Sarkari NaukriHPPSC Recruitment 2023: 45 साल तक के युवा कर सकते हैं आवेदन

HPPSC Recruitment 2023: 45 साल तक के युवा कर सकते हैं आवेदन

HPPSC Recruitment 2023: हिमाचल प्रदेश से पब्लिक सर्विस कमीशन से नोटिफिकेशन जारी किया गया है। APPLY, CHECK OTHER DETAILS के बारे में यह जानकारी दी जा रही। HPPSC Recruitment 2023 यह खास भर्ती है।  Research Assistant/District Language Officer के पदों पर भर्ती की जाएगी। भर्ती संबंधित पूरी जानकारी के लिए यह इंफॉर्मेशन आर्टिकल जरूर पढ़ें।

HPPSC Recruitment 2023

HPPSC Recruitment 2023
HPPSC Recruitment 2023

लैंग्वेज असिस्टेंट भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया दो चरणों से होकर गुजरेगी।

पहले चरण में आपको Written Examination देना होगा। इसके बाद इस Written Examination में पास होने वाले कैंडिडेट की मेरिट बनेगी, उसके बाद उसे इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू में पास होने पर दोनों नंबरों को मिलाकर एक मेरिट बनाई जाएगी जो सबमे सर्वोच्च होगा, उसे इस पोस्ट के लिए क्वालिफाइड उम्मीदवार घोषित किया जाएगा।

HPPSC Recruitment 2023 के इच्छुक Candidates आवेदन कर सकते हैं। इसके बारे में पूरा डिटेल हम नीचे आपको दे रहे। हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से 2023 में निकली भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए हैं।

हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन ईडब्ल्यूएस के एक पोस्ट के लिए असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट लैंग्वेज ऑफिसर क्लास 2 लेवल की भर्ती करने जा रही है।

पद का नाम

Research Assistant/District Language Officer, Class-II post

सैलरी -Rs. 10300 to Rs. 34800 + Rs. 4200. स्केल पर वेतन दिया जाएगा। अच्छी वेतन काया बेहतरीन नौकरी है।

उम्र सीमा

भर्ती की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होना चाहिए।

योग्यता

हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन के असिस्टेंट लैंग्वेज पद के लिए योग्यताएं।‌ Qualification for HPPSC Recruitment 2023 के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं उनके पास निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए।

  • M.A. Second Class in Hindi/ Sanskrit or M.A. Second Class in any subject after graduation with Honours in
  • Hindi/Sanskrit from a recognized university or its equivalent.
  • हिंदी या संस्कृत में मास्टर की डिग्री कम से कम सेकंड क्लास में होनी चाहिए। या डिग्री कितना यूनिवर्सिटी या इसके समकक्ष से संस्था से पास होना चाहिए।

अन्य योग्यता

  • One years Post-M.A. experience in Translation, terminology lexicography or editing मे नॉलेज होना जरूरी है।
  • इसके अलावा हम हिमाचल प्रदेश की संस्कृति सभ्यता भौगोलिक स्थिति आदि की जानकारी कैंडिडेट को होना आवश्यक है ऐसे कैंडिडेट को चयन में वरीयता दी जाएगी।

Application Fees for HPPSC Recruitment 2023:

आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को ₹300 एप्लीकेशन फीस जमा करना होगा।

Application fee details are given below;

hppsc recruitment 2023 application form
hppsc recruitment 2023 application form fee

How to Apply for HPPSC Recruitment 2023

Time needed: 5 minutes

आवेदन करने से पहले ही नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ ले। पदों की योग्यता और उम्र आदि के बारे में मिलान करने के पश्चात ही आवेदन करें।

  1. Step 1

    सबसे पहले Official Website of HPPSC पर विजिट करें और वहां पर होम पेज पर Research Assistant/District Language Officer, Class-II भर्ती पर क्लिक करें।Official Website of HPPSC

  2. Step 2

    Screen पर आवेदन पत्र खुल जाएगा इसके पश्चात आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारी को सही-सही भरना हैं।hpssc recruitment 2022 notification

  3. Step 3

    फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें। ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करें।hpssc recruitment 2023 apply online

  4. Step 4

    उसके बाद फाइनल फॉर्म को सबमिट करें।Submit Form

  5. Step 5

    फॉर्म सबमिट होने पर pdf डाउनलोड कर सकते हैं, या प्रिंटआउट कर सकते हैं।Printout or PDF Download

Important Links

Apply OnlineClick Here
Notification PDF DownloadDownload PDF
Official WebsiteClick Here

निष्कर्ष

HPPSC RECRUITMENT 2023 फरवरी महीने और मार्च महीने में ढेर सारी वैकेंसी निकाली जाती है। इस पर हमारी नजर है। आपको सबसे पहले हिमाचल प्रदेश सर्विस कमिशन नोटिफिकेशन के बारे में यहां जानकारी दी जाएगी।


आप हमसे Facebook Page , Twitter or Instagram से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.


इसे भी पढ़े :

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article

More Articles

x