Prime Minister Narendra Modi speech at UN General Assembly (UNGA) in Hindi – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का (यूएन) संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाषण
Contents
प्रधानमंत्री के व्दारा कही मुख्य अहम बातेः-
संयुक्त राष्ट्र महासभा में प्रधानमंत्री आज पहले वक्ता के रुप में 75वीं बैठक को संबोधन करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा-‘ भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है ’भारत कब तक इंतजार करता रहेगा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थाई सदस्यता के लिए।
1945 की दुनिया आज से एकदम अलग थीः-
जो देश वैश्विक अर्थव्यवस्था का नैतृत्व सैकड़ों वर्षों तक करता रहा और सैकड़ों साल तक
गुलाम रहा विश्व की 18% से ज्यादा जनसंख्या सैकड़ों भाषाओं-बोलियों, अनेकों पंथ अनेकों विचार धारा वाली है। ‘जब हम मजबूत थे तो सताया नहीं जब मजबूर थे तो बोझ नही बनें’।
कोविडः-19
भारत महामारी के मुश्किल समय में सभी की मदद करेगा भारत की फार्म इंडस्ट्री ने 150 देशों
को दवाइयां भेजी है। भारत की वैक्सीन प्रोडक्शन और डिलिवरी (Vaccine Production and Delivery) की क्षमता पूरी मानवता को इस संकट से बाहर निकालने के काम आएगी। वैक्सीन का सबसे बड़ा उत्पादक देश बनेगा एवं वैक्सीन की डिलिवरी के लिए कोल्ड चेन और स्टोरेज की क्षमता बढ़ाने में भारत सभी की मदद करेगा।
तृतीय विश्व युद्ध नहीं हुआ पर अनेको युद्ध हुएः-
गृह युद्ध हुए, आतंकी हमलों ने दुनिया को थर्रा कर रख दिया, खून की नदियां बहती रही, लाखों
मासूम बच्चे दुनिया छोड़ कर चले गए, अपने जीवन भर की पूजीं गंवानी पडी, घर छोड़ना पड़ा,
कोरोना से संघर्ष कर रहा है, इन सबसे निबटने के लिए संयुक्त राष्ट्र का नेतृत्व कहां था। ‘सब
बदल जाए और हम ना बदलें तो बदलाव लाने की ताकत भी कमजोर हो जाती है’। आज हम
बिल्कुल अलग दौर में है 21वीं सदी में हमारे वर्तमान की, भविष्य की आवश्यकताएं और
चुनौतियां अलग हैं।
20+ Free Mocks For RRB NTPC & Group D Exam | Attempt Free Mock Test |
10+ Free Mocks for IBPS & SBI Clerk Exam | Attempt Free Mock Test |
10+ Free Mocks for SSC CGL 2020 Exam | Attempt Free Mock Test |
Attempt Scholarship Tests & Win prize worth 1Lakh+ | 1 Lakh Free Scholarship |
वसुधैव कुटुंबकमः-
हम पुरे विश्व को परिवार मानते है, ये हमारी संस्कृती है, संस्कार और सोच का हिस्सा है।आज
हर भारतवासी संयुक्त राष्ट्र में अपने योगदान भूमिका को देख रहा है। हमने शांति की स्थापना
में सबसे ज्यादा वीर सैनिकों को खोया है। ‘भारत ने हमेशा विश्व कल्याण को ही प्राथमिकता दी
है,’ हमने शांति की स्थापना के लिए 50 पीस कीपिंग मिशन मे अपने जांबाज भेजे है। ‘भारत ने
हमेशा पूरी मानव जाति के हित के बारे मे सोचा है,’ भारत जब किसी से दोस्ती का हाथ बढ़ाता
है, तो वो किसी तीसरे के खिलाफ नही होती, जब विकास की साझेदारी मजबूत करता है, तो
उसके पीछे किसी साथी देश को मजबूर करने की सोच नही होती। विकास यात्रा से मिले अनुभव
साझा करने मे कभी पीछे नही रहते हैं,(नेबरहुड फर्स्ट) Neighbor hood first से लेकर (एक्ट इस्ट पॉलिसी) Act east policy तक (इंडो पैसेफिक) Indo pacific के प्रति झलक दिखाई देती है।
मंत्र – रिफॉर्म, परफॉर्म ट्रांस्फॉर्मः-
Reform performance transform के मंत्र के साथ भारत ने करोड़ो भारतीयों को जीवन में बड़े बदलाव लाने का काम किया है, 4 से 5 साल में 400 मिलियन से ज्यादा लोगों को बैंकिंग
सिस्टम (Banking system) से जोड़ना, 4 से 5 साल में 600 मिलियन लोगों को खुले में शौच से
मुक्त करना, 2 से 3 साल में 500 मिलियन से ज्यादा लोगों को मुफ्त इलाज से जोड़ना आसान
नही था फिर भी करके दिखाया।
PM Narendra modi live speech today youtube in Hindi
इसे भी पढ़ें:
- PM Modi Address to Nation Today – 30 जून 2020 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्र के नाम संबोधन अनलॉक – 2
- 14 सितंबर राष्ट्रीय पर्व – हिंदी दिवस
- Prime Minister Narendra Modi’s message on Buddha Purnima
- 23 जून संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवसः 23 June United Nations Public Service Day
- PM Modi Speech -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अप्रैल रात 9 बजे 9 मिनट तक के लिए एकजुट होने का संदेश दिया