SSC Recruitment 2021 एसएससी फेज 8 भर्ती 2021 आवेदन प्रक्रिया 20 मार्च तक

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

SSC Recruitment 2021 in Hindi | SSC Phase 8 Notification | Staff Selection Commission Notification 2021 – दोस्तों आज SarkariExamHelp आप सभी छात्रों के समक्ष SSC में Sarkari Naukri की तलाश कर रहे प्रतियोगी छात्रों के लिए SSC Phase 8 Recruitment 2021 Details in Hindi की जानकारी शेयर कर रह रहा है. जो छात्र SSC 2020 Exam की तैयारी कर रहे है, उन छात्रों के लिए SSC Phase 8 2020 Notification का पढना काफी महत्वपूर्ण होगा. Staff Selection Commission (SSC) ने SSC Notificaton 2021 प्रकाशित किया है. आज के इस पोस्ट हम कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा निकली भर्ती SSC Phase 8 Recuritment 2021 की जानकारी आप निचे लेख के माध्यम से प्राप्त कर सकते है.

अवश्य पढ़ें:

SSC Phase 8 Recuritment 2021 in Hindi

SSC Recruitment 2020: एसएससी फेज 8 भर्ती 2021 आवेदन प्रक्रिया 20 मार्च तक
SSC Recruitment 2020:1एसएससी फेज 8 भर्ती 2021 आवेदन प्रक्रिया 20 मार्च तक

खास बातें :

  • एसएससी ने 1157 पदों पर वैकेंसी निकाली है.
  • ये वेकैंसी 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएट्स के लिए है.
  • आवेदन की प्रक्रिया चल रही है.

एसएससी फेज 8 भर्ती 2021 आवेदन प्रक्रिया 20 मार्च को बंद हो जाएगी, योग्य उम्मीदवार 23 मार्च तक आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं.  जो उम्मीदवार एसएससी की तैयारी कर रहे हैं, वे एसएससी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

SSC Phase 8 Recruitment 2021 /  एसएससी फेज 8 भर्ती 2021 कर्मचारी चयन आयोग ( SSC ) ने एसएससी फेज 8 भर्ती 2021 का नोटिफिकेशन अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है.

एसएससी फेज 8 भर्ती 2021 नोटिफिकेशन के अनुसार 245 श्रेणियों में 1157 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी.

Important Dates :

  • एसएससी फेज 8 भर्ती 2020 नोटिफिकेशन जारी तिथि : 21 फरवरी 2020
  • एसएससी फेज 8 भर्ती 2020 आवेदन शुरू तिथि : 21 फरवरी 2020
  • एसएससी फेज 8 भर्ती 2020 आवेदन अंतिम तिथि : 20 मार्च 2020
  • एसएससी फेज 8 भर्ती 2020 फ़ीस भुगतान अंतिम तिथि : 23 मार्च 2020
  • एसएससी फेज 8 भर्ती 2020 सीबीटी परीक्षा तिथि : 10 जून से 12 जून.

Application Fee

  • सामान्य वर्ग : 100 रुपए
  • एससी /एसटी /पीडब्लूडी/महिला : कोई शुल्क नहीं.

Educational Qualification

आवेदक को कम कम 12वीं पास होना चाहिए, लेकिन पदों के अनुसार योग्यता अलग – अलग है.

Age Limit

आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए, विभिन्न पदों के लिए नियम अनुसार आयु सीम में छूट दी गयी है.

जरूर पढ़ें:

SSC Phase 8 recruitment 2021 Exam Pattern

  • एसएससी फेज 8 प्रारंभिक परीक्षा समय : एक घंटा
  • एसएससी फेज 8 प्रारंभिक परीक्षा के कुल सवाल : 200 सवाल
  • एसएससी फेज 8 प्रारंभिक परीक्षा अंक : प्रत्येक सवाल के 2 अंक
  • एसएससी फेज 8 प्रारंभिक परीक्षा नकारात्मक अंक : प्रत्येक गलत उत्तर के 0.05 अंक काटेंगे.

SSC Phase 8 recruitment 2021 Selection Process

  • आवेदक को लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट पास करना होगा.
  • प्रारंभिक परीक्षा कम्प्यूटर आधारित होगा.
  • एसएससी फेज 8 भर्ती 2020 कटऑफ ( पास करने के लिए ) – ओबीसी : 35 फीसदी %एससी /एसटी व अन्य : 25 फीसदी %ईडब्लूएस : 30 फीसदी %

How To Apply For SSC Phase 8 recruitment 2021

  • सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये.
  • यहां मुख्यपृष्ट पर SSC फेज 8 भर्ती 2020 के लिए रजिस्टर करे.
  • अब एक नयी स्क्रीन खुलेगी, इसमें एसएससी फेज 8 भर्ती 2020 आवेदन फॉर्म भरें.
  • विवरण दर्ज करने के बाद अपना फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें.
  • इसके बाद एसएससी फेज 8 भर्ती 2020 आवेदन शुल्क का भुगतान करना आवश्यक हैं.
  • अंत में एसएससी फेज 8 भर्ती 2020 आवेदन जमा करें, आपके फ़ोन या ईमेल पर रजिस्ट्रेशन नंबर और लॉग इन आईडी और पासवर्ड मिलेगा.
  • इसे संभल कर रखें और भविष्य के लिए इसका एक प्रिंटआउट ले लें.

आप हमसे Facebook Page , Twitter or Instagram से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.

इसे भी पढ़ें:

Leave a Comment