GK/GSWHO क्या है? WHO Full Form and Know all Information in Hindi

WHO क्या है? WHO Full Form and Know all Information in Hindi

What is the Full Form of WHO.? WHO क्या है? WHO Full Form and Know all Information in Hindi– दोस्तों आज हम Who के बारे में सामान्य ज्ञान जानकारी शेयर कर रहे है, WHO का Full-Form “World Health Organization” हैं. यह ऐसा संगठन है जिसका उद्देश्य समूचे विश्व  के स्वास्थ के स्तर को ऊचा उठाना है. विश्व में अन्तराष्ट्रीय स्वास्थ संबंधित समस्याओ को सुलझता है तथा सहायता पहुँचता है. इसे हम विश्व स्वास्थ्य संगठन के नाम से भी जानते है.

अवश्य पढ़े:

Table of Contents

World Health Organization (WHO) क्या है?

WHO Full Form
WHO क्या है? WHO Full Form and Know all Information in Hindi

विश्व भर में स्वास्थ्य सम्वन्धी सेवाओ के लिए अपना योगदान देने वाली यह संगठन ‘विश्व स्वास्थ्य संगठन’ स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओ पर मानक विकाश और आपसी सहयोग के लिए इसकी स्थापना 7 अप्रेल 1948 को हुई है. WHO के 194 सदस्य देश है तथा 2 सम्बध्य सदस्य है. द्वितीय युध्य के बाद संयुक्त राष्ट्र संघ में सभी स्वास्थ संगठनों को अवशोषित कर World Health Organization यानि ‘विश्व स्वास्थ्य संगठन’ की स्थापना समूचे विश्व  के स्वास्थ के स्तर को उचा उठाने के उद्देश्य से की. WHO का मुख्यालय स्विटजरलैंड के जिनेवा शहर में है. भारत भी ‘विश्व स्वास्थ्य संगठन’ का एक प्रमुख सदस्य देश है,  इसका भारतीय मुख्यालय नई दिल्ली है जो की भारत की राजधानी भी है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO की स्थापना क्यों और कब हुई?

WHO की स्थापना के बाद यह सक्रीय रूप से चेचक के उन्मूलन में शामिल था. वर्तमान में इस संगठन का कार्य हवा, पानी, दवाई,टीको आदि की गुणवत्ता से चिंतित है तथा HIV और इन्फ्लुएंजा जैसे संक्रामक रोगों एवं कैंसर, हृदय , फेफड़े , किडनी जैसे non communicable रोगों कन्ट्रोल करने के लिए काम कर रहा है.

इसकी स्थापना 7 अप्रेल 1948 को हुई है. इसी के स्थापना दिवस पर प्रत्येक वर्ष 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ दिवस मनाया जाता है.यह स्वास्थ पर एक अंतराष्ट्रीय प्रकाशन प्रकाशित करती है जो विश्व स्वास्थ रिपोर्ट कहलाती है.

World Health Organization (WHO) ‘विश्व स्वास्थ्य संगठन’ का उद्देश्य और लक्ष्य क्या है?  

  • WHO का लक्ष्य पूरी दुनिया के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य भविष्य देना है.
  • WHO का उदेश्य स्वास्थ्य सेवाओ को मजबूत बनाना है.
  • स्वास्थ्य सम्बन्धी सरकार की मदद करना है.
  • 150 से अधिक देशो में कार्यालयों के माध्यम से कार्य करना है.
  • पोषण,आवास,स्वच्छता आदि में मुलभुत सुधर करना है.
  • यह प्रशासनिक और तकनीकिय सेवाओ की स्थापना करना है और रख रखाव जैसे -महामारी,विज्ञानं और सांख्यिकीय आदि सेवा करना.
  • यह वैज्ञानिक और पेशेवर समूह के बीच सहयोग प्रदान करना.
  • संक्रमित बीमारियों से सुरक्षित रखना.
  • स्वास्थ के लिए सार्वजानिक सूचना विकशित करना.
  • विश्व भर के लोगो के स्वास्थ्य के स्तर को ऊँचा उठाना हैं.

‘विश्व स्वास्थ्य संगठन’ के वर्तमान में अध्यक्ष टैड्रोस एड्सेनाम गैबरेयेसेस है ये डॉ. मार्गरेट चेन का पद सम्हालेंगे जो 5-5 वर्षो के दो कार्यकाल यानि 10 वर्षों तक सेवा कर इस पद से रिटायर हो रही हैं.

जरुर पढ़े:

World Health Organization (WHO) Multiple Choice Questions and Answers (सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी)

Question: WHO की स्थापना कब हुई?

Answer: 7 अप्रैल 1948

Question: WHO 7 अप्रैल 1948 को लागू हुआ – इस तारीख को को हम किस दिवस के नाम से जानते है?

Answer: विश्व स्वास्थ्य दिवस

Question: WHO का मुख्यालय कहाँ स्थित हैं?

Answer: जिनेवा, स्विट्जरलैंड

Question: WHO के महानिदेशक कौन हैं?

Answer: Dr. Margaret Chan

Question: विश्व स्वास्थ्य संगठन का उद्देश्य क्या है?

Answer: स्वास्थ्य के उच्चतम संभव स्तर के सभी लोगों द्वारा प्राप्ति।

Question: Dr. Margaret Chan को विश्व स्वास्थ्य सभा द्वारा WHO के महानिदेशक के रूप में कब नियुक्त किया गया था?

Answer: 9 नवंबर 2006

Question: WHO के पहले महानिदेशक कौन थे?

Answer: Dr. B. Chisholm

Question: WHO के पहले महानिदेशक कनाडाई चिकित्सक ब्रॉक चिशोल्म थे। उनकी सेवाकाल कब से कब तक थी?

Answer: 1948 से 1953 तक

Question: WHO के द्वारा विश्व स्तर पर चेचक का उन्मूलन कब शुरू किया गया था?

Answer: मई 1980 में

Question: विश्व स्वास्थ्य संगठन के संविधान पर 61 देशों ने किस तिथि में हस्ताक्षर किए थे?

Answer: 22 जुलाई 1946

WHO Logo Download

WHO LOGO PNG Download
World Health Organization (WHO)

DOWNLOAD WHO LOGO PNG

प्रतियोगी परीक्षाओं में अक्सर ये प्रश्न आ जाते है की ये किस संस्था का ‘LOGO’ है? तो इसी को ध्यान में रखकर हमने WHO LOGO का PNG Format उपर दिखाया है. अगर आप इस World Health Organization (WHO) Logo को Download करना चाहते है तो Download WHO LOGO प्रेस करे. उसके बाद आप Save Image as पर Click करके आप इस WHO Logo को अपने PC या Mobile पर Save कर सकते है.


आप हमसे Facebook Page , Twitter or Instagram से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.


इसे भी पढ़े:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Subscribe Today

FREE STUDY MATERIALS

GK/GS PDF NOTES

SYLLABUS और EXAM PATTERN की लेटेस्ट जानकारी प्राप्त करें।

सरकारी नौकरी, योजना, परीक्षा की जानकारी सबसे पहले पाएं।

Get unlimited access to our EXCLUSIVE Content and our archive of subscriber stories.

Exclusive content

Latest article

More article