Latest NewsHanta Virus kya hai in Hindi | जाने इसके लक्षण और बचाव...

Hanta Virus kya hai in Hindi | जाने इसके लक्षण और बचाव के तरीके

Hanta Virus kya hai in Hindi | जाने इसके लक्षण और बचाव के तरीके – चीन के वुहान शहर से मची दहशत वाली खलवली जो आज पूरी दुनिया में अपना पैर पसार चूकी है. पूरी दुनिया जहाँ कोरोना के डर से रात-दिन दहशत में जी रही है. वही कोरोना वायरस से निजात भी नही पाये है न ही अभी कोई इसका इलाज या इस समस्या से मुक्ति का कोई उपाय मिला है. इस भय और परेशानी के बीच कोरोना के बाद एक और वायरस दुनियाभर में डर पैदा कर दिया है.

चीन कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ ही रहा है साथ ही साथ एक नए वायरस “हंता वायरस” से भी जो चीन के ही यूनान शहर में एक व्यक्ति की मौत के बाद वहाँ के स्थानीय लोगो को महामारी बनने का डर सता रहा है. कोरोना वायरस से हुई दर्दनाक और भयावह मौत से लोगों के बीच डर का माहौल बन गया है.

अवश्य पढ़ें:

Hanta Virus Kya Hai?

HantaVirus kya hai in Hindi | जाने इसके लक्षण और बचाव के तरीके
Hanta Virus kya hai in Hindi | जाने इसके लक्षण और बचाव के तरीके

हंता वायरस रोडेंट जो चूहे की ही एक प्रजाति है उसके शरीर में पाई जाती है. इससे चूहों को तो कोई बीमारी नही होती किन्तु इससे इंसानों में बीमारी जरुर हो जाती है जिससे इंसानों की मौत भी हो जाती है.

Hanta Virus Information in Hindi

हंता वायरस के सामने आने से चीन मे अफरातफरी फ़ैल गयी है. इस वायरस का शिकार हुआ व्यक्ति जिस बस में यात्रा कर रहा था उसमें सवार अन्य 32 लोगों की भी जाँच की गयी है और जाँच से ये बात सामने आई है की वो 32 लोग जो संक्रमित व्यक्ति के साथ बस में थे उनकी जाँच रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाया गया है. अब इस खबर ने सिर्फ चीन ही नही अन्य देशों की भी चिंता बढ़ा दी है

.कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला देश चीन इस माहौल में अभी कोरोना को नियंत्रित करने की जी तोड़ कोशिश तो कर रहा है. इस पर कई रिसर्च भी जारी है, कोरोना के इलाज और उसके वैक्सीन पर भी काम जारी है. इस बीच इस नये वायरस के आने से चीन के साथ साथ अन्य देशों की भी चिन्ता बढ़ गयी है.

नावेल कोरोना वायरस के त्रासदी के बीच हंता वायरस की खबर से पूरी दुनिया के होश ही उड़ गये है. हंता वायरस से हुई चीन में एक शक्स की मौत इस समय हर अकबारों और सरकारी पत्रों में चर्चा का विषय बन गया है.

क्या Hanta Virus भी कोरोना वायरस की तरह ही खतरनाक है?

हंता वायरस के लक्षण भी कोरोना वायरस के लक्षण से काफी हद तक मिलता है. लेकिन यह वायरस संक्रमित व्यक्ति से दुसरे व्यक्ति में नही फैलता. अच्छी बात यह है की यह वायरस सूरज की रोशनी के सम्पर्क में आने से थोड़ी देर बाद ही नष्ट हो जाता है. यह बीमारी हवा में नही फैलती. इस लिहाज से यह कोरोना वायरस जैसा महामारी नहीं है.

Hanta Virus के लक्षण क्या है?

हंता वायरस के लक्षण भी कोरोना वायरस के लक्षण से काफी हद तक मिलता है. CDC के अनुसार हंता वायरस से संक्रमित व्यक्ति में निम्न लक्षण हो सकते है.

  • हंता वायरस से संक्रमित व्यक्ति को तेज बुखार.
  • यह बुखार 101 डिग्री से उपर भी जा सकता है.
  • संक्रमित व्यक्ति शरीर और सिर में दर्द.
  • उल्टी, पेट में दर्द की समस्या.
  • साँस लेने में तकलीफ.
  • डायरिया जैसे लक्षण या डायरिया की समस्या.
  • बाद के लक्षणों में फेफड़े में पानी जमा होना.

Hanta Virus कैसे फैलता है?

  • यदि कोई व्यक्ति चूहों के संम्पर्क में आता है तो उससे इस वायरस का खतरा होता है.
  • चूहे के लार, थूक,मल,या मूत्र के सीधे संपर्क में आने से भी इस वायरस का खतरा होता है.
  • चूहों के संपर्क में आने के बाद हांथों से आँख, नाक, मुंह छूने से इसका संक्रमण हो सकता है.
  • हंता वायरस का संक्रमन हवा या साँस के जरिये नही फैलता.
  • संक्रमित व्यक्ति के संम्पर्क में आने से भी दुसरे व्यक्ति को नही फैलता.

Hanta Virus से बचाव और इलाज

इस वायरस से बचने का फ़िलहाल एक मात्र यही तरीका है कि चूहों से दुरी बना कर रखी जाएँ. खासकर चूहे के लार, थूक,मल,या मूत्र के सीधे संपर्क में आने से भी बचे. संक्रमण के लक्षण लगते ही चिकित्सक को दिखाए और चिकित्सकीय देखभाल में रहें. यह वायरस संक्रमित व्यक्ति से दुसरे व्यक्ति में नही फैलता. इस लिहाज से यह कोरोना जैसा महामारी नहीं है.


आप हमसे Facebook Page , Twitter or Instagram से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.


इसे भी पढ़ें:

Sarkari Exam Help 2024 को 5 स्टार दे
[Total: 0 Average: 0]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Subscribe Today

FREE STUDY MATERIALS

GK/GS PDF NOTES

SYLLABUS और EXAM PATTERN की लेटेस्ट जानकारी प्राप्त करें।

सरकारी नौकरी, योजना, परीक्षा की जानकारी सबसे पहले पाएं।

Get unlimited access to our EXCLUSIVE Content and our archive of subscriber stories.

Exclusive content

Latest article

More article