Latest NewsPM Modi Address to Nation Today - 30 जून 2020 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्र के नाम संबोधन अनलॉक – 2

PM Modi Address to Nation Today – 30 जून 2020 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्र के नाम संबोधन अनलॉक – 2

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाः अनलॉक-2 में प्रवेश कर रहे है. जब से देश में अनलॉक वन(1) हुआ है तब से लापरवाही कुछ बढ़ती जा रही है,समय पर किये गए लॉकडाउन और अन्य फैसलों ने भारत में लाखों लोगों का जीवन बचाया है.जिस तरह लॉकडाउन के दौरान लोगों ने गंभीरता से नियमों का पालन किया था,वैसी ही सतर्कता बरतनी होगी.

  • मास्क पहनना अनिवार्य है.
  • दो गज की दूरी जरुरी है.
  • 20 सेकेंड तक दिन में कई बार हाथ धोना है.
  • कोई भी नियमों से परे नही है.
  • एक देश के प्रधानमंत्री पर जुर्माना इसलिए लग गया,क्योंकि वे बिना मास्क पहने सभा में चले गये थे.जो लोग नियमों का पालन नही कर रहे उन्हें समझाना होगा.
[better-ads type=”banner” banner=”2707″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

अवश्य पढ़ें:

कोई गरीब भाई-बहन भूखा न सोए

PM Modi Address to Nation Today - 30 जून 2020 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्र के नाम संबोधन अनलॉक – 2
PM Modi Address to Nation Today – 30 जून 2020 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्र के नाम संबोधन अनलॉक – 2
  • लॉकडाउन के दौरान देश की सर्वोच्च प्राथमिकता रही कि ऐसी स्थिति न आए कि किसी गरीब के घर चूल्हा न जले.
  • तीन महीने का राशन और एक किलो दाल प्रत्येक परिवार को हर महीने दी गई है.
  • जनधन योजना में बीते तीन महीनों में 31 करोड़ रुपये गरीबों के खाते में डाले गये है.
  • 80 करोड़ लोगों को मुफ्त देने वाली योजना पांच महीने तक लागू रहेगी,पांच किलो गेहूं/चावल और एक किलो चना मुफ्त दिया जायेगा.
  • त्योहारों का समय आ रहा है इसलिए जरुरते भी बढ़ेगी खर्चे भी बढ़ेगा, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना दिवाली और छठ पूजा यानि नवंबर महीने के आखिर तक रहेगा.
  • केंद्र सरकार हो,राज्य सरकार हो,सिविल सोसायटी के लोग हो,सभी ने पूरा प्रय़ास किया कि इस देश में कोई गरीब भाई-बहन भूखा न सोए.

एक राष्ट्र एक राशन कार्डः One nation one ration card

  • आज गरीब व जरुरतमंद को सरकार अगर मुफ्त अनाज दे पा रही है तो इसका श्रेय दो वर्गो को जाता है-
  • हमारे देश के मेहनती किसान,हमारे अन्नदाता और दूसरा
  • हमारे देश के ईमानदार टैक्सपेयर.
  • पूरे भारत के लिए एक राशन कार्ड की व्यवस्था हो रही है,इसका लाभ उन गरीब लोगों को मिलेगा  जो रोजगार या दूसरी आवश्यकता के लिए अपना गांव छोड़ कर दूसरे जगह जाते है.
[better-ads type=”banner” banner=”2707″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूरदर्शी बतायाःPrime Minister Narendra Modi described as visionary

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा-

  • पीएम मोदी का गरीबों को मुफ्त अनाज देने का फैसला दूरदर्शी है.
  • कोरोना के खिलाफ जंग में पीएम मोदी ने बड़ी सजगता के साथ कदम बढ़ाया है.
  • जान-जहान बचाने के लिए पीएम मोदी के प्रयास का मैं अभिनंदन करता हूं.

दोस्तों अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल है या ebook की आपको आवश्यकता है तो आप निचे comment कर सकते है. आपको किसी परीक्षा की जानकारी चाहिए या किसी भी प्रकार का हेल्प चाहिए तो आप comment कर सकते है. हमारा post अगर आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे. आप हमसे Facebook Page से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.

इसे भी पढ़ें:

Sarkari Exam Help
Sarkari Exam Helphttps://www.sarkariexamhelp.com/
SarkariExamHelp.com पिछले 5 वर्षों से कैरियर और एजुकेशन से संबंधित जानकारी सेवा प्रदान कर आपकी सहायता (Help) कर रही है। इस वेबसाइट के जरिए हिंदी और इंग्लिश भाषा में सरकारी योजना, नौकरी, करियर, एजुकेशन, स्कॉलरशिप की जानकारी (Informative and Guidelines) लेख हम आप तक पहुंचाते हैं। हमारे एक्सपर्ट टीम विशेष लेख के जरिए अलग-अलग तरह की एजुकेशन और करियर से संबंधित इनफॉरमेशन आपको देता है जिससे आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही कैरियर गाइड और विभिन्न सरकारी योजना का लाभ कैसे उठाएं? इसके बारे में ब्लॉग पोस्ट के जरिए भारत के विभिन्न राज्यों की योजना की जानकारी भी आप तक पहुंचती है। Admit Card, Sarkari Result, Answer Key सरकारी नौकरी के लिए इनफॉरमेशन, फॉर्म कैसे भरें? छात्रवृत्ति स्कॉलरशिप योजना का लाभ कैसे उठाएं इन सब के बारे में डिटेल जानकारी हमारी वेबसाइट के जरिए आपको प्राप्त होती है। Sarkari Yojana, Education, Study Materials, PDF Notes, General Knowledge(GK), Sarkari Naukri, Career Guidance, Career Article,World Top University, Degree Guide, Technical Course knowledge इस तरह की ढेरों जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहें। अगर किसी तरह की कोई क्वेरी है तो हमसे कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article

More Articles