Sarkari NaukriNTPC Bharti 2022 - Apply Online For 60 Executive Posts | जल्द करें अपना आवेदन

NTPC Bharti 2022 – Apply Online For 60 Executive Posts | जल्द करें अपना आवेदन

NTPC Bharti 2022 – Hello दोस्तों SarkariExamHelp में आपका स्वागत है। आज हम NTPC Bharti 2022 अभियान से संबंधित जानकारी आपके साथ साझा करेंगे। एनटीपीसी लिमिटेड जिसे National Thermal Power Corporation Limited (नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड) के नाम से जाना जाता है। जो आज अक्षय ऊर्जा के लिए RE, Contract services, finance, accounts, P&S, IT, Sefety and QA for renewable energy हेतु आवेदन आमंत्रित किया है Interested और Eligible candidate उपयुक्त पदों हेतु अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

NTPC Bharti 2022

NTPC में नौकरी का शानदार मौका पाने के लिऐ आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आप अपना आवेदन 15 जुलाई से 29 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन माध्यम से प्रस्तुत कर सकते हैं।

NTPC Bharti 2022
NTPC Bharti 2022

आधिकारिक वेबसाइट– careers.ntpc.co.in

एनटीपीसी भर्ती 2022 हेतु अपना आवेदन करने से पहले आप दिए गए पात्रता मानदंडों को पूरा अवश्य पढ़ें तथा सही पात्र होने पर ही अपना आवेदन प्रस्तुत करें। यदि निर्धारित की गई पात्रता और मानदंडों के अनुसार आवेदन सही नहीं पाया गया तो दिए गए विवरण को आधार बनाकर भर्ती के किसी भी चरण के दौरान आवेदक की उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी। यदि आयोग उम्मीदवार द्वारा प्रस्तुत की गई जानकारी पात्रता मानदंडों को पूरा नहीं कर पाता है या किसी भी प्रकार से गलत या झूठी जानकारी उपलब्ध करवाता है या फिर कुछ छुपाता है,तो ऐसे में भी उसकी उम्मीदवारी को रद्द कर दिया जाएगा। 

महत्वपूर्ण तिथियां – Important Dates

  • ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 15 जुलाई 2022
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 29 जुलाई 2022

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 15 जुलाई से 29 जुलाई 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट careers.ntpc.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। इस पद के लिए आवेदन करते समय उम्मीदवार को यह सुनिश्चित करना होगा कि वह विज्ञप्ति में प्रकाशित जानकारी के अनुसार पात्रता और अन्य मानदंडों को पूरा कर रहा है।

एनटीपीसी भर्ती 2022 वैकेंसी डिटेल

S. NO.PostVacancies
1RE-Civil14
2RE-Electrical15
3RE-Business Development1
4RE-Hydrogen2
5RE-Commercial1
6RE-Project Management1
7RE-Energy Estimation1
8RE-Electrical PV Layout1
9RE-Wind1
10RE-Sub-Station Design2
11RE-System Engg1
12RE-Switchyard1
13RE-Structures1
14RE-Foundation1
15RE-Civil-PV Layout1
16Human Resources1
17RE-Land Acquisition1
18Contract Services4
19Finance2
20Accounts4
21P&S1
22QA1
23IT1
24Safety1
Total60

आवेदन शुल्क

S. No.CategoryFees
1For General/ UR candidatesRs 300/-
2For OBC candidatesRs 300/-
3For Female candidatesNil
4For SC/ST/PWD candidatesNil

एनटीपीसी भर्ती 2022 स्वास्थ्य

उम्मीदवार का शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना आवश्यक है इस चयन प्रक्रिया में शामिल होने से पहले उम्मीदवार को एनटीपीसी के किसी भी अस्पताल में एक चिकित्सक परीक्षा से गुजरना होगा और यह निर्णय अंतिम होगा। स्वास्थ्य मानकों में किसी भी प्रकार की छूट प्रदान नही होगी। आगे की सूचना उपलब्ध होने के बाद ही उम्मीदवार अपनी शैक्षणिक योग्यता और अन्य पात्रता की जांच कर सकेंगे।

महत्वपूर्ण नोट:-

आयु अथवा अनुभव की आवश्यकता योगयता की सभी गणना विज्ञापन में लिखित जानकारी और ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि के अनुसार ही की जाएगी

साक्षात्कार के लिए बुलाए जाने वाले उम्मीदवारों की संख्या को सीमित करने के लिए यदि आवश्यक हो तो प्रबंधन ऑनलाइन स्क्रीनिंग शॉर्टलिस्टिंग सेल परीक्षा आयोजित करने या आवश्यकता के अनुसार न्यूनतम पात्रता मांग को मानदंडों को बढ़ाने का अधिकार सुरक्षित रखता है।

सभी पद प्रबंधन के विवेकाधिकार पर हस्तांतरण है। एनटीपीसी कार्यकारी पदों के लिए आवेदन करने का सीधा लिंक नीचे दिया गया है

आवेदन कैसे करें

  • इच्छुक उम्मीदवार एनटीपीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करें यहां आवेदन करने के लिए www.ntpc.co.in पर करियर सेक्शन पर जाएं।
  • आवेदन और आवेदक दोनों की सही सही जानकारी भरें तथा आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • अब आप सबमिट बटन पर क्लिक कर सकते हैं।
  • आवेदन सबमिट करने के पश्चात आवेदन पत्र का प्रिंट भविष्अय की सुविधा हेतु अवश्य रखें।
  • NOTE:- विज्ञापन संख्या 18/22 को अवश्य देखें। ध्यान रहे की ऑनलाइन आवेदन 29 जुलाई 2022 से पूर्व प्रस्तुत करें। 29 जुलाई के बाद आवेदन की प्रक्रिया बंद हो जाएगी।

आप हमसे Facebook Page , Twitter or Instagram से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.


इसे भी पढ़ें:-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article

More Articles

x