Latest News23 जून अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस - 23 June 2020 International Olympic Day

23 जून अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस – 23 June 2020 International Olympic Day

23 जून अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस – 23 June 2020 International Olympic Day in Hindi – 23 जून को, 1948 से हर वर्ष अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के रुप में मनाया जाता है, सर्वप्रथम ओलंपिक डे नौ (9) देशों मे मनाया गया था. उनके नाम है- ऑस्ट्रेलिया, बेल्जिम,कनाडा, ग्रेटब्रिटेन, ग्रीस,पुर्तगाल, स्वीजरलेंड, यूरगाय और वेनजुएला शामिल थे.भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा ने देशवासियों से 23 जून को ओलंपिक दिवस मनाने का अनुरोध किया. 1948 के बाद हर साल 23 जून को अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस मनाया जाने लगा. भारत को खेल देखने वाले राष्ट्र से खेल में भाग लेने वाले राष्ट्र का सफर तय करने के लिए इस तरह के मील के पत्थर को याद करने की जरुरत है.

[better-ads type=”banner” banner=”2707″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

अवश्य पढ़ें:

International Olympic Day Run – अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक डे रन

International Olympic Day
23 जून अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस -23 June 2020 International Olympic Day

हजारों की संख्या में छोटे-बड़े और विभिन्न देशों के लोग विभिन्न तरह के खेलों मे भाग लेते है और अपनी प्रतिभा का परिचय देते है एवं अपने देश का प्रतिनिधित्व करते है. मान बढ़ाते है, इसके मुख्य तीन स्तंभ है-

  • MOVE – आगे बड़ो
  • LEARN – सीखो और
  • DISCOVER – खोजों है

ओलंपिक डे (Olympic Day) रन मे हर उम्र के बच्चे, पुरुषों व महिलाओं को शामिल किया जाता है. कई वर्षो से ओलंपिक डे रन का आयोजन पूरे विश्व में किया जा रहा है.इस दौड़ के आयोजन का मुख्य उद्देश्य ओलंपिक डे को मनाना और देश में ओलंपिक डे प्रैक्टिस को प्रोत्साहन देना था. एलेक्जेंडर ने जब ओलंपिक दौड़ में भाग लिया था,तब उसकी उम्र (101) वर्ष की थी.परंतु जब जेमाक्यू ने हिस्सा लिया तो उसकी उम्र (106) वर्ष की थी,जो की विश्व में सबसे अधिक उम्र की मशाल थामने वाली महिला है.

Olympic Game objectives – ओलंपिक खेलों के उद्देश्य

  • खेलों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर और हर आयु वर्ग और लिंग के लोगों की भागीदारी को बढ़ावा देना है.
  • आज के समय में ओलंपिक डे केवल एक उत्सव न रहकर एक अंतर्राष्ट्रीय प्रयास बन चुका है, जिसके व्दारा फिटनस और अच्छा इंसान बनने को बढ़ावा दिया जा रहा है.
  • खिलाड़ियों में सही खेल,एक दुसरे के लिए रिस्पेक्ट और स्पोर्ट्समेनशिप की भावना को बढ़ावा दिया जाता है.
  • प्रत्येक देश में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना और सपोर्ट करना है.
  • Olympic खेल के रेगुलर सेलिब्रेशन को संभावित करना है.
  • ओलंपिक आंदोलन को प्रभावित करती है तथा किसी भी प्रकार के भेदभाव का विरोध करती है.
  • खेलो और खेलो के संदर्भ मे होने वाली प्रतियोगिताओं का विकास और व्यवस्थाओं कि देख रेख करना है.

Important information of International Olympic – अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक की महत्वपृर्ण जानकारी

  • ओलंपिक खेल का आयोजन प्रति चार वर्षो में अंतर्राष्ट्रीय खेल समिति व्दारा किया जाता है.
  • यह विश्व में होनेवाली अग्रणी खेल प्रतियोगिता है.
  • अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक खेल मे 200 से अधिक देश भाग लेते है.
  • इस स्पर्धा में कई तरह के ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन खेल होते है.
[better-ads type=”banner” banner=”2707″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

International Olympic Games Awards

  • अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक खेलो मे मिलने वाला सबसे बड़ा अवार्ड है- आई ओ सी (IOC) प्रसिडेट ट्रृफी, जिसने अपने खेल मे सबसे अच्छा प्रदर्शन किया हो.
  • ओलंपिक खेलो मे मिलनेवाला दूसरा अवार्ड है- (Pierre de Coubertin medal) है, जिसने पूरे ओलंपिक खेल में एक स्पेशल खेल भावना का प्रदर्शन किया हो.
  • अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक खेल में ओलंपिक कप उस संस्था को दिया जाता है,जिसने ओलंपिक खेलों के विकास में प्रयास किए हों.
  • ओलंपिक खेल में जिसने अपना विशेष योगदान दिया हो उसे ओलंपिक ऑडर अवार्ड दिया जाता है.

दोस्तों अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल है या ebook की आपको आवश्यकता है तो आप निचे comment कर सकते है. आपको किसी परीक्षा की जानकारी चाहिए या किसी भी प्रकार का हेल्प चाहिए तो आप comment कर सकते है. हमारा post अगर आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे. आप हमसे Facebook Page से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.

इसे भी पढ़ें

Sarkari Exam Help 2024 को 5 स्टार दे
[Total: 0 Average: 0]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Subscribe Today

FREE STUDY MATERIALS

GK/GS PDF NOTES

SYLLABUS और EXAM PATTERN की लेटेस्ट जानकारी प्राप्त करें।

सरकारी नौकरी, योजना, परीक्षा की जानकारी सबसे पहले पाएं।

Get unlimited access to our EXCLUSIVE Content and our archive of subscriber stories.

Exclusive content

Latest article

More article