IBPS RRB भर्ती 2021: संशोधित नोटिफिकेशन ग्रामीण बैंकों में 12 हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती | अंतिम तारीख 28 जून

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

IBPS RRB 2021 यानी  इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (आईबीपीएस) ने फिर से संशोधित नोटिफिकेशन जारी किया है। आरआरबी ऑफिसर स्केल-1, स्केल-2, स्केल-3 और ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) के के खाली पदों की संख्या को फिर से बढ़ाते हुए 12097 कर दिया है। इस तरह से आप अंतिम संशोधित नोटिफिकेशन (Revised Notification) जारी कर दिया है। 

खुशखबरी दो हजार पद और बढ़ाए गए

आपको बता दें कि कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) द्वारा 7 जून 2021 को अपने ऑफिशल वेबसाइट  ibps.in पर अधिकारी ग्रेड और लिपिक के लगभग 10000 पदों के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन निकाला था। इस नोटिफिकेशन के आधार पर ऑनलाइन पंजीकरण 8 जून 2021 से शुरू हो गए थे। इसी बीच अब नया संशोधित नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमें 2000 पद और बढ़ाए गए हैं

IBPS RRB भर्ती 2021:
IBPS RRB भर्ती 2021:
भर्ती से संबंधित जरूरी लिंक  संशोधित आधिकारिक अधिसूचना यहां क्लिक कर पढ़ एवं डाउनलोड कर सकते हैं।   वहीं, सीधे ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें।   आधिकारिक वेबसाइट देखने के लिए यहां क्लिक करें।

अंतिम तिथि, पात्रता, मानदंड

  • अब हम आपको इन पदों से संबंधित परीक्षा तिथि पात्रता मानदंड रिक्ति पाठ्यक्रम परीक्षा पैटर्न कटऑफ सहित सभी के बारे में डिटेल जानकारी यहां दे रहे हैं आप अगर इन पदों  के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं तो यह जानकारी आपके लिए  कारगर साबित होगी।
  •  आरआरबी से जुड़े क्षेत्र  ग्रामीण बैंक में  अधिकारी और कर्मचारी की भर्ती के  लिए  आईबीपीएस सालाना राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा  का आयोजन कराती है इसी श्रृंखला में आए बीसपीएस ने  2021 के लिए 12000 से अधिक पदों की रिक्तियां निकाली है।
आईबीपीएस भर्ती 2021 के लिए महत्वपूर्ण बिंदु
आईबीपीएस की ओर से ऑफिसर स्केल ग्रुप ए और बी पदों तथा ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) के लिए भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
आवेदन प्रक्रिया की तिथि आवेदन प्रक्रिया 8 जून से शुरू हो गई है।

Online आवेदन करने के लिए वेबसाइट इच्छुक अभ्यर्थी आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

लिखित परीक्षा चयन प्रक्रिया

लिखित परीक्षा चयन प्रक्रिया के माध्यम से उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत 43 ग्रामीण बैंकों के 12,097 पदों पर  भर्ती किया जाएगा। 

पदों का विवरण

Banking Sector  नौकरी से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जैसे योग्यता, पदों का विवरण  के लिए आगे पढ़ना जारी रखें।

आईबीपीएस आरआरबी संशोधित भर्ती 2021

पद का नाम- ग्रुप बी ऑफिस असिस्टेंट मल्टीपर्पज  अलग-अलग वर्गों के लिए  खाली सीटों का विवरण निम्नलिखित है-

SC985
ST399   
OBC1524    
EWS560 
GENERAL2610 
IBPS के ऑफिस असिस्टेंट मल्टीपरपज के कुल पदों की संख्या 6078 है।

पद का नाम- ग्रुप A officer scale-1  अलग-अलग वर्गों के लिए  खाली सीटों का detail निम्नलिखित है-

SC703
ST345  
OBC1251 
EWS442
GENERAL1947
IBPS के ग्रुप A officer scale-1 के कुल पदों की संख्या 4688 है।

पद का नाम- ग्रुप A officer scale-2  अलग-अलग वर्गों के लिए  खाली सीटों का detail निम्नलिखित है-

SC157
ST76 
OBC297
EWS91
GENERAL502
IBPS के ग्रुप A officer scale-2 के कुल पदों की संख्या  1123  है।

पद का नाम- ग्रुप A officer scale-3   विभिन्न  category  के लिए  खाली सीटों का का विवरण इस तरह से है-

SC27
ST15
OBC53
EWS14
GENERAL99
IBPS Group A officer scale-3 के कुल पदों की संख्या  208  है।

IBPS 2021 रिक्रूटमेंट के लिए कैटेगरी वाइज कुल पदों की संख्या निम्नलिखित है-

SC1872
ST835
OBC3225
EWS1107
GENERAL5158
IBPS 2021 के कुल पदों की संख्या  12097  है।

आवेदन शुल्क

जनरल कैंडिडेट के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क 850 रुपये  है। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी वर्ग के आवेदकों के लिए 175 रुपये का परीक्षा शुल्क मांगा गया है। 

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि08 जून, 2021
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि28 जून, 2021
प्री-एग्जाम यानी परीक्षा के पहले की ट्रेनिंग के लिए लेटर डाउनलोड करने की तिथि09 जुलाई, 2021
प्री-एग्जाम ट्रेनिंग19 जुलाई, 2021 – 25 जुलाई, 2021
आईबीपीएस आरआरबी प्रारंभिक परीक्षा (ऑफिसर स्केल- I और ऑफिस असिस्टेंट)01, 07, 08, 14, 21 अगस्त, 2021
ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा का परिणामसितंबर 2021

उम्र सीमा

 अलग-अलग पदों के लिए उम्र  निम्नलिखित करा से  बताया गया है-

ऑफिसर स्केल 3 (सीनियर मैनेजर)कैंडिडेट की  उम्र 21 वर्ष से अधिक और 40 वर्ष से कम होनी चाहिए।
ऑफिसर स्केल 2 (मैनेजर)21 वर्ष से ज्यादा और 32 वर्ष से कम उम्र वाले candidate इन पदों के लिए application form भर सकते हैं।
ऑफिसर स्केल 1 (असिस्टेंट मैनेजरकैंडिडेट की  उम्र 18 साल  और 28  साल के बीच में होनी चाहिए।
ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज)18 वर्ष से 28 वर्ष के बीच की उम्र वाले अभ्यर्थी एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता एवं चयन प्रक्रिया (Educational Qualification and Selection Process in Hindi)

किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से Graduation की Degree वाले  कैंडिडेट (Candidate ) इन पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक सूचना भी पड़े इसके लिए इस आर्टिकल में एक टेबल पर लिंक दिया हुआ है। इन पदों के लिए चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर पूरी होगी। सफल होकर मेरिट में आने वाले कैंडिडेट का मेडिकल परीक्षण होगा और उसके पश्चात सरकारी नौकरी पर उन्हें नियुक्त किया जाएगा।


  आप हमसे Facebook Page , Twitter or Instagram से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.

इसे भी पढ़ें:

Leave a Comment