RRC WCR Recruitment 2023: दसवीं और आईटीआई पास अभ्यर्थियों के लिए एक खुशखबरी है! दरअसल वेस्ट सेंट्रल रेलवे द्वारा हाल ही में विज्ञापन जारी किया गया है। विज्ञापन के अंतर्गत पश्चिम रेलवे मध्य जबलपुर में 3015 रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो चुकी है बता दे यह आवेदन प्रक्रिया हाल ही में 15 दिसंबर से शुरू की जा चुकी है। वही आवेदन देने की अंतिम तिथि 14 जनवरी 2024 तक निर्धारित की गई है ऐसे में योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन अंतिम तिथि से पहले जमा कर दें। यदि आप भी संबंधित भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने की इच्छा कर रहे हैं तो यहां पर भर्ती प्रक्रिया से संबंधित संपूर्ण हम जानकारी प्रदान की गई है साथ ही आवेदन करने की प्रक्रिया भी बताई गई है। ऐसे में आप इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान पूर्वक अवश्य पढे।
RRC WCR Recruitment 2023
आपको बता दें कि जारी की गई भर्ती अप्रेंटिसशिप के अंतर्गत आता है जिसमें चयनित अभ्यर्थी को रेलवे द्वारा 1 वर्ष की ट्रेनिंग दी जाती है साथ हीउसे सैलरी भी प्रदान की जाती है। एक वर्ष की अप्रेंटिसशिप संपूर्ण कर लेने के पश्चात चयनित अभ्यर्थी को रेलवे की तरफ से एक प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाता है। जिसके सहायता से अभ्यर्थी को आगामी रेलवे भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण मिल जाता है और रेलवे में परमानेंट नौकरी मे आसानी हो जाती है। यदि आप इसके लिए अपना आवेदन देना चाहते हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। पंजीकरण करने की संपूर्ण प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप इस लेख में प्रस्तुत की गई है।
RRC WCR Requirement 2023 पर नजर
Name of Recruitment Organization | Railway Recruitment Cell (RRC), West Central Railway, Jabalpur |
Recruitment Notification No. – | 06/2023 (Act Apprentice) Date – 14/12/2023 |
Recruitment Name | Selection of Apprentices under the Apprentices Act, 1961 over West Central Railway for the year 2023-24 |
Name of Post | Apprentice |
Total Number of Vacancies | 3015 |
Apply Mode | Online only |
Starting Date to Apply Online | 15/12/2023 |
Closing Date to Apply Online | 14/01/2024 at 23.59 hrs. |
Official Website – | wcr.indianrailways.gov.in |
योग्यता
पश्चिम रेलवे मध्य जबलपुर के लिए निकाली गई अप्रेंटिस प्रक्रिया में केवल और केवल योग्य उम्मीदवार हीसम्मिलित हो सकते हैं। अतः सम्मिलित होने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को निर्धारित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा। बता दे भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत आवेदन देने के लिए अभ्यर्थी के पास को 10 वी पास के साथ आईटीआई से डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए। वहीं आयु सीमा की बात करें तो15 से 24 वर्ष तक के अभ्यर्थीइस अप्रेंटिस भर्ती प्रक्रियाके लिए अपना ऑनलाइन आवेदनदेसकते हैं। बता दे संबंधित भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत आईटीआई की विभिन्न ट्रेडों पर नियुक्ति की जाएगी। विभिन्न ट्रैड के नाम नीचे दिए गए है।
Machinist, Mason, Material Handling Equipment Mechanic cum Operator, Mechanic (Electrical Domestic Appliances), Mechanic (Motor Vehicle), Mechanic (Tractor), Mechanic cum Operator Electronics Communication System, Multimedia and Web Page Designer, Painter, Plumber, Draughtsman (Civil), Draughtsman (Mechanical), Electrician, Electronics Mechanic, Fitter, Florist & Landscaping, Health Sanitary Inspector, Horticulture Assistant, House Keeper, Information & Communication technology system Maintenance, Pump Operator cum Mechanic, Receptionist / Hotel Clerk / Front Office Assistant, Secretarial Assistant, Sewing Technology, Stenographer (English(, Stenographer (Hindi), Turner, Welder (Gas and Electric), Wireman, AC Mechanic, Apprentice Food Production, Assistant Front Office Manager, Blacksmith, Book Binder, Cable Jointer, Carpenter, Computer and peripherals Hardware Repair and Maintenance Mechanic, Computer Networking Technician, Computer Operator and Programming Assistant, Dental Laboratory Technician, Diesel Mechanic, Digital Photographer
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क की बात करें तो एसटी एससी, PWD तथा फीमेल वर्ग के सभी अभ्यर्थियों के लिए 36 रुपए का आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। इसके अलावा पिछड़ा वर्ग तथा सामान्य वर्ग की श्रेणी मे आने वाले उम्मीदवारों को आवेदन हेतु 136 रुपए के शुल्क का भुगतान करना होगा।
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइजफोटो
- सिग्नेचर
- जाति प्रमाण पत्रतथा आय प्रमाण पत्र
- आईटीआई डिप्लोमा प्रमाण पत्र
- 10वी की अंकसूची
आवेदन कैसे करे
- आवेदन देने के लिए सर्वप्रथम अभ्यर्थियों को संबंधित रेलवे कीआधिकारिक वेबसाइट https://wcr.indianrailways.gov.in/ पर विजिट कर लेना है।
- फिरमुख्य पृष्ठ पर आपको RRC WCR Apprentice रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन सर्च करना है। के बाद लिंक आ जाएगी तो उसे पर क्लिक करना है।
- फिर आप जारी किए गए नोटिफिकेशन को पढ़कर विस्तृत जानकारी ले सकते हैं।
- आपको इस पेज पर अप्लाई ऑनलाइन की लिंक दिखाई देगी तो उसे पर क्लिक करना है फिर आप अपने ईमेल आईडी मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें
- इसके बाद स्क्रीन पर ऑनलाइन आवेदन खुल जाएगा जिसे सही से भरे, अपने सभी विवरणों को दर्ज करने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- फिर अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र कोथाना समय के बाद उसकी आवश्यकता अनुसार प्रिंट आउट निकलवा कर अपने पास रखें।
Important Links –
Online Apply Link – | Click Here |
Official Notification PDF Link | Click Here |
Telegram | Click Here |
Official Website | Click Here |
General FAQs
आपको बता दें कि संबंधित भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गतआईटीआई डिप्लोमा तथा दसवीं के अंकों को मिलाया जाएगा इसके बाद मेरिट में आने वाले अभ्यर्थीकी भर्ती की जाएगी।
इसके लिए आप अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम से आसानी से कर सकते हैं।
निष्कर्ष
RRC WCR Recruitment 2023 से संबंधित संपूर्ण जानकारी हमें यहां प्राप्त हुई। यदि आप भी इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत अपना आवेदन देना चाहते हैं तो आर्टिकल में दी गई प्रक्रिया के माध्यम से आप आसानी से अपना ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। आपको बता दें कि यह एक अप्रेंटिस भर्ती प्रक्रिया है जिसमें चयनित अभ्यर्थी को एक वर्ष के लिए सैलरी बेसिस नौकरी पर रखा जाएगा, जिसके बाद एक प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है जो कि आगामी रेलवे भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण प्राप्त होता है।
आप हमसे Facebook Page , Twitter or Instagram से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.
इसे भी पढ़े :
- IB Admit Card 2023: आज हुआ IB मल्टी टास्किंग भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करे डाउनलोड
- UPSSSC Recruitment 2023: यूपी मे निकली सिंचाई तथा जल संसाधन कृषि विभाग मे भर्तिया, शुरू होगी इस तिथि से आवेदन प्रक्रिया
- Cibil Score New Rules: RBI के इन नए नियमों के लागू होने से आपका सिविल स्कोर खराब, जाने पूरी जानकारी
- Uttar Pradesh News – उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला संविदा कर्मचारी अब होंगे परमानेंट सरकारी कर्मचारी
- Vijay Diwas 2023 – 16 दिसंबर को विजय दिवस क्यों मनाया जाता है?
- MP Constable Bharti 2024 रिजल्ट के लिए New Update, रिजल्ट चेक करें ऐसे
- UKMSSB Nursing Officer Recruitment 2023 – 1.42 लाख सैलरी वाली नर्सिंग ऑफिसर की जॉब, 1400 पोस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू
- Online Applications Open for 995 Grade 2 Executive Positions in IB ACIO Recruitment 2023
- Top 10 Accelerated Online Associates Business Degrees for Your Success
- Top 10 Insurance Companies in the USA: Leading Providers for Your Coverage Needs