Bihar Board Inter Result 2020 – बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2020 बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने मंगलवार (24 मार्च) को बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट का रिजल्ट 2020 घोषित कर दिया और इसमें सभी स्ट्रीम : कला, विज्ञान और वाणिज्य (Arts, Science and Commerce) शामिल थे. Student अपना रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.
[better-ads type=”banner” banner=”2707″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]अवश्य पढ़ें:
- Bihar Board 10th Result 2020 – BSEB Matric RESULT 2020 Will be Declared Today!! Check @ biharboardonline.bihar.gov.in
- Sarkari Result 10th/10+2 Govt Jobs 2020: आठवीं से 12वीं तक के लिए सरकारी नौकरी 2020 की जानकारी पाइये
- NIOS 10th/12th Result 2019 Declared : Check NIOS 10th और 12th Class का Result
- JAC 10th Result 2019 : झारखंड बोर्ड ने 10वीं (मेट्रिक) कक्षा का Result jacreults.com पर जारी किया
- Bihar BPSC Civil Judge Recruitment 2020 Details in Hindi
Is The topper of All Three Streams
बीएसईबी ( BSBE ) के अनुसार कुल 80.44% छात्रों ने परीक्षा दी है, जबकि पिछले साल उत्तीर्ण प्रतिशत 79.76% था. इंटरमीडिएट की परीक्षा 3 फरवरी से 13 फरवरी, 2020 तक आयोजित की गई, जिसमें 12,04,834 विद्यार्थी उपस्थित हुए थे. कला, वाणिज्य और विज्ञान स्ट्रीम के लिए पास प्रतिशत –
- इंटर विज्ञान में नेहा कुमारी 500 में कुल 476 अंक लाकर टॉपर बनी.
- वाणिज्य संकाय में कैसर फातिमा एवं सुधांशु नारायण चौधरी 476 अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से टॉपर बने.
- कला संकाय में साक्षी कुमारी 474 अंक प्राप्त कर अव्वल रही.
- साइंस बिहार बोर्ड इंटर साइंस में 77.39 फ़ीसदी स्टूडेंट्स पास.
- कॉमर्स बिहार इंटर कॉमर्स में 93.26 स्टूडेंट्स पास.
- बिहार बोर्ड इंटर आर्ट्स 81.44 फ़ीसदी स्टूडेंट पास.
Here’s How to Check Your Score for BSEB Class 12th Result 2020 (Bihar Board Inter Result 2020)
- अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2020 के लिंक पर क्लिक करें.
- अपना रोल नंबर दर्ज करें.
- तब बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2020 स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा.
- परिणाम डाउनलोड करें और संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट ले लीजिए.
Bihar Board Inter Result 2020 Check Online
BSEB 12th Examination was Conducted at 1339 Exam Centers
पिछले साल लगभग 12.07 लाख छात्र उपस्थित हुए थे. 12वीं परीक्षा राज्य भर के 1339 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी और 13,15,371 उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है.
[better-ads type=”banner” banner=”2707″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]यह बिहार बोर्ड के लिए एक प्रकार का रिकॉर्ड है. बोर्ड देश के सबसे बड़े राज्य बोर्डों में से एक है, जिसमें लगभग 25 लाख छात्र कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होते हैं. पिछले साल अकेले BSEB कक्षा 12वीं का परिणाम 6 जून 2019 को जारी किया गया था. यह पहला वर्ष है जब बोर्ड 28 दिन के समय अवधि में परिणाम जारी कर रहा है. कोरोना वायरस के असर को देखते हुए बोर्ड ने विज्ञप्ति जारी कर रिजल्ट (Result) जारी किया. परीक्षा की बोर्ड की वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं.
इसे भी पढ़ें:
- CoronaVirus Helpline Number – स्वास्थ्य मंत्रालय ने अलग-अलग राज्यों के लिए कोरोना वायरस हेल्पलाइन नम्बर जारी किया
- IGNOU June TEE 2020 – IGNOU Extends Exam Form Submission Deadline for June TEE
- Mann Ki Baat in Hindi – Pm Said No Other Option But Lock Down
- PM Modi Speech -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अप्रैल रात 9 बजे 9 मिनट तक के लिए एकजुट होने का संदेश दिया
- UPSC Syllabus 2020 in Hindi – Prelims and Mains Exam
- Mahavir Jayanti in Hindi – महावीर जयंती के बारे में जानकारी पाये
- SSC PHASE 8 भर्ती 2020 – know 10 Important Things Related To The Application
- TSPSC Recruitment 2020 – तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग के अंतर्गत प्रबंधक पद हेतु भर्ती 2020 आवेदन करें
- Drishti Current Affairs Today Yearly (वार्षिकी) Magazine in Hindi PDF Download
- Download Yojana (योजना) E-Magazine May 2018 in Hindi PDF | Monthly Magazine For All Competitive Exams