Sarkari NaukriWestern Railway Apprentice Jobs 2021 | पश्चिमी रेलवे 3591 अपरेंटिस भर्ती

Western Railway Apprentice Jobs 2021 | पश्चिमी रेलवे 3591 अपरेंटिस भर्ती

Western Railway Apprentice Bharti 2021 जिसे  पश्चिमी रेलवे  भी कहते हैं। आईटीआई की योग्यता रखने वाले महिला और पुरुष कैंडिडेट से  से  3591 अपरेंटिस  पदों (Post) पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। Western Railway Jobs नोटिफिकेशन के अंतर्गत पदों के बारे में चयन प्रक्रिया ऑनलाइन फॉर्म इत्यादि की जानकारी इस आर्टिकल में दी जा रही है।

Western Railway Apprentice Jobs 2021
Western Railway Apprentice Jobs 2021

Western Railway Apprentice  Recruitment 2021 के लिए निर्धारित ऑनलाइन फॉर्म पश्चिमी रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2021 की वेबसाइट पर भर सकते हैं। Western Railway Apprentice Jobs Notification से जुड़ी समस्त पदों की संख्या,  डिपार्टमेंटल नोटिफिकेशन, Online Application Process, चयन प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता , अंतिम तारीख और सभी महत्वपूर्ण जानकारी नीचे दी जा रही है। वेस्टर्न रेलवे में Western Railway Apprentice Vacancy 2021 की आकर्षक सैलरी वाली नौकरी अभ्यर्थियों के लिए एक अच्छा अवसर दे रही है।  Western Railway Apprentice Bharti के लिए  अगर पात्रता की साक्षरता पूरा करते हैं तो ऐसे  कैंडिडेट   Western Railway Government Of India के द्वारा निकाली गई नोटिफिकेशन की अंतिम तिथि से पहले आप अपना online एप्लीकेशन फॉर्म  Western Railway Apprentice Apply Online भर सकते हैं।

Western Railway Apprentice Jobs 2021 Notification

Western Railway Apprentice Bharti 2021 का विवरण निम्न किस प्रकार से दिया गया है-

विभाग का नामपश्चिमी रेलवे भर्ती बोर्ड पश्चिमी रेलवे
पद का नामअपरेंटिस
कुल पद3591 पद
वेतनसातवें वेतन आयोग के अनुसार
भर्ती परीक्षा का स्तरसेंट्रल गवर्नमेंट की भर्ती Railway Jobs
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
स्थानसंपूर्ण भारत
आधिकारिक साइटwr.indianrailways.gov.in

पद विवरण Detail of post

Railway Apprentice Jobs 2021 Notification के माध्यम से योग्य Candidate को Western Railway Zone  द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन से Western Railway Apprenticeship Recruitment के जरिए चुना जाएगा। इस भर्ती से संबंधित Post Details के बारे में निम्नलिखित जानकारी दी गई है इसका अवलोकन करें-

पदनामसंख्या
आईटीआई अपरेंटिस3591

Western Railway Apprentice Eligibility Criteria

Western Railway ITI Apprentice Recruitment 2021 के लिए Department  द्वारा Educational Qualification डिटेल जैसे आयु सीमा इत्यादि की जानकारी Wr Railway Apprentice Age Limit के बारे में निम्नलिखित है-

  •  शैक्षिक योग्यता  10वीं /12वी / आईटीआई है।
  •  आयु सीमा 18 से 40 साल के बीच में होनी चाहिए।
  • आयु में छूट मानदंडों के अनुसार

Western Railway Apprentice Fees Details

पश्चिमी रेलवे आईटीआई अपरेंटिस जॉब 2021 के लिए आवेदन करने वाले भारत के मूलनिवासी  Wr Railway Apprentice Online Form   भर सकते हैं।  वेस्टर्न रेलवे जोन द्वारा निर्धारित शुल्क का भुगतान आपको अपनी कैटेगरी के अनुसार करना होगा। Western Railway Apprentice Jobs Application Fees का विवरण निम्नलिखित दिया हुआ है इससे आप  आवेदन फीस  के बारे में जान सकते हैं-

 वर्ग के हिसाब से शुल्क विवरण    

  • सामान्य 100
  • ओबीसी 100
  • एससी / एसटी     –

महत्वपूर्ण तारीख

Western Railway Apprentice Sarkari Jobs  2021 के लिए महत्वपूर्ण तारीख  निम्नलिखित प्रकार से हैं-

पश्चिमी रेलवे अपरेंटिस जॉब ऑनलाइन 25 मई 2021 से 24 जून 2021 तक ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की तारीख है।

 Western Railway Apprentice Exam Date 2021 और महत्वपूर्ण जानकारी के लिए निम्नलिखित का अवलोकन करें-

अधिसूचना दिनांक 25/05/2021
आवेदन शुरू तिथि25/05/2021
अंतिम तिथि24/06/2021

Online form  कैसे भरे

पश्चिमी रेलवे अपरेंटिस ऑनलाइन आवेदन फॉर्म पात्रता और योग्यता भी जांच कर आप ऑनलाइन भर सकते हैं। रेलवे कार्मिक चयन संस्थान के आधिकारिक वेबसाइट wr.indianrailways.gov.in के जरिए एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। Western Railway Iti Apprentice Application Form  भरने की जानकारी निम्नलिखित प्रकार से हैं

  • सर्वप्रथम पहले नीचे दिये गये विभागीय विज्ञापन लिंक को क्लिक करके भर्ती से जुड़ी  संपूर्ण  जानकारी अवलोकन   अवश्य कर लेना चाहिए
  • तत्पश्चात ऑनलाइन फॉर्म लिंक क्लिक करें।
  • homepage पर Western Railway Apprentice Online Form 2021 लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी, जिसमें आपको आपना आवेदन फॉर्म भरना होगा।
  • पश्चिमी रेलवे अपरेंटिस जॉब application fees ऑनलाइन जमा करना होगा।
  • अंत में सबमिट करने के बाद Wr Railway Apprentice Jobs 2021   भविष्य में उपयोग आने के लिए ऑनलाइन फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य अपने पास सुरक्षित रख ले।

सरकारी नौकरी के लिए जरूरी दस्तावेज

शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र

  • जन्म तिथि प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  •  रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र

Selection Process चयन प्रक्रिया

3551 apprentice vacancy 2021 के लिए चयन प्रक्रिया के बारे में निम्नलिखित जानकारी उपलब्ध कराई जा रही।  Wr Railway Apprentice जल्द ही परीक्षा का आयोजन कराने वाला है और इस परीक्षा में निम्नलिखित चरण है जिन्हें आप को सफलतापूर्वक  pass करना है उसके पश्चात मेरिट में स्थान पर आती है तो रिक्तियों के सापेक्ष आपका चयन हो जाता है। अंतिम में मेडिकल परीक्षा ली जाती है ताकि पता चल सके कि आप या काम करने हेतु शारीरिक और मानसिक रूप से सक्षम है कि नहीं।

  • लिखित परीक्षा
  • मेडिकल टेस्ट
  • दस्तावेज सत्यापन

पश्चिमी रेलवे अपरेंटिस चयन प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी के लिए नीचे Western Railway Official Notification की भलीभांति जांच कर ले।

विभागीय विज्ञापन / आवेदन फार्म

निष्कर्ष

Western Railway Apprentice Sarkari Naukri 2021 departmental website के जरिए ऑफिशल नोटिफिकेशन को अच्छी तरीके से पढ़ ले और अपनी योग्यता के बारे में जांच लें। चयन प्रक्रिया और सिलेबस इत्यादि के लिए हमारे इस वेबसाइट पर समय-समय पर अवलोकन करते रहे।  सरकारी नौकरी की वैकेंसी ढूंढ रहे हैं तो आपको इस वेबसाइट पर सभी जानकारी  आसानी से यहां प्राप्त हो जाएगी।


आप हमसे Facebook Page , Twitter or Instagram से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.

इसे भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article

More Articles