उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government )जल्द ही लगभग 51000 TEACHER VACANCY के रिक्त पदों की भर्ती शुरू करेगी। UPTET के बाद नई भर्ती की तैयारी में है। इसी के साथ भर्ती के टाइम टेबल में इस सरकार की नीति शिक्षामित्रों के पूर्ण समायोजन की तरफ भी है। जल्द ही बचे हुए शिक्षामित्रों का समायोजन प्री प्राइमरी और प्राइमरी स्तर में किया जाएगा।
न्यूज़ अपडेट बीएड टेट 2011 की वर्षवार नियुक्ति व शिक्षामित्र का समायोजन सूत्रों के मुताबिक पहली बार प्राइमरी यूपीटेट 2011 की भर्ती 72825 में शामिल बीएड योग्यताधारी और उसके बाद प्राथमिक टेट पास बीएड अभ्यर्थियों के साथ बचे हुए बीटीसी और D.El.Ed योग्ताधारियों की वर्षवार नियुक्ति करने की भी खबर मिल रही है। आपको बता दें B.Ed यूपीटेट 2011अभ्यर्थी पिछले कई सालों से लगातार वर्तमान सरकार से चुनाव से पहले ही इस भर्ती प्रक्रिया में सभी बीएड टेट 2011 के समायोजन का वादा ले चुकी थी। लेकिन सत्ता मिलने के 4 साल बाद अब ऐसी परिस्थितियां बन रही है कि Primary Teacher Recruitment की नई शिक्षा नीति के अनुसार प्राइमरी टीचर ढाई लाख से अधिक सीटों पर नियुक्ति करना जरूरी हो गया है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि सभी यूपीटेट (UPTET) पास योग्यता धारियों को भी रख लिया जाए तो सीटें तभी रिक्त रह जाएगी ऐसे में सरकार शिक्षामित्र, बीएड टेट 2011 और प्रायमरी टेट (primary TET) पास बेरोजगारों को सुनहरा अवसर देने जा रही है इनका समायोजन करके सरकारी स्कूलों में प्राइमरी शिक्षकों की कमी पूरा करेंगे। |
सरकारी एग्जाम हेल्प डेस्क। प्राइमरी शिक्षक की भर्ती इस चुनावी साल में होने वाला है। योगी सरकार के कार्यकाल में 68000 और 69000 प्राइमरी की भर्तियां सफलतापूर्वक पूरी की गई है इसमें 69000 भर्तियां अपने अंतिम चरण में इस समय है। अभी एक नई न्यूज़ आ रही है। जल्द ही 51000 प्राइमरी टीचर की भर्ती उत्तर प्रदेश में चुनावी साल में होने वाली है। NEW UP 51000 TEACHER VACANCY के लिए प्रदेश के बीएड और D.El.Ed योग्यताधारी जिन्होंने किसी भी साल में प्रायमरी टेट की परीक्षा पास की है, तो वे इस भर्ती के लिए पात्र होंगे।
शिक्षक भर्ती लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट
पिछले कई सालों से सरकार ने प्राइमरी की भर्तियों के रास्ते खोल दिए हैं इस सरकार ने भी 68000 और 69000 भर्ती के बाद अब यूपी टेट पास योग्यताधारी के लिए 51000 नई प्राइमरी टीचर की भर्ती करने वाली है। नई जानकारी के मुताबिक बचे हुए शिक्षामित्रों का फिर से समायोजन के बाद 51000 नए प्राइमरी टीचर की रिक्रूटमेंट जुलाई महीने से शुरू हो सकती है।
Upcoming Teacher Vacancy in UP 2020-21 latest news in Hindi, 51000
नई शिक्षा नीति New Education Policy 2020 लागू होने के बाद आप हर राज्यों में प्राइमरी शिक्षकों की कमी को पूरा करने की कवायद शुरू हो गई है, ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा New 51000 शिक्षक की भर्ती (51000 Vacant Post Teacher Recruitment 2021) करने की तैयारी कर रही है। इधर कोरोनावायरस की वजह से लॉकडाउन लगने पर नई भर्ती प्रक्रिया ठंडे बस्ते पर चली गई थी। उत्तर प्रदेश में अगले साल चुनावी साल है और इसको देखते ही जल्द से जल्द सभी लटकी हुई भर्तियों को पूरा करने का दिशानिर्देश भी मुख्यमंत्री के द्वारा दिया जा चुका है। नए विभागों में भर्तियों की गणना शुरू हो गई है जिसे जल्द ही प्रस्तुत किया जाएगा और उसके बाद विभाग से पद भरने के लिए विज्ञापन निकाले जाएंगे। इसी प्रक्रिया में शिक्षा विभाग में 51000 शिक्षक भर्ती बीएड टेट डीएलएड योग्यता धारियों के लिए होने वाली है। इस साल का UPTET 2021 भी जल्द होने वाली है और उसके बाद 51 हजार प्राइमरी सरकारी टीचर की भर्ती भी होगी।
कयास लगाए जा रहे कि 51000 प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पिछले 69000 वाली भर्ती प्रक्रिया की तरह होगी। जैसा आपको मालूम है कि पहले यूपी टेट 2021 परीक्षा का आयोजन होगा, उसके पश्चात सुपर टेट की परीक्षा होगी। सुपर टेट की परीक्षा 2021 के अंकों के साथ ही शैक्षिक मेरिट के प्राप्त परसेंटेज को जोड़कर फाइनल मेरिट प्राइमरी टीचर में नियुक्ति के लिए बनाया जाएगा।
69000 भर्ती का अंतिम चरण
आपको बता दें कि आप 7 साल में टीचर की भर्ती के बाद 69000 प्राइमरी टीचर की भर्ती प्रक्रिया लगभग समाप्त हो गई है। आरक्षण कोटे के कुछ बीते 69000 भर्ती में बची हुई है, जिसकी सीट अनुसूचित जाति की सीटों में कन्वर्ट करके इस हफ्ते तक भर लिया जाएगा।
फिलहाल वर्तमान में चल रही 69 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती पूरी होने के बाद भी परिषदीय स्कूलों में नई शिक्षा नीति के तहत 2 लाख से अधिक पद अभी भी खाली हैं, जिसे 2011 से 2018 UPTET पास दो बीएड योग्यताधारी से और इसके साथ ही 51000 न्यू वैकेंसी से पार्षद स्कूलों में प्राइमरी के रिक्त पदों को भरा जाएगा।
हाईलाइट न्यूज़ अपडेट 51000 शिक्षक भर्ती की ताजा खबर Latest News UP 51000 Teacher Recruitment |
सूत्रों के मुताबिक खबर मिल रही है कि बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में वर्ष 2021 में लगभग 51 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती और होने की संभावना है। बेसिक शिक्षा विभाग ने इसकी कवायद शुरू कर दी है। जल्द ही यूपी टेट 2021 की अधिसूचना और रिजल्ट के बाद 51000 शिक्षक की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। सूत्रों के मुताबिक 69 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती में शेष सभी पदों पर नियुक्ति अगस्त महीने के अंत तक हो जाएगा। उसके बाद नई भर्ती प्रक्रिया B.Ed के समायोजन 2011 और शिक्षामित्र का समायोजन यह सब प्रक्रिया होने की उम्मीद है। को दिसंबर तक नियुक्ति देने के बाद नई भर्ती का विज्ञापन निकालने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। |
यूपी टेट परीक्षा 2021 UP TET examination 2021 update
आपको अपडेट न्यूज़ दे दे कि उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 का आयोजन जुलाई महीने में नोटिफिकेशन के साथ शुरू हो जाएगा। आपको बता दें कि प्राइमरी में नई टीचर वैकेंसी कई चरण और कैटेगरी में भरे जाएंगे।
- इसके अंतर्गत नए लोगों को भी सरकारी शिक्षक बनने का मौका मिले इसलिए यूपीटेट परीक्षा 2021 पहले करवाया जाएगा पुलिस स्टाफ लेकिन इसके ही समानांतर शिक्षामित्र का पुनः समायोजन बीएड टेट 2011 से बीएड टेट 2018 तक उत्तर प्राथमिक थी शिक्षक बनने के लिए योग्य है और ऐसे में आरटीआई एक्ट नई शिक्षा नीति के अनुसार दो लाख से अधिक खाली पद हैं, जिन्हें भरना बहुत जरूरी है इसलिए इन सभी योग्यता धारी को अलग-अलग कैटेगरी में नौकरी मिलने की संभावना बन रही है।
- इधर 51000 नई भर्ती प्राथमिक शिक्षकों (यूपी प्राइमरी टीचर रिक्रूटमेंट) की भी आने वाली है लेकिन यह शिक्षक भर्ती यूपी टेट परीक्षा 2021 के होने के बाद ही प्रक्रिया शुरू होगी। आपको बता दें कि नई शिक्षा नीति और आरटीई एक्ट को पूरी तरीके से पालन करने के लिए प्री प्राइमरी में आंगनवाड़ी भर्ती प्रक्रिया चल रही है। नई शिक्षा नीति के तहत यह प्ले स्कूल का कांसेप्ट है जहां पर आरटीआई एक्ट के दायरे से अलग बिना टेट पास शिक्षामित्रों को यहां पर समायोजित किया जाएगा।
- सूत्रों के मुताबिक मिली खबर के अनुसार इस तरह से टेट पास बचे हुए शिक्षामित्रों (Shiksha Mitra Samayojan) को भी प्राथमिक सरकारी स्कूल में आने वाली भर्ती के तहत उन्हें भी समायोजित किया जाएगा इसी क्रम में बीएड टेट 2011, 2012, 2013, 2014, 2015, 2016, 2017 व 2018 पास बेरोजगारों का पूर्ण समायोजन प्राथमिक शिक्षक भर्ती (UP Primary Teacher Recruitment) में किया जाएगा चयन प्रक्रिया इत्यादि की घोषणा बाद में जल्द ही घोषित करने होने वाली है।
ऐसे बनेगी मेरिट
- दसवीं, बारहवीं, स्नातक और शिक्षण प्रशिक्षण का 10-10 फीसदी।
- शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा के प्राप्तांक का प्रतिशत x 60 / 100।
उदाहरण के तौर पर
- यदि किसी अभ्यर्थी को 10वीं, 12वीं, स्नातक में 70-70 अंक मिले हैं और बीएड में 80 अंक मिले तो इनके 10-10 फीसदी होंगे 7+7+7+8=29।
- वहीं शिक्षक भर्ती परीक्षा में यदि 90 अंक आते हैं तो ये हुआ 60 फीसदी x 60 / 100 = 36 अंक 29+36=65।
- इस प्रकार कुल गुणांक 65 यदि शिक्षामित्र का 25 नंबर का भारांक भी इसमें जुड़ जाएगा तो 65+25 = 90 शैक्षिक गुणांक होगा।
इन सब खबरों की अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट देखते रहे और आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके भी आप सूचना ग्रहण कर सकते हैं। प्राइमरी का मास्टर बनने की हर खबर पर हमारी नजर है। बीएड टेट 2011 शिक्षामित्र समायोजन और नई शिक्षक भर्ती आदि की खबरों के लिए इस वेबसाइट पर विजिट करें। शिक्षक भर्ती परीक्षा की अधिक जानकारी के लिए बेसिक शिक्षा विभाग की वेबसाइट (upbasiceduboard.gov.in) से और अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं।
General FAQs
यूपी टेट 2021 की परीक्षा कब होगी?
51000 शिक्षक की भर्ती कितने चरणों में संपन्न होगी?
क्या शिक्षक भर्ती में अभ्यर्थी संबंधित जिले का मूल निवासी होना अनिवार्य है?
उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग की अधिकारिक वेबसाइट का लिंक क्या है है?
B.Ed टेट 2011 की वर्षवार नियुक्ति कब होगी?
प्राइमरी टीचर बनने के लिए क्या योग्यता है?
आप हमसे Facebook Page , Twitter or Instagram से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.
इसे भी पढ़ें:
- Latest News UPSESSB TGT PGT न्यूज़ अपडेट – टीजीटी, पीजीटी भर्ती लिखित परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई, जानिए
- UP Teacher Recruitment 2021: PGT TGT VACANCY की पूरी जानकारी, (UPSESSB)
- UPSESSB UP TGT PGT 2021 Syllabus & Exam Pattern In Hindi
- UPSSSC PET Syllabus 2021 In Hindi| Know New Exam Pattern | नया पाठ्यक्रम PDF Download
- CTET Exam Date (July) 2021: Application Form, Admit Card, Answer Key Or Result की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में
- उत्तर प्रदेश जूनियर भर्ती पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न/ UP Junior Teacher Syllabus 2021
- CTET/UPTET Most Important Child Development And Pedagogy Questions & Answers In Hindi
- Hindi Vyakaran PDF Book Download in Hindi For CTET/UPTET
- Ghatna Chakra UPTET CTET Math Study Material PDF Book Download
- CBSE 10th 12th रिजल्ट 2021 जल्द होगा जारी, Website पर करें, चेक Result