GK/GSComputer Basic Knowledge in Hindi कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान - सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

Computer Basic Knowledge in Hindi कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान – सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

2024 Computer Basic General knowledge in Hindi | कम्प्यूटर सामान्य ज्ञानSarkariExamHelp.com में आपका स्वागत है। आज आप सभी छात्रों के बीच कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान (Computer GK in Hindi) की जानकारी शेयर कर रहा है। अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं (Competitive Exams) में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी (Science & Technology) से प्रश्न अवश्य पूछें जाते है। आपको इस विषय (Subject) से संबंधित कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान (Computer General knowledge) की जानकारी अवश्य होना चाहिए। कम्यूटर संबंधित सम्पूर्ण सामान्य ज्ञान की जानकारी के लिए आज का लेख अवश्य पढ़ें।

कंप्यूटर क्या है?

कम्प्यूटर एक आण्विक (Electronic) यंत्र है, जो गणितीय गणना एवं तार्किक तुलना करने में मदद करता है। कम्प्यूटर अपने कार्यों को तीन आधारभूत चरणों में पूरा करता है।

computer samanya gyan
कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान (Computer GK in Hindi)
  • डाटा (Input)
  • प्रक्रिया (Process)
  • सूचना (Output)

अर्थात, कम्प्यूटर एक ऐसा यंत्र है, जो दिए गए आंकड़ों के साथ प्रक्रिया कर अर्थपूर्ण सूचनाएँ प्रदान करता है।

अवश्य पढ़ें:- Basic Computer Knowledge PDF (कंप्यूटर ज्ञान 2024) Notes Free Download

कम्प्यूटर के विकास की पीढ़ियाँ | Generations of Computer Development

पीढ़ी
(Generation)
अवधि
(Duration)
मुख्य इलेक्ट्रानिक (Main Electronics)विशेषता (Speciality)
प्रथम1940-52वैक्यूम ट्यूबबहुत बड़ा आकार, जल्दी गर्म होना तथा कम विश्वासनीयता
द्वितीय1952-64ट्रांजिस्टरपहले से आकार में छोटे, लेकिन चलाने के लिए वातानुकूलित की आवश्यकता
तृतीय1964-71इंटिग्रेटेड सर्किट (IC)छोटे एवं दक्ष, कम ऊर्जा की खपत
चतुर्थ1971 से अब तकवृहत एकीकृत सर्किटआकार में क्रांतिकारी परिवर्तन। कई गुणा दक्ष
पंचमवर्तमान एवं भविष्यअल्ट्रा वृहत एकीकृत सर्किटकृत्रिम बुद्धिमता का प्रयोग एवं सोचने की क्षमता

जरूर पढ़ें:- UPS Full Form क्या होता है?

कम्प्यूटर की संरचना (Computer Architecture)

सॉफ्टवेयर (Software)

सॉफ्टवेयर प्रोग्राम के समूह होते हैं, जिन्हें हम न तो छू सकते हैं और न ही महसूस कर सकते हैं। इसके द्वारा हम केवल आवश्यकता अनुसार इच्छित कार्य को पूरा कर सकते हैं सॉफ्टवेयर को दो भागों में वगीकृत किया जाता है।

Computer Architecture
Computer Architecture

हार्डवेयर (Hardware)

कम्प्यूटर की वह इकाई जिसे हम छू सकते हैं, देख सकते हैं और महसूस कर सकते हैं, हार्डवेयर कहलाता है। जैसे – मॉनिटर (monitor), की-बोर्ड (keyboard), माउस (mouse) आदि ।

हार्डवेयर

इनपुट उपकरण (Input Device)

  • की बोर्ड
  • माउस
  • जायस्टिक
  • स्कैनर
  • सीडी, डीवीडी, पेन ड्राइव

प्रोसेसिंग उपकरण (Processing Equipment)

  • सी.पी.यू
  • मदरबोर्ड
  • स्वीच मोड पावर सप्लाई
  • प्रोसेसर
  • मोडेम

आउटपुट उपकरण (Output Device)

  • मानीटर / VDU
  • स्पीकर
  • सीडी, डीवीडी, पेन ड्राइव
  • प्रिंटर
  • प्लोटर

सी.पी.यू की कार्य विधि | Working Method of CPU

कम्प्यूटर में आंकड़े डालने के पश्चात् सी.पी.यू (Central Processing Unit) में इनका क्रियान्वयन होता है। यह दिए गए निर्देशों के अनुसार आंकड़ों को क्रियान्वित कर इच्छित परिणाम या सूचना उपलब्ध कराता है। सी.पी.यू के कुछ मुख्य इकाई होतीहैं। जैसे

(i) अर्थमैटिक लॉजिक यूनिट (ALU)

(ii) कंट्रोल यूनिट (CU)

(iii) मेमोरी यूनिट (MU)

central processing unit
central processing unit

कम्प्यूटर की भाषाएँ | Computer Languages

कम्प्यूटर में प्रयुक्त होने वाली भाषाएँ तीन प्रकार की होती हैं

  1. मशीनी कूट भाषा (Machine Code Language) : कम्प्यूटर आरम्भिक दिनों में आदेश देने के लिए 0 एवं 1 के विभिन्न क्रमों को प्रयोग किया जाता था, जिसे मशीनी कूट भाषा कहते हैं।
  2. एसेम्बली भाषा (Assembly Language) : इसमें याद करने लायक कोड का प्रयोग किया गया, जिसे नेमानिक कोड कहा जाता था। जैसे SUBTRACTION के लिए SUB तथा ADDITION के लिए ADD आदि ।
  3. उच्च स्तरीय भाषा (High Level Language): कम्प्यूटर की कुछ उच्च स्तरीय प्रमुख भाषाओं का वर्णन इस प्रकार है –
भाषा का नाम वर्षउपयोग
FORTRAN (Formula Translation)1957IBM के जे. डब्ल्यू बेकस द्वारा विकसित पहली उच्च स्तरीय भाषा जिसका प्रयोग गणितीय सूत्रों को हल करने में होता है।
COBOL (Common Business Oriented Language)1959-60दफ्तरों एवं वाणिज्यिक कार्यों के लिए उपयोगी।
BASIC (Beginners All PurposeSymbolic Instruction Code)1964शिक्षण संस्थानों एवं माइक्रो कम्प्यूटर के लिए उपयोगी।
ALGOL (Algorithmic Language)1958कठिन बीजगणितीय गणनाओं को हल करने में उपयोगी ।
APL (Advance Programming Language) PASCAL1980गणितीय गणनाओं में प्रयोग होता है। यह ALGOL का परिवर्द्धित रूप है।
SNOBOL (String Oriented Symbolic Language)1962इसके द्वारा अन्य भाषाओं में संदेश शब्दावलियाँ बनाई जा सकती है।
PROLOG (Programming in Logic)1973कृत्रिम बुद्धि के कार्यों के लिए उपयोगी।
C1972यह एक प्रोग्रामिंग भाषा है।
JAVA1991यह वेबसाइट पर प्रोग्राम बनाने में उपयोगी है।

(इनके अलावा फोकस, कोमल, पायलट (PILOT), UNIX, LINUX आदि कुछ उच्च स्तरीय भाषाएँ हैं।)

द्विधारी पद्धति (Binary Number)

कम्प्यूटर में द्विधारी पद्धति में 0 और 1 का प्रयोग होता है।

  • 1 बिट = 0 या 1
  • 4 बिट = 1 निब्बल
  • 8 बिट-1 वाईट
  • 1 किलोबाइट (KB) = 1024 बाईट
  • 1 मेगाबाइट (MB) = 1024 किलोबाईट
  • 1 गीगाबाइट (GB) = 1024 मेगाबाईट

मेमोरी (Memory)

मेमोरी कम्प्यूटर में डिजिटल आंकड़ों को रखता है। सी.पी. यू आकड़ों को कम्प्यूटर की मेमोरी में संग्रहीत करता है और आवश्यकता पड़ने पर उन आंकड़ों को मेमोरी से प्राप्त भी किया जाता है। स्टोरेज के आधार पर मेमोरी के दो भाग होते हैं –

1. प्राथमिक मेमोरी (Primary Memory): सी. पी.यू के अंदर संग्रहित क्षेत्र को प्राइमरी मेमोरी कहते हैं। ये दो प्रकार के होते हैं

  • रैम (RAM, Random Access Memory); रैम में क्रियान्वयन के दौरान प्रयोग हो रहे आंकड़े एवं निर्देश को अस्थाई रूप से संग्रहीत किया जाता है, अर्थात विद्युत आपूर्ति बंद हो जाने पर रैम में मौजूद आंकड़े नष्ट हो जाते हैं।
  • रोम (ROM, Read only Memory): इसमें पहले से संग्रहीत आंकड़े होते हैं, जिनको केवल पढ़ा जा सकता है। ये आंकड़े स्थायी रूप से संग्रहीत होते हैं, अर्थात विद्युत आपूर्ति बंद होने पर रोम में मौजूद आंकड़े नष्ट नहीं होते हैं।

2. सहायक मेमोरी (Secondary Memory): आंकड़ों या प्रोग्रामों को स्थायी रूप से संग्रहित करने के लिए सेकेंडरी मेमोरी का उपयोग किया जाता है। इसकी क्षमता प्राइमरी मेमोरी से ज्यादा होती है, लेकिन इसकी गति उससे कम होती है। जैसे हार्डडिस्क, सीडी, पेन ड्राइव ।

भारत में कम्प्यूटर का विकास | Computer Development in India

  • 1984 में इलेक्ट्रानिक कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (Electronics Corporation of India) ने भारत का पहला कम्प्यूटर सिद्धार्थ का निर्माण किया।
  • नवम्बर 1984 में भारत की नई कम्प्यूटर नीति (New Computer Policy in India) की घोषणा की गई।
  • भारत में पहला कम्प्यूटर 16 अगस्त, 1984 को बंगलौर के प्रधान डाकघर में लगा।

भारत के सुपर कम्प्यूटर | super computer of india

  1. Param 8000: यह भारत का प्रथम सुपरकम्प्यूटर था, जिसका विकास 1991 में हुआ था।
  2. परम : परम श्रेणी के कम्प्यूटर का विकास (C-DAC – Centre for Development of Advance Computing) ने किया था।
  3. परम पद्म (Param Padma): सी-डैक द्वारा विकास इस सुपर कम्प्यूटर की गणना क्षमता एक टेराफ्लाप है।
  4. अनुपम: भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र, मुंबई द्वारा विकसित 128 माइक्रोप्रोसेसर युक्त अनुपम-अरुणा नामक समानान्तर सुपर कम्प्यूटर, जिसकी गणना शक्ति 360 गीगाफ्लाप है।
  5. एका: टाटा समूह के कम्प्यूटेशनल रिसर्च लैब द्वारा विकसित एका सुपरकम्प्यूटर विश्व के तीव्रतम सुपर कम्प्यूटरों में से एक है।

Internet/इंटरनेट

इंटरनेट (Internet – INTER-NETwork) : इंटरनेट विश्वव्यापी नेटवर्क है, जिसमें लाखों कम्प्यूटरों को एक साथ जोड़ा जाता है। ये एक दूसरे से संपर्क स्थापित करते हैं और सूचनाओं का आदान प्रदान करते हैं।

History of internet / इंटरनेट का इतिहास

1960 में पेंटागन, (अमेरिका का रक्षा विभाग) ने एक परियोजन शुरू की जिसका नाम था अरपा (Advanced Research Projects Agency) जो नेटवर्क के रूप में काम करती थी। 1969 में इसे ARPANET नाम दिया गया | ARPANET को दो भागों में बाँटा गया जिसे ARPANET (जो) नागरिकों के उपयोग हेतु आरक्षित रखा गया) और MILNET (जो सैनिकों के लिए आरक्षित रखा गया ।

● जे.सी. लिक्लाइडर को इंटरनेट का पिता कहा जाता है।

नेटवर्क के प्रकार | Types of network

1. लोकल एरिया नेटवर्क (LAN) : एक सीमित भौगोलिक क्षेत्र (1 किमी. से 10 किमी) में स्थित कम्प्यूटरों के आपस में जुड़ने से बना नेटवर्क LAN कहलाता है।

2. मेट्रोपालिटन एरिया नेटवर्क (MAN) : किसी बड़े भौगोलिक क्षेत्र (100 किमी त्रिज्या) में जुड़े कम्प्यूटर MAN के उदाहरण है।

3. वाइड एरिया नेटवर्क (WAN) : यह एक विस्तृत भौगोलिक क्षेत्र जैसे- किसी देश, महाद्वीप, या पूरे विश्व में जुड़े कम्प्यूटरों का समूह है। उदाहरण इंटरनेट ।

Internet के लिए आवश्यक जरूरतें

इंटरनेट से जुड़ने के लिए निम्न उपकरणों/ सॉफ्टवेयर की आवश्यकता पड़ती है।

  • मोडेम (Modem)
  • संचार माध्यम (Communication Medium)
  • इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर (Internet Service Provider)
  • सॉफ्टवेयर (Software)

Internet से संबंधित शब्दावली | Internet Related Vocabulary

  • वेब पेज (Web Page): इंटरनेट पर मौजूद हर दस्तावेज वेब पेज कहलाता है। इसमें टेक्सट, ग्राफिक्स, ध्वनि, चित्र सम्मिलित होते हैं।
  • डब्ल्यू. डब्ल्यू डब्ल्यू (www) (world wide web): इसका का विकास 1989 में टिम बर्नर्स ली ने किया था।
  • वेब ब्राउजर (Web Browser): इंटरनेट पर www का प्रयोग वेब ब्राउजर सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया जाता है।
  • इ-मेल (e-mail या electronic mail): इसका आविष्कार आर. टामलिनसन ने 1971 किया। इसके द्वारा किसी भी प्रकार का संदेश एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजा जा सकता है।
  • वायरस (Virus, Vital Resourse Under Seige) : यह एक द्वेषपूर्ण सॉफ्टवेयर प्रोग्रामहै, जो किसी वैध प्रोग्राम के साथ जुड़कर मेमोरी में प्रवेश करता है और वहाँ डाटा मिटाने या खराब करने या उसमें परिवर्तन का काम करता है।

प्रमुख वेब ब्राउजर | Major web browsers

  • इंटरनेट एक्सप्लोरर (Internet Explorer)
  • ओपेरा (Opera)
  • मोजिला फायर फॉक्स (Mozilla Firefox)
  • एप्पल सफारी (Apple Safari)
  • क्रोम (Chrome)

डोमेन नाम | Domain Name

  • .edu – educational
  • .com – commercial
  • .org – organisational
  • .gov – government
  • .net – networking
  • .int – international
  • .in – India
  • .us – United States of America

प्रमुख तथ्य (key facts)

  • भारत में इंटरनेट 1987-88 में आया परंतु आम लोगों को यह 15 अगस्त 1995 से उपलब्ध हुआ।
  • विदेश संचार निगम लि. (VSNL) पहली कंपनी थी, जिसने जनसामान्य को इंटरनेट सेवाएं उपलब्ध करवाई।
  • डाटा इन इंटरनेट डोमेन (Internet Domain)भारत की नई इंटरनेट नीति का नाम है।
  • चार्ल्स बैबेज को कम्प्यूटर का पितामह कहा जाता है।
  • कम्प्यूटर अशुद्धि को बग कहा जाता है।
  • कम्प्यूटर पर परमाणु परीक्षण को सबक्रिटिकल परीक्षण कहते हैं।
  • मैग्नेटिक स्ट्रिप में 60 कैरेक्टर होते हैं।
  • MICR (Magnetic Ink Character Recognition) का उपयोग बैंक चेक में किया जाता है।
  • इंटरनेट पर उपलब्ध होने वाला प्रथम भारतीय समाचार पत्र द हिन्दू (The Hindu Newspaper) है।
  • भारत का प्रथम कम्प्यूटरीकृत डाकघर नई दिल्ली का है।
  • इंटरनेट पर वेबसाइट बनाने वाली पहली राजनीतिक पार्टी भारतीय जनता पार्टी (BJP) है ।
  • कम्प्यूटर साक्षरता दिवस 2 दिसंबर को मनाया जाता है
  • विश्व का प्रथम पूर्ण इलेक्ट्रानिक कंप्यूटर ENIAC (Electronic Numerical Integrator and Calculator) है, जिसका निर्माण एक्सर्ट और मौचली ने किया था ।

जरूर पढ़ें:- Lucent’s General Science (सामान्य विज्ञान) Book PDF Hindi में Free Download करे

Commonly Used Computer Abbreviations

S. NoAbbreviationFull-Form
1A/DAnalog-to-Digital
2AACAdvanced Audio Coding
3ABCAtanasoff Berry Computer
4ABRAverage Bit Rate
5ACMAssociation for Computing Machinery
6ADSLAsymmetrical Digital Subscriber Line
7AGPAdvanced Graphics Port
8AIArtificial Intelligence
9AIMAOL Instant Messenger
10ALGOLAlgorithic Language
11ALUArithmetic Logic Unit
12AMDAdvanced Micro Devices
13AOLAmerica Online
14APIApplication Program Interface
15APTAutomatically Programmed Tooling
16ARPAddress Resolution Protocol
17ARPANETAdvanced Research project Agency Network
18ARQAutomatic Repeat Request
19ASAutonomous System
20ASCIIAmerican Standard Code for Information Interchange
21ASPActive Server Pages
22ASPIAdvanced SCSI Programming Interface 
23ATAAdvanced Technology Attachment 
24ATDTAttention Dial Tone 
25ATMAsynchronous Transfer Mode
26AUIAttachment Unit Interface
27AUTOEXECAutoexec Automatic Execution file 
28AVIAudio Video Interleave
29B2BBusiness to Business
30B2CBusiness to Commerce
31BASICBeginners All-purpose Symbolic Instruction Code
32BCCBlind Carbon Copy
33BCDBinary Coded Decimal
34BCRBar Code Reader
35BDSLBroadband DSL
36BEDOBurst Extended Data Out (RAM)
37BGPBorder Gateway Protocol
38BHTMLBroadcast HyperText Markup Language
39BIOSBasic Input Output System
40BIPSBillions of Instructions Per Second
41BIUBus Interface Unit
42BMPBitmap
43BPIBytes Per Inch
44BPSBits per Second
45BRDBlu-Ray Disc
46CADComputer-Aided Design
47CAEComputer-Aided Engineering
48CANCampus Area Network
49CASEComputer-Aided Software Engineering
50CCCarbon Copy
51CDCompact Disk
52CDCControl Data Corporation
53CD-RCD-Recordable
54CDROMCompact Disk Read Only Memory
55CDRWCompact Disk Rewritable
56CD-RWCD Read/Write
57CD-WOCompact Disk – Write Once
58CD-XACompact Disk – Extended Architecture
59CERNEuropean Organization for Nuclear Research
60CGICommon Gateway Interface
61CGI-BINCommon Gateway Interface – Binary (programming for Web forms)
62CISCompuServe Information Service
63CISCComplex Instructions Set Computers
64CLCommand Language
65CLICommand Line Interface
66CMDCommand
67CMYKCyan-Magenta-Yellow-Black (color model)
68CNMCirculatory Network Mode
69COAXCoaxial Cable (for Ethernet and similar networks)
70COBOLCommon Business Oriented
71CODASYLConference On Data Systems
72COMPUTERCommonly Operated Machine Particularly Used for Trade/Technology, Education, and Research.
73CPIClock / Cycle Per Instruction
74CPUCentral Processing Unit
75CROMComputerized Range of Motion
76CRTCathode Ray Tube
77CSLIPCompressed Serial Line Interface Protocol (Internet)
78CSSCascading Style Sheets
79CTRLControl (computer keyboard key)
80CUICharacter User Interface
81D/ADigital-to-Analog
82DACData Acquisition and Control 
83DATDigital Audio Tape
84DBDecibel
85DBMSDataBase Management System
86DBSDemand-Based Switching
87DCEData Communications Equipment
88DDLData Definition Language
89DDSDigital Data Storage
90DECDigital Equipment Corporation
91DHTMLDynamics HyperText Markup Language
92DMADirect Memory Access
93DMLData Manipulation Language
94DNADigital Network Architecture
95DNSDomain Name System
96DOCData Optimizing Computer
97DOSDisk Operating System
98DPIDots Per Inch
99DRAMDynamic RAM
100DSLDigital Subscriber Link
101DSNDistributed Systems Network
102DTSDigital Theater System
103DVDDigital Video/Versatile Disk
104DVDRDigital Versatile Disk Recordable
105DVDRWDigital Versatile Disk Rewritable
106DVIDigital Visual Interface
107DVRDigital Video Recorder
108EBCDICExtended Binary Coded Decimal Interchange Code
109E-CommerceElectronic Commerce
110EDCElectronic Digital Computer
111EDIElectronic Data Interchange
112EDPElectronic Data Processing
113EDSACElectronic Delay Storage Automatic Calculator
114EDVACElectronic Discrete Variable Automatic Calculator
115EEPROMElectronically Erasable Programmable Read-Only Memory
116EFMEight-to-Fourteen Modulation
117EFSEncrypted File System
118EIDEEnhanced Integrated Drive Electronics 
119E-MailElectronic Mail
120ENIACElectronic Numerical Integrator And Calculator
121EPGElectronic Programming Guide
122EPICExplicitly Parallel Instruction Computing
123EPROMErasable Programmable Read-Only Memory
124EROMErasable Read Only Memory
125FATFile Allocation Table
126FDDFloppy Disk Drive
127FDMFrequency Division Multiplexing
128FEPFront End Processor
129FLOPSFloating Point Operations Per Second
130FMFrequency Modulation
131FMSFile Management System
132FORTRANFormula Translation
133FSKFrequency Shift Keying
134FTPFile Transfer Protocol
135GBGigaBytes
136GDIGraphical Device Interface
137GFLOPSGiga FLOPS
138GHzGiga Hertz
139GNUGnu Not Unix
140GPRSGeneral Packet Radio Service
141GSMGlobal System for Mobile communication
142GUIGraphical User Interface
144HDHard Disk
145HDTvHigh Definition Television
146HPHewlett Packard
147HSSHierarchical Storage System
149HTMLHyperText Markup Language
150HTTPHyperText Transfer Protocol
152I/OInput/Output (serial and parallel ports)
153IBMInternational Business Machine
154ICIntegrated Circuit
155IDNIntegrated Digital Networks
156IEEEInstitute of Electrical and Electronics Engineers
157IMInstant Messenger
158IMAPInternet Message Access Protocol
159INTELIntegrated Electronics
160IOPInput-Output Processor
161IPInternet Protocol
162IPTVInternet Protocol Television
163IrDAInfrared Data Association
164ISDNIntegrated service digital Network
165ISOInternational Organization for Standardization
166ISocInternet Society
167ISPInternet Service Provider
169ITInformation Technology
170IVRInteractive Voice Response
172JPEGJoint Photographic Experts Group
173JREJava Runtime Engine
174JSPJava Server Pages
175KBKilo Bytes
177KbpsKilobits/Kilobytes Per Second
178KHzKilo Hertz
179LANLocal Area Network
182LCDLiquid Crystal Display
183LEDLight Emitting Diode
185LLLLow-Level Language
186LPMLine Per Minute
187LPTLine Printer
188LSILarge Scael Integration
189MACMedia Access Control
190MANMetropolitan Area Network
193MARMemory Address Register
194MBMegaBytes
195MBMotherboard/ Megabyte
196MBASICMicrosoft BASIC (Microsoft)
197MBPSMega Bits per Second
199MbpsMegabits Per Second
200MBRMemory Buffer Register
201MHzMegaHertz
202MICRMagnetic Ink Character Recognition
203MIDIMusical Instrument Digital Interface
204MIPSMillions of Instructions Per Second
205MMXMultimedia Extensions 
206MNPMicrocom Network Protocol
208MODEMModulator Demodulator
209MP-3MPEG-1 Audio Layer 3
211MPEGMoving Pictures Experts Group
212MSCDEXMicrosoft Compact Disc Extension
213MS-DOSMicrosoft Disk Operating System
215MVTMultiprogramming with Variable Tasks
216NATNetwork Address Translation
217NICNetwork Interface Card
219NICNETNational Informatics Center NETwork
220NOSNetwork Operating System
221NTPNetwork Time Protocol
222NVTNetwork Virtual Card
224OCROptical Character Reader 
225OMROptical Mark Reader
227OOPObject-Oriented Programming
228OSOperating System
230OSIOpen system Interconnection
232OSSOpen Source Software
233P2PPoint to Point Protocol
234PANPrivate Area Network
238PCPersonal Computer
239PCPersonal Computer
240PCBPrinter Circuit Board
241PCIPeripheral Component Interconnect
242PDAPersonal Digital Assistant
243PDFPortable Data Format
245PDLProgram Design Language
246PDPProgram Data Processor
247PHPHypertext Preprocessor
248PIPPeripheral Interchange Program
249PIXELPicture Element
250PNGPortable Network Graphics
251POPPost office Protocol
253PPPPoint to Point Protocol
254PRNPrinter
256PROMProgrammable Read Only Memory
257PSTNPublic Switched Telephone Network
258QoSQuality of Service
259RAMRandom Access Memory
261RARPReverse Address Resolution Protocol
262RDBMSRelational Data Base Management System
263RIPRouting Information Protocol
264RISCReduced Instruction Set Computer
265RMFRich Music Format
266ROMRead Only Memory
268RSSRich Site Summary
269RTFRich Text Format
270SAMSoftware Asset Management
271SANStorage Area Network
273SCSISmall Computer System Interface 
274SDLCSoftware Development Life Cycle
275SDRAMSynchronous Dynamic Random Access Memory
276SEQUELStructured English QUEry Language
277SERPSearch Engine Result Page
278SFTPSecure File Transfer Protocol
279SGKLStandard Generalized Markup Language
280SGMLSyntax for Generalized Markup Language
282SGRAMSynchronous Graphics RAM
283SIMMSingle In-line Memory Module
284SIPSession Initiation Protocol
285SIUSerial Interface Unit
286SMSShort Message Service
287SMTPSimple Mail Transfer Protocol
289SNASystems Network Architecture
290SNAPSub Network Access Protocol
291SNMPSimple Network Management Protocol
292SNOBOLStriNg Oriented and symBOlic Language
293SQLStructured Query Language
294SRAMStatic RAM
296SSISmall Scale Integration
297SYSOPSystem Operator
298TBTera Bytes
300TCPTransmission Control Protocol
301TDMTime Division Multiplexing
302TELNETTelecommunication Network
303UDPUser Datagram Protocol
304UIUser Interface
305ULSIUltra Large Scale Integration
306UPCUniversal Product Code
307URIUniform Resource Identifier
311USBUniversal Serial Bus
312USBUniversal Serial Bus
313UTFUnicode Transformation Format
314VANValue added Network
316VCDVideo Compact Disk
317VCRVideo Cassette Recorder
318VDTVideo Display Terminal
319VDUVisual Display Unit
320VGAVideo Graphics Array
321VIRUSVital Information Resources Under Seize
323VODVoice on Demand
325VoIPVoice Over Internet Protocol
327VPNVirtual Private Network
328VRVirtual Reality
329VRAMVideo Random Access Memory
330VSATVery Small Aperture Terminal
331VxDVirtual Extended Driver 
332W3CWorld Wide Web Consortium
333WANWide Area Network
335WANWide Area Network
336WAPWireless Application Protocol
339WBMPWireless Bitmap Image
340WIFIWireless fidelity
341WiMAXWorldwide Interoperability for Microwave Access
342WLANWireless Local Area Network
344WLLWireless Local Loop
346WMLWireless Markup Language
347WORMWrite Once Read Many
348WWWWorld Wide Web
351WYSIWYGWhat you see is what you get
352X.400Electronic Mail Protocol
353X.500Directory Server Protocol
354XGAExtended Graphics Array 
355XHTMLeXtensible HyperText Markup Language
357XMFExtensible Music File
358XMLeXtensible Markup Language
360XMSExtended Memory Specification

कंप्यूटर सामान्य ज्ञान | Computer Gk in Hindi

  • डाटा: आंकड़े अथवा डाटा अव्यवस्थित तथ्य, आकृतियाँ, सांख्यिकी के संग्रह को कहते हैं, जिस पर प्रक्रिया कर अर्थपूर्ण सूचना प्राप्त की जाती है।
  • प्रक्रिया: सी.पी.यू के अंदर होने वाली क्रिया को प्रक्रिया (Processing) कहते हैं, जो पूर्व परिभाषित निर्देशों के सहयोग से किए जाते हैं।
  • आप्टिकल माउस: यह माउस कैमरा एवं डिजिटल क्रियान्वयन तकनीक का प्रयोग करता है, जिससे लाइट द्वारा माउस की स्थिति की पहचान होती है। इसमें माउस बॉल या रोलर का प्रयोग नहीं होता है।
  • पिक्सल: पिक्सल वह तत्व होता है, जो स्क्रीन पर डाट या बिन्दु को दर्शाता है। अधिक से अधिक बिन्दु चित्र की गुणवत्ता को बढ़ाते हैं।
  • हार्ड कापी / सॉफ्ट कापी: ऐसी सूचनाएं जो प्रिंटर के सहयोग से कागज पर छपती है, उसे हार्ड कापी कहते हैं, जबकि वह सूचना जो कम्प्यूटर में या किसी संग्रहित उपकरण में मौजूद होती है, उसे सॉफ्ट कापी कहते हैं।
  • ग्राफिकल यूजर इंटरफेस: यह एक ऐसा माध्यम है, जो कम्प्यूटर में चित्रों के द्वारा संपर्क करता है जैसे विन्डोज का ग्राफिकल चित्र ।
  • टास्कबार: प्रायः यह विंडोज स्क्रीन पर सबसे नीचे स्थित होता है। यह वह क्षेत्र है, जहाँ स्टार्ट, क्विक लांच सिस्टम ट्रे इत्यादि बटन स्थित होते हैं।
  • रूट डायरेक्ट्री: कम्प्यूटर में जो मुख्य डायरेक्ट्री होती है, उसे रूट डायरेक्ट्री कहते हैं।
  • हाइपर टेक्सट: वर्ड डाक्यूमेंट में एक वर्ड जो दूसरे वर्ड डाक्यूमेंट के साथ जोड़ने के लिए प्रयोग किया जाता है।
  • कर्सर: कर्सर एक टिमटिमाता हुआ लंबवत् लकीर होता है, जो स्क्रीन के काम क्षेत्र में 1 की तरह दिखता है।
  • चिप: यह सिलिकॉन का बना होता है, जिस पर एकीकृत परिपथ (IC) बने होते हैं।
  • डिबगिंग: किसी प्रोग्राम की त्रुटियों को ज्ञात कर उसका निवारण उसका डिबगिंग कहलाता है।
  • ई-कामर्स: कंप्यूटर तथा इंटरनेट सेवाओं का उपयोग कर किसी व्यवसाय को संचालित करना ई-कामर्स कहलाता है।
  • फिशिंग: इंटरनेट पर इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के यूजर नेम, पासवर्ड तथा अन्य व्यक्तिगत सूचनाओं को प्राप्त करने का प्रयास करना फिशिंग कहलाता है। इसके लिए उपयोगकर्ता को झूठे ई-मेल या संदेश भेजे जाते हैं, जो दिखने में वैध वेबसाइट से आये हुए लगते हैं। इन ई-मेल या संदेश में उपयोगकर्ता को अपना यूजरनेम, लॉग इन आई डी या पासवर्ड तथा अन्य विवरण डालने को कहा जाता है, जिनके आधार पर उपयोगकर्ता के गुप्त विवरणों की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
  • डाउनलोड: किसी नेटवर्क में किसी दूसरे कंप्यूटर या सर्वर से डाटा या सूचना को स्थानान्तरित करना डाउनलोड कहलाता है। डाउनलोड किए गए फाइल (डाटा या सूचना) को स्थानीय कंप्यूटर पर संग्रहित तथा प्रोसेस किया जा सकता है।
  • अपलोड: किसी नेटवर्क में डाटा या सूचना को स्थानीय कंप्यूटर से किसी दूसरे कंप्यूटर या सर्वर आदि को भेजने की प्रक्रिया अपलोड कहलाती है। अपलोड किए गए डाटा को दूसरे कंप्यूटर पर स्थायी तौर पर संग्रहित व प्रोसेस किया जा सकता है। 
  • क्लाउड कंप्यूटिंग: किसी कंप्यूटर द्वारा इंटरनेट से जुड़कर इंटरनेट पर उपलब्ध सुविधाओं का उपयोग करना क्लाउड कंप्यूटिंग कहलाता है। इसमें वर्ल्ड वाइड वेब, सोशल नेटवर्किंग साइट जैसे- फेसबुक, ट्विटर, यू-ट्यूब आदि, वेब ब्राउसर, ई-मेल, ऑनलाइन बैकअप आदि शामिल होते हैं।
  • यूनीफार्म रिसोर्स लोकेटर: वर्ल्ड वाइड वेब पर किसी वेब साइट या वेब पेज का विशेषीकृत पता उस वेब साइट या वेब पेज का URL कहलाता है।

आप हमसे Facebook PageTwitter or Instagram से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.


इसे भी पढ़ें:-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article

More Articles