Assam DEE LP UP Teacher Recruitment 2023: TET प्राइमरी टीचर भर्ती 5320 पद मिलेगी ₹70000 सैलरी

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Assam DEE LP UP Teacher Recruitment – Sarkari Naukri गवर्नमेंट टीचर भर्ती 2023 प्राइमरी स्कूल में 5320 सहायक अध्यापकों की भर्ती निकली है। ₹70000 सैलरी वाली इस भर्ती प्रक्रिया में लाखों उमीदवार उम्मीद बनाए हुए हैं। अगर आपको भी 70000 सैलरी वाली GOVT TEACHER BHARTI 2023 में शामिल होना है और नौकरी पाना है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ना है।

टीचर ट्रेनिंग करने के बाद आप किसी प्राइवेट संस्थान में पढ़ा रहे हैं और वहां सैलरी बहुत कम मिलती है और आपके पास सारी योग्यता है तो सरकारी शिक्षक क्यों नहीं बन जाते हो इसके लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है। गवर्नमेंट टीचर भर्ती 2023 में शामिल हो जाए। इसकी पूरी जानकारी हम आपको देने जा रहे हैं। सरल और सहज तरीके से मिलने वाली यह जानकारी आपके कैरियर को बदल कर रख देगी।

Bihar Computer Teacher Recruitment News: सरकारी नौकरी बिहार के स्कूलों में 7360 से ज्यादा कंप्यूटर टीचर की भर्ती, Application Form Apply

असम गवर्नमेंट टीचर भर्ती

यूपी टेट सीटीईटी पास होने के बाद भी अगर आप सरकारी नौकरी के लिए प्रयास कर रहे हैं। प्राइवेट में टीचर की कम सैलरी की नौकरी कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है सरकारी विद्यालय में टीचर बनने के लिए सरकारी नौकरी के लिए प्राइमरी ट्रेनिंग पास युवाओं को मौका देने जा रही है।

Assam DEE LP UP Teacher Recruitment 2023
Assam DEE LP UP Teacher Recruitment 2023

GOVT TEACHER BHARTI 2023 : यूपीटेट प्राइमरी टीचर 5320 पद मिलेगी ₹70000 सैलरी वाली नौकरी आपके लिए सी है। इस वैकेंसी के बारे में पूरी डिटेल पात्रता ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें इत्यादि सभी कुछ हम आपको आगे से आर्टिकल में देने जा रहे हैं इसलिए हमारे साथ इस आर्टिकल में बने रहे।

DSSSB Teacher Syllabus & New Exam Pattern 2023 in Hindi PDF Download

70000 सैलरी वाली टीचर की भर्ती

सहायक अध्यापक और अध्यापक की गवर्नमेंट में वैकेंसी निकली हुई है। सरकारी स्कूलों की अच्छी व्यवस्था बनाने के लिए आप जैसे युवाओं की जरूरत है।‌ Govt Teacher Bharti 2023 में टीचर ट्रेनिंग प्राप्त युवा सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। कुल ₹70000 वाली यह नौकरी आपके लिए है।

असम शिक्षा विभाग (Asam Education Department)

Govt Teacher Bharti 2023: गवर्नमेंट टीचर भर्ती 2023 प्राइमरी स्कूल में टीचर बनने का सपना आपका साकार हो सकता है। असम के प्रारंभिक शिक्षा के निदेशक कार्यालय में व प्राइमरी और अपर प्राइमरी के 5000 से अधिक असिस्टेंट टीचर की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

उत्तर प्रदेश जूनियर भर्ती पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न/ UP Junior Teacher Syllabus 2023

Eligibility Criteria for DEE LP UP Teacher Recruitment

Govt Teacher Bharti 2023 असिस्टेंट टीचर भर्ती के लिए टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (TET) पास होना जरूरी है। 12वीं के साथ डीएलएड पास होना जरूरी है। अथवा 2 वर्षीय बीएड या 1 वर्षीय बीएड होना जरूरी है।  डिटेल जानकारी के लिए नोटिफिकेशन अवश्य देखें।

अंतिम तिथि

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 17 फरवरी से शुरू होकर 1 मार्च 2023 तक चलेगी।

पदों की संख्या

Govt Teacher Bharti 2023 असम के प्रारंभिक शिक्षा निदेशक कार्यालय ने लोअर प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में असिस्टेंट टीचर पदों पर बंपर भर्ती निकाली है।

प्राइमरी स्कूलों में assistant teacher 5320  पदों पर भर्ती होग।

Salary

असिस्टेंट टीचर- पे बैंड-2, 14000-से 70000 रुपये

उम्र सीमा

अधिकतम उम्र सीमा 40 साल है जबकि न्यूनतम उम्र सीमा 18 साल है। एससी एसटी ओबीसी के लिए नियमानुसार छूट है।

शिक्षक भर्ती लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट : NEW UP 51000 TEACHER VACANCY| 51 हजार प्राइमरी टीचर की भर्ती उत्तर प्रदेश में जल्द| UPTET 2011 से लेकर 2018 तक समायोजन| शिक्षामित्र समायोजन

DEE LP UP Teacher Recruitment – Educational Qualification

  • असिस्टें टीचर, लोअर प्राइमरी- उम्मीदवारों को 12वीं कम से कम 50 फीसदी मार्क्स के साथ पास होना चाहिए. साथ ही दो साल का डीएलएड कोर्स किया होना चाहिए।
  • डीएलएड में भी कम से कम 45 फीसदी मार्क्स जरूरी हैं. लोअर प्राइमरी स्कूलों में असिस्टेंट टीचर पद के लिए डीएलएड के अलावा बीएलएड किए हुए कैंडिडेट भी आवेदन कर सकते हैं।
  • असम टीईटी या सीटीईटी परीक्षा भी पास होना जरूरी है।

UP Teacher News: अब आसानी से मिलेगा प्राइमरी शिक्षकों को छुट्टी | 69000 अभ्यर्थियों यूपी की बड़ी खबर | Primary Ka Master

How to Apply for DEE Assam Teacher Recruitment ?
| ऑनलाइन फॉर्म भरने का तरीका

अपर प्राइमरी टीचर और लोअर प्रायमरी टीचर गवर्नमेंट जॉब की फॉर्म भरने के लिए आपका निम्नलिखित स्टेप फॉलो करना है।

  • असम शिक्षा विभाग के अधिकारीक वेबसाइट पर विजिट करना है।
  • होम पेज पर लिखा है – अपर प्राइमरी टीचर भर्ती 2023 और लोअर प्रायमरी टीचर भर्ती 2023, इसी पर क्लिक करना है।
  • पूछी गई समस्त जानकारी सही सही भरना है।
  • मांगी गई डॉक्युमेंट्स अपलोड करना है।
  • इसके अलावा फोटो और हस्ताक्षर भी आपको अपलोड करना है।
  • इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना है और इस तरह से आपका ऑनलाइन फॉर्म जमा हो जाएगा इसका एक प्रिंट आउट निकाल‌ लीजिए‌।

Important Web-Links of DEE LP UP Teacher Recruitment

Online Application Form17/02/2023
UP Official NotificationClick Here
LP Official NotificationClick Here
Vacancy BreakupTo be updated
Official WebsiteClick Here

General FAQs

असम गवर्नमेंट टीचर भर्ती प्रक्रिया 2023?

अपर प्राइमरी और लोअर प्राइमरी में निकली सरकारी टीचर की भर्ती असम शिक्षा विभाग की ओर से जारी गई नोटिफिकेशन में दिया है कि रिटर्न परीक्षा के आधार पर चयन किया जाएगा।

शिक्षा विभाग असम से निकाली गई वैकेंसी की लास्ट डेट क्या है?

इस भर्ती के लिए अंतिम तिथि 1 मार्च 2023 निर्धारित की गई है। जानकारी के लिए बता दें कि 17 फरवरी 2023 से नोटिफिकेशन जारी हुआ है।

आप हमसे Facebook Page , Twitter or Instagram से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.


इसे भी पढ़े :

Leave a Comment