ऑयल इंडिया भर्ती 2021 – ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) 2021 की ओर से जूनियर असिस्टेंट पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र मांगे गए हैं। 120 Junior Assistant पदों के लिए एप्लीकेशन फॉर्म आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 15 अगस्त है। आइए जाने पूरा डिटेल।
ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) ने जूनियर असिस्टेंट के अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र योग्य अभ्यर्थियों से मांगे गए हैं। यदि आप भी ऑल इंडिया कि Government Job Vacancy for Junior Assistant वैकेंसी को भरना चाहते हैं तो ऑयल इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट oil-india.com के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
अंतिम तारीख: OIL कनिष्ठ सहायक भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त है। पदों की संख्या 120 है।
ऑयल इंडिया भर्ती 2021 – कहां होगी तैनाती
इस भर्ती में योग्य कैंडिडेट की तैनाती ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) असम के डिब्रूगढ़, तिनसुकिया, शिवसागर और चराईदेव जिलों और अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले होगी। यहां फील्ड मुख्यालय में निम्नलिखित पद पर कामगारों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है। असम और अरुणाचल प्रदेश के उत्पादन और अन्वेषण क्षेत्रों में दूरस्थ / दूर-दराज के तेल प्रतिष्ठानों में आपको ऑफिस का काम करना होगा।
OIL कनिष्ठ सहायक भर्ती 2021 विवरण:
पोस्ट कोड: JAC12021
पद: जूनियर असिस्टेंट (क्लर्क-कम कंप्यूटर ऑपरेटर)
एजुकेशनल क्वालीफिकेशन:
(i) सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में 40% अंकों के साथ 12 वीं पास होना चाहिए।
(ii) कम से कम 06 (छह) महीने की अवधि के कंप्यूटर अनुप्रयोग में डिप्लोमा / प्रमाण पत्र पास होना चाहिए और एमएस वर्ड, एमएस एक्सेल, एमएस पावरपॉइंट, आदि की अच्छी जानकारी होनी चाहिए।
पदों का विवरण निम्नलिखित है
120 (एससी: 08, एसटी: 14, ओबीसी (एनसीएल): 32, ईडब्ल्यूएस: 12, यूआर: 54)
चयन प्रक्रिया: Computer Based Test (CBT)
(i) नोटिफिकेशन के अनुसार पात्र कैंडिडेट को जो नोटिफिकेशन के अनुसार पात्रता रखता है, उसे एक लिखित परीक्षा (Written Test) टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) देना होगा।
(ii) दोस्तों चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित रिटन टेस्ट जिस सीबीटी कहा जाता है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विकलांग के लिए इस परीक्षा में कम से कम 40% का इसको करना जरूरी है। इसी के साथ समान्य वर्ग के लिए 50% अंकों के साथ इस परीक्षा को पास करना आवश्यक है। तभी मेरिट लिस्ट में उनका चयन रिक्त सीटों के अनुसार होगा।
(iii) उम्मीदवारों को केवल भरे हुए ऑनलाइन आवेदन पत्र में उनकी घोषणा के आधार पर कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के लिए बुलाया जाएगा।
OIL कनिष्ठ सहायक भर्ती 2021 अधिसूचना: यहाँ क्लिक करें
आप हमसे Facebook Page , Twitter or Instagram से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.
इसे भी पढ़ें:
- SECL Driver Bharti 2021 | डिपार्टमेंटल भर्ती | एसईसीएल ड्राइवर 428 पदों पर सीधी भर्ती | ऑफलाइन आवेदन पत्र, पात्रता
- DSSSB Recruitment 2021 | दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, Admit Card Online Application Form, बढ़ गई फॉर्म भरने की अंतिम तिथि, जाने डिटेल
- IAF AFCAT Recruitment 2021 | इंडियन एयरफोर्स में 334 पदों पर भर्ती | एप्लीकेशन फॉर्म, पात्रता, भर्ती प्रक्रिया, सिलेबस Indian Air Force Bharti
- Rajasthan Police SI Recruitment 2021 | राजस्थान पुलिस एसआई, Post 859 पद भर्ती | Notification, चयन प्रक्रिया, Application Form, Syllabus, Exam Pattern और परीक्षा तिथि की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में
- मध्यप्रदेश में DSP के पदों पर भर्ती, सैलरी ₹100000 से ज्यादा| MPPSC Police Recruitment 2021| जाने यूपीएसआई 2021 परीक्षा डेट कब?
- Western Railway Apprentice Jobs 2021 | पश्चिमी रेलवे 3591 अपरेंटिस भर्ती
- IBPS RRB भर्ती 2021: संशोधित नोटिफिकेशन ग्रामीण बैंकों में 12 हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती | अंतिम तारीख 28 जून
- UKSSSC Patwari Recruitment 2021: उत्तराखंड में पटवारी और लेखपाल, Syllabus, पाठ्यक्रम, पात्रता, चयन प्रक्रिया, Online Form Apply | OTR Form
- UPTET 2021 Notification, Exam Date, Application Form: Update News, जुलाई महीने में जारी हो सकती है नोटिस
- UPSC New NDA-II Exam Notification: यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन (UPSC) नेशनल डिफेंस एकेडमी ( NDA) और नेवल एकेडमी (NA) परीक्षा (II), Application Form: Registration, Apply, Syllabus, Download PDF