SSC Stenographer Group ‘C’ & ‘D’ 2024 Syllabus and Exam Pattern in Hindi

SSC Stenographer Group ‘C’ & ‘D’ 2024 Syllabus and Exam Pattern in HindiSarkariExamHelp में आपका हार्दिक अभिनन्दन हैं। आज आप सभी प्रतियोगी छात्र-छात्राओं के लिए SSC Stenographer exam 2024 की पूरी जानकारी लेकर लाया है।

दोस्तों आपको तो पता ही होगा कि, SSC के माध्यम से जो भी exam होते है. उसमे SSC Math, English, General Awareness, Reasoning का गहराई (deeply) से आपके knowledge का जाँच करता है। लेकिन हाँ SSC के ग्रुप C और D वर्ग के लिए होने वाली Exam में आपसे Math नहीं पुँछा जायेगा। Science वर्ग से यदि आप नहीं है तो थोड़ी सी मेहनत करके आप ये Sarkari Job पा सकते है। यानि इस परीक्षा में सफल हो सकते हैं। बस आपको Stenography का knowledge होना बहुत जरुरी है।

अवश्य पढ़ें:

Stenography क्या है.?

SSC Stenographer Group 'C' & 'D' 2024 Syllabus and Exam Pattern in Hindi
SSC Stenographer Group ‘C’ & ‘D’ 2024 Syllabus and Exam Pattern in Hindi

Stenography एक language हैं, इसके माध्यम से speeches को short तरीके से लिखा जाता हैं। कुछ जगह इसे short hand या Codic language भी बोलते हैं।

SSC Stenographer group ‘C’ & ‘D’ की परीक्षा Online होगी। परीक्षा का आयोजन दो चरणों में आयोजित होगा. पहला परीक्षा लिखित होगा. जिसके लिए 2 घंटे की समय सीमा तय किया गया हैं।
SSC Stenographer Exam Online आयोजित होने वाली परीक्षा है. इस परीक्षा में objective type Question paper में आयेंगे. Online mode में होने वाली ये परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नों के साथ तीन अलग-अलग वर्गों में विभाजित होंगे। जो की तीन विषय (three difference sections) यानि Reasoning, General Awareness, and English होंगे।

Vacancy name:- SSC Stenographer group ‘C’ & ‘D’

Name of Examination:-  Online Examination

SSC Stenographer Group ‘C’ & ‘D exam 2024

Staff Selection Commission द्वारा  SSC Stenographer Grade C और D पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाता है। कर्मचारी चयन आयोग ने SSC Stenographer exam 2024 ग्रेड C और D पदों के लिए उम्मीदवारों के चयन प्रक्रिया, भर्ती प्रकिया की अधिसूचना जारी करने के साथ ही शुरू कर दिया गया है।

SSC Stenographer Group ‘C’ & ‘D’  Notification :-

Staff Selection Commission जल्द SSC Stenographer ग्रेड C और D पदों के लिए अधिसूचना जारी करने वाला है। SSC Stenographer भर्ती प्रकिया भी 20 सितम्बर से अधिसूचना जारी करने के साथ ही शुरू हो गयी है

SSC Stenographer Online Application 2024:

SSC Stenographer 2024 Grade C & D के लिए आवेदन Online माध्यम से होगा. इसका Last Date for Registration जल्द जारी होने वाला है. SSC Stenographer के लिए Availability of Application Form 20 September 2024 से उपलब्ध है. Last Date for Making Online/Offline Payment के लिए 20 October 2024 तक है. Female (All Category) के लिए आवेदन शुल्क Free है. अधिक जानकारी के लिए SSC के official website पर जाकर देखे.

SSC Stenographer important Dates:-

SSC Stenographer 2024 Exam के लिए परीक्षा की Dates Official Notification के साथ ही जारी कर दिया गया है. यह SSC Stenographer 2024 ग्रेड C & D के लिए होने वाली Computer Based Examination की पूरी जानकारी नीचे है.

Serial NumberActivityDates
1.SSC Stenographer Notification Release DateComing Soon
2.Availability of Application FormComing Soon
3.Last Date for RegistrationComing Soon
4.Last Date for Making Online/Offline PaymentComing Soon
5..Commencement of SSC Stenographer Grade C & D ExamComing Soon
6.Result………..

SSC Stenographer Vacancy : 

SSC Stenographer Grade C & D Exam के लिए जारी Official Notification में Vacancy की जो जानकारी दी गयी है, वो निम्न है.

Post NameInitial Vacancy Updated Vacancy
SSC Stenographer Grade ‘C’3231276
SSC Stenographer Grade ‘D’31429

SSC Stenographer Application Fee 2024:

SSC Stenographer 2024 Grade C & D के लिए होने वाली Exams के लिए जारी  Official Notification के साथ निम्न सूचना Application Fee के लिए दिए गये है.

S. No.CategoryFees
1.Male(General/OBC)100
2.Female (All Category)Free
3. SC/ST/Ex-ServicemenFree

जरूर पढ़ें:

SSC Stenographer Exam Pattern :

परीक्षा दो चरणों में आयोजित होता हैं. पहले चरण की परीक्षा लिखित होती है. लिखित परीक्षा की समय सीमा 2 घंटे निर्धारित होता हैं. लिखित परिक्षा में प्रश्नों का प्रकार वस्तुनिष्ठ होता है. जिसके लिए कुल 200 अंक निर्धारत हैं. इसके लिए 50 प्रश्न सामान्य ज्ञान, 50 प्रश्न सामान्य बुध्दिमत्ता और 100 प्रश्न अंग्रेजी भाषा को मिलाकर आते है.

SSC Stenographer Group ‘C’ & ‘D’ की परीक्षा Online होगी.

(A)

Subjects SectionNo.of QuestionsMaximum MarksTime
General Awareness50502 Hours
English Language and Comprehension100100
General Intelligence and Reasoning5050
Total Marks200200

Note:-

  • Question paper objective type multiple choice का होगा. भाग-III के अलावा Hindi और English में प्रश्न निर्धारित होंगे.
  • exam में Negative marking होगा. प्रत्येक गलत Answer के 0.25 अंक काटे जायेंगे. अत: परीक्षार्थी सचेत रहें सवाल का जबाब देते समय इस बात को ध्यान में रखे.
  • Computer आधारित परीक्षा में अभ्यार्थी द्वारा अर्जित किये गये अंक, यदि कई परियों में आयोजित किये जाते है.तो उन्हें सामान्यीकृत किया जायेगा और अंतिम योग्य अभ्यार्थी के चुनाव करने के लिए इस अंको का उपयोग किया जा सकता है.

(B) Skill Test
आयोग द्वारा निर्धारित Examination में जो Candidates Qualifying marks अर्जित करता है तो उसके बाद उस Candidates को Commission द्वारा Skill test के लिए बुलाया जायेगा. स्किल टेस्ट natureहोगा.
Candidates को stenography स्किल test में उपस्थित होना जरुरी है. स्टेनोग्राफर ग्रेड C के पद के लिए 100 शब्द प्रति मिनट तथा ग्रुप D के लिए 80 शब्द प्रति मिनट की गति से Candidates को हिन्दी/अंग्रेजी में 10 Minute के लिए एक dictation दिया जायेगा.

SSC Stenographer Skill Test & Stenography Test

Transcription time :

Grade ‘C’

  • English-40 Minutes
  • Hindi -55 Minutes

Grade ‘D’

  • English-50 Minutes
  • Hindi -65 Minutes
PostLanguage of Skill test Time Duration
(In Minutes)
Time Duration(In Minutes)

For the candidates who are allowed the use of scribe in the CBE (para-7)

SSC Stenographer Grade ‘D’English5070
SSC Stenographer Grade ‘D’Hindi6590
SSC Stenographer Grade ‘C’English4055
SSC Stenographer Grade ‘C’Hindi5575

SSC Stenographer 2024 Syllabus:

SSC Stenographer 2024 के notification में revised syllabus जारी किया गया है. इस exam में paper-I के General Awareness/English Language and Comprehension/ General Intelligence and Reasoning three major sections के लिए candidate को prepare रहना चाहिए.

General AwarenessEnglish Language and ComprehensionGeneral Intelligence and Reasoning
SportsGrammarArithmetic Computation
EconomyVocabularyNumber Series
Current AffairsSynonyms-AntonymsVisual Memory
Award and HonoursSentence StructureBlood Relation
Scientific ResearchReading ComprehensionSyllogism
Historypara jumblesDecision making
Important DateProblem Solving Skills

SSC Stenographer Study Material PDF Free Download

SSC Stenographer 2019 Eligibility Criteria :

Educational Qualifications:- Candidates किसी भी recognized board or university से 12th (10+2) passed होना चाहिए.

Candidate के लिए जरुरी है कि :-

  • वह भारत का नागरिक हो.
  • नेपाल/भूटान भी शामिल है.
  • तिब्बती शरणार्थी जो 01.01.1962 से पहले भारत आया हो.

Condidates को परीक्षा में पात्र होने के लिए Age: :-

  • Grade ‘C’ के Candidate की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए.
  • Grade ‘D’ के लिए Candidate की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष होनी चाहिए.
  • आयु की गणना 01.01.2020 के आधार पर होगी.

Age Relaxation:

CategoryAge Relaxation

OBC

SC/ST

Physically Handicapped (PH)

PH + OBC

PH + SC/ST

Ex-Servicemen (General)

 

3 Year

5 Year

10 Year

13 Year

15 Year

3 Year

 

SSC Stenographer 2024 Admit Card : 

SSC की Official Website हैं  ssc.nic.in जिस पर जा कर आप अपना admit card  Download कर सकते हैं.

Preparation Tips :

  • Skill Test केवल उत्तीर्ण प्रक्रिया मात्र है.
  • Comprehension की practice daily करें.
  • परीक्षा की तैयारी के लिए group discussion एक बेहतर विकल्प है.
  • Negative marking 0.25 यानि कि 1/4 marks की होती है. अत: गलत उत्तर देने से बचे.
  • Exam hall में आप अपनी परीक्षा की शुरुआत हमेशा ऐसे section से करें जिसमें आप ज्यादा अंक अर्जित कर सकते है. जिस section में आप की पकड ज्यादा अच्छी है शुरुआत हमेशा वही से करनी चाहिए.
  • 40 minute का Extra Time Visually Handicapped Candidates को मिलता है.
  • लिखित परीक्षा के माध्यम से English के section से उम्मीदवार की जाँच होती है की English language में कितनी पकड़ हैं.

SSC Stenographer Skill Test Preparation Tips :

  • Written Exam Qualified करने के बाद candidate को skill test के लिए बुलाया जाता है.
  • किसी भी category के candidates के लिए test में कोई reservation नहीं है.
  • Skill test में Appear होना अनिवार्य है.
  • Skill test 10 मिनट का होता है.
  • इसके लिए candidate Hindi या English के लिए language select कर सकते है.
  • Skill test ज्यादातर Regional या Sub-Regional offices में होता हैं.

SSC की Official Website:-  ssc.nic.in

Important Points: 

  • SSC Stenographer Group ‘C’ & ‘D’ की परीक्षा Online होगी.
  • ये exam Online Examination  हैं.
  • सिर्फ male (General/OBC) उम्मीदवार  के लिए आवेदन शुल्क 100 rs. है. बाकि उम्मीदवार निशुल्क आवेदन कर सकते है.
  • Paper 2 घंटे का होगा.
  • 40 minute का Extra Time Visually Handicapped Candidates को मिलता है.
  • Exam में negative marking भी होती हैं.
  • परीक्षा का आयोजन दो चरणों में आयोजित होगा.

‘Wish You All The Best’

दोस्तों अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल है या ebook की आपको आवश्यकता है तो आप निचे comment कर सकते है. आपको किसी परीक्षा की जानकारी चाहिए या किसी भी प्रकार का हेल्प चाहिए तो आप comment कर सकते है. हमारा post अगर आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे. आप हमसे Facebook Page से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.

इसे भी पढ़ें:

Sarkari Exam Help 2024 को 5 स्टार दे
[Total: 0 Average: 0]

Leave a Comment