NHM UP Recruitment 2021: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश भर्ती, चयन प्रक्रिया, online form Apply | NHM UP CHO Jobs 2021 | नर्सिंग जॉब

NHM UP Recruitment 2021 – आज के लिए सबसे अच्छी खबर आ रही है कि यूपी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश  अलग-अलग पद के लिए नौकरी निकाली है। इसके लिए आपको वेतन 35000 Rs और भत्ते मिलेगा।  पूरी जानकारी के लिए यह आर्टिकल  पढ़िए। NHM UP CHO Recruitment 2021, UP Govt Jobs 2021 के बारे में आपको हम बताने जा रहे है। नर्सिंग की पढ़ाई किए हुए योग्य लोगों के लिए यह सरकारी नौकरी सबसे बढ़िया है। NHM UP CHO पदों के लिए इच्छुक  कैंडिडेट जो  इन पदों के लिए पात्रता रखते हैं, उन्हें यह फॉर्म अवश्य भरना चाहिए।

स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश की ओर से अब तक की सबसे बंपर नौकरी है।  नर्सिंग जॉब, पदों की संख्या आवेदन करने का तरीका पात्रता, नियम एग्जामिनेशन प्रोसेस, चयन प्रक्रिया की सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल में हम देने जा रहे हैं। आप अंत तक इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें। उम्मीदवारों एनएचएम यूपी भर्ती 2021 के लिए 30 जून 2021 से आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in पर रिजेक्ट करके ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। आइए चयन प्रक्रिया, फॉर्म भरने का तरीका इत्यादि के बारे में जाने।   

Also Read:

Table of Contents

NHM UP CHO Recruitment 2021

यूपी एनएचएम सीएचओ भर्ती CHO RECRUIT 2021 सरकारी जॉब मेडिकल फील्ड में पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए बहुत ही अच्छी जॉब साबित हो सकती है। Community Health Officers – CCHN के पदों पर नियुक्ति के लिए उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की तरफ से यह वैकेंसी होनहार युवाओं को इस Medical Govt Jobs के लिए प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से चुनेगी।

NHM UP Recruitment 2021
NHM UP Recruitment 2021

तो दोस्तों मेडिकल Field की इस नौकरी को अपने हाथ से ना जाने दे। उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ( NHM UP) ने उप-स्वास्थ्य केंद्र स्तर (HWCs) पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) पद पर इस शानदार भर्ती आपके जीवन को बदल देगी। आपको बता दें कि नर्स की भर्ती 2021 22 के सत्र के लिए 6 महीने की ट्रेनिंग सर्टिफिकेट कोर्स भी पूरा करना होता है। यह भर्ती संविदा पर आधारित है।

Overview

OrganizationNational Health Mission UP, NHM
Notification DateJun 17, 2021
StateUttar Pradesh
Last Date of SubmissionJul 20, 2021
FunctionalMedical
Official Website upnrhm.gov.in

भर्ती के लिए अंतिम तिथि

  • यूपी में सरकारी नौकरी (UP Govt Jobs 2021) के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों एनएचएम यूपी भर्ती 2021 के लिए 30 जून 2021 से आधिकारिक वेबसाइट – upnrhm.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई 2021 तक है इससे पहले आप जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। ऑनलाइन फॉर्म भरने का  का तरीका  हम आगे आपको बताने जा रहे हैं,  कृपया आर्टिकल पूरा पढ़े।

खाली पदों का विवरण

NHM UP CHO Vacancy 2021 Details: नेशनल हेल्थ मिशन यूपी द्वारा आयोजित इस भर्ती के द्वारा कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर  (CHO) के पोस्ट पर कुल 28 वैकेंसी भरी जाएंगी।

इनमें यूआर (UN RESERVED GENERAL) कैटेगरी के लिए 1120 पद हैं।

आरक्षित कोटे के पद निम्नलिखित हैं

  • ईडब्ल्यूएस (EWS) – 280 पोस्ट हैं।
  • ओबीसी (OBC) – 756 पद हैं।
  • अनुसूचित जाति (SC) – 588 पोस्ट है।
  • एसटी (ST) – के लिए 56 पद आरक्षित हैं।

शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)

  • किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (GNM) या B.Sc. नर्सिंग या पोस्ट बेसिक बी.एससी. किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से नर्सिंग किया होना चाहिए।
  • इसके अलावा, उम्मीदवारों को यूपी नर्स और मिडवाइफ काउंसिल से नर्स और मिडवाइफरी के रूप में रजिस्टर्ड होना चाहिए और ऑनलाइन आवेदन जमा करने के समय वेलिड रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट होना चाहिए।

Candidates must be registered as Nurse and Midwife from UP Nurses & Midwives Council and have valid registration certificate at the time of online submission of application.

महत्वपूर्ण तथ्य NHRM नर्सिंग भर्ती 2021 – 3 साल का सर्विस बॉन्ड भरना होगा

ट्रेनिंग पूरा करने के बाद आप की नियुक्ति इस शर्त के आधार पर होगी कि आप 3 साल तक NHRM में इस पद की सेवा करते रहेंगे। इसीलिए आपको ₹100 के स्टांप पेपर पर इस भर्ती की सेवा शर्तो को मानने वाला एक बॉन्ड भरकर नियोक्ता को प्रस्तुत करना होगा कि यदि आप 3 साल से पहले नौकरी छोड़ना चाहते हैं तो आप डेढ़ लाख रुपए की जमानती बांड भरकर देना होगा। इसका मतलब यह हुआ कि 3 साल के अंदर सामान्य कारणों से नौकरी छोड़ना चाहते हैं तो आपको डेढ़ लाख रुपए जुर्माना देना पड़ेगा।  

आयु सीमा: कैंडिडेट का उम्र  सीमा 20 जुलाई 2021 को 35 वर्ष से कम होनी चाहिए।

वेतन सैलरी

भले CHO सरकारी नौकरी है परंतु संविदा आधारित नौकरी है।  रेगुलर कर्मचारियों से अलग नियम व शर्तें हैं।

इस पद  के लिए आपको ट्रेनिंग से गुजरना होगा। ट्रेनिंग के दौरान 10,000 रुपये महीने स्टाइपेंड के रूप में मिलेगा।

  • ट्रेनिंग खत्म होने के बाद जब नियुक्ति होगी आप काम करने लगेंगे तो आपको वेतन भत्ते जिसमें वेतन, जिसमें बोर्डिंग और लॉजिंग भत्ते दिए जाएंगे।
  • वहीं अधिकतम 35,500 रुपये हर महीने (20,500 रुपये हर महीने वेतन प्लस 15,000 रुपये  हर महीने आपके काम के आधार पर और प्रोत्साहन के रूप में  वेतन बढ़ कर भी मिलता है।)
  • आपको बता दें कि वेतन जिले के SC-HWC में सीएचओ के दिशा निर्देशों के अनुसार भारत सरकार द्वारा दिया जाता है।
  • ट्रेनिंग के दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा पाठ्यक्रम सरकार अभ्यास और परिवहन लागत के लिए एक बार आप को सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

चयन प्रक्रिया

ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद योग्य उम्मीदवार को ऑनलाइन लिखित परीक्षा (CBT) के लिए बुलाया जाएगा। परीक्षा के 10 -15 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।  कंप्यूटर आधारित परीक्षा में  आप मेरिट लिस्ट में आती हैं तो आपका दस्तावेज सत्यापन के लिए आपको बुलाया जाएगा। स्वास्थ्य परीक्षण इत्यादि करने के बाद आपको संविदा आधारित सरकारी नौकरी एनएचएम सीएचओ के पद पर नियुक्त कर दिया जाएगा। नर्सिंग स्टाफ 2021 वैकेंसी के लिए चयन प्रक्रिया के अंतर्गत एग्जामिनेशन मार्किंग स्कीम परीक्षा आदि के बारे में पूरी जानकारी नीचे दी जा रही है इसका अवलोकन करें।

चयन प्रक्रिया UP NHM nurse staff 2021: आवेदन करने से पहले, उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं।  ऑनलाइन कंप्यूटर पर एक टेस्ट होगा। ऑनलाइन फॉर्म के दस्तावेजों को चेक करने के बाद पात्र उम्मीदवार को ऑनलाइन टेस्ट के लिए उम्मीदवार को बुलाया जाएगा। 

 NHM online Test examination कंप्यूटर आधारित परीक्षा:

  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा 2 घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी।
  • परीक्षा पैटर्न के अंतर्गत कुल 100 प्रश्न दो खंडों में पूछे जाएंगे।
  • नर्सिंग स्टाफ की इस परीक्षा में  सेक्शन- I (80 मार्क्स) में प्रोफेशनल नॉलेज (डिसिप्लिन से संबंधित) और सेक्शन- II (20 मार्क्स) का क्वेश्चन पूछा जाएगा।
  • UP NHM nursing post 2021 में 100 मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन (MCQ) आपको ऑनलाइन कंप्यूटर के माध्यम से क्लिक करके करना होगा।

सिलेबस NHM नर्सिंग स्टाफ रिक्रूटमेंट 2021:

जनरल एप्टीट्यूड, रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस और बेसिक कंप्यूटर नॉलेज शामिल होंगे। हर क्वेश्चन के लिए एक चांस है। फुल सॉन्ग मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन बहुविकल्पी प्रश्न पूछे जाएंगे।  नेगेटिव मार्किंग नहीं है।

क्वेश्चन पेपर लैंग्वेज एनएचएम नर्सिंग स्टाफ रिक्रूटमेंट के लिए दो भाषाओं में प्रश्नपत्र होगा।  हम भारतीयों की अपनी राष्ट्रभाषा हिंदी में भी प्रश्न पत्र होगा इसके अलावा अंग्रेजी भाषा के माध्यम में भी प्रश्न पत्र होगा। जैसा कि आपको मालूम होगा कि हर प्रश्न पत्र भाषा माध्यम में अंग्रेजी से हिंदी का अनुवाद होता है इसलिए हिंदी प्रश्नों पर यदि कोई विवाद होता है तो अंग्रेजी का संस्करण को सही माना जाता है। 

 न्यूनतम योग्यता अंक

 कंप्यूटर आधारित टेस्ट में न्यूनतम योग्यता नंबर का भी निर्धारण किया गया। निम्न प्रकार से हैं-

  • जनरल (यूआर) / ईडब्ल्यूएस – पासिंग मार्क 35 अंक है।
  • ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) – यहां पर पासिंग मार्क 30 अंक है।
  • एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी24 अंक जहां पर पासिंग मार्क है।

नोट: 100 अंको में यहां पर पासिंग मार्क बताया गया है। इतना नंबर आने के बाद ही रिक्त पदों के एवज में मेरिट लिस्ट निकाला जाएगा। 

नोटिफिकेशन की पीडीएफ फाइल का लिंकClick Here
आधिकारिक वेबसाइट का लिंकClick Here

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें /How To apply Online

  • सर्वप्रथम आप राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की आधिकारिक वेबसाइट http://upnrhm.gov.in/ पर जाएं।
  • होमपेज पर अपडेट पर क्लिक करें।
  • हम आपको फॉर्म भरने का पहला चरण यानी रजिस्ट्रेशन के बारे में बता रहे हैं, उसके बाद ऑनलाइन फॉर्म भरा जाएगा यानी दूसरे चरण के बारे में आगे बताएंगे।
  • 2,800 सीएचओ के लिए आवेदन पत्र लिंक’ फॉर्म भरने के लिए इस पर आपको क्लिक करना है। रजिस्ट्रेशन करने के लिए व्यक्तिगत विवरण और पता आदि का विवरण दे। 
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपका आईडी और पासवर्ड रजिस्टर्ड  मोबाइल फोन नंबर और ईमेल पर भेजा जाएगा।

NHM UP CHO Jobs 2021 फॉर्म भरने का दूसरा चरण

अब आपको आवेदन फार्म भरना है। अधिकारी वेबसाइट पर आवेदन पत्र भरने कालीन है उस पर क्लिक करेंगे आईडी और पासवर्ड डालने पर आप लॉग इन कर पाएंगे। इसके बाद आपका  NHM UP CHO Jobs 2021 का ऑनलाइन फार्म खुल जाता है।

ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के निर्देश

ऑनलाइन भर्ती आवेदन व्यक्तिगत जानकारी, संपर्क विवरण, आयु, शैक्षिक योग्यता और दस्तावेज को अपलोड करना इत्यादि सभी जानकारी आपको भर के ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करना होगा।

नोट: विवरण के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना देखें।

 महत्वपूर्ण सूचना NHM UP Recruitment 2021-2022 Notification

आपको जानकारी दे कि NHM UP Recruitment 2021-2022 राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तरप्रदेश भर्ती 2021 के अंतर्गत अभी नई वैकेंसी नर्सिंग ट्रेनिंग के लिए संविदा पद की आई हुई है।

जुलाई 2021 अपडेट न्यूज़। इस पोस्ट का नाम है-NHM UP CHO. आपको बता दें कि Recruitment 2021 राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh National Health mission Jobs) के अंतर्गत नई वैकेंसी ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर, ब्लॉक अकाउंट मैनेजर और अन्य पदों के लिए  नोटिफिकेशन जारी NHRM द्वारा किया जाएगा तो उसकी सूचना आपको इस वेबसाइट के माध्यम से जरूर दी जाएगी।

आपको बता दें कि केंद्र सरकार स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिसे NHRM कहते हैं,  हर राज्यों में संविदा में नौकरी के लिए आवेदन आता रहता है। फुल स्टार जिसमें ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर ब्लॉक अकाउंट मैनेजर से स्वास्थ्य कार्यकर्ता इत्यादि की वैकेंसी समय-समय पर आती है। इन सभी वैकेंसी की अधिक जानकारी के लिए आपको निम्नलिखित लिंक उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य मिशन केंद्र सरकार द्वारा संचालित जिसकी वेबसाइट  उत्तर प्रदेश  NHRM का लिंक है, यहां से समस्त उत्तर प्रदेश की इलेक्शन में होने वाली संविदा भर्ती के बारे में एक लिंक पर जान सकते हैं। कौन सी भर्ती अभी हो रही है।

General FAQs – राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश भर्ती

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश भर्ती के लिए कितनी रिक्तियां जारी की जाती हैं?

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh National Health mission Jobs) के जरिए समय-समय पर कई संविदा वाली नौकरियां हेल्थ डिपार्टमेंट में जारी की जाती। जैसे की अभी पिछली बार  3570 ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर, ब्लॉक अकाउंट मैनेजर और अन्य पदों के लिए नोटिफिकेशन प्रकाशित किया है l इसकी भर्ती प्रक्रिया होने वाली है। वर्तमान में NHM UP CHO Jobs 2021 के खाली पोस्ट  का नोटिफिकेशन हुआ है इसकी ज्यादा जानकारी के लिए इस लेख को पढ़ें।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तरप्रदेश भर्ती का वेतन मान क्या है?

अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग मानदेय हैं आपको बता दें कि संविदा आधारित यह नौकरी है रेगुलर कर्मचारियों से अलग नियम और शर्ते होते हैं। 15,000 – 20,000/- मिलता है। सन 2021 में कुछ वेतन वृद्धि किया गया है।  सैलरी और नोटिफिकेशन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप अधिकारी वेबसाइट पर विजिट करें।  NHM UP Recruitment 2021-2022 राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तरप्रदेश भर्ती 2021 द्वारा कई पदों पर वैकेंसी निकाली जाती है। UP NHM Recruitment 2021-22 NHM UP Vacancy 2021 की भर्तियों के लिए अगर आपको इंतजार है तो हमारी वेबसाइट पर नजर बनाए रखें। हम समय-समय पर बिल्कुल सही और सटीक जानकारी भर्ती संबंधित देते हैं।

स्वास्थ्य मिशन उत्तरप्रदेश भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया क्या है?

अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग चयन प्रक्रिया होती है। नोटिफिकेशन विज्ञापन से इन चयन प्रक्रिया के बारे में पता चलता है। वैसे हर पोस्ट के लिए एक ऑनलाइन लिखित परीक्षा से अभ्यर्थियों को गुजर ना होता उसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाता है। लिखित परीक्षा और उनके डॉक्यूमेंट आदि के आधार पर संविदा किस नौकरी में चयन किया जाता है। आप भी NHM UP Recruitment 2021-2022 राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तरप्रदेश भर्ती 2021 की भर्तियों पर नजर रखें। कई भर्तियां आने वाले समय में निकलने वाली है। जुलाई-अगस्त, सितंबर, अक्टूबर 2021 तक कई पदों के लिए वैकेंसी यहां पर आने वाली है। फिलहाल 7 जुलाई 2021 को अंतिम तिथि UP NHM Recruitment 2021-22 NHM UP Vacancy 2021 NHM UP CHO Jobs 2021 (2021-22 UP NHM Staff Nurse) के लिए वैकेंसी निकली हुई है। online form Apply इस वैकेंसी के लिए पात्र उम्मीदवार ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तरप्रदेश भर्ती के लिए आवेदन करने की आयु सीमा क्या है?

अलग-अलग भर्तियों के लिए अलग-अलग आयु सीमा होती है। प्रशिक्षण और ट्रेनिंग वाले वैकेंसी जैसे स्टाफ नर्स इत्यादि के लिए  18 से 35 साल तक की उम्र होता है, जबकि नौकरी वाली वैकेंसी के लिए एक 18 से 40 साल तक का उम्र मांगा जाता है।
NHM UP Recruitment 2021-2022 के ताजा वैकेंसी में यह सब बातें सामने आई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तरप्रदेश भर्ती 2021 UP NHM Recruitment 2021-22 की वैकेंसी में उम्र सीमा में आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को छूट भी दी जाती है।  अधिक जानकारी के लिए  NHM ANM Recruitment 2021 UPNHM Vacancy 2021-22 UP NHM Staff Nurse Recruitment 2021 का नोटिफिकेशन देखना चाहिए। 

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तरप्रदेश भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?

आवेदन करने वाले उम्मीदवार को ऑनलाइन आवेदन करना बहुत आसान है। आपको उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य मिशन की वेबसाइट NHM UP Recruitment 2021-2022 पर विजिट करना है और वहां पर रिक्रूटमेंट वाले सेक्शन पर आपको क्लिक करना है। इस तरह से ऑनलाइन फॉर्म आप भर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश नेशनल हेल्थ मिशन के अंतर्गत नर्सिंग स्टाफ की वैकेंसी में क्या ट्रेनिंग होगी?

बिल्कुल राष्ट्रीय हेल्थ मिशन की तरफ से उत्तर प्रदेश द्वारा आवेदन पत्र मंगाए गए हैं, जिसमें 6 महीने का ट्रेनिंग सर्टिफिकेट है और उसके बाद नौकरी दी जाएगी। The National Health Mission (NHM), Uttar Pradesh यह ट्रेनिंग Nurses (CCHN) Training 2021-22 session के अंतर्गत दिया जाएगा। आपको बता दें कि यह कोर्स  Under the Ayushman Bharat Scheme,के तहत करवाया जा रहा।  उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए  Sub-Health Centers as Health and Wellness Centers (HWCs) सेवा प्रणाली को उत्तम बनाने के लिए याह भर्तियां की जा रही है। प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा को हर नागरिकों के लिए उपलब्ध कराने की प्राथमिकता NHRM द्वारा लिया गया है। इस नर्सिंग कोर्स को सफलतापूर्वक करने वाले अभ्यर्थियो  को राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मिशन की  के लिए  Community Health Officer (CHO) पर नियुक्त किया जाएगा।इनकी नियुक्ति Health Centers level HWCs संस्थानों में होगी। इनकी या सरकारी नौकरी कांट्रैक्ट बेसिस पर होगा यानी संविदा पर आधारित होगी।


आप हमसे Facebook Page , Twitter or Instagram से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.


इसे भी पढ़ें:

Author

  • Sarkariexamhelp 1

    The SarkariExamHelp team consists of passionate educational professionals and writers dedicated to delivering accurate and current information about online education, career opportunities, and government exams. With years of experience, the team aims to empower readers with the knowledge they need to make informed decisions.

    View all posts

Leave a Comment