Bihar Board 10th Result 2020 Download – बिहार बोर्ड मेट्रिक रिजल्ट 2020 बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) आज ही बिहार बोर्ड 10th का रिजल्ट 2020 घोषित कर सकता है. बिहार बोर्ड की दसवीं के रिजल्ट कल यानी 26 मई को दोपहर 12:30 जारी होंगे, अध्यक्ष आनंद किशोर ने जानकारी दी. अभ्यर्थी अपने परिणाम इन वेबसाइट्स पर देख सकते हैं- biharboardonline.bihar.gov.in, onlinebseb.in, bsebonline.org, biharboard.online पर देख सकते है.
हमने नीचे बताया है की कैसे आप “बिहार बोर्ड 10वी का परिणाम Bihar Board Matric 10th Result” देख सकते है. छात्र अपना रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. जो छात्र अपना Bihar Board 10th Result 2020 PDF Download करना चाहते है, वो नीचे बताये Steps को फॉलो करें.
Latest News on Bihar Board 10th Result 2020
ivehindustan.com के अनुसार बिहार बोर्ड मेट्रिक 10 वीं का रिजल्ट का इंतजार बहुत जल्द खत्म होने वाला है. नतीजे करीब 1 घंटे बाद जारी कर दिए जाएंगे।
#BSEB #BiharSchoolExaminationBoard pic.twitter.com/OVWAeb6rWj
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) May 25, 2020
देखे बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर Tweet
NBT के अनुसार आज शाम 5 से 7 बजे के बीच आएगा बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट. Bihar Board के अनुसार इसकी जानकरी Official Website पर जल्द अपलोड कर दिया जायेगा.
Bihar School Examination Board की आधिकारिक वेबसाइट के Crash या Slow होने पर Students Third Party Website पर जाकर भी अपना Result Check कर सकते है.
News18 के अनुसार Bihar Board 10th 2020 Result बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर शुक्रवार शाम 5 बजे तक जारी कर दिया जायेगा. हालाँकि The Indian Express के अनुसार बिहार बोर्ड के अधिकारी ने छात्रों को सलाह दि है, वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दे और बिहार बोर्ड मेट्रिक 10 वीं रिजल्ट 2020 के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखे. इससे पहले भी मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था की परिणाम 21मई को जारी हो सकता है. हालाँकि Bihar School Examination Board (BSEB) ने बिहार बोर्ड कक्षा 10 वीं का रिजल्ट के लिए सही तारीख की अभी तक पुष्टि नहीं की है.
बिहार बोर्ड 10th 2020 का रिजल्ट कब निकलेगा?
आज 26 May 2020 को बिहार बोर्ड को केवल दसवीं का ही रिजल्ट जारी कर रहा है. बोर्ड 12वीं का रिजल्ट पहले ही जारी कर चुका है इसलिए पूरा फोकस अब दसवीं के रिजल्ट पर है. बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों का इंतजार आज खत्म हो सकता है. बिहार बोर्ड आज ही 10वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है. बोर्ड परीक्षाओं के पूरा होने के बाद बीएसईबी (BSEB) ने मैट्रिक के छात्रों के लिए मूल्यांकन प्रक्रिया भी शुरू की, इसलिए संभावना है कि बिहार 10वीं का रिजल्ट आज 26 May 2020 को जारी किया जा सकता है.
बिहार 10वीं परीक्षा 17 फरवरी से शुरू हुई और 24 फरवरी तक जारी रहा. बिहार बोर्ड द्वारा पूर्व में जारी परीक्षा डेट शीट के अनुसार दसवीं बोर्ड परीक्षा फरवरी 2020 में ही आयोजित की गई थी. इस साल की 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए Students Result जारी होते ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. बिहार बोर्ड माध्यमिक शिक्षा परिषद बीएसईबी ( BSEB ) दसवीं की बोर्ड परीक्षा के Result आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाने हैं कोरोना वायरस ( Corona Virus ) के कारण पूरे भारत में 21 दिन का लॉक डाउन है, जिसकी वजह से बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन में थोरी देरी हुई थी.
अवश्य पढ़ें:
- बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2020 (BSEB) घोषित कर दिया है | Bihar Board Inter Result 2020 (BSEB) Declared
- Sarkari Result 10th/10+2 Govt Jobs 2020 – आठवीं से 12वीं तक के लिए सरकारी नौकरी 2020 की जानकारी पाइये
- Haryana Staff Selection Commission (HSSC) Clerk Result 2019 PDF Download (Released)
- NIOS 10th/12th Result 2019 Declared: Check NIOS 10th और 12th Class का Result
- JAC 10th Result 2019 : झारखंड बोर्ड ने 10वीं (मेट्रिक) कक्षा का Result jacreults.com पर जारी किया
- M.P Board (MPBSE) 12th & 10th Supplementary Result 2018. म.प्र. बोर्ड 10th और 12th सप्लीमेंट्री के नतीजे घोषित किये गए
- HBSE 10th Result 2020 – हरियाणा बोर्ड 10वीं परीक्षा का परिणाम https://bseh.org.in/ पर जल्द जारी करेगा
BSEB Bihar Board 10th Result 2020 Download
बीएसईबी (BSEB) के अनुसार कुल 15 लाख 29 हज़ार 393 छात्रों ने परीक्षा दी है, जबकि पिछले साल उत्तीर्ण प्रतिशत 79.76% था. बिहार मेट्रिक 10th की परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी 2020 तक आयोजित की गई, जिसमें 15,29,393 विद्यार्थी उपस्थित हुए थे.
महत्वपूर्ण तिथियाँ (Imporatant Dates)
Program | The dates |
10th exam start date | 17 February 2020 |
10th exam end date | 24 February 2020 |
BSEB 10th Result Issue Date | 26 May 2020 |
Detailed Information of BSEB 10th Result 2020
- इस वर्ष बोर्ड ने 12वीं के रिजल्ट पहले ही जारी कर दिए थे. मगर दसवीं की परीक्षा की कॉपियां चेकिंग की प्रक्रिया बीच में रोक दिए जाने के कारण रिजल्ट जारी होने में देरी हो गई.
- रिजल्ट चेक करने में उम्मीदवारों को फिलहाल थोड़ी समस्या हो सकती है क्योंकि Heavy Load के कारण Website Unresponsive हो सकती है. ऐसे में उम्मीदवार धैर्य रखें तथा कुछ-कुछ देर में Website को Refresh करते रहे.
- Result कई अन्य Website पर भी जारी किए जाएंगे जहां चेक किया जा सकेगा. Result चेक करने का Direct link उम्मीदवारों के लिए हमारी वेबसाइट पर भी उपलब्ध रहेगा.
- बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा के लिए मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. यह संभावना है कि बीएसईबी ( BSEB ) कक्षा दसवीं के परिणाम 26 May 2020 को जारी किये जाएंगे.
- देश में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लॉक डाउन के कारण मूल्यांकन प्रक्रिया अभी नहीं हो रही है इसलिए मैट्रिक परीक्षा परिणाम घोषित करने के समय के बारे में किसी भी जानकारी पर विश्वास न करें. घोषणा के समय की पहले जानकारी दी जाएगी.
बिहार बोर्ड रिजल्ट कैसे चेक करें?
- सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करना होगा.
- वेबसाइट खोलेंगे तो बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 ऑनलाइन चेक के लिंक पर क्लिक करना होगा.
- मोबाइल पर चेक करने के लिए अपना 8 अंकों का रोल नंबर और 5 अंकों का रोल कोड दर्ज करना होगा.
- रिजल्ट चेक करने के लिए ” सर्च ” बटन पर क्लिक करना होगा.
- स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाएं देगा.
- बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 में दिए गए सभी विवरण की सही जांच करें.
- अंत में प्रोविजनल सर्टिफिकेट डाउनलोड करना होगा.
- प्रोविजनल सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए आपको ( Ctrl+P ) करके प्रिंट आउट लेना होगा या मोबाइल से Screeshot लेकर रखना होगा.
Official website: biharboardonline.bihar.gov.in
Bihar Board Matric 10th result 2020 Online Link
- biharboard.ac.in
- biharboardonline.in
- bsebresult.com
- biharboardonline.com
- examresults.net
- indiaresults.com
बिहार बोर्ड कक्षा 10 वीं के परिणाम में निम्नलिखित विवरण शामिल है
- परीक्षा का नाम
- बोर्ड का नाम
- विद्यार्थी वर्ग
- विद्यार्थी का नाम
- रोल नंबर
- रोल कोड
- जन्म की तारीख
- माता पिता का नाम
- विषयों की सूची
- प्राप्तांक
- कुल मार्क
- रिजल्ट – पास / फेल
Bihar Board 10th Marksheet 2020
- रोल कोड और रोल नंबर
- पंजीकरण संख्या
- उम्मीदवार का नाम
- प्रत्येक विषय ( सिद्धांत और व्यवहारिक ) में प्राप्त अंक
- परिणाम स्थिति ( पास / फेल )
- डिवीजन
- कुल अंक प्राप्त किए
BSEB 10वीं परीक्षा 1368 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई
पिछले साल लगभग 15.30 लाख छात्र उपस्थित हुए थे. 10वीं परीक्षा राज्य भर के 1368 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी और 15,29,393 उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है.
यह बिहार बोर्ड के लिए एक प्रकार का रिकॉर्ड है. बोर्ड देश के सबसे बड़े राज्य बोर्डों में से एक है, जिसमें लगभग 25 लाख छात्र कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होते हैं. पिछले साल अकेले BSEB कक्षा 10वीं का परिणाम 6 जून 2019 को जारी किया गया था. यह पहला वर्ष है जब बोर्ड 28 दिन के समय अवधि में परिणाम जारी कर रहा है. कोरोना वायरस के असर को देखते हुए बोर्ड ने विज्ञप्ति जारी कर रिजल्ट Result जारी किया. परीक्षा की बोर्ड की वेबसाइट पर रिजल्ट Result देख सकते हैं.
Bihar Board 10th Result 2020 – Revaluation / Rechecking
BSEB Board 10th Result 2020 युवा प्रागतिशील छात्रों के शैक्षणिक कैरियर में एक एतिहासिक उपलब्धि है. 10वीं मेट्रिक परिणाम 2020 में छात्रों का प्रदर्शन उनके शैक्षणिक भविष्य का नीवं रखेगा. मेट्रिक रिजल्ट 2020 के आधार पर छात्र विभिन्न Streams अर्थात कला, वाणिज्य, विज्ञान, और व्यावसायिक में Intermediate School कक्षा 11वीं में प्रवेश ले सकेंगे, जिससे उन्हें एक मजबूत कैरियर बनाने में मदद मिलेंगी.
बिहार बोर्ड 10 वीं परिणाम 2020 के महत्व को ध्यान में रखते हुए, यदि छात्र अपनी कड़ी मेहनत के परिणाम से नाखुश है, तो वे उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन / रीचेकिंग (Revaluation / rechecking) के लिए आवेदन कर सकते है. बिहार बोर्ड यह सुविधा सभी संबंधित छात्रों को मामूली शुल्क पर यह अवसर प्रदान करता है. जो छात्र इस संबंध में और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो वे अपने संबंधित स्कूलों से प्राप्त कर सकते है.
बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (BSEB) के बारे में
Bihar School Examination Board की स्थापना वर्ष 1952 मे हुई थी. इसका मुख्य कार्यालय पटना में स्थित है. बिहार बोर्ड के अंतर्गत बिहार राज्य में होने वाले माध्यमिक कक्षा (10 वीं ) और उच्च माध्यमिक कक्षाओ (12 वीं ) की परीक्षा आयोजित की जाती है. इन परीक्षाओं के आलावा BSEB Board अन्य परीक्षाओं जैसे शारीरिक शिक्षा में Diploma, शारीरिक शिक्षा में प्रमाणपत्र और शिक्षक प्रशिक्षण परीक्षा भी भी आयोजित करता है.
FAQs
Q. Bihar Board 10th Result 2022 कब आएगा आधिकारिक तौर पर जारी किया जायेगा?
Q. BSEB Matric Result चेक करने के लिए मुझे क्या विवरण Submit करना पड़ेगा?
Q. अगर मैं बिहार कक्षा 10 वीं की परीक्षा में सफल नहीं हो पाया हूं तो मुझे क्या करना चाहिए?
Important UPDATE – Bihar School Examination Board 26 मई 2020 को कक्षा 10 वीं BSEB Matric Result 2020 का परिणाम ऑनलाइन जारी करेगा. (आपको नवीनतम Update के लिए इस पृष्ठ को Refresh करते रहे.)।अपडेट SarkariExamHelp टीम द्वारा !!
इसे भी पढ़ें:
- UPSC Syllabus 2022 in Hindi – Prelims and Mains Exam
- Mann Ki Baat in Hindi – Pm Said No Other Option But Lock Down
- TSPSC Recruitment 2020 – तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग के अंतर्गत प्रबंधक पद हेतु भर्ती 2020 आवेदन करें
- CoronaVirus Helpline Number – स्वास्थ्य मंत्रालय ने अलग-अलग राज्यों के लिए कोरोना वायरस हेल्पलाइन नम्बर जारी किया
- Bihar BPSC Civil Judge Recruitment 2020 Details in Hindi
- SSC PHASE 8 भर्ती 2020 – know 10 Important Things Related To The Application
- IGNOU June TEE 2020 – IGNOU Extends Exam Form Submission Deadline for June TEE
- PM Modi Speech -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अप्रैल रात 9 बजे 9 मिनट तक के लिए एकजुट होने का संदेश दिया
- CoronaVirus Update: Pm Modi Address On The Lock Down Of The CoronaVirus Crisis
- Mahavir Jayanti in Hindi – महावीर जयंती के बारे में जानकारी पाये
- RPF Recruitment 2020: रेलवे सुरक्षा बल भर्ती 2020 सीधी भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन जारी