Sarkari NaukriUP Teacher Recruitment 2021: PGT TGT VACANCY की पूरी जानकारी, (UPSESSB)

UP Teacher Recruitment 2021: PGT TGT VACANCY की पूरी जानकारी, (UPSESSB)

UP Teacher Recruitment 2021 – सरकारी टीचर बनने का सपना आपका पूरा होने वाला है। उत्तर प्रदेश सरकार की टीजीटी पीजीटी की वैकेंसी आपका स्वागत कर रही है। सरकारी टीचर की नौकरी की वैकेंसी में कैसे करें अप्लाई? सारी जानकारी यहां पर दी जा रही है।

UP Teacher Bharti 2021 के लिए योग्यता मानदंड, वेतन, चयन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न  सभी जानकारी यहां पर दी जा रही है।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा बोर्ड (UPSESSB), प्रयागराज में है। स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक यानी  ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर  (TGT) और परास्नातक शिक्षक यानी पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षक (PGT) के पदों (UP Teacher Recruitment 2021) एप्लीकेशन फॉर्म मांगे गए हैं।

UP teacher recruitment 2021 के पोस्ट

UP Teacher Recruitment 2021
UP Teacher Recruitment 2021 in Hindi
  • टीचर के कुल 15898 पद निकले हैं। स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक यानी  ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर  (TGT) कुल 12603 पोस्ट है।
  • परास्नातक  शिक्षक यानी पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षक (PGT) के के लिए 2595 सीट खाली हैं।

पद के लिए योग्यता

टीजीटी पोस्ट के लिए बीएड के साथ संबंधित विषय में स्नातक होना आवश्यक है।

पीजीटी पोस्ट के लिए बीएड होना अनिवार्य नहीं है लेकिन परास्नातक जिस विषय के लिए आवेदन कर रहे हैं वह होना आवश्यक है ।

UP Teacher Recruitment 2021 registration कहां करें

अगर और योग्य उम्मीदवार है आवेदन करने के लिए इच्छुक है तो इन पदों (UP Teacher Recruitment 2021) के लिए आवेदन कर सकते हैं। आपको विजिट करना है-

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upsessb.org या pariksha.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

UP Teacher Recruitment 2021 के लिए Important Dates

  •  11 अप्रैल 2021 को अंतिम तिथि है उससे पहले आपको रजिस्ट्रेशन और फॉर्म अप्लाई कर देना चाहिए।
  • ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 13 अप्रैल 2021
  •  न्यूनतम आयु 21 वर्ष है।

 आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क विवरण

  • सामान्य 750 /- रुपया
  • अन्य पिछड़ा वर्ग 750 /- रुपया
  • अनु. जाति / अनु. जनजाति           450 / 250 /- रुपया

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया :- How To Apply Online

Up Tgt Pgt Online Form 2021 के लिए ऑफिशियल  वेबसाइट www.upsessb.org पर ऑनलाइन  फॉर्म भरा जा सकता है। एप्लीकेशन फॉर्म भरने से पहले कैंडिडेट को ऑफिशियल नोटिफिकेशन अच्छी तरह से पढ़ लेना चाहिए।  आवेदन करने की प्रक्रिया-

 वेतन- टीजीटी पीजीटी के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित वेतन  भत्ते आदि दिया जाता है।

सबसे पहले नीचे दिए गए विभागीय विज्ञापन लिंक को क्लिक करें।

www.upsessb.org

  • विज्ञापन को अच्छे से देखें।
  • अब यूपी टीजीटी या पीजीटी शिक्षक ऑनलाइन फार्म लिंक को क्लिक करें।
  • Online Form Window Open होगा। अपनी सारी डिटेल दर्ज करें।  निर्देशों का अच्छा सा पालन करें रजिस्ट्रेशन होने के बाद फोन डिटेल भरा जाएगा और उसके बाद फोटो और सिग्नेचर अपडेट होगा तब जाकर आप का शुल्क जमा होगा।
  • फार्म भरते समय फोटो और सिग्नेचर और सब शैक्षिक प्रमाण पत्र की प्रति अपने पास रख ले क्योंकि उसमें से देख कर ही आपको सही-सही डाटा फॉर्म में दर्ज करना होता है।

 सिलेक्शन प्रोसेस एक नजर में देखें

 लिखित परीक्षा के आधार पर शिक्षकों सिलेक्शन होता है। इंटरव्यू का प्रावधान इस परीक्षा में नहीं है। लिखित परीक्षा में किसी भी तरह का नेगेटिव मार्किंग नहीं है। अधिक जानकारी के लिए सरकारी वेबसाइट देखें। UPSESSB TGT PGT Selection Process चयन प्रक्रिया  3 चरणों  में पूरी होगी।

UPSESSB TGT & PGT Recruitment परीक्षा पैटर्न

  • लिखित परीक्षा
  • दस्तावेज सत्यापन
  • मेडिकल टेस्ट

इसे भी पढ़ें:

Sarkari Exam Help 2024 को 5 स्टार दे
[Total: 0 Average: 0]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Subscribe Today

FREE STUDY MATERIALS

GK/GS PDF NOTES

SYLLABUS और EXAM PATTERN की लेटेस्ट जानकारी प्राप्त करें।

सरकारी नौकरी, योजना, परीक्षा की जानकारी सबसे पहले पाएं।

Get unlimited access to our EXCLUSIVE Content and our archive of subscriber stories.

Exclusive content

Latest article

More article