापूर्वक स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर दिया है। आवेदन करने के समय छात्रों को एक रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जाता है। आवेदन की स्थिति जानने के लिए उस रजिस्ट्रेशन नंबर का याद होना ज़रूरी है।

आवेदन की स्थिति का पता लगाना काफी आसान है यह आप निम्नलिखित तरीके से कर सकते हैं –

UP Scholarship Status Check Step by Step

  • सबसे पहले उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्कॉलरशिप के लिए जारी आधिकारिक वेबसाइट https://scholarship.up.gov.in पर जाएं।
  • वेबसाइट खुलने पर आपको Status का एक विकल्प दिख रहा होगा। अगर नहीं दिख रहा हो तो  Menu पर क्लिक करें। वहां आपको Status का option दिख जाएगा।
  • इसके बाद अपने सत्र का चुनाव करें जिसके लिए आपने आवेदन किया है।
  • अब एक नया Tab Open होगा। यहां अपना UP Scholarship Registration Number तथा अपनी जन्म तिथि दर्ज करें।
  • ये जानकारी देने के बाद Search के विकल्प पर क्लिक करें। क्लिक करते ही आपके सामने आपका UP Scholarship Application Status आ जाएगा। आप चाहें तो UP Scholarship Application Status Download भी कर सकते हैं।

अगर आप का एप्लीकेशन किसी कारण से रिजेक्ट कर दिया क्या गया है तो रिजेक्ट का कारण आपको यहां से पता चल जाएगा। वहीं, अगर आपका आवेदन Select हो गया है तथा आगे बढ़ चुका है तो वह भी आप जान पाएंगे।

UP Scholarship 2024 – Required Documents

छात्रों को आवेदन करते समय सभी दस्तावेज (Documents) Online Upload करना होता है. छात्र सभी Required Documents Upload करेंगे, तो ही वे UP Scholarship Application 2024 Online Submit कर पाएंगे। हमने नीचे सभी सभी जरुरी Documents जानकारी List के माध्यम से साझा किया है. ये वो Documents है जो की आवेदन पत्र जमा करते समय प्रत्येक आवेदक को जरुरत पड़ेगी।

  • अंकपत्र और योग्यता परीक्षा के प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र (Domicile Certificate)
  • वार्षिक आय प्रमाण पत्र (Online Generated)
  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • बैंक पास बुक (Bank Pass Book)
  • शुल्क रसीद नंबर (Fee Receipt Number)
  • वार्षिक गैर वापसी योग्य राशि
  • स्कूल/कॉलेज में जमा की गई फीस की रसीद
  • वर्तमान बोर्ड/विश्वविद्यालय की वर्तमान पंजीकरण संख्या
  • नवीनतम पासपोर्ट आकार स्कैन फोटोग्राफ
  • अन्य संबंधित दस्तावेज और प्रमाण पत्र
Pre Matric (Fresh Student)
Pre Matric (Fresh Student)
Pre Matric (Renewal Student)
Post Matric Other than Intermediate (Fresh Student)
Post Matric Other than Intermediate (Fresh Student)
Post Matric Other than Intermediate (Renewal Student)

UP Scholarship 2024 Summary Details

Scholarship RegistrationFinal submissionSend by institution
Post matric (11-12)295464924624982192688
Post matric (other than 11-12)543962740611133462735
Pre matric (9-10)317124424341532142773
Total1156552089577647798196

UP Scholarship Application Status FAQs

UP Scholarship Status कैसे Check करें ?

स्कॉलरशिप स्टेटस आप आधिकारिक वेबसाइट https://scholarship.up.gov.in पर चेक कर सकते हैं।

यूपी स्कॉलरशिप के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

UP Pre Matric Scholarship के लिए 9th और 10th के Students आवेदन कर सकते हैं। जबकि UP Post Matric Scholarship के तहत 10वीं के आगे की पढ़ाई कर रहे कोई भी स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं।

UP Scholarship Customer Care Phone No क्या है?

UP Scholarship Helpline Number – 0522-2209270, 0522-2288861, 0522-2286199
Toll-free Number – 18001805131 (Backward Class Welfare), 18001805229 (Minority Welfare)

UP scholarship के लिए किस श्रेणी के छात्र आवेदन कर सकते हैं?

इस स्कॉलरशिप के लिए किसी भी श्रेणी के छात्र जैसे कि SC, SC, OBC, General कोई भी आवेदन कर सकता है।

UP scholarship Status Check करने के लिए किन चीज़ों की ज़रूरत होगी?

UP scholarship Status 2024 Check करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर तथा जन्म तिथि की आवश्यकता होगी।


आप हमसे Facebook Page , Twitter or Instagram से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.


इसे भी पढ़ें:

Sarkari Exam Help 2024 को 5 स्टार दे
[Total: 0 Average: 0]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Subscribe Today

FREE STUDY MATERIALS

GK/GS PDF NOTES

SYLLABUS और EXAM PATTERN की लेटेस्ट जानकारी प्राप्त करें।

सरकारी नौकरी, योजना, परीक्षा की जानकारी सबसे पहले पाएं।

Get unlimited access to our EXCLUSIVE Content and our archive of subscriber stories.

Exclusive content

Latest article

More article