भारत का सर्वोच्च पुरस्कार “भारत रत्न” (India’s highest award “Bharat Ratna”)

भारत का सर्वोच्च पुरस्कार “भारत रत्न” (India’s highest award “Bharat Ratna”) -SarkariExamHelp में आपका स्वागत है. दोस्तों आज हम अपने पोस्ट के माध्यम से  Bharat Ratna Award के बारे में बता हैं. यह एसा टॉपिक है जो प्रतियोगिता परीक्षा में अक्सर पूछा जाता है. हम आपको आपके निर्धारित लक्ष्य तक पहुचने में आपकी मदद अपने website के माध्यम से पाठ्य -सामाग्री उपलब्ध करते है. ताकि आप अपने परिक्षा की तैयारी सरलतापूर्वक कर सके. दोस्तों आज का हमारा विषय है :-भारत का सर्वोच्च पुरस्कार “भारत रत्न” (Bharat Ratna)

(Award Bharat Ratna) ‘आसाधारण राष्ट्रीय सेवा के लिए प्रदान किया जाने वाला यह पुरस्कार भारत का सर्वोच्य नागरिक पुरस्कार है. यह पुरस्कार कला, साहित्य, विज्ञानं, जनसेवा और खेल के क्षेत्र में आसाधारण कार्यो के लिए दिया जाता है.’

Also Read:

Award Bharat Ratna List in Hindi – पहले खेल के क्षेत्र में नही दिया जाता था बाद में इसे शामिल किया गया. इस अलंगकार को सरकारी कर्मचारी प्राप्त नहीं कर सकते. बाकी अलंकारो की तरह इसे भी नाम के साथ पदवी की तरह ही जोड़ा जाता हैं . पहले “भारत रत्न” मरणोपरांत देने का कोई प्रावधान नहीं था किन्तु 1955 में इस को भी जोडकर मरणोपरांत देने का प्रावधान बना.

Bharat Ratna in hindi

इसके बाद यह पुरस्कार मरणोपरांत दिया जाने लगा. मरणोपरांत सबसे पहले इस पुरस्कार से लालबहादुर शास्त्री को सम्मानित किया गया । अब तक 15 व्यक्तियों को मरणोपरांत यह पुरस्कार मिला. हालाँकि सुभाषचंद्र बोस 1992 को घोषित पुरस्कार वापस लिए जाने के बाद इसकी संख्या 14 रह गयी है.

अवश्य पढ़ें:

यह एकमेव उदाहरण है पुरस्कार वापस लेने का.सबसे पहले यह सर्वोच्च पुरस्कार पाने वाले व्यक्ति 1954 में चक्रवर्ती राजगोपालाचारी हैं . समाज के हर क्षेत्र के लोग इस सूची में शामिल है. खेल जगत में यह सम्मान सिर्फ अबतक सचिन तेंदुलकर को ही मिला है.

1 वर्ष में अघिकतम तीन व्यक्तियों को ही यह सम्मान मिल सकता है. इस पुरस्कार की स्थापना भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद द्वारा 2 जनवरी 1954 को की। “पदम्श्री” ”पदम् भूषण और पदम विभूषण’ आदि पुरस्कारों से ‘Bharat Ratna’ श्रेष्ठ पुरस्कार हैं . इसका कोई लिखित प्रावधान नहीं हैं की यह पुरस्कार केवल भारतीय नागरिक को ही मिले।

आजादी से लेकर अब तक कुल 48 प्रतिभावान प्रतिष्ठित लोगों को ये सम्मान प्राप्त हुआ हैं। भारत रत्न प्रत्येक वर्ष दिया जाता है, पर यह अनिवार्य नहीं की यह सम्मान प्रत्येक वर्ष दिया जाये। 1977 से 1980 तक यह पुरस्कार स्थगित रहा।

(Bharat Ratna)भारत रत्न पुरस्कार विजेताओं की सूची 

क्रम  वर्ष  नाम  क्षेत्र  स्थिति
1 1954 सी राजगोपालाचारी समाजसेवा स्वतन्त्र भारत के प्रथम और अंतिम गवर्नल जनरल थे.
2 1954 सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन दार्शनिक
3 1954 चंद्रशेखर वेंकटरमण विज्ञान
4 1955 भगवान दास ब्रम्हाविद्यावादी
5 1955 एम विश्वेश्वरैया विज्ञान
6 1955 जवाहरलाल नेहरु समाज सेवा
7 1957 गोविन्द बल्लभ पन्त समाज सेवा
8 1958 धोंडो केशव कर्वे समाज सेवा
9 1961 बिधानचंद्र रॉय चिकित्सा
10 1961 पुरुषोत्तमदास टंडन समाज सेवा
11 1962 राजेंद्र प्रसाद समाज सेवा
12 1963 जाकिर हुसैन समाज सेवा
13 1963 पांडुरंग वामन काने साहित्य सेवा
14 1966 लालबहादुर शास्त्री समाज सेवा मरणोपरांत
15 1971 इंदिरा गाँधी समाज सेवा
16 1975 वी. वी. गिरि समाज सेवा
17 1976 के.कामराज समाज सेवा मरणोपरांत
18 1980 मदर टेरेसा समाज सेवा
19 1983 विनोबा भावे समाज सेवा मरणोपरांत
20 1987 खान अब्दुल गफ्फार खान समाज सेवा
21 1988 एम जी रामचंद्रन समाज सेवा मरणोपरांत
22 1990 बी आर अम्बेडकर समाज सेवा मरणोपरांत
23 1990 नेल्सन मंडेला समाज सेवा
24 1991 राजीव गाँधी  समाज सेवा मरणोपरांत
25 1991 वल्लभ भाई पटेल  समाज सेवा मरणोपरांत
26 1991 मोरारजी देसाई  समाज सेवा
27 1992 अबुल कलाम आजाद समाज सेवा मरणोपरांत
28 1992 जे आर डी टाटा समाज सेवा
29 1992 सत्यजित राय कला (सिनेमा)
30 1997 गुलजारी लाल नंदा समाज सेवा
31 1997 अरुणा आसफ अली समाज सेवा मरणोपरांत
32 1997 ए पी जे अब्दुल कलाम विज्ञानं
33 1998 एम एस सुब्बुलक्ष्मी कला
34 1998 चिदम्बरम सुब्रमण्यम समाज सेवा
35 1998 जयप्रकाश नारायण समाज सेवा मरणोपरांत
36 1999 अमर्त्य सेन विज्ञान (अर्थशास्त्र)
37 1999 गोपीनाथ बोरदोलोई समाज सेवा मरणोपरांत
38 1999 रवि शंकर कला
39 2001 लता मंगेशकर कला
40 2001 बिस्मिल्लाह खान कला
41 2009 भीमसेन जोशी कला
42 2014 सी एन आर राव विज्ञान
43 2014 सचिन तेंदुलकर खेल
44 2015 मदन मोहन मालवीय समाज सेवा मरणोपरांत
45 2015 अटल बिहारी वाजपेयी समाज सेवा
46 2019 प्रणव मुखर्जी समाज सेवा
47 2019 नानाजी देशमुख समाज सेवा मरणोपरांत
48 2019 भूपेन हजारिका कला मरणोपरांत

दोस्तों अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल है या ebook की आपको आवश्यकता है तो आप निचे comment कर सकते है. आपको किसी परीक्षा की जानकारी चाहिए या किसी भी प्रकार का हेल्प चाहिए तो आप comment कर सकते है. हमारा post अगर आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे. आप हमसे Facebook Page से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.

Disclaimer: SarkariExamHelp does not claim this book, neither made nor examined. We simply giving the connection effectively accessible on the web. In the event that any way it abuses the law or has any issues then sympathetically mail us: info@sarkariexamhelp.com

Most Important GK :-

Author

Leave a Comment