Latest NewsIBPS RRB Admit Card 2022 : RRB clerk exam का admit card...

IBPS RRB Admit Card 2022 : RRB clerk exam का admit card जारी, ऐसे करें Download

Download IBPS RRB clerk Admit Card 2022: Clerk Exam का Admit Card Download करने के लिए registration number and password की आवश्यकता पड़ेगी। Institute of Banking Personal Selection (IBPS) में आर आर बी क्लर्क पदों हेतु भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिस भी उम्मीदवारों ने IBPS RRB clerk recruitment 2022 के लिए अपना आवेदन प्रस्तुत किया था। वह सभी उम्मीदवार अब आईबीपीएस की official website के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

IBPS RRB Admit Card 2022 : इस तारीख को होगी क्लर्क एग्जाम की परीक्षा

IBPS RRB Clerk Admit Card Download
IBPS RRB Clerk Admit Card Download

ग्रुप बी ऑफिस असिस्टेंट या क्लब पदों पर भर्ती हेतु preliminary exams 14 August 2022 को आयोजित की जाएगी इस परीक्षा में reasoning and numerical ability से संबंधित हल करने होंगे प्रत्येक विषय से 40 अंक के 40 सवाल पूछे जाएंगे। उन सभी प्रश्नों को हल करने के लिए परीक्षार्थी को 45 मिनट का समय मिलेगा। जो भी उम्मीदवार प्रिलिमनरी परीक्षा सफलतापूर्वक पास करेंगे उन्हीं उम्मीदवारों को मेंस परीक्षा हेतु बुलाया जाएगा।

How to download IBPS RRB clerk admit card 2022

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in के माध्यम से क्लर्क एग्जाम हेतु अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इस एग्जाम का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने हेतु आपके पास आप का रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड अवश्य होना चाहिए। जो उम्मीदवार इस परीक्षा हेतु अपना आवेदन किए थे । उनके पास रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड अवश्य होगा।

  • Step 1: सबसे पहले उम्मीदवार आईबीपीएस की Official website Ibps.in पर जाएं।
  • Step 2: इसके बाद होम पेज पर जाकर आप ‘Click here to download online Preliminary Exam Call letter for CRP RRBs XI Office Assistant‘ के Link पर जाएं।
  • Step 3: फिर आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा यहां पर आप रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के माध्यम से अपना लॉगइन कर सकते हैं।
  • Step 4: इसके बाद उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं भविष्य हेतु प्रिंट आउट अवश्य निकालें।

IBPS RRB clerk recruitment 2022

आधिकारिक सूचना एवं विज्ञप्ति के अनुसार इस प्रक्रिया द्वारा 8106 रिक्त पदों पर भर्ती किया जाना है। आईबीपीएस क्लर्क पदों पर भर्ती हेतु 7 जून से 27 जून 2022 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। जिसका एडमिट कार्ड अब जारी किया गया है। कृपया विस्तृत जानकारी हेतु आप आईबीपीएस के आधिकारिक नोटिफिकेशन को अवश्य चेक करें।


आप हमसे Facebook Page , Twitter or Instagram से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.


इसे भी पढ़ें:-

Sarkari Exam Help 2024 को 5 स्टार दे
[Total: 0 Average: 0]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Subscribe Today

FREE STUDY MATERIALS

GK/GS PDF NOTES

SYLLABUS और EXAM PATTERN की लेटेस्ट जानकारी प्राप्त करें।

सरकारी नौकरी, योजना, परीक्षा की जानकारी सबसे पहले पाएं।

Get unlimited access to our EXCLUSIVE Content and our archive of subscriber stories.

Exclusive content

Latest article

More article