UGC NET 2022 की तैयारी कैसे करे | UGC NET Syllabus And Exam Pattern in Hindi -विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (University Grants Commission) नई दिल्ली द्वारा शोध को बढ़ावा देने हेतु एवं विश्वविद्यालयों के शिक्षको के पात्रता का निर्धारण करने हेतु नेट National Eligibility Test (NET) का आयोजन वर्ष 1948 से कर रहा है.
Contents
UGC NET इस परीक्षा का दो उद्देश्य है-
- पहला शोध कार्य को बढ़ावा देना तथा शोध कार्य हेतु छात्रवृति प्रदान करना.
- दूसरा विश्वविद्यालयों एवम कॉलेजो में शिक्षको की पात्रता मापदंडो का निर्धारण करना.
National Eligibility Test (NET) राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली परीक्षा है. CBSE , University Grants Commission (UGC) द्वारा आयोजित होने वाली इस परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र PH.D करने के साथ साथ भारत के किसी भी यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में सहायक प्रोफ़सर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) बनाने का सपना पूरा कर सकते है . ऐसे उम्मीदवार जो किसी भी विषय से पोस्ट- ग्रेजुएशन 55 % अंको के साथ पास है वो नेट की परीक्षा देने के योग्य है, और वो इस परीक्षा हेतु आवेदन कर सकते है.
आगामी समय में दिसम्बर माह में होने वाली इस परीक्षा हेतु sarkariexamhelp आप सभी छात्र-छात्राओं के लिए कुछ टिप्स लेकर आया है, जिससे आपको UGC National Eligibility Test (NET) की तैयारी करने में help मिलेगा. CBSE, University Grants Commission (UGC) NET इसमे टॉप रैंकिंग के हिसाब से सिर्फ 15% उम्मीदवार ही चुने जाते है. क्वलिफाइग पेपर में 40% अंको की प्राप्ति अनिवार्य है.
CBSE, University Grants Commission (UGC) NET की परीक्षा 84 भाषाओ में आयोजित होने वाली महत्वपूर्ण परीक्षा है. UGC NET की परीक्षा पुरे भारत के लगभग 91 शहरों में आयोजित होती है.
अवश्य पढ़ें:
- Sarkari Result 10th/10+2 Govt Jobs 2022 – आठवीं से 12वीं तक के लिए सरकारी नौकरी 2022 की जानकारी पाइये
- BPSC Recruitment 2022: बिहार लोकसेवा आयोग BPSC 69 पदों के लिए वैकेंसी ऑनलाइन आवेदन करें
- Haryana GK PDF 2022 Free Download in Hindi
- Indian Political System General Knowledge Quiz | भारतीय राजनीतिक व्यवस्था सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी(
- DSSSB Online Bharti Details 2022 in Hindi
UGC National Eligibility Test (NET) के लिए tips-
नेट की परीक्षा के लिए सभी विषयों का syllabus अलग अलग है, इसलिए उचित यही होगा की आप अपने विषयों के हिसाब से तैयारी शुरू करे . आप स्वयं सुनिश्चित करे की आप आपनी तैयारी अपने पाठ्यक्रम के अनुसार करें.
पैटर्न में बदलाब – अधिसूचना के अनुसार पिछले वर्ष के हिसाब से इस वर्ष परीक्षा के पैटर्न में कई सारे बदलाब किये गये है. इस वर्ष परीक्षा में तीन के वजाय दो पेपर ही आयेंगे. पहला पेपर को करने के लिए आपको 1 घंटे का वक्त मिलेगा. और पेपर 2 के लिए 2 घंटा मिलेगा.
१ पेपर 100 नंबर का होगा जिसमे 50 प्रश्न पूछे जायेंगे प्रत्येक प्रश्न 2 नम्बर का होगा, जो सभी उम्मीदवारों के लिए सामान्य होगा, और 2 पेपर 200 नंबर का जो उम्मीदवारों द्वारा चुने गये विषयों से सम्बंधित होगा. सभी प्रश्न करना अनिवार्य होगा.
UGC NET कम समय में कैसे करें परीक्षा की तैयारी –
- परीक्षा पैटर्न को अच्छी तरह से पहले समझे.
- पहला पेपर सभी अभ्यर्थियो के लिए सामान है इसलिए इस प्रतियोगिता का स्तर बहुत कठिन है.
- अपना नोट्स खुद ही तैयार करे. इससे last टाइम में आपको शोर्ट नोट्स आपके टाइम की बचत करेगा.
- अख़बार daily पढ़े .
- पिछले वर्ष का पेपर solve करे यह आपके लिए बहुत मददगार होगा.
- सभी chapter को cover करने के लिए rought notes योजना बनाकर करें.
- व्यवस्थित पैटर्न का पालन करें इससे आपको अधिक् लाभ मिलेगा.
- ज्यादा से ज्यादा पुराने प्रश्न पत्रों को solve हो सके तो १० वर्षो के पेपर्स को हल करे इससे आपको अवश्य ही मदद मिलेगी.
- 1oth तक के बुनियादी मैथ्स करें .
- सभी विषयों सहित एक अध्ययन योजना बनाये.
- प्रत्येक topis की तैयारी करें.
- कम समय में अच्छी तैयारी के लिए एक मजबूत रणनीति का होना बहुत जरुरी है.
- निरंतर अभ्यास बनाये रखे.
- अपना विजन क्लिअर रखे.
- Time Management पर ध्यान दे.
- बेसिक चीजों पर विशेष ध्यान दें.
- पाठ्यक्रम को अच्छी तरह समझे.
- विषयों को प्राथमिकता दें.
- अपना खुद का नोट्स बनाये. (Create Private Notes)
- अपनी तैयारी की गुणवत्ता पर भी ध्यान देते रहे, जिससे परीक्षा में आप अच्छे अंक अर्जित कर सके.
- आत्मविश्वास बनायें रखें.(Be Confident)
यूजीसी नेट (UGC NET) पास करने के बाद आप विशुध्य विश्वविद्यालयों में सहायक प्रोफ़सर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) बनने के योग्य हो जायेंगे, इसके लिए बस समय-समय में निकलने वाली विज्ञाप्ति से आवेदन करना होगा. एक बार जब आप नेट की परीक्षा पास कर लेते हैं तो आप व्याख्याता पद के लिए योग्य उम्मीदवार है, बस आपकी अंतिम नियुक्ति इस बात पर निर्भर करती है की आपने साक्षात्कार (interview) में कितने अंक प्राप्त करते हैं या आपका साक्षात्कार कितना अच्छा होता है.
SarkariExamHelp की तरफ से आप सभी परिक्षार्थियो को आगामी परीक्षा की ढेर सारी शुभकामनाए.आप सभी छात्रो के help के लिए SarkariExamHelp हमेशा ही तत्पर रहता है. हम आशा करते है की हमारे बेबसाइट के माध्यम से दी गयी जानकारी आपके लिए लाभप्रद होगी.
UGC NET Study Material PDF Download
Affiliate Disclaimer: This site contains affiliate links to products. We may receive a commission for purchases made through these links.
Book Name | Download |
UGC NET/SET English Paper-II & III Previous Years Solved Papers Paperback – 2016 | BUY NOW |
Sociology for UGC-NET/SLET and Other Competitive Examinations: Objective Type Hardcover – 2018 PDF Download | BUY NOW |
UGC Net Commerce Paperback – 2018 | BUY NOW |
UGC NET/JRF Exam Solved Papers Mass Communication and Journalism Paperback – 2015 PDF | BUY NOW |
NTA UGC NET/SET/JRF – Paper 1: Teaching and Research Aptitude by Pearson Paperback | BUY NOW |
Trueman’s UGC NET/SET General Paper I Paperback | BUY NOW |
UGC NET/JRF/SLET General Paper-1 Teaching & Research Aptitude Paperback – 2017 | BUY NOW |
एन टी ए-, यू. जी. सी. (नेट /सेट/जे आर एफ) सामान्य पेपर-1: शिक्षण एवं शोध अभियोग्यता (UGC NET/SET Paper 1 – in Hindi (July 2018 paper included) | BUY NOW |
UGC Net Management Paperback – 2018 | BUY NOW |
UGC-NET 2019: Computer Science & Applications (Paper-II & Paper III) Paperback | BUY NOW |
UGC Net Computer Science and Applications Paperback – 2018 | BUY NOW |
UGC-NET: Commerce Previous Papers (Solved) | BUY NOW |
UGC-NET: English Previous Years’ Papers (Solved) (Previous Papers Solved) Paperback | BUY NOW |
UGC / NET / JRF / SLET Examinations Original Solved Question Papers | BUY NOW |
UGC NET Physical Science Paperback – 2018 | BUY NOW |
UGC-NET: Management Previous Years’ Papers (Solved): Management Previous Years Papers (Paper I, II and III) Solved | BUY NOW |
CBSE UGC NET/SET (NATIONAL ELIGIBILITY TEST) (STATE ELIGIBILITY TEST) ELECTRONIC SCIENCE | BUY NOW |
UGC Net English Literature 2018 | BUY NOW |
आप हमसे Facebook Page , Twitter or Instagram से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.
Disclaimer: SarkariExamHelp does not claim this book, neither made nor examined. We simply give the connection effectively accessible on the web. In the event that any way it abuses the law or has any issues then sympathetically mail us: info@sarkariexamhelp.com
इसे भी पढ़े :
- November सामान्य ज्ञान दर्पण Current Affairs | Download in Eng or Hindi
- पटवारी परीक्षा की तैयारी कैसे करे और Syllabus की पूरी जानकारी हिंदी में
- Analytical Reasoning by MK Pandey PDF Book Free Download
- सिन्धु घाटी सभ्यता (Indian History GK) PDF Notes in Hindi Download
- 12 वीं सूची में शामिल 18 कार्य | नगर पालिका निगम अधिनियम एवं नियम
- सक्सेस मिरर सितम्बर (September) 2018 मासिक पत्रिका PDF Download करें
- Pratiyogita Darpan August 2018 PDF in Hindi & English Download
- Railway RPF SI Recruitment 2018 Exam Pattern Or Syllabus की पूर्ण जानकारी
- Polity of Rajasthan (राजस्थान की राजव्यवस्था) in Hindi & English PDF Download
- Download History Of Modern India (आधुनिक भारत का इतिहास) By Bipan Chandra PDF