ResultsBihar Board 12th Result 2023: वेबसाइट पर जारी, जाने रिजल्ट देखने का तरीका

Bihar Board 12th Result 2023: वेबसाइट पर जारी, जाने रिजल्ट देखने का तरीका

Bihar Board 12th Result: मंगलवार आज 21 मार्च 2023 को बिहार बोर्ड यानी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा कक्षा 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। आप अपना 12वीं का रिजल्ट देखना चाहते हैं तो अधिकारी वेबसाइट पर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं लेकिन आपको बता दें कि लगातार तेजी से वेबसाइट्स पर अधिक लोड होने के कारण website क्रैश भी हो सकता है इसलिए दूसरे तरीके से भी आप अपना 12वीं का परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। बिहार बोर्ड 12वीं result के बारे में जानने के लिए हमारे इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।

Bihar Board 12th Result 2023 Link
Bihar Board 12th Result 2023 Link

The Bihar Board has announced the release of the 12th Result 2023 link. The Board of Secondary Education Bihar (BSEB) has declared the results for the Intermediate examinations today, March 21, 2023. Candidates who appeared for the Bihar Board exams can now check their BSEB Result on the official website – biharboardonline.bihar.gov.in. A total of 13.8 lakh candidates had appeared for the BSEB Inter Exams conducted from February 1 to 11, 2023. The BSEB has announced the results for all three streams – Arts, Commerce, and Science on the same day.

Bihar Board 12th Result: Main Highlights

बीएसईबी ( BSBE ) के अनुसार कुल 13,04,586 छात्रों ने परीक्षा दी है, जिसमें 6,73,023 छात्र तथा 6,31,563 छात्राएं हैं। इस परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों का कुल प्रतिशत 83.70% है। इंटरमीडिएट परीक्षा, 2023 का आयोजन राज्य के 1,464 परीक्षा केन्द्रों पर 01.02.2023 से 11.02.2023 के बीच आयोजित की गई थी। कला, वाणिज्य और विज्ञान स्ट्रीम के लिए पास प्रतिशत –

  • इंटर विज्ञान में आयुषी नंदन (खगड़िया) 500 में कुल 474 अंक (94.8%) लाकर टॉपर बनी.
  • वाणिज्य संकाय में सौम्या शर्मा (औरंगाबाद) एवं रजनीश कुमार पाठक (औरंगाबाद) 475 अंक (95%) प्राप्त कर संयुक्त रूप से टॉपर बने.
  • कला संकाय में मोहद्देसा (पूर्णिया) 475 अंक (95%) प्राप्त कर अव्वल रही.
  • साइंस बिहार बोर्ड इंटर साइंस में 83.92 फ़ीसदी स्टूडेंट्स पास.
  • कॉमर्स बिहार इंटर कॉमर्स में 93.85 स्टूडेंट्स पास.
  • बिहार बोर्ड इंटर आर्ट्स 82.74 फ़ीसदी स्टूडेंट पास.

Bihar Board 12th Result 2023: Link to download Marksheet

The Bihar School Examination Board (BSEB) has announced the Bihar Board 12th Result 2023, and a link to download the marksheet is now available. Candidates can refer to the direct link mentioned here to learn how to download their Bihar Board Result and marksheet.

BSEB 12th Result 2023 Marksheet download link

Bihar Board 12th Result Official Website Link

▸ results.biharboardonline.com
▸ biharboardonline.bihar.gov.in
▸ digilocker.gov.in

Bihar Board Examination Result 12th Class Released

आप सभी छात्र 12वीं कक्षा के Bihar Board examination परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे, आपके लिए खुशखबरी बिहार बोर्ड मंगलवार 21 मार्च को 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है।  बीएसईबी के आधिकारिक वेबसाइट पर आप परिणाम देख सकते परिणाम देखने का तरीका नीचे हम बताने जा रहे हैं इस को फॉलो करें।

Bihar Board 12th Result 2023 का रिजल्ट अभी अभी जारी हुआ है इस कारण से व्यवसाई ट्रेस भी हो रही है अगर आप अपना 12वीं का रिजल्ट एसएमएस के जरिए भी रिजल्ट देख सकते हैं। पूरी जानकारी के लिए हमारे पोस्ट पर बने रहिए। बिहार बोर्ड 2023 का परिणाम 12वीं क्लास का घोषित कर दिया गया है ऐसे में वेबसाइट पर अधिक ट्रैफिक होने के कारण जो लोग वेबसाइट ओपन नहीं कर पा रहे हैं वह भी अपना परीक्षा परिणाम एसएमएस के जरिए देख सकते हैं इसके लिए हम आपको आगे बताने जा रहे हैं।

Bihar Board 12th Result 2023: ऐसे करे चेक

  • सबसे पहले आपको बता दें कि अधिकारी वेबसाइट पर विजिट करें जिसका लिंक (http://secondary.biharboardonline.com/ , http://biharboardonline.bihar.gov.in/) दिया हुआ है। 
  • होम पेज पर जैसे ही आप पहुंचेंगे वहां पर Bihar Board Result 2023 12th बटन पर क्लिक करेंगे, स्क्रीन पर रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ भरने का एक छोटा सा फॉर्म खुलेगा।
  • जैसे भरकर इसे क्लिक करेंगे आप का रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा। आप अपने 12वीं के बोर्ड रिजल्ट को पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंट और भी करा सकते हैं।

Bihar Board Inter Result 2020 Check Online

बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट एसएमएस के जरिए कैसे देखें

अब आपको बता दें कि Bihar Board Inter Result अधिक ट्रैफिक के कारण वेबसाइट पर नहीं देख पा रहे हैं तो एसएमएस के जरिए भी मोबाइल फोन से आसानी से बिहार बोर्ड की 12वीं का रिजल्ट देख सकते हैं।  

SMS के जरिए result check करने का तरीका निम्नलिखित है-

परीक्षा परिणाम जाने वाली परीक्षार्थी ध्यान देगी एसएमएस के जरिए भी अपना रिजल्ट आसानी से देख सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रिजल्ट आउट हो गया और आप मोबाइल फोन के s.m.s. बॉक्स में – BIHAR12ROLL-NUMBER टाइप करके इसे औ 56263 पर भेज दें। इसके बाद आपको एक एसएमएस आएगा जिसमें आपका रिजल्ट होगा इस तरह से आप अपना रिजल्ट आसानी से एसएमएस के जरिए देख सकते हैं।

BSEB 12th Result: छात्रों के लिए हेल्पलाइन

बिहार बोर्ड द्वारा जारी ट्वेल्थ के रिजल्ट से संबंधित किसी तरह की जानकारी या सहायता चाहिए तो BSEB द्वारा हेल्पलाइन जारी किया गया है। इसके जरिए आप अपने परीक्षा परिणाम से संबंधित किसी तरह की परेशानी के लिए सहायता हासिल कर सकते हैं। बिहार बोर्ड द्वारा जारी की गई हेल्पलाइन से आप संपर्क कर सकते हैं जिसका पता और संपर्क संख्या 0612 2230009

info@biharboard.ac.in

biharboard.ac.in/contact-us

The Bihar Board 12th Result 2023 has been announced today, March 21, 2023, by the BSEB Patna Chairman Anand Kishore and the Bihar Education Minister Professor Chandrashekar Yadav. sarkariexamhelp.com extends congratulations to all students for their BSEB Inter Result.

General FAQs

Bihar Board: वेबसाइट क्रैश क्यों होती है?

आपको बता दें कि बिहार बोर्ड की आयोजित होने वाली परीक्षा परिणाम 12वीं का जारी हो गया है लगभग 13 लाख से ज्यादा छात्रों ने इस परीक्षा में भाग लिया सभी को अपना रिजल्ट देखना है। ‌ इसलिए कुछ समय में लाखों लोग वेबसाइट पर विजिट करते हैं इस कारण से ट्रैफिक लोड अधिक होने से  वेबसाइट क्रैश हो जाती है जिस कारण से परीक्षा परिणाम देखने में परेशानी होती है लेकिन कुछ ही समय बाद वेबसाइट फिर से चलने लगता है। इसलिए अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि धैर्य बनाए रखें। रिजल्ट आपको एसएमएस के जरिए भी देख सकते हैं।

Bihar Board 12th Result एसएमएस के जरिए कैसे देख सकते हैं?

मोबाइल फोन के एस एम एस भेज कर आप अपना Bihar Board 12th Result आसानी से देख सकते हैं। इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन के पोस्ट बॉक्स पर जाकर यह लिखना है -BIHAR12ROLL-NUMBER टाइप करके इसे औ 56263 पर भेज दें। इसके बाद कुछ ही पलों में आपको एक एसएमएस आएगा जिसमें आपका परीक्षा परिणाम लिखा होगा। इस तरह से आप बिहार बोर्ड का रिजल्ट एसएमएस के जरिए आसानी से देख सकते हैं अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट के आर्टिकल्स को पूरा पढ़ें।

Bihar Board 10th Result 2023 किस Date, Time को जारी होगा?

Bihar Board 10th Result Date के बारे में जानकारी अभी आधिकारिक रूप से घोषित नहीं हुई है लेकिन अंदाजा लगाया जा सकता है कि 21 मार्च 2023 को बिहार बोर्ड ट्वेल्थ का रिजल्ट जारी हुआ है, ऐसे में 1 सप्ताह के अंदर बिहार बोर्ड क्लास 10th का रिजल्ट जारी होने वाला है।

एसएमएस के जरिए क्लास 10th का रिजल्ट कैसे देखें?

बिहार बोर्ड क्लास 10th का रिजल्ट s.m.s. के जरिए भी देख सकते हैं। जल्दी बिहार बोर्ड क्लास 10th का रिजल्ट जारी करने वाला है


आप हमसे Facebook Page , Twitter or Instagram से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.


इसे भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article

More Articles

x