RPF Recruitment 2020: रेलवे सुरक्षा बल भर्ती 2020 सीधी भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन जारी

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

RPF Recruitment 2020 in Hindi | Railway RPF Upcoming Vacancy Notification | रेलवे सुरक्षा बल भर्ती 2020 – दोस्तों आज SarkariExamHelp आप सभी छात्रों के समक्ष Railway में Sarkari Naukri की तलाश कर रहे प्रतियोगी छात्रों के लिए Railway RPF Recruitment 2020 Details in Hindi की जानकारी शेयर कर रह रहा है. जो छात्र Railway RPF 2020 Exam की तैयारी कर रहे है, उन छात्रों के लिए रेलवे सुरक्षा बल भर्ती 2020 Notification का पढना काफी महत्वपूर्ण होगा. Railway Protection Force (RPF) ने RPF Notificaton 2020 प्रकाशित किया है. आज के इस पोस्ट हम रेलवे सुरक्षा बल भर्ती (RPF) द्वारा निकली भर्ती RPF Recuritment 2020 की जानकारी आप निचे लेख के माध्यम से प्राप्त कर सकते है.

[better-ads type=”banner” banner=”2707″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

अवश्य पढ़ें:

RPF RECRUITMENT 2020 in Hindi

RPF Recruitment 2020: रेलवे सुरक्षा बल भर्ती 2020 सीधी भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन जारी
RPF Recruitment 2020: रेलवे सुरक्षा बल भर्ती 2020 सीधी भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन जारी

इस भर्ती सुचना से सम्बंधित समस्त जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, वेतनमान, परीक्षा शुल्क तथा चयन प्रक्रिया की पूरी जानकारी इस पोस्ट में दी गयी है.

  • विभाग का नाम : Name Of Department  रेलवे सुरक्ष बल.
  • पद का नाम : Name Of Post  सिपाही Constable.
  • शैक्षणिक योग्यता : Education Qualification 

इस RPF Recruitment 2020 भर्ती के लिए आप सभी उम्मीदवारों के पास 10वीं/12वीं की डिग्री होना चाहिए इसके समकक्ष डिग्री होने पर मान्य होगा. तभी आप ये फॉर्म के लिए अप्लाई कर पाएंगे.

आयु सीमा : Age Limit

सभी उम्मीदवारों को (Railway Protection Force Vacancy 2020) के लिए अधिकतम आयु 25 वर्ष तक होनी चाहिए.

सैलेरी : Salary 

इस भर्ती में सैलेरी 5200 से 20200 रूपये तक विभाग द्वारा निर्धारित कि गयी है.

परीक्षा शुल्क : Exam Fee / Application Fee

इस RPF Exam Fee 2020 भर्ती में ( GEN/OBC) 00 रूपये, (SC/ST) वालों को 00 रूपये.

चयन प्रकिया : Selection Process

इस RPF Notification 2020 के लिए Written Examination, Physical Efficiency Test, Medical Test, Documents Verification के आधार पर चयन होगा. खास बात यह है की इन तीनो चरणों में पास उम्मीदवार का ही चयन होगा.

  • नौकरी करने का स्थान : Job Location – पूरा भारत Entire India.
  • आवेदन करने की प्रारम्भ तिथि : Available Soon.
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि : 30 अप्रैल 2020.
  • पदों की संख्या : Number Of Post – 19952 पद. ( Railway Protection Force )

RPF RECRUITMENT 2020 ऐसे करे आवेदन :

  • सबसे पहले आरपीएफ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जायें.
  • इसके बाद वेबसाइट पर दिए गए करियर या लेटेस्ट न्यूज़ पेज पर क्लिक करें.
  • अब यहाँ भर्ती संबंधित विज्ञापन पर क्लिक करें.
  • यहाँ आपको आवेदन फॉर्म का लिंक मिल जायेगा.
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करें.
  • भविष्य के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रिंट ले लें.

जरूर पढ़ें:

रेलवे सुरक्षा बल : कम्प्यूटर आधारित परीक्षा ( CBT ) Railway Protection Force Computer Based Test

  • सभी समूहों के लिए देश भर के विभिन्न केंद्रों में सीबीटी के लिए दिनांक और समय का आयोजन एक साथ किया जायेगा.
  • अभ्यर्धियों के पास कंप्यूटर आधारित टेस्ट के लिए निम्नलिखित भाषा विकल्प होंगे ( CBT ) जिसमे से वे किसी एक का चयन कर सकते हैं – (1 ) हिंदी (2) अंग्रेजी (3) उर्दू (4) तमिल (5) तेलगु (6) कन्नड़  (7) मलयालम (8) कभड़ (9) मराठी (10) बंगाली (11) ओड़िया (12) गुजराती (13) असयिया (14) भोजपुरी  (15) पंजाबी.
  • परिक्षा का स्तर दसवीं /मैट्रिक का होगा.
  • अभ्यर्थियों  को सभी प्रश्नों का उत्तर देना अपेक्षित है और प्रत्येक सही उत्तर के लिए 01 अंक दिया जायेगा. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटा जायेगा. उत्तर न दिए गए प्रश्नों के लिए कोई अंक न दिया /काटा जायेगा.
  • CBT के लिए दिनांक, स्थान, रिपोटिंग समय, उपस्थित, बायोमैट्रिक विवरण, टर्मिनल /सीट आबंटन आदि के सम्बन्ध में बुलावा पत्र में विस्तार से निर्देशों का उल्लेख किया जायेगा.
  • परिक्षा कक्ष /हॉल में प्रवेश की अनुमति प्राप्त अभ्यर्थी अपनी उपस्थिति यथा निर्धारित दर्ज करवाएं जो अनुपस्थिति विवरण के लिए आधार बनेगा. CBT परीक्षा में भाग लेने के साक्ष के रूप में सभी उपस्थित अभ्यर्थियों के अंगूठों का निशान बायोमैट्रिक में और हस्ताक्षर लिया जायेगा.
  • सम्बंधित कक्ष /हॉल में प्रवेश करने के बाद, अभ्यर्थी अपने स्थान पर बैठेंगे. कक्ष में पुस्तक,कागज़, कैलकुलेटर, मोबाइल फ़ोन, किसी भी विवरण में आपस में बातचीत करने की सख्त प्रतिबन्ध है.
  • अभ्यर्थी अपने निर्दिष्ट अनुक्रमांक एवं अन्य विवरण निर्धारित स्थान पर अंकित करेंगे.
  • CBT परीक्षा में 35% अंक प्राप्त करना ( अनु.जा.एवं अनु.जन. जा.)अभ्यर्थी के लिए 30 % अंक आवश्यक है.
  • कुल अवधि = 90 मिनट
  • प्रश्नों की संख्या =120
  • महिला कांस्टेबल पद =4212
  • पुरुष कांस्टेबल रिक्त पद = 4408
  • महिला सब इंस्पेक्टर रिक्त पद = 301
  • पुरुष सब इंस्पेक्टर रिक्त पद = 819

रेलवे सुरक्षा बल भर्ती, लिखित परीक्षा पाठ्यक्रम : RPF Recruitment Written Test Syllabus 

सामान्य ज्ञान : ( 50 अंक ) General Knowledge

वर्तमान घटनाओं के ज्ञान और रोजमर्रा के अवलोकनों के साथ इस परीक्षा में भारतीय इतिहास, कला और संस्कृति,भूगोल, अर्थशास्त्र, सामान्य राजनीती, भारतीय संविधान, खेल, सामान्य विज्ञान इत्यादि से संबंधित प्रश्न शामिल होंगें.

अंकगणित ( 35 अंक ) Arithmetic

संख्याओं, पूर्ण संख्याओं, दशमलव और अंशो और संख्याओं प्रतिशत, अनुपात और समानुपात, औसत, ब्याज, लाभ और हानि, छूट, तालिका और ग्राफ का उपयो, समय और दुरी इत्यादि.

सामान्य बुद्धि और तर्क ( 35 अंक ) General Intelligence and Reasoning

समानता, समानताएं और अंतर, स्थानिक दृष्टा, समस्या निवारण विश्लेषण, दृश्य स्मृति, भेदभाव अवलोकन, मौखिक और आकृति वर्गीकरण, स्टेटमेंट निष्कर्ष, शब्दावली तर्क आदि.

रेल सुरक्ष बल शारीरिक दक्षता परीक्षा ( पीईटी / पीएमटी ) RPF Physical Efficiency Test PET/PMT.

शारीरिक दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण करना ( पीईटी ) अनिवार्य है और आगे के लिए योग्यता प्राप्त करेगा.

  • 1600 /800 मीटर के लिए केवल एक अवसर दिया जायेगा. लम्बी कूद और ऊँची कूद लिए दो अवसर दिए  जायेंगे.
  • पूर्व सैनिकों को पीईटी से छूट दी जाएगी, लेकिन उन्हें ( पीएमटी ) से गुजरना होगा.
  • 1600 /800 मीटर में अर्हता प्राप्त करने वाले सभी अभ्यर्थियों को ऊंचाई और छाती के सम्बन्ध में योग्यता के लिए मापा जायेगा. छाती माप केवल पुरुष अभ्यर्थियों के लिए है. यदि छाती माप योग्यता सीमा से  कम है, तो उसे अयोग्य माना जायेगा.
  • पुरुष अभ्यर्थी जिनके पास न्यूनतम ऊंचाई नहीं है, उन्हें छाती के माप के लिए नहीं माना जायेगा और उन्हें अयोग्य माना जायेगा.
  • PET / PMT योग्यता प्राप्त करने पर कोई अंक नहीं दिया जायेगा.
[better-ads type=”banner” banner=”2707″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

रेलवे सुरक्षा दस्तावेज सत्यापन : RPF Document Verification 

  • CBT के प्रदर्शन के आधार पर PET और PMT में उनकी योग्यता के अधीन दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जायेगा.
  • दो या दो से अधिक अभ्यर्थियों के समान अंक प्राप्त करने के मामले में, उनकी योग्यता स्थिति अधिक आयु वाले मानदंडों द्वारा निर्धारित की जाएगी यानि वृद्ध व्यक्ति को उच्च वरिष्टता दी जाएगी.
  • अभ्यर्थी कृपया ध्यान दे की सीआरसी केवल सूचीबद्ध अभ्यर्थियों के नाम की सिफारिश करता है और नियुक्ति केवल सम्बंधित रेलवे प्रशासन द्वारा ही दी जाती है.
  • अभ्यर्थी  जो दस्तावेज सत्यापन के लिए प्रस्तुत नहीं हुआ है उसे लिखित परीक्षा और PET / PMT में सम्मिलित होने के बावजूद अंतिम चयन योग्य नहीं माना जायेगा.

रेलवे भर्ती वैकेंसी डिटेलस / रेल भर्ती प्रोग्राम :Railway Bharti Post – Number Of Vacancies

  • रेलवे ग्रुप डी भर्ती पोस्ट – 103769
  • Railway Clerk Bharti – 35277
  • New RPF Syllabus Constable & SI – 9740
  • Railway Protection Force Bharti Constable & SI – 9740
  • RPF SI Recruitment – 1120
  • RPF Notification – 8619
  • RPF Physical Syllabus For Constable & SI 10th – 9740
  • सहायक लोको पायलट एवं तकनीशियन रेलवे भर्ती 10वीं – 26502
  • पूर्व मध्य रेलवे भर्ती 10वीं पास – 1898
  • रेलवे ग्रुप डी भर्ती – 62907
  • उत्तर रेलवे भर्ती 10वीं पास – 3162

दोस्तों अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल है या ebook की आपको आवश्यकता है तो आप निचे comment कर सकते है. आपको किसी परीक्षा की जानकारी चाहिए या किसी भी प्रकार का हेल्प चाहिए तो आप comment कर सकते है. हमारा post अगर आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे. आप हमसे Facebook Page से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.

इसे भी पढ़ें:

Leave a Comment