Latest Newsमातृ दिवस -10 May 2020 Mother's Day in Hindi

मातृ दिवस -10 May 2020 Mother’s Day in Hindi

मातृ दिवस -10 May 2020 Mother’s Day in Hindi – मनुष्य की पहचान उसकी माँ के द्वारा ही होती है. एक व्यक्ति की सफलता के पीछे उसकी माँ के संस्कार ही होते हैं. भगवान माँ के रूप में आकर हमारी हर तरह से ध्यान रखती है. माँ अपने बच्चों के दिल की हर बात बिना बताए जान लेती है. माँ अपने बच्चों तथा अपने परिवार के प्रति निस्वार्थ सेवा करती है बदले में कोई मांग नहीं होती. अपने बच्चों के सपनों को साकार करने के लिए वह अपनी जिंदगी दांव पर लगा देती है. जिंदगी में हम जब भी कोई मुकाम हासिल करते हैं तो उसका श्रेय सबसे ज्यादा माँ को ही जाता है.मांँ हमारी प्रेरक शक्ति है.

माँ को खुश रखना भगवान को खुश रखने के बराबर है. माँ भगवान के वरदान के रूप में किस्मतवालों को ही मिलती है. हमें उस माँ के त्याग वह परिश्रम का सम्मान करते हुए उसे सदैव प्रसन्न रखना चाहिए. दुनिया में कोई भी ऐसा रिश्ता नहीं है जिसकी तुलना हम माँ से कर सके. माँ की निस्वार्थ सेवा को पहचानने वाले बहुत ही कम हैं. इसलिए पूरे विश्व में “माँ” के महत्व को दर्शाने के लिए, उसके त्याग की पहचान दिलवाने के लिए  “मातृ दिवस” को मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है.

[better-ads type=”banner” banner=”2707″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

इसे भी पढ़ें:

मदर्स डे क्या है?

Mother's Day in Hindi
मातृ दिवस -10 May 2020 Mother’s Day in Hindi

अपनी माँ के निःस्वार्थ प्यार और त्याग के बदले उन्हें सम्मान या धन्यवाद देने के उद्देश्य से इसकी शुरुआत हुई. इसके इतिहास या शुरुआत को लेकर कई मतभेद है. जिस वजह से कई देश अलग – अलग तारीखों को मदर्स-डे मनाता है. भारत इसे अमेरिका के तर्ज पर ही मनाता है. यह दिवस मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है. ग्रीस में भी लोग अपनी माँ के सम्मान में ये दिन मई महीने के दुसरे रविवार को ही मनाता है. ममता के सागर को बच्चे दिल से जिसके अगाध प्रेम का वर्णन किसी भी शब्दों में नही किया जा सकता है उसके प्रति अपना सम्मान, प्रेम और निःस्वार्थ त्याग के लिए धन्यवाद देने का तरीका है.

मातृ दिवस क्यों मनाते हैं? | Why do we celebrate Mother’s Day ?

  • माँ के प्रति सम्मान और प्रेम को जताने के लिए.
  • उसकी महान भूमिका को सलाम करने के लिए.
  • सभी को माँ की ममता के प्रति जागरूक करने के लिए.
  •  माँ के महत्व को दर्शाने के लिए.

मातृ दिवस कैसे मनाते हैं? How do we celebrate Mother’s Day?

अलग-अलग देशों में अलग-अलग तरीके से मातृ दिवस मनाया जाता है

  •  माँ के लिए पार्टी आयोजन कर के.
  •  माँ को उपहार और शुभकामनाएं देकर.
  •  माँ की पूजा, अर्चना करके.
  •  माँ के प्रति अपनी भावनाओं को लिखकर.
  •  उत्सव मनाकर.
  •  स्कूलों में छात्रों की माताओं को आमंत्रित करके, छात्रों से उनकी आरती, पूजा करवा के.
  •  छात्रों से ग्रीटिंग्स बनवा के.
  •  कविताएं, निबंध लिखवाकर.
  •  नृत्य वह भाषण का आयोजन कर के आदि.
[better-ads type=”banner” banner=”2707″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

     हर व्यक्ति की प्रथम गुरु माँ ही है

रात में नींद अपनी भुलाकर सुलाया हमको

आंसू अपने छुपाकर हंसाया हमको

दुख दर्द कभी ना देना उन हस्तियों को

खुदा ने भी पूजा जिनको

वही माँ. माँ और  माँ है

संतान जरा भी संकट में हो तो मां शक्ति स्वरूपा बन जाती है. कोरोना महामारी संकट की दौर में देश को इसी मातृशक्ति का भरपूर सहयोग मिला. महिला वैज्ञानिकों, चिकित्सकों, अधिकारियों, स्वास्थ्य कर्मियों, स्वच्छता कर्मियों, पुलिस कर्मियों और गृहिणी के रूप में ममता और सुरक्षा का जो अभेद्य घेरा बना उन्होंने अपना काम किया. मदर्स डे पर आज देश मातृशक्ति को नमन करेगा, जिसके बिना यह लड़ाई इस तरह नहीं लड़ी जा सकती थी.


दोस्तों अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल है या ebook की आपको आवश्यकता है तो आप निचे comment कर सकते है. आपको किसी परीक्षा की जानकारी चाहिए या किसी भी प्रकार का हेल्प चाहिए तो आप comment कर सकते है. हमारा post अगर आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे. आप हमसे Facebook Page से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.

इसे भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Subscribe Today

FREE STUDY MATERIALS

GK/GS PDF NOTES

SYLLABUS और EXAM PATTERN की लेटेस्ट जानकारी प्राप्त करें।

सरकारी नौकरी, योजना, परीक्षा की जानकारी सबसे पहले पाएं।

Get unlimited access to our EXCLUSIVE Content and our archive of subscriber stories.

Exclusive content

Latest article

More article