SSCSSC Exam कैलेंडर 2020-2021 संशोधित @ ssc.nic.in: एसएससी सीजीएल, सीएचएसएल, जीडी कांस्टेबल, सीपीओ, आशुलिपिक और अन्य परीक्षाओं की स्थगित परीक्षा तिथियों की जाँच करें

SSC Exam कैलेंडर 2020-2021 संशोधित @ ssc.nic.in: एसएससी सीजीएल, सीएचएसएल, जीडी कांस्टेबल, सीपीओ, आशुलिपिक और अन्य परीक्षाओं की स्थगित परीक्षा तिथियों की जाँच करें

SSC परीक्षा कैलेंडर 2021 (SSC Exam Calendar 2021)

SSC Calendar 2020-2021: कोविड-19 के कारण स्थिति नियंत्रण से बाहर हो रही है, इसको देखते हुए कर्मचारी चयन आयोग ने मई 2021 के लिए निर्धारित SSC CGL परीक्षा को स्थगित करने के लिए एक अधिसूचना जारी की है। साथ ही SSC Constable GD कीअधिसूचना जो मई 2021 के पहले सप्ताह में जारी होने वाली थीं, को भी अगली नोटिस तक स्थगित कर दिया गया हैं। स्थिति नियंत्रण में आते ही स्थगित परीक्षा और अधिसूचनाओं की नई तारीखों की घोषणा आयोग द्वारा की जाएगी। नए अपडेट के लिए उम्मीदवार वेबसाइट चेक करते रहें।

नवीनतम अपडेट: SSC ने परीक्षा कैलेंडर के संबंध में एक नोटिस जारी किया है, आयोग ने 2020-21 के निम्नलिखित परीक्षाओं का परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है–

  1. SSC CGL Tier I exam
  2. SSC GD
  3. SSC CHSL [Combined Higher Secondary Level Examination]

SSC परीक्षा तिथि 2020-21: संशोधित SSC कैलेंडर जारी(SSC Exam Dates 2020-21: Revised SSC Calendar Released)

SSC Calendar 2021
SSC Exam Calendar 2021 Revised @ssc.nic.in: Check Postponed Exam Dates of SSC CGL, CHSL, GD Constable, JE, CPO, JHT, Stenographer & Other Exams

अवश्य पढ़े:

आयोग नें संशोधित परीक्षा तिथियों से सम्बन्धित एक नोटिस जारी किया है। जिसमें दी गयी परीक्षा तिथि निम्नलिखित है:

SSC Exams परीक्षाSSC New Exam Dates कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा की नयी तारीखें
SSC JE 2019 Paper-II संशोतिध तारीख]21.03.2021 (DES)
SSC JE 2020 paper-I22-03-2021 to 24-03-2021
SSC CPO 2019 Paper-II26-03-2021 (CBE) 08.05.2021 स्थगित
SSC Stenographer 202029-03-2021 to 31-03-2021 To be बाद में घोषित किया जाएगा    
SSC CHSL 2020 Tier I12.04.2021 To 27.04.2021 21.05.2021 to 22.05.2021 Held between 12 and 19 April 2021, स्थगित  for remaining candidates
SSC CGL 2020 Tier I29-05-2021 to 07-06-2021   स्थगित
SSC CPO 2020 Paper-II12-07-2021
SSC MTS Paper-I01-07-2021 to 20-07-2021
SSC Constable 2020 (GD)02-08-2021 to 25-08-2021

SSC कैलेण्डर 2020 – 2021 : SSC की नई परीक्षा की तारीख देखें

SSC के नौकरी के लिए फार्म का नोटिफिकेशन आने वाले महीनों में जारी होने वाली है। यहां पर टेबल में एसएससी के एग्जामिनेशन के नोटिफिकेशन की तारीख, परीक्षा की तिथि और आवेदन करने की अंतिम तारीख के बारे में बताया गया है—

परीक्षा का नामविज्ञापन की तारीख .विज्ञापन की अंतिम तारीखSSC परीक्षा तारीख  2020
SSC CHSL (10+2) 2019 (Tier-I) (For remaining candidates)03.12.201910.01.202012.10.2020 to 16.10.2020, 19.10.2020 to 21.10.2020 and 26.10.2020
SSC JE Examination-2019 (Paper-I)NANA11.12.2020 [Bihar], 27.10.2020 to 30.10.2020
SSC JHT Examination-2019 (Paper-II)NANA16.02.2020 (DES)**
Stenographer Grade ‘C’ & ‘D’ Examination-2019 [Revised Dates]NANA22nd to 24th Nov 2020
Examination for Selection Posts Phase-VIII/ 2020Ʌ [Revised Dates]17.01.202014.02.202014.12.2020. (only for candidates who opted for Examination Centers in Bihar). 06.11.2020 to 10.11.2020 (for rest of the candidates)
SSC JE Examination-2019 (Paper-II)NANA21.03.2021
SSC CPO 2019 (Paper-II)NANA08.05.2021 स्थगित
SSC CGL 2019 Tier 2NANA15.11.2020 to 18.11.2020
SSC CGL 2019 Tier 3NANA22.11.2020
SSC CHSL (10+2) 2019 (Tier-II)NANA14-02-2021 (DES)**
SSC CPO 2020 (Paper-I)17.06.202016.07.202023.11.2020 to 26.11.2020
SSC JHT Examination-2020 (Paper-I)19.11.2020
SSC MTS 2020 (Paper-I)02-02-202123-03-202101-07-2021 to 20-07-2021
Stenographer Grade ‘C’ & ‘D’ Examination-202010-10-202004-11-2020Postponed (CBE)*
SSC JHT 2020 (Paper-II)NANA14-02-2021 (DES)**
SSC JE 2020 (Paper-I)01-10-202030-10-202022-03-2021 to 24-03-2021 (CBE)*
SSC CGL 2020 (Tier-I)21-12-202025-01-202129-05-2021 to 07-06-2021 (CBE)* Postponed
SSC CHSL (10+2) 2020 (Tier-I)06-11-202015-12-202012.04.2021 to 27.04.2021; 21.05.2021 to 22.05.2021 Held between 12 and 19 April 2021, बचे हुवे कैंडिडेट के लिए परीक्षा स्थगित
SSC CPO 2020 (Paper-II)12-07-2021
SSC MTS 2020 (Paper-II)to be notified later (DES)**
Constable (GD) in CAPFs, NIA, SSF and Rifleman (GD) in Assam Rifles Examination, 2020Postponed02-08-2021 to 25-08-2021

(++) – नॉन -मैन्डेटेड एग्जामिनेशन

(*) – CBE – कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन

(**) – DES – डिस्क्रिप्टिव पेपर

(^) – सिलेक्शन पोस्ट एग्जामिनेशन

कर्मचारी चयन आयोग कौन कौन से नौकरी के लिए परीक्षाएं आयोजित करताी है?

कर्मचारी चयन आयोग केंद्र सरकार के विभाग के तहत सरकारी कर्मचारियों की भर्ती के लिए देश भर के अलग अलग परीक्षा केंद्रों पर साल भर में कई प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित कराता है। इन परीक्षाओं के लिए न्यूनतम योग्यता 12 वीं पास, स्नातक, इंजीनियरिंग स्नातक, 10 वीं पास स्नातक एवं पीजी की डिग्री वाली होती हैं। अलग अलग विभागों से रिक्त पोस्ट जो एसएससी द्वारा प्रतियोगी परीक्षा कराकर भरी जाती है, अगर आप भी सरकारी नौकरी के लिए इच्छुक है तो अपनी योग्यता एवं रुचि के अनुसार इनमें आवेदन कर सकते हैं।

  • SSC Central Police Organization Exam (CPO)
  • SSC General Duty (GD)
  • SSC Stenographer (Steno)
  • SSC Selection Post Phase 8.
  • SSC Combined Higher Secondary Level Exam (CHSL)
  • SSC Combined Graduate Level Exam (CGL)
  • SSC Multi Tasking Staff (MTS)
  • SSC Junior Hindi Translator (JHT)
  • SSC Junior Engineer (JE)

कर्मचारी चयन आयोग साल भर अलग अलग भर्ती परीक्षाएं करता है, जैसे- SSC CHSL, SSC CPO, SSC CGL, SSC MTS, SSC स्टेनोग्राफर, SSC JHT, SSC  सिलेक्शन पोस्ट आयोजित करता है। आपाको जानकारी दे अपडेट दे दे कि SSC CGL 2019-20 टियर 1 परीक्षा 3 मार्च से 9 मार्च 2020 तक सफलतापूर्वक आयोजित कराई गई है, जबकि कोरोना वायरस के कारण कई परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। उम्मीद है कि जुलाई 2021 के बाद से इन सभी परीक्षाओं के लिए तारीख और एडमिट कार्ड के बारे में सूचनाएं आयोग द्वारा जारी किया जाएगा।

एसएससी की स्थगित परीक्षाओं की सूची

  • SSC GD Medical Examination Postponed
  • SSC JE Exam 2020 Postponed
  • SSC CHSL Exam Postponed
  • SSC CPO 2018 Medical Examination Postponed
  • SSC CHSL 2018 Skill Test Postponed

SSC कैलेंडर आवयश्यक क्यों?

कर्मचारी चयन आयोग की आने वाली परीक्षाओं के लिए आपाकों परीक्षा कैलेंडर से सही जानकारी मिलती है। इसलिए एसएससी परीक्षा की तारीख की सूचनाओं के लिए कैलेंडर जारी करता है। कैलेंडर की सहायता से परीक्षा में बैठने वाला अभ्यर्थी परीक्षा की तैयारी आसानी से कर सकता है। वह इस कैलेंडर के हिसाब से कौन कौन सी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कब कब करनी है उसका टाइम टेबल बना लेता है। क्योंकि उसे इस कैलेंडर से प्रतियोगरी परीक्षाओं की सही समय की जानकार सालभर पहले ही मिल जाती है। प्रतयोगिता के इस युग में किसी की सही क्षमता जांचने के लिए सही समय पर सही जानकारी मिलना जरूरी है। इस नजरिए से SSC कैलेंडर प्रमुख परीक्षाओं के मद्देनजर खास भूमिका निभाती है। जैसा की आपको मालूम है कि कई परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। इसलिए कैलेंडर में जारी ये जानकारी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए उपयोगी है। इसलिए एसएससी कैलेंडर को आयोग द्वारा एक बार जारी कर देने के बाद इसे अपडेट भी किया जाता है।

General FAQs

SSC का फुल फॉर्म क्या है?

SSC का फुल फॉर्म Staff Selection Commission हैं।

क्या SSC CGL के लिए 12 वीं पास आवेदन कर सकते हैं?

नहीं, SSC CGL के लिए आवेदन करने के लिए आपका ग्रेजुएट होना जरूरी है।

जीडी का अर्थ क्या होता है?

जीडी शार्ट फार्म है— जनरल ड्यूटी कॉन्स्टेबल पोस्ट का। इस पोस्ट की भर्ती के लिए प्रतियोगी पीरक्षा आयोजन स्टाफ सिलेक्शन कमिशन (एसएससी) माध्यम से होता है। इस पोस्ट के लिए होने वाली परीक्षा में  सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) आदि में जनरल ड्यूटी, राइफलमैन के सरकारी विभागों में भर्तियां होती हैं।

SSC में एसएससी करने से कौन सी नौकरी मिलती हैं?

SSC की प्रमुख नौकरी की सूची निम्नलिखित हैं—

SSC CHSL
SSC CGL
SSC Multi Tasking Staff (MTS)
SSC Junior Hindi Translator (JHT)
SSC Junior Engineer (JE)
SSC CPO
SSC GD
SSC Stenographer (Steno)
SSC Selection Post Phase 8

एसएससी जीडी में क्या क्या सिलेबस आता है?

कर्मचारी चयन आयोग जीडी कांस्टेबल भर्ती में चयन प्रक्रिया में चार चरण हैं। उम्मीदवारों को फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, लिखित परीक्षा और मेडिकल टेस्ट देने बाद हर चरण में सफल उम्मीद्वार को इस सरकारी नौकरी के योग्य माना जाता है।

एसएससी सीजीएल का फुल फॉर्म

कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL)

एसएससी सीजीएल क्या है?

कर्मचारी चयन आयोग केंद्र सरकार से रिलेटेड मंत्रालयों और विभागों में अलग सरकारी नौकरी के पोस्ट के लिए कैंडिडेट की भर्ती करने के लिए एसएससी सीजीएल एग्जामिनेशन करती है।


आप हमसे Facebook Page , Twitter or Instagram से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.

इसे भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article

More Articles