UKSSSC Patwari Recruitment 2021: उत्तराखंड में पटवारी और लेखपाल, Syllabus, पाठ्यक्रम, पात्रता, चयन प्रक्रिया, Online Form Apply | OTR Form

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

UKSSSC Patwari Recruitment 2021 – दोस्तों पटवारी और लेखपाल पदों के लिए किसी भी विषय में स्नातक पास अभ्यर्थी फॉर्म भर सकते हैं।  उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से 513  पदों की वैकेंसी पटवारी और लेखपाल के पदों की भर्ती का UKSSSC Recruitment 2021 नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

महिला और पुरुष अभ्यर्थी  इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।  जिसमें से 366 पद पटवारी और 147 पद  लेखपाल के हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 22 जून 2021 से शुरू  होकर 05 अगस्त 2021 तक चलेगी।

सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट उत्तराखंड  उत्तराखंड एसएसएससी की वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।  आइए आपको बताया कि इस परीक्षा के लिए पात्रता चयन प्रक्रिया एग्जामिनेशन पेटर्न और सिलेबस क्या है। इन सब को जानने के लिए Uksssc Patwari Bharti 2021 के बारे में सारी जानकारी इस आर्टिकल में दे रहे हैं।

UKSSSC Patwari Bharti 2021 उत्तराखंड राजस्व विभाग ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से उत्तराखंड राज्य के निवासियों के लिए यह वैकेंसी है। एप्लीकेशन फॉर्म (Application Form) कैसे भरे?, रजिस्ट्रेशन कैसे करें?,परीक्षा शुल्क इत्यादि सभी की जानकारी अप टू डेट आप कुछ आर्टिकल के माध्यम से दे रहे हैं।  इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें अधिक जानकारी लेकर ही फॉर्म भरे जिससे कि आपको फॉर्म भरने में सहायता मिलेगी और परीक्षा की तैयारी करने के लिए सारी जानकारी यहां पर उपलब्ध है।

Table of Contents

Uksssc Patwari Bharti 2021

UKSSSC Patwari Recruitment 2021
UKSSSC Patwari Recruitment 2021
  • UKSSSC Patwari Bharti 2021 उत्तराखंड राजस्व विभाग ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के जरिए से उत्तराखंड राज्य के 12वीं स्नातक पास महिला व  पुरुष अभ्यार्थियों  के लिए पटवारी और लेखपाल की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ है।
  • रिक्रूमेंट के अनुसार 513 लेखपाल और पटवारी के पदों की भर्ती  के लिए UKSSSC Sarkari Jobs नोटिफिकेशन प्रकाशित किया है। उत्तराखंड पटवारी भर्ती 2021 के लिए Uttarakhand Patwari Recruitment 2021 एप्लीकेशन फॉर्म विभाग द्वारा निर्धारित तरीके  से UKSSSC Patwari Online Form 2021 भर सकते है।
  • UKSSSC Patwari Bharti के लिए योग्य उम्मीदवार जो Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission द्वारा निर्धारित  योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी अंतिम तिथि से पहले अपना हैं  Uttarakhand Patwari Online Application Form  भर देना चाहिए।

Uttarakhand Patwari Jobs Overview

Notification 2021,  से जुड़ी पदों की संख्या, विभागीय अधिसूचना, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता, अंतिम  तारीख एवं  सभी प्रकार की सूचना इत्यादि के बारे में जानकारी इस तालिका के अनुसार दी गई है देख सकते हैं।

नोटिफिकेशन का नामUksssc Patwari Jobs 2021 Notification
 किस विभाग से जारी किया गया है?उत्तराखंड राजस्व विभाग भर्ती बोर्ड            उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग
 रिक्त पदों का नाम और रिक्तियां लेखपाल पदों की संख्या-  पटवारी पद की संख्या-
 पदों के लिए होने वाले एग्जाम का नामUksssc Patwari Exam 2021
 आधिकारिक वेबसाइटsssc.uk.gov.in
 वेतनमान हर महीने 29000 – 92300 रुपए (Level 05)  
 आवेदन की अंतिम तिथि5 अगस्त 2021
 आवेदन प्रक्रिया आवेदन ऑनलाइन

UKSSSC Patwari Eligibility Criteria (योग्यता)

 पटवारी और लेखपाल पद के लिए योग्यता स्नातक पास होना चाहिए। उत्तराखंड के मूल निवासियों के लिए यह भर्ती है।

शारीरिक दक्षता

पुरुष अभ्यर्थियों को 60 मिनट में 9 किलोमीटर की दौड़ पूरी कर ली है और महिला अभ्यर्थियों को 35 मिनट में साढे 4 किलोमीटर की दौड़ पूरी करना है।

फिजिकल एबिलिटी लंबाई और वजन

  • शारीरिक मानक के अंतर्गत के वहीं पुरुष अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जिनकी लंबाई कम से कम 168 सेंटीमीटर होना चाहिए।
  • जबकि महिला अभ्यर्थियों की कम से कम ऊंचाई 152 सेंटीमीटर होना चाहिए।
  • पहाड़ी क्षेत्र के मूल निवासियों को 5 सेंटीमीटर की ऊंचाई में छूट दी जाएगी।
  • पुरुषों के लिए सीने का फुलाव के साथ 84 सेंटीमीटर होना चाहिए। जिसमें न्यूनतम पांच सेंटीमीटर खुला होना चाहिए।
  • महिला अभ्यर्थियों का वजन कम से कम 45 किलो जरूर होना चाहिए।

 आयु

सामान्य वर्ग के कैंडिडेट के लिए आयु 21 साल से 35 साल के बीच में होनी चाहिए और एससी एसटी ओबीसी एवं विकलांग अभ्यर्थियों के लिए  अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी। आयु की गणना 1 जुलाई 2020 के आधार पर किया जाएगा।

 आवेदन शुल्क

 उम्मीदवार उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निर्धारित माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।

  • सामान्य 300 रुपए
  • ओबीसी 150 रुपए
  • एससी / एसटी 150 रुपए

Uttarakhand Patwari Salary Details (वेतनमान)

Uksssc Patwari Salary 2021  – उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के जरिए उत्तराखंड राजस्व विभाग  राज्यपाल और पटवारी के पदों के लिए 7th Pay Commission के अनुसार प्रतिमाह वेतन भुगतान किया जाता है। 29000 – 92300 रुपए (Level 05)

पदों की संख्या

  • पदों की संख्या 513 है।
  • राजस्व उपनिरीक्षक पटवारी के पदों की संख्या 366 है। अलग-अलग आरक्षित श्रेणी में यह पद बैठे हुए हैं।
  • राजस्व उपनिरीक्षक लेखपाल के पदों की संख्या 147 है।

 Online form  की अंतिम तिथि

Uksssc Patwari Sarkari Jobs 2021 जॉब ऑनलाइन आवेदन फार्म 22 जून 2021 से 5 अगस्त 2021 तक  ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं। 

Patwari Exam Date 2021 एवं UKSSSC Patwari Syllabus सभी जानकारी इस लेख में दी गई है। पूरा पढ़ें।
उत्तराखंड पटवारी और लेखपाल की भर्ती 2022 के फॉर्म की महत्वपूर्ण तारीख
अधिसूचना दिनांक                                  आवेदन शुरू तिथिअंतिम तिथि 
18/06/202122/06/202105/08/2021

How to Apply Uttarakhand Patwari Online Form ऑनलाइन आवेदन कैसे भरें

उत्तराखंड पटवारी लेखपाल भर्ती 2021 के ऑनलाइन फॉर्म आप से आमंत्रित किए जा रहे हैं। online application form Uttarakhand Patwari  भरने के इच्छुक उम्मीदवार उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अधिकारी वेबसाइट sssc.uk.gov.in के  के जरिए अपना ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया के बारे में हम यहां आपको जानकारी दे रहे हैं, इस जानकारी को आप ऑनलाइन फॉर्म भरने में फॉलो कर सकते हैं। किसी भी तरह की समस्या हो तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें जरूर सूचित करें हम आपकी समस्या का समाधान अति शीघ्र करेंगे। कर सकते हैं।

Uksssc Patwari Exam Form 2021 प्रस्तुत करने के लिए  बताए गए तरीके-

 सर्वप्रथम आपको विभाग द्वारा दिए गए विज्ञापन के लिंक को क्लिक करके भर्ती से जुड़ी सभी जानकारियों को एक बार अधिकारी वेबसाइट के नोटिफिकेशन पीडीएफ फाइल डाउनलोड करके पढ़ लेना जरूरी है। तब आप ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए उत्तराखंड पटवारी लेखपाल ऑनलाइन फॉर्म 2021 के लिंक पर क्लिक करें। 

  • सबसे पहले नीचे दिये गये विभागीय विज्ञापन लिंक को क्लिक करके भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी अवलोकन कर ले।
  •  उसके बाद ऑनलाइन फॉर्म लिंक क्लिक करें।
  • Home Page पर UKSSSC Patwari Online Form 2021 लिंक पर क्लिक करें।
  • फॉर्म भरने के लिए कैंडिडेट को online लिंक पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आवेदकों को पहले यूके एसएससी की वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होम पेज पर OTR link  पर क्लिक करना है। जहां अपना one time registration profile पर आना जरूरी है। तभी आपका ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो सकेगी।
  • OTR FORM REGISTRATION में रजिस्ट्रेशन कार्य के लिए आपको एक बैग ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ती है।
  • ओटीआर में मांगी गई सारी सूचनाओं को ध्यान पूर्वक भरना है और इसे सेव कर लेना होगा।
  • अब आपको रजिस्ट्रेशन संख्या ओटीआर मिल जाएगा इसे आप सुरक्षित रख ले और यूजर नेम लॉगिन पासवर्ड भी रजिस्ट्रेशन करते समय आपने जो डाला था वह अपने पास सुरक्षित रख लें क्योंकि फॉर्म भरने के अगले चरण में इसका उपयोग होगा।
  • इसके बाद अब आप अपने एक हाल की खींची हुई पासपोर्ट साइज की फोटो जिसकी डिजिटल साइड अधिकतम 50 केबी उसे सुरक्षित कर ले कंप्यूटर पर और इसके साथ ही स्क्वायर की हुई आपकी हस्ताक्षर जिसकी अधिकतम साइड 50kb होनी चाहिए इसके साथ अंगूठे का निशान स्कैन करने इसकी भी साइट 50 किलोबाइट होनी चाहिए।
  • अब आप यूजरनेम के साथ लॉगिन करें। अधिकारी वेबसाइट पर लेखपाल और पटवारी की भर्ती वाले विज्ञापन पर क्लिक करेंगे तो वहां पर लिखा होगा कि अपना ऑनलाइन आवेदन  के लिए यहां क्लिक करें। लिंक पर क्लिक करें।
  • जब आप ऐसा करते हैं तो ओटीआर उम्मीदवार की योग्यता विज्ञापन में लिखित आवश्यक पात्रता मानदंड का verification अपने आप को दिखाने लगता है यदि आपके पास इस तरह की योग्यता नहीं है कोई फॉर्म निकला है तो आप आपको OTR FORM पर फिर संशोधन करना होगा।
  • इस लिंक पर अगर आपकी योग्यता ओटीआर फॉर्म ले भरी गई योग्यता के अनुसार इस विज्ञप्ति के लिए आपकी एलिजिबिलिटी होगी तो सिस्टम अपने आप आपका आवेदन सम्मिलित करने के लिए सबमिट बटन एक्टिव हो जाएगा और आप अपना फॉर्म भर सकेंगे।
  • इसके बाद आपको हस्ताक्षर और फोटो अपलोड करना है।
  • उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पटवारी  नौकरी के लिए आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा।
  •  इतना करने के बाद अब आपको आवेदन पत्र सफलतापूर्वक Submit करना है।
  •  Uttarakhand Patwari Jobs 2021 आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेकर इसे सुरक्षित अपने पास रखे भविष्य में काम आएगा।

 पटवारी भर्ती के लिए आवश्यक दस्तावेज

सरकारी नौकरी के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज आपके पास होना चाहिए जिसे  अंतिम चयन  के वक्त दिखाया जाता है। और इन्हीं में से ही सूचना ऑनलाइन फॉर्म में सही-सही भर नहीं चाहिए अगर ऑनलाइन फॉर्म और आपके पास जो दस्तावेज जैसे शैक्षिक प्रमाण पत्र इत्यादि हैं उनमें अगर अंतर होता है तो  अंतिम चयन होने पर मुश्किल हो जाती है।

  •  पटवारी लेखपाल के लिए आवश्यक दस्तावेज
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  •  जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जन्म तिथि प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र

उत्तराखंड राजस्व विभाग पटवारी भर्ती चयन प्रक्रिया (UKSSSC Patwari Selection Process)

उत्तराखंड पटवारी / लेखपाल वैकेंसी 2021 के लिए उत्तराखंड राजस्व विभाग द्वारा कैंडिडेट के लिए चयन की प्रक्रिया के बारे में यहां  बताने जा रहे हैं। चयन प्रक्रिया पांच चरणों में पूरी होगी। हर एक चरण में आपको सफल होना जरूरी है तभी आपको सरकारी नौकरी लेखपाल और पटवारी की मिल पाएगी। तो आइए आपको बताते हैं कि लेखपाल वैकेंसी 2001 की चयन प्रक्रिया के बारे में तो नीचे आप देखिए लिखा हुआ है-अभ्यार्थियों को सफलता प्राप्त करना जरूरी है-

  • लिखित परीक्षा
  • शारीरिक मापदंड
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा
  • मेडिकल टेस्ट
  • दस्तावेज सत्यापन
UKSSSC Patwari Recruitment 2021 परीक्षा तिथि  पटवारी लेखपाल रिक्रूटमेंट उत्तराखंड 2021 के अनुसार चयन प्रक्रिया के अंतर्गत चयन के लिए आपको पांच से तरीके की परीक्षाओं से गुजरना होगा।  लिखित परीक्षा नवंबर महीने से शुरू होने की उम्मीद है।

UKSSSC Patwari Lekhpal Recruitment 2021  लिखित परीक्षा का प्रारूप

लेखपाल और पटवारी परीक्षा का आयोजन UKSSSC Recruitment 2021 सरकारी वेबसाइट पर एडमिट कार्ड आदि की सूचना परीक्षा तिथि  की सूचना कुछ सप्ताह पहले दी जाएगी। उत्तराखंड लेखपाल पटवारी की भर्ती की प्रक्रिया में  पहले लिखित परीक्षा का आयोजन होगा। लिखित परीक्षा लेखपाल पटवारी 2021 की संभावित तिथि नवंबर महीने में आ सकती है।   लिखित परीक्षा के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षण का भी आयोजन होगा। उसकी तिथि लिखित परीक्षा के बाद ही सूचित की जाएगी।

आयोग के द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार लिखित परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जाएगी या लिखित परीक्षा आपकी रजिस्टर मोबाइल पर s.m.s. के द्वारा सूचित किया जाएगा।

सरकारी वेबसाइट के अनुसार हम आपको लिखित परीक्षा की प्रारूप Written Exam Format Uttrakhand Lekhpal and Patwari  examination 2021 के बारे में बताने जा रहे हैं।

UKSSSC Patwari Lekhpal written test  का आयोजन किया जाएगा। आयोग द्वारा निर्धारित सिलेबस के अनुसार परीक्षा ऑफलाइन यहां ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। दोस्तों उत्तराखंड पटवारी लेखपाल की लिखित परीक्षा के सिलेबस के बारे में जानकारी के लिए इस आर्टिकल को आप पूरा पढ़ें।

  •  लिखित परीक्षा  ऑब्जेक्टिव प्रकार की होगी। इस परीक्षा में सामान्य और पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों को 45% परीक्षा में अंक लाना आवश्यक है एवं sc-st आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए इस परीक्षा में 35% अंक लाने पर ही वे इस परीक्षा के मेरिट लिस्ट में अपना स्थान बना पाएंगे अन्यथा उन्हें मेरिट लिस्ट में नहीं रखा जाएगा।
  • इस परीक्षा के लिए नेगेटिव मार्किंग भी रखी गई है। हर गलत प्रश्न के लिए एक अंक काटे जाएंगे इसलिए इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सावधानीपूर्वक प्रश्न को हल करना चाहिए।  आपको बता दें कि इस परीक्षा हर एक प्रश्न के चार बहुविकल्पी प्रश्न  पूछे जाएंगे  जिसमें से अगर आप गलत उत्तर देते हैं तो एक चौथाई अंक हर गलत उत्तर के लिए काटा जाएगा।  यदि परीक्षा की समय ओमार शीट भरते समय  किसी भी प्रश्न के उत्तर में व्हाइटनर या खरोच आदि का निशान पाया गया तो उस प्रश्न के लिए आप को नेगेटिव मार्किंग दिया जाएगा।
  •  यदि किसी प्रश्न का उत्तर नहीं दिया जाएगा तो उन्हें उसके लिए कोई अंक नहीं दिया जाएगा।
  •  नोटिफिकेशन के अनुसार अगर ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया जाता है तो परीक्षा के लिए मूल्यांकन ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

Uttarakhand patwari lekhpal recruitment Written examination syllabus 2021 पाठ्यक्रम  प्रारूप

लिखित परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम (lekhpal recruitment examination for syllabus 2021) 100 अंको की ऑब्जेक्टिव टाइप का का प्रश्न पूछा जाएगा।

परीक्षा 2 घंटे की होगी और इस परीक्षा का पाठ्यक्रम

  • सामान्य हिंदी
  • सामान्य ज्ञान
  • सामान्य अध्ययन
  •  कंप्यूटर इत्यादि

उपरोक्त विषय से संबंधित बहुविकल्पी (objective type) प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।

उत्तराखंड पटवारी लेखपाल 2021 स्नातक स्तर अंकवार पाठ्यक्रम विभाजन (examination syllabus marking scheme)

  • आयोग द्वारा अपनी विभिन्न विज्ञाप्तियों में विज्ञापित ऐसे पद जिनकी शैक्षिक अर्हता
  • इण्टरमीडिएट/स्नातक स्तर या उनके समकक्ष उत्तीर्ण परीक्षा है। उन सभी पदों की आगामी 100 अंकों की वस्तुनिष्ठ प्रकार (objective type) की लिखित प्रतियोगी परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम का अंकवार विवरण (Marking Scheme Notification- 2021) के अनुसार हम आपको यहां पर उपलब्ध करा रहे हैं।

UKSSSC Recruitment 2021: marking scheme table  के माध्यम से समझें

क्रम सं०विषय व अंककुल अंक
1सामान्य हिंदी 20 अंक100  अंकों की वस्तुनिष्ठ परीक्षा  objective type questions      note????  उत्तराखंड पटवारी और लेखपाल परीक्षा 2021  हर विषय का विस्तृत पाठ्यक्रम इसी syllabus आर्टिकल में नीचे दिया हुआ है।
2 सामान्य ज्ञान और सामान्य अध्ययन 40 अंक   इतिहास भूगोल राजनीतिक विज्ञान अर्थशास्त्र राज्य, राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय महत्व की समसामयिक घटनायें। कम्प्यूटर की मूलभूत जानकारी (Computer Fundamentals
3उत्तराखण्ड से संबंधित विविध जानकारियां 40 अंक

उत्तराखंड लेखपाल और पटवारी भर्ती 2021 के लिए सिलेबस पाठ्यक्रम| Uttrakhand lekhpal aur patwari bharti syllabus 2021

UKSSSC पटवारी लेखपाल 2021 examination की तैयारी के लिए बेहतर syllabus की विस्तृत जानकारी यहां पर उपलब्ध करा रहे हैं। उत्तराखंड लेखपाल और पटवारी भर्ती 2021 का पाठ्यक्रम।

  • सामान्य हिंदी
  • सामान्य ज्ञान
  • सामान्य अध्ययन
  • Computer
  •  उत्तराखंड से संबंधित विविध जानकारियां

सामान्य हिंदी का पाठ्यक्रम पटवारी लेखपाल 2021 (Uttrakhand Patwari Lekhpal)

 दोस्तों आयोग द्वारा जारी किए गए पाठ्यक्रम को हम यहां पर प्रस्तुत कर रहे हैं। यह पाठ्यक्रम  उत्तराखंड UKSSSC Recruitment 2021 उत्तराखंड सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन के भर्ती के स्नातक  स्तर की परीक्षाओं में पूछा जाता है।  लेखपाल और पटवारी परीक्षा 2021 से संबंधित यह पाठ्यक्रम आपके लिए प्रस्तुत है।

पटवारी लेखपाल (Uttrakhand Patwari Lekhpal) परीक्षा 2011  उत्तराखंड सामान्य हिन्दी अंक-20

  • भाषा एवं हिन्दी भाषा- भाषा, भाषा का रूप, भारत की भाषाएं, हिन्दी की बोलियां, उत्तराखण्ड
  • की प्रमुख बोलियां (कुमाऊँनी, गढ़वाली एवं जौनसारी का सामान्य परिचय)।
  • हिन्दी वर्णमाला एवं लिपि- वर्णमाला, देवनागरी लिपि में लिखी जाने वाली भारतीय भाषाएं।
  • वर्ण विचार- स्वर एवं व्यंजन, हिन्दी वर्तनी और उच्चारण,शुद्ध-अशुद्ध शब्द, विराम चिन्ह ।
  • शब्द विचार एवं व्याकरण- तत्सम, तद्भव, देशज एवं आगत (अन्य भारतीय एवं विदेशी
  • भाषाओं से आये हुए शब्द), संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया, वाच्य, पद, लिंग, वचन, उपसर्ग, प्रत्यय, कारक, अव्यय, अलंकार-(अनुप्रास, उपमा, श्लेष, रूपक, यमक), शब्द-युग्म, एकार्थी, अनेकार्थी, समानार्थी, विलोम, पर्यायवाची, श्रुतिसमभिन्नार्थक शब्द, अनेक शब्दों के लिए एक शब्द।
  • संधि- (संधि की परिभाषा एवं उदाहरण)
  • स्वर संधि-दीर्घ संधि, गुण संधि, वृद्धि संधि, यण संधि ।
  • व्यंजन संधि
  • वाक्य- परिभाषा एवं वाक्य के अंग, अर्थ के आधार पर वाक्य के भेद, वाक्य शुद्धि ।
  • मुहावरे एवं लोकोक्तियां- परिभाषा, अर्थ एवं वाक्य प्रयोग ।
  • पत्र-लेखन- औपचारिक एवं अनौपचारिक।
  • हिन्दी कम्प्यूटिंग- कम्प्यूटर का सामान्य परिचय।
  • कवि एवं लेखक- (कवि एवं लेखकों का जीवन परिचय एवं रचनाएं), कबीर, सूरदास,
  • तुलसीदास, मीराबाई, रसखान, जयशंकर प्रसाद, सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला, सुमित्रानन्दन पंत,
  • माखनलाल चतुर्वेदी, गजानन माधव मुक्तिबोध, मंगलेश डबराल, प्रेमचंद, राहुल सांकृत्यायन,
  • महावीर प्रसाद द्विवेदी, स्वयंप्रकाश, रामवृक्ष वेनीपुरी, यशपाल, सर्वेश्वर दयाल सक्सेना, मन्नू भंडारी।

उत्तराखंड सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन लेखपाल  पटवारी परीक्षा 2021 syllabus general Hindi  हिंदी के पाठ्यक्रम में कवर किए जाएंगे।

उत्तराखंड लेखपाल पटवारी सामान्य ज्ञान सामान्य अध्ययन सिलेबस

Uttarakhand Lekhpal Patwari 2021  General Knowledge General study Syllabus निम्नलिखित दिया गया है

विषय-राजनीति विज्ञान(Political Science)

  • राष्ट्रीय आन्दोलन
  • राष्ट्रीय जागृति के उदय के कारण
  • भारत में धार्मिक एवं सामाजिक पुनरुत्थान
  • राजा राममोहन राय एवं ब्रह्मसमाज
  • महर्षि दयानन्द सरस्वती एवं आर्य समाज
  • स्वामी विवेकानन्द एवं राम कृष्ण मिशन
  • भारत में अंग्रेजी शिक्षा का प्रारम्भ
  • सन् 1857 का भारतीय स्वतंत्रता संग्राम
  • भारत में छापेखाने का प्रारम्भ
  • भारत का आर्थिक शोषण
  • भारतीय राष्ट्रीय महासभा की स्थापना, 1885
  • बंगाल का विभाजन, 1905
  • स्वातन्त्र्य वीर विनायक दामोदर सावरकर की ‘अभिनव-भारत’ संस्था
  • असहयोग आन्दोलन
  • प्रथम विश्वयुद्ध का भारत की राजनीति पर प्रभाव
  • एम0के0 गाँधी का भारत आगमन
  • रौलेट अधिनियम
  • जलियाँवाला बाग नरसंहार(13 अप्रैल 1919)
  • असहयोग आन्दोलन
  • सकारात्मक पहलू – नकारात्मक पहलू
  • असहयोग आन्दोलन की असफलता के कारण
  • सविनय अवज्ञा आन्दोलन
  • साइमन कमीशन
  • नमक सत्याग्रह- दाँडी कूच
  • नेहरू रिपोर्ट
  • पूर्ण स्वराज्य प्रस्ताव
  • भारत छोड़ो आन्दोलन
  • द्वितीय विश्व युद्ध का भारत की राजनीति पर प्रभाव
  • सुभाष चन्द्र बोस और आज़ाद हिन्द फौज
  • अगस्त-क्रांति, 1942
  • भारत छोड़ो आन्दोलन की असफलता के कारण
  • भारत का विभाजन
  • मुस्लिम लीग और उसकी माँगे
  • केबिनेट मिशन योजना
  • माउण्टबेटेन योजना
  • भारत विभाजन के कारण
  • गाँधीवाद (Gandhism)
  • गाँधी जी के राजनीतिक विचार
  • भारत सरकार अधिनियम(1935)-पाकिस्तान की मांग, क्रिप्स मिशन, भारत छोड़ो आन्दोलन, कैबिनेट मिशन, आजाद
  • हिन्द फौज, अन्तरिम सरकार, माउन्टबेटेन योजना, भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम(1947), भारत का विभाजन, आजादी के
  • बाद के भारत की मुख्य घटनाएँ।
  • विश्व का इतिहास
  • यूरोप में पुनर्जागरण व उससे सम्बन्धित मुख्य साहित्यकारों, कलाकारों व वैज्ञानिकों का योगदान।
  • ब्रिटेन के राजवंश- हेनरी अष्टम, एलिजाबेथ, जेम्स द्वितीय तथा विक्टोरिया के समय की मुख्य घटनाएँ।
  • फ्रांसीसी क्रान्ति।
  • अमरीका का स्वतंत्रता संग्राम।
  • रूसी क्रान्ति।
  • प्रथम व द्वितीय विश्व युद्धों के मुख्य कारण ।

Uttarakhand Lekhpal Patwari 2021  General Knowledge General study Syllabus के अंतर्गत भूगोल विषय का सिलेबस

विषयभूगोल

  • भारत एवं विश्व भूगोल
  • विश्व का भूगोल :- विविध शाखाएं, सौर मण्डल की उत्पत्ति, अक्षांश-देशान्तर, समय, पृथ्वी की गतियाँ, परिभ्रमण, ग्रहण,
  • महाद्वीपों एवं महासागरों की उत्पति, उच्चावच्च, पर्वत, पठार, मैदान, झील, चट्टान, प्रवाह तन्त्र, जलमण्डल :
  • समुद्री
  • लवणता, समुद्री धाराएं, ज्वार भाटा, वायुमण्डल : वायुमण्डल की परतें, संरचना, तापमान, हवाएं, चक्रवात, आर्द्रता, कृषि,
  • पशुपालन, उर्जा एवं खनिज संसाधन, उद्योग, जनसंख्या, प्रवास, प्रजातियां एवं जनजातियां, परिवहन, वैश्विक तापन,
  • व्यापार (क्षेत्रीय आर्थिक समूह) अन्तर्राष्ट्रीय सीमा रेखाएं।
  • भारत का भूगोल भौगोलिक परिचय, उच्चावच्च एवं संरचना, जलवायु, प्रवाह प्रणाली, प्राकृतिक वनस्पति, पशुपालन,
  • मिट्टी, एवं जल संसाधन, सिंचाई, बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजना, कृषि : फसलें, खनिज, ऊर्जा संसाधन, जनसंख्या
  • एवं नगरीकरण, जनजाति, प्रवास, परिवहन, संचार, विदेश व्यापार, अधिवास, जनजाति, पर्यावरणीय संकट : हवा, पानी,
  • मृदा प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन : कारण एवं प्रभाव।

सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन Uttarakhand Lekhpal Patwari 2021  General Knowledge General study Syllabus के अंतर्गत   राजनीति विज्ञान से संबंधित पाठ्यक्रम

विषय-राजनीति विज्ञान(Political Science)

  • राष्ट्रीय आन्दोलन
  • राष्ट्रीय जागृति के उदय के कारण
  • भारत में धार्मिक एवं सामाजिक पुनरुत्थान
  • राजा राममोहन राय एवं ब्रह्मसमाज
  • महर्षि दयानन्द सरस्वती एवं आर्य समाज
  • स्वामी विवेकानन्द एवं राम कृष्ण मिशन
  • भारत में अंग्रेजी शिक्षा का प्रारम्भ
  • सन् 1857 का भारतीय स्वतंत्रता-संग्राम
  • भारत में छापेखाने का प्रारम्भ
  • भारत का आर्थिक शोषण
  • भारतीय राष्ट्रीय महासभा की स्थापना, 1885
  • बंगाल का विभाजन, 1905
  • स्वातन्त्र्य वीर विनायक दामोदर सावरकर की ‘अभिनव-भारत’ संस्था
  • असहयोग आन्दोलन
  • प्रथम विश्वयुद्ध का भारत की राजनीति पर प्रभाव
  • एम0के0 गाँधी का भारत आगमन
  • रौलेट अधिनियम
  • जलियाँवाला बाग नरसंहार(13 अप्रैल 1919)
  • असहयोग आन्दोलन
  • सकारात्मक पहलू – नकारात्मक पहलू
  • असहयोग आन्दोलन की असफलता के कारण
  • सविनय अवज्ञा आन्दोलन
  • साइमन कमीशन
  • नमक सत्याग्रह- दाँडी कूच
  • नेहरू रिपोर्ट
  • पूर्ण स्वराज्य प्रस्ताव
  • भारत छोड़ो आन्दोलन
  • द्वितीय विश्व युद्ध का भारत की राजनीति पर प्रभाव
  • सुभाष चन्द्र बोस और आज़ाद हिन्द फौज
  • अगस्त-क्रांति, 1942
  • भारत छोड़ो आन्दोलन की असफलता के कारण
  • भारत का विभाजन
  • मुस्लिम लीग और उसकी माँगे
  • केबिनेट मिशन योजना
  • माउण्टबेटेन योजना
  • भारत विभाजन के कारण
  • गाँधीवाद (Gandhism)
  • गाँधी जी के राजनीतिक विचार
  • गाँधी जी के राजनीतिक विचार
  • अहिंसा, सत्य, सत्याग्रह और राजनीति का आध्यात्मीकरण
  • राम-राज्य का विचार
  • गाँधी जी के सामाजिक विचार
  • सर्वोदय की अवधारणा
  • अछूतोद्धार एवं अस्पृश्यता-निवारण
  • ‘हरिजन’ की अवधारणा
  • गाँधी जी के आर्थिक विचार
  • अर्थव्यवस्था का नैतिक आधार
  • संरक्षता का सिद्धान्त
  • स्वावलम्बन
  • कुटीर उद्योग आधारित अर्थव्यवस्था
  • विकेन्द्रित अर्थव्यवस्था
  • भारतीय राजव्यवस्था(Indian Polity)
  • भारतीय संविधान की विशेषताएँ
  • लोकतान्त्रिक व्यवस्था
  • गणतान्त्रिक व्यवस्था
  • ‘सर्व-धर्म समभाव’ की अवधारणा
  • सहयोगी संघवाद
  • मौलिक अधिकारों का समावेश
  • मौलिक अधिकारों की अवधारणा
  • समानता- स्वतंत्रता- धार्मिक स्वतंत्रता, शोषण के विरुद्ध
  • मूल अधिकार-संवैधानिक उपचारों की व्यवस्था व उसका महत्त्व।
  • मौलिक कर्तव्य – नागरिकों के मौलिक कर्तव्यों का महत्त्व, समाजिक सहकार व वैज्ञानिक सोच का विकास, पर्यावरण-संरक्षण, नारी की गरिमा का सम्मान, बचपन का संरक्षण,
  • राष्ट्रीय एकता व अखंडता
  • नीति निदेशक तत्व (आधारभूत अवधारणाएँ):
  • उदारवादी, गाँधीवादी, समाजवादी तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व की अवधारणा
  • भारतीय संसद, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, राज्यसभा, लोकसभा, विधि-निर्माण प्रक्रिया, अध्यादेश, आपात्कालीन स्थिति में संसदीय व्यवस्था पर प्रभाव, प्रधानमंत्री, मन्त्रिपरिषद-अधिकार व शक्तियाँ, प्रधानमंत्री व मन्त्रिपरिषद् पर संसदीय नियन्त्रण
  • भारत का सर्वोच्च न्यायालय गठन, कार्यप्रणाली, शक्तियाँ, न्यायापालिका की स्वतंत्रतता, महाभियोग की प्रक्रिया, न्यायिक पुनरावलोकन

UKSSSC Recruitment 2021: उत्तराखंड में पटवारी और लेखपाल, ,  Syllabus, के अंतर्गत विश्व संगठन एवं नागरिकता से संबंधित प्रश्न भी पूछे जाते हैं निम्नलिखित दिया गया है-

नागरिकता

  • भारत की नागरिकता प्राप्त करने की दशाएँ
  • नागरिकता का लोप होने की दशाएँ
  • राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय दल
  • राष्ट्रीय दल का स्तर प्राप्त होने की दशाएँ
  • क्षेत्रीय दल की विशेषताएँ
  • क्षेत्रीय दल का महत्त्व एवं भूमिका
  • भारतीय संविधान में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग सम्बन्धी
  • प्रावधान, आरक्षण की समस्या, आरक्षण की उपयोगिता, आरक्षण के प्रावधानों की कमियाँ
  • पंचायती राज(स्थानीय स्वशासन)
  • शहरी स्थानीय स्वशासन
  • (i) नगर-निगम (ii) नगरपालिका
  • ग्रामीण स्थानीय स्वशासन
  • त्रिस्तरीय ग्रामीण स्वशासन की संरचना, कार्य-प्रणाली एवं लोकतांत्रिक विकेन्द्रीकरण
  • उत्तराखण्ड का पंचायतराज अधिनियम
  • सूचना का अधिकार अधिनियम(2005)
  • (4) अन्तर्राष्ट्रीय संगठन
  • संयुक्त राष्ट्र संघ- संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना, संयुक्त राष्ट्र संघ के उद्देश्य,
  • सुरक्षा परिषद, अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय, संयुक्त राष्ट्र संघ की शक्तियाँ, विश्व
  • शान्ति स्थापित करने में संयुक्त राष्ट्र संघ की भूमिका
  • महासभा,
  • पर्यावरण- वैविक-तापन की समस्या, निदान एवं समाधान हेतु प्रयास, प्रदूषण की समस्या, निदान
  • समाधान हेतु प्रयास
  • मानवाधिकार
  • मानवाधिकारों की सार्वजनिक घोषणा
  • मानवाधिकारों के उल्लंघन को रोकने हेतु संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रयास
  • शस्त्रों की होड़
  • शस्त्रों की होड़ को नियन्त्रित करने हेतु यू०एन0ओ0 के प्रयास
  • भूमण्डलीकरण
  • भूमण्डलीकरण की आवश्यकता, गुण एवं अवगुण
  • दक्षिण- एशिया
  • दक्षिण एशिया की समस्याएँ
  • सार्क (SAARC) -संगठन, उद्देश्य, उपलब्धियाँ एवं समस्याएँ

Uttarakhand Lekhpal Patwari 2021  General Knowledge General study Syllabus Economics subject  अर्थशास्त्र पाठ्यक्रम से भी ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाते हैं।

सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन

विषयअर्थशास्त्र

  • भारतीय अर्थव्यवस्थाः भारतीय अर्थव्यवस्था की विशेषतायें, जनांकिकीय प्रवृत्तियाँ, भारतीय
  • कृषि की विशेषतायें- उत्पादन एवं विपणन, कृषि सुधार, खाद्य सुरक्षा, औद्योगिक विकास
  • एवं समस्यायें, लघु उद्योग, सूक्ष्म-लघु एवं मध्यम उद्योग-विकास व समस्यायें, नीति, नीति
  • आयोग, मुद्रा एवं वित, नई आर्थिक नीति, गरीबी निवारण एवं रोजगार सृजन कार्यक्रम,
  • सामाजिक सुरक्षा योजनायें, भारतीय संघीय व्यवस्था एवं कर प्रणाली, भारत का विदेशी
  • व्यापार–प्रवृत्ति एवं दिशा, भुगतान संतुलन, विदेशी व्यापार नीति, विश्व व्यापार संगठन ।
  • राज्य, राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय महत्त्व की समसामयिक घटनायें ।
  • विश्व के देश, महाद्वीपए प्रमुख अंतरिक्ष घटनाक्रम विश्व के धर्म, विश्व के आश्चर्य, भारतीय
  • राज्य, भारत/ विश्व की प्रमुख पुस्तकें एवं लेखक, प्रमुख वैज्ञानिक खोजें, प्रसिद्ध वैज्ञानिक,
  • प्रमुख पुरस्कार, भारतीय रक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, वैज्ञानिक तथा
  • तकनीकी विकास, कम्प्यूटर साक्षरता, सामान्य विज्ञान एवं तकनीकी ज्ञान, शिक्षा, राष्ट्रीय
  • प्रतीक, प्रसिद्ध धार्मिक स्थल, प्रमुख चोटियां, प्रमुख दररे, प्रमुख सागर-महासागर, विश्व के
  • प्रमुख मानव अधिकार एवं कल्याण संगठन, भारत की प्रमुख भाषायें, विश्व धरोहर स्थल,
  • प्रमुख समाचार पत्र, महत्त्वपूर्ण तिथियां, खेल परिदृश्य, प्रमुख खेल एवं सम्बन्धित शब्दावली,
  • सम्मेलन/प्रदर्शनी/कान्फ्रेंस, प्रमुख रिर्पोट और राजनीतिक घटनाक्रम ।

Uttarakhand लेखपाल पटवारी रिक्रूटमेंट 2021  विषय

उत्तराखण्ड से संबंधित विविध जानकारियां से संबंधित प्रश्न पूछे जाते जिसमें उत्तराखंड के भौगोलिक सांस्कृतिक कला और इतिहास से संबंधित जानकारी

  1. उत्तराखण्ड का भौगोलिक परिचयः स्थिति एवं विस्तार, पर्वत, चोटियां, हिमनद, नदियाँ, झीले, प्राकृतिक संसाधन, वन संसाधन, मृदा संसाधन, जनसंख्या
  2. उत्तराखण्ड का इतिहास :- ब्रिटिश काल से पूर्व एवं स्वतन्त्रता के उपरान्त प्रमुख राजवंश यथा- कत्यूरी शासन काल, चन्द्र शासन, गोरखा, पंवार एवं ब्रिटिश शासन इत्यादि, स्वतन्त्रता संग्राम में उत्तराखण्ड की भूमिका, प्रमुख स्वतन्त्रता सेनानी एवं विभूतियां, उत्तराखण्ड के विविध आन्दोलन यथा कुली बेगार, गाड़ी सड़क, डोला पालकी, स्वतन्त्रता के उपरान्त के आन्दोलन चिपको, नशा नहीं रोजगार दो एवं उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन के विविध पक्ष, पृथक उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन एवं अद्यतन राजनैतिक घटनाक्रम
  3. उत्तराखण्ड जल स्त्रोत, मुख्य नदियां, परम्परागत जल स्त्रोत यथा नौला, धारा, पोखर, चाल-खाल, गाड़-गधेरा; सिंचाई के परम्परागत साधन यथा गूल, नहर, नलकूप, हैण्डपम्प एवं विविध सिंचाई योजनायें, नदी घाटी परियोजनाएं; उत्तराखण्ड में वर्षा आधारित कृषि की वर्तमान समस्यायें।
  4. उत्तराखण्ड की अर्थव्यवस्था :- कृषि, प्रमुख फसले, व्यावसायिक कृषि एवं कृषिगत समस्यायें,उद्यान, पुष्प, सब्जी, पशुपालन,मछली पालन इत्यादि, लघु व कुटीर उद्योगों की वर्तमान दशा यथा ऊन, काष्ट, लौह, ताम्र उद्योग इत्यादि, उत्तराखण्ड में विभिन्न उद्योग एवं सेवा क्षेत्र की वर्तमान दशायें, रोजगार की प्रवृत्तियां, पलायन का संकट
  5. उत्तराखण्ड का सांस्कृतिक पक्ष :- परंपरा, रहन-सहन, भाषा-बोली, लोक गीत, लोक नृत्य, लोक शिल्प, लोक कला, लोक संगीत।
  6. उत्तराखण्ड की सामाजिक व्यवस्था एवं जनांकिकी, उत्तराखण्ड में जमींदारी उन्मूलन एवं भूमि बन्दोबस्त, लगान एवं रैतवाड़ी, राजस्व पुलिस व्यवस्था
  7. उत्तराखण्ड में शिक्षाः सामान्य शिक्षा, तकनीकी शिक्षा स्वास्थ्य, शिक्षा की दशाएँ एवं तत्सम्बन्धित समस्यायें।
  8. उत्तराखण्ड में पर्यटन :– धार्मिक एवं सांस्कृतिक यात्राएँ यथा चार धाम यात्रा, नन्दा राजजात, आध्यात्मिक यात्राएँ इत्यादि, प्रमुख धार्मिक एवं दर्शनीय स्थल, साहसिक पर्यटन यथा पर्वतारोहण,राफ्टिंग, ट्रेकिगं इत्यादि, रेल, वायु तथा सड़क परिवहन एवं तत्सबंधित समस्यायें ।
  9. उत्तराखण्ड में पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी की दशायें, जल एवं वायु प्रदूषण, बादल फटना, निर्वनीकरण, वनाग्नि, बाढ़, सूखा तथा अन्य प्राकृतिक आपदायें एवं पारिस्थितिकीय दशाए।
  10. राज्य की सामान्य प्रशासनिक व्यवस्था व महत्वपूर्ण योजनायें/पहले।
  11. राज्य द्वारा जारी सांख्यिकीय आकड़े तथा उससे संबंधित विषय ।
  12. उत्तराखंड में जैव विविधता।
  13. अन्य विविध विषय।

Uttarakhand Lekhpal Patwari 2021   Syllabus mental ability test

सामान्य बुद्धि परीक्षण

  • इस भाग में पूछे जाने वाले प्रश्नों का उददेश्य विभिन्न नवीन परिस्थितियों को समझने, उसके
  • विभिन्न तत्वों का विश्लेषण कर पहचान करने, तर्क करने की योग्यता तथा दीर्घकालिक स्मृति का मापन
  • करना है। इस भाग में ऐसे प्रश्न भी पूछे जायेंगे जो बौद्धिक क्रियाओं, सामाजिक बुद्धि, गणितीय योग्यता,
  • शाब्दिक एवं अशाब्दिक तार्किक शक्ति, मूर्त एवं अमूर्त तार्किक शक्ति, गुणात्मक एवं मात्रात्मक तार्किक
  • शक्ति, आरेखण, अनुदेशों को समझने तथा समानताओं व असंगतताओं का पता लगाने से सम्बन्धित हैं।

जिसकी विषय वस्तु निम्नलिखित है-

  • अशाब्दिक मानसिक योग्यता परीक्षण
  • दर्पण एवं जल प्रतिबिम्ब
  • आकृति निर्माण
  • श्रृंखला
  • आकृतियों की गिनती
  • सादृश्यता
  • सन्निहित आकृतियां
  • वर्गीकरण
  • आकृतियों की पूर्ति
  • कागज मोड़ना
  • आकृति आव्यूह
  • कागज काटना
  • समरूप आकृतियों का समूहीकरण शाब्दिक मानसिक योग्यता परीक्षण
  • वर्णमाला परीक्षण
  • कूटलेखन/ कूटवाचन परीक्षण
  • भिन्नता की पहचान
  • सादृश्यता
  • श्रृंखला परीक्षण
  • क्रम व्यवस्था परीक्षण
  • दिशा ज्ञान परीक्षण
  • अंक एवं समय क्रम परीक्षण
  • निगमनात्मक परीक्षण
  • रक्त सम्बन्ध परीक्षण
  • गणितीय चिन्हों को कृतिम स्वरूप प्रदान
  • गणितीय संक्रियाएं
  • आहव्यूह (मैट्रिक्स)
  • बैठक परीक्षण
  • आंकड़ों की पर्याप्तता
  • इनपुट आउटपुट पासवर्ड (कम्प्यूटर से सम्बन्धित)
  • संख्या एवं अवधि निर्धारण
  • कैलेण्डर
  • कथन,निष्कर्ष एवं निर्णयन
  • न्याय निगमन
  • पहेली परीक्षण
  • समस्या समाधान
  • सामाजिक बुद्धि (नैतिक आचार-विचार)
  • शब्द निर्माण करना
  • धारणा परीक्षण
  • कथन एवं तर्क
  • वर्गीकरण
  • लिपिकीय अभिक्षमता
  • आलेख वेन डायग्राम

Lekhpal recruitment examination for syllabus 2021

उत्तराखंड लेखपाल पटवारी परीक्षा 2021 का सिलेबस कंप्यूटर से भी संबंधित सवाल पूछे जाते हैं। Fundamental of Computers

Syllabus

Unit 1: Basic Concepts :

Introduction to Computers, Classification and Generations of computers; Block, Diagram of Computer Hardware, Software, Firmware, Input devices, Memory and Storage Devices, Central Processing Unit, Output devices and Computer Ports, Software: System software and Application Software, Concept of Algorithm and Flowchart, Generations of Programming Languages.

Unit 2: Operating System:

Concept of Operating System, Operating System: Open and Proprietary, Versions of Windows, Features of Windows Operating System, Windows Desktop, Booting, Shut Down and Standby options, Start Menu, Keyboard Shortcuts; Application Management using Control Panel, Installing and Uninstalling a software; System Tools: Disk Cleanup, Disk Fragmentation, Working with Windows Explorer; Basics of Linux

Unit 3: Software Packages Word Processing:

Word processing concepts, Working with word document: Opening, Closing and saving options, Editing text, Find and replace text, Language checking and thesauruses, Formatting, spell check, Autocorrect, Autotext; Bullets and numbering, Paragraph Formatting, Indent, Page Formatting; Header and footer; Tables: Inserting and importing of tables, filling and formatting a table; Pictures and Video; Mail Merge; Printing documents; Keyboard Shortcuts Spreadsheet: Spreadsheet concepts, Managing worksheets, Formatting of Worksheets and Cells, Entering data, Editing; Printing a worksheet; Organizing Charts and graphs; Formulas and Functions: Handling operators in a formula; generally used Spreadsheet functions: Mathematical, Statistical, Financial, Logical, Date and Times; Keyboard Shortcuts Presentation Software: Introduction and creation of the presentation, Use of Templates; Adding new slide, Navigating across slides, Use of Master Slide, slide show, Saving and Opening of presentation, Text formatting options, Copy, Move , Delete slides, Applying designs, Using Animations, Slide Transitions, Insert clip art, Insert sound/movies, Viewing the presentation; Taking printout of presentation/Handouts; Keyboard Shortcuts.

Unit 4: Working with Internet

Basics of Computer Network and Internet, Working with Internet, ISP, Web Browsers, World Wide Web (WWW), Uniform Resource Locator (URL) and Domain Names, Uses of Internet, Concept of Search Engines, IP Address, Applications of the Internet, Chatting, Video-Conferencing, Email: Manage an E-mail Account, E-mail Address, configure E-mail Account, log to an E-mail, Sending and Receiving e-mails, sending files as attachments, Address Book; Uploading Downloading Files, Net Etiquettes. Social impact of ICT in Education, health care and Governance

Unit 5:

Cyber Security Virus, Worms, Trojan and Anti-Virus software, Spyware, Malware, Spams, Data Backup and Recovery Tools, Indian IT ACT, Types of Cyber Crime, firewall, Cookies, Hackers and Crackers, Cyber Security Techniques: Authentication, Encryption, Digital

General FAQs

Uttarakhand patwari lekhpal Bharti 2021 अंतिम तारीख क्या है?

महत्वपूर्ण तिथियां-आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ- 22 जून 2021 से आवेदन की अंतिम तिथि 05 अगस्त 2021। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 07 अगस्त 2021है।

उत्तराखंड लेखपाल भर्ती परीक्षा 2021 से कब होगी?

फिजिकल टेस्ट/लिखित परीक्षा – नवंबर 2021 में आयोजित होगी इसके लिए नोटिफिकेशन देखते रहे और आपके रजिस्टर मोबाइल एवं ई-मेल पर इसकी सूचना दी जाएगी।

Patwari lekhpal uttrakhand Bharti 2021 के लिए कितनी वैकेंसी आई है?

वैकेंसी का विवरण पटवारी- 366 पद और लेखपाल के 147 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।

पटवारी लेखपाल भर्ती उत्तराखंड 2021 के लिए कितना वेतन मान है।

इस भर्ती के लिए सैलरी सातवें वेतन आयोग के अनुसार मिलेगी पटवारी और लेखपाल पद के लिए हर महीने सैलरी स्केल  29,200 -92,300 रुपये प्रति माह है।

UKSSSC Recruitment 2021 शैक्षिक योग्यता क्या है?

पटवारी और लेखपाल पदों के लिए अभ्यर्थी का किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए।

उत्तराखंड लेखपाल पटवारी भर्ती 2021 के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए?

UKSSSC Recruitment 2021 उम्र सीमा- लेखपाल और पटवारी पद के लिए न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिक से अधिक 28 साल होना चाहिए। रिजर्वेशन कैंडिडेट को नियमानुसार उम्र में छूट दी जाएगी।

UKSSSC Recruitment 2021 आवेदन पत्र कैसे भरे?

उत्तराखंड लेखपाल पटवारी 2021 के रिक्रूटमेंट के लिए आवेदन पत्र भरने से पहले आपको UKSSSC अधिकारी वेबसाइट पर ओटीआर फॉर्म भरना होगा यानी वन टाइम रजिस्ट्रेशन फॉर्म इस फार्म को भरने के बाद ही आप जो उसमें योग्यता और पात्रता के बारे में बताएंगे। उसकी जानकारी दर्ज हो जाती है।ओटीआर फॉर्म भरने पर आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलता है।

 आयोग द्वारा जब कोई वैकेंसी निकलती है तो उस वैकेंसी के लिए आपकी पात्रता और योग्यता होने पर आप फॉर्म भरते हैं, जैसे आपको UKSSSC Recruitment 2021 के लिए आवेदन करना है तो आप इस के विज्ञापन पर क्लिक करके  OTR रजिस्ट्रेशन नंबर केवल आवेदन फॉर्म में  दर्ज करते हैं, तो अपने आप आपका फॉर्म वेरीफाई हो जाता है। इसके बाद वर्तमान फोटो और हस्ताक्षर एवं अंगूठे के निशान आदि को स्कैन करके आवेदन फार्म पूरा करके भरते हैं और अंत में आपको उससे विज्ञप्ति के लिए निर्धारित शुल्क भी जमा करना होगा तभी आपका आवेदन पत्र पूरा भरा माना जाएगा।

निष्कर्ष दोस्तों इस आर्टिकल में  UkSSSC Patwari Bharti 2021 के बारे में सारी जानकारी इस आर्टिकल में देने की कोशिश की गई है। UKSSSC Recruitment 2021 Application Form ऑनलाइन फॉर्म भरना, चयन प्रक्रिया, पात्रता, योग्यता, ओटीआर फॉर्म, पदों की संख्या, आयु, Written Examination, Syllabus इत्यादि की जानकारी दी गई है। उत्तराखंड राजस्व विभाग ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से उत्तराखंड किया भर्ती सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वालों के लिए सबसे अच्छा वेतनमान और सम्मान वाली नौकरी है।


  आप हमसे Facebook Page , Twitter or Instagram से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.

इसे भी पढ़ें:

Leave a Comment