Latest News21 जून 2020 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस - 21st June 2020 International Yoga Day 

21 जून 2020 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस – 21st June 2020 International Yoga Day 

21 जून 2020 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस – 21st June 2020 International Yoga Day in Hindi – योग का अर्थ एकता या बांधना है।यह शब्द संस्कृत शब्द (युज),से बना है।जिसका अर्थ है जुड़ना।योग सही तरह से जीने का विज्ञान है, इसलिए यह दैनिक जीवन में शामिल है यह हमारे जीवन से जुड़े भौतिक,मानसिक,भावनात्मक,आत्मिक और आध्यात्मिक आदि सभी पहलुओं पर काम करता है।योग एक शारीरिक व्यायाम ही नहीं,बल्कि जीवात्मा का परमात्मा से पूर्ण रुप से मिलन है।
[better-ads type=”banner” banner=”2707″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
“पतंजलि योग दर्शन के अनुसार मन की चंचलता का निरोध ही योग है”।
अवश्य पढ़ें:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआतः Prime minister Narendra Modi begins International Yoga Day

21 जून 2020 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस - 21st June 2020 International Yoga Day 
21 जून 2020 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस – 21st June 2020 International Yoga Day
27 सितंबर 2014 को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र में अपने पहले संबोधन में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने की जोरदार पैरवी की थी।इस प्रस्ताव में उन्होंने 21 जून 2014 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस या विश्व योग दिवस के रुप में मान्यता दिए जाने की बात पर चर्चा की थी।इसके परिणाम स्वरुप संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 जून 2014 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रुप में मनाए जाने की घोषणा की, इसके बाद 2015 से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस दुनिया भर में मनाया जाता है
हर साल योग दिवस मनाने का थीम अलग-अलग रखा जाता है।जैसे—
  • 2015 को “सद्भाव और शांति के लिए”
  • 2016 को “युवाओं को कनेक्ट करने के लिए”
  • 2017 को “स्वास्थ्य के लिए”
  • 2018 को “शांति के लिए”
  • 2019 को “पर्यावरण के लिए” और
  • 2020 को “घर पर योग और परिवार के साथ योग”
इस थीम के अनुसार लोग 21 जून 2020 को Social Media के माध्यम से,सुबह सात(7) बजे अपने परिवार के साथ योग दिवस में शामिल हो सकेंगे।इसके साथ ही इस संदेश के साथ एक वीडियो बनाना होगा कि,योग का उनकी  जिंदगी पर क्या असर पड़ा है।

21 जून को ही क्यों मनाना चाहिएः Why Yoga day is celebrated only on 21st June

21 जून को ही योग दिवस मनाने के पीछे एक पौराणिक कथा है.इन कथाओं के अनुसार योग का पहला प्रसार शिव व्दारा उनके सात शिष्यों के बीच किया गया था।यह माना जाता है कि-इन सप्त ऋषियों को ग्रीष्म संक्राति के बाद आने वाली पहली पूर्णिमा के दिन योग की दीक्षा दी गई थी21 जून यह दिन उत्तरी गोलार्ध का सबसे लंबा दिन है,भारतीय संस्कृति के अनुसार ग्रीष्म संक्राति के बाद सूर्य दक्षिणायन हो जाता है और सूर्य़ के दक्षिणायन का समय आध्यात्मिक सिध्दियां प्राप्त करने में बहुत लाभकारी है।इसी कारण 21 जून के दिन को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए यह एक खास वजह है।

योग का विश्वव्यापी स्तरः World wide level of Yoga

योग को सकारात्मक भाव से लेना चाहिए।यह किसी धर्म-संप्रदाय से संबंधित नहीं रहता।योग निष्काम भाव से अनुप्रेरित होकर कर्तव्य करने का कौशल है,यानि योग से कर्मों में कुशलता आती है।योग गुरु रामदेव बाबा,आध्यात्मिक गुरु श्री रविशंकर सहित अनेकों ऐसे महापुरुषों के प्रमुख योगदान से आज योग विश्व के जन-जन तक पहूँच रहा है,जिसके कारण आज भारत के घर-घर में प्रतिदिन योग किया जाता है।
Benefits of Yoga
  • सकारात्मक शक्ति को बढ़ाता है।
  • शरीर की प्रतिरोधक शक्ति का विकास करता है।
  • तनाव भरे जीवन से मुक्ति मिलती है।
  • योग बुद्धि को कुशाग्र बनाता है।
  • संयम बरतने की शक्ति देता है।
  • योग चिंता के भाव को कम करता है।
  • हमें मानसिक शांति प्रदान करता है।
  • स्वस्थ शरीर के लिए अनिवार्य है।
  • योग से मनोबल मजबूत होता है।
  • जीवन के प्रति उत्साह और ऊर्जा का संचार करता है।
  • योग हमारी प्राचीन संस्कृती की परंपराओं को आगे बढ़ाता है।
  • योग मन की अशुद्धता को बाहर निकालकर फेंक देता है।
[better-ads type=”banner” banner=”2707″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
योग,ध्यान,बहस,सभा,चर्चा,विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती आदि के माध्यम से सभी देशों में,सभी लोगों के व्दारा मनाए जानेवाला यह एक विश्व स्तर का कार्यक्रम है।भारत में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बड़े और छोटे शहरों में प्रशिक्षित योग गुरुओं के मार्गदर्शन में योग करने के लिए पूर्व निर्धारित स्थानों पर लोग सुबह-सुबह एकत्रित होते हैं एंव योग से स्वास्थ्य आध्यात्मिक लाभों की जानकारी प्राप्त करके लाभ पाते हैं।
“भगवद्गीता के अनुसारः सुख-दुख,लाभ-हानि,शत्रु-मित्र,शीत और उष्ण आदि परिस्थितियों में योग समान आचरण की शक्ति प्रदान करता है”।

दोस्तों अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल है या ebook की आपको आवश्यकता है तो आप निचे comment कर सकते है. आपको किसी परीक्षा की जानकारी चाहिए या किसी भी प्रकार का हेल्प चाहिए तो आप comment कर सकते है. हमारा post अगर आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे. आप हमसे Facebook Page से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.

इसे भी पढ़ें

Sarkari Exam Help
Sarkari Exam Helphttps://www.sarkariexamhelp.com/
SarkariExamHelp.com पिछले 5 वर्षों से कैरियर और एजुकेशन से संबंधित जानकारी सेवा प्रदान कर आपकी सहायता (Help) कर रही है। इस वेबसाइट के जरिए हिंदी और इंग्लिश भाषा में सरकारी योजना, नौकरी, करियर, एजुकेशन, स्कॉलरशिप की जानकारी (Informative and Guidelines) लेख हम आप तक पहुंचाते हैं। हमारे एक्सपर्ट टीम विशेष लेख के जरिए अलग-अलग तरह की एजुकेशन और करियर से संबंधित इनफॉरमेशन आपको देता है जिससे आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही कैरियर गाइड और विभिन्न सरकारी योजना का लाभ कैसे उठाएं? इसके बारे में ब्लॉग पोस्ट के जरिए भारत के विभिन्न राज्यों की योजना की जानकारी भी आप तक पहुंचती है। Admit Card, Sarkari Result, Answer Key सरकारी नौकरी के लिए इनफॉरमेशन, फॉर्म कैसे भरें? छात्रवृत्ति स्कॉलरशिप योजना का लाभ कैसे उठाएं इन सब के बारे में डिटेल जानकारी हमारी वेबसाइट के जरिए आपको प्राप्त होती है। Sarkari Yojana, Education, Study Materials, PDF Notes, General Knowledge(GK), Sarkari Naukri, Career Guidance, Career Article,World Top University, Degree Guide, Technical Course knowledge इस तरह की ढेरों जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहें। अगर किसी तरह की कोई क्वेरी है तो हमसे कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article

More Articles