Home Blog

Majid Hussain Indian Geography PDF Book in Eng & Hindi Free Download

4

Latest Book Geography of India by Majid Hussain PDF Download in Hindi & English – दोस्तों आज SarkariExamHelp आप सभी छात्रों के बीच Indian Geography (भारतीय भूगोल) से संबंधित  बहुत ही प्रचलित पुस्तक  “Geography of India by Majid Hussain PDF in Hindi” शेयर कर रहा है।  इस Geography Book को माजिद हुसैन सर ने लिखा है तथा ‘McGraw Hill Education‘ ने संपादित किया है. जो छात्र UPSC, IAS, BPSC, MPPSC, SSC, Banking, Railway,  State or Central Level Exams या अन्य किसी Competitive Exams 2024-25 की तैयारी  कर रहे है, तो आपको इस Majid Hussain Indian Geography PDF Book को Download करके अवश्य पढ़ना चाहिए। आप इस माजिद हुसैन भारत का भूगोल PDF  को नीचे दिए हुए Download लिंक के माध्यम से PDF Free  Download कर सकते है।

अवश्य पढ़े:-

Latest Edition Geography of India by Majid Hussain PDF Download

Majid Husain Indian Geography PDF Book in Eng & Hindi Free Download
Majid Hussain Indian Geography PDF Book in Eng & Hindi Free Download

इस भारत के भूगोल पुस्तक को एक प्रतिष्ठित शिक्षाविद  विद्वान Majid Hussain Sir द्वारा लिखा गया है। मजीद हुसैन का भूगोल विषय पर दशकों से शिक्षण और लेखन का अनुभव रहा है. यह  Indian Geography PDF  By Majid Hussain  भारत के भौगोलिक पहलुओं को एक व्यावहारिक विश्लेषण प्रदान करता है।  इस पुस्तक में  आपको बहुत करीने से तैयार किये भारत के नक़्शे  (India Maps), Tables, and Diagrams के द्वारा भारत के भूगोल (Geography of India) विषय को बहुत सरलता पूर्वक समझाया गया है. Indian  Geography PDF  खासकर  Civil Services, UPSC  और IAS  के  पाठ्यक्रमों  (Syllabus) को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. यह पुस्तक जितना उपयोगी सिविल सर्विसेज की तैयारी करने वालों छात्रों के लिए है उतना ही उपयोगी स्नातक या  स्नातकोत्तर (Undergraduate or Post Graduate) उम्मीदवारों के लिए है.

Geography of India Majid Hussain PDF Main Contents

आप सभी छात्रों  को इस पुस्तक Indian Geography PDF Book में  किन-किन Topics पर आपको जानकारी पढ़ने को मिलने वाली वो हम नीचे लिस्ट के माध्यम से बता रहे है।

  • Preface to the Fifth Edition
  • Preface to the first edition
  • Acknowledgements
  • Tribute
  • About the Civil Services Examination
  • Geography Syllabus for Main Examination
  • Structure Of India
  • Physiography
  • Drainage
  • Climate
  • Natural Vegetation and National Parks
  • Soils
  • Resources
  • Energy Resources
  • Agriculture
  • Spatial Organisation of Agriculture
  • Industries
  • Transport, Communications, and Trade
  • Cultural Setting
  • Settlements
  • Regional Development and Planning
  • India – Political Aspects
  • Contemporary Issues
  • Appendices
  • Multiple Choice Questions

Sailent Feature (मुख्य विशेषताएं):

  • A Comprehensive Manual of Indian Geography
  • Plenty of Maps, Diagram, and tables
  • Important entries on the mountain, Passes, Rivers, Mining & industrial Centres, etc
  • Documented With the Latest Data
  • Includes all the new Topics of the Revised Syllabus of the UPSC
Majid Husain Sir Jamia Milia Islamia University New Delhi के  पूर्व   Former Professor and Head, Department OF Geography थे। उन्होंने भूगोल विषय (Geography  Subject) से संबंधित  48 से अधिक पुस्तकें और 100  से अधिक Geography Research Paper प्रकाशित तथा संपादित  किये है। वे  (1992) में Indian national cartography association के  सदस्य और अध्यक्ष भी रह चुके है।  उन्होंने कई देशों की यात्रा की थी।  उनकी कई पुस्तकों का अनुवाद Hindi, Marathi, Punjabi, Bengali, Tamil, Telugu, kannada और Urdu Language भाषाओं में  किया गया है. वे सिविल सर्विसेज के छात्रों के बीच काफी लोकप्रिय थे।  वे 81 वर्ष  के थे और उनका देहांत 25  January  2019  को हो गया था।

Must Read: Download Indian Geography (भारत का भूगोल) Notes in Hindi PDF

Majid Hussain Famous Book Name

माजिद  हुसैन द्वारा लिखी गई  प्रसिद्ध और लोकप्रिय पुस्तकों का नाम 

  • First Human and Economic Geography for NCERT (पहली मानव और आर्थिक भूगोल NCERT)
  • Evolution of Geographical Thought (भौगोलिक विचार का विकास)
  • Fundamentals of Physical Geography (भौतिक भूगोल के मूल तत्व)
  • Human Geography (मानव भूगोल)
  • World Geography (विश्व भूगोल)
  • Models in Geography (भूगोल में मॉडल)
  • Systematic Agricultural Geography (व्यवस्थित कृषि भूगोल)

Read Also: Arihant General Knowledge (सामान्य ज्ञान) 2024 PDF Book in Hindi Free Download

Know About PDF: Majid Hussain Indian Geography PDF

  • Book Name: “Geography of India Majid Hussain″
  • PDF Size: 87 MB
  • Edition: Fifth
  • No of Pages: 483 Pages
  • Quality: High
  • Format: PDF
  • language: Hindi/English
  • Credit: McGraw Hill Education

जरूर पढ़े:

Buy Online Geography Book By Majid Hussain At Amazon

For Publication Information : उपलब्ध Book को SarkariExamHelp द्वारा Scan नहीं किया गया है, यह केवल Educational Purpose के लिए है, अगर Publication को किसी भी प्रकार की आपत्ति या समस्या है, तो हमसे Contact करे।

Book NameBuy Link
Geography of IndiaBUY NOW
Indian and World GeographyBUY NOW

Affiliate Disclaimer: This site contains affiliate links to products. We may receive a commission for purchases made through these links.

Download Majid Hussain Indian Geography PDF Book

आप इस भारत का भूगोल माजिद हुसैन PDF को नीचे दिए हुए Google Drive लिंक के माध्यम से PDF Free Download कर सकते है।

Download PDF


Disclaimer: SarkariExamHelp does not claim this book, neither made nor examined. We simply giving the connection effectively accessible on the web. In the event that any way it abuses the law or has any issues then sympathetically mail us: info@sarkariexamhelp.com


आप हमसे Facebook Page , Twitter or Instagram से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.


इसे भी पढ़े :

PM Awas Yojana के अंतर्गत ग्रामीण लिस्ट हुई जारी: इन लोगों को मिलेंगे 1,20,000 रुपए

भारत सरकार द्वारा PM Awas Yojana संचालित की जा रही है। इस आवास योजना के माध्यम से जन-जन को घर मिशन सार्थक किया जा रहा है। योजना के अंतर्गत वे सभी नागरिक जिनके पास में खुद का पक्का घर नहीं है उन्हें घर बनाने के लिए आर्थिक सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

pm awas yojana gramin list 2024

इसी के अंतर्गत वर्ष 2024 में Pradhan Mantri Awas Yojana की आधिकारिक लिस्ट जारी कर दी गई है। वे सभी आवेदन जिन्होंने वर्ष 2024 में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया पूरी कर ली है वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्रधानमंत्री आवास योजना बेनिफिशियरी स्टेटस चेक कर सकते हैं।

जल्द ही PM Awas Yojana की मिलेगी लाभ राशि 

पाठकों की जानकारी के लिए बता दे प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत प्रत्येक लाभार्थी को सरकार द्वारा आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है। जिसमें पहाड़ी क्षेत्र के आवेदकों को 1,30,000 रुपए की लाभ राशि, वही पठारी क्षेत्र पर रहने वाले आवेदकों को  1,20,000 हजार रुपए की लाभ राशि दी जाती है। वर्ष 2024 के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर चुके आवेदकों को अब इस राशि का लाभ जल्द ही उपलब्ध करवाया जाएगा।

PM Awas Yojana बेनेफिशरी लिस्ट हुई जारी

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत Pradhan Mantri Awas Yojana ग्रामीण और शहरी दोनों स्तरों पर आवेदन स्वीकार्य जा रहे हैं। आवेदक शहरी योजना के अंतर्गत ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकता है ,जबकि ग्रामीण योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक को नज़दीकी पंचायत विभाग में आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होती है। 

इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के गरीब नागरिकों को भी पक्का मकान बनाने के लिए सहायता प्रदान की जाती है ।प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत गांव के गरीब किसान नजदीकी पंचायती कार्यालय में आवेदन प्रक्रिया पूरी कर आधिकारिक वेबसाइट पर बेनिफिशियरी स्टेटस देख सकते हैं ।

वे सभी आवेदक जिन्होंने अब तक प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवेदन नहीं किया है परंतु  पक्का घर पाना चाहते हैं वे सभी प्रधानमंत्री आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए आवेदकों को महत्वपूर्ण केवाईसी दस्तावेज तथा जाति प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज संलग्न करने होंगे। 

इसके अलावा वे सभी नागरिक जो प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया पूरी कर चुके हैं वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर होम पेज पर ग्रामीण लिस्ट अथवा शहरी लिस्ट के ऑप्शन को क्लिक कर अपने जिले का नाम चुनने के पश्चात प्रधानमंत्री आवास योजना की संपूर्ण लिस्ट देख सकते हैं।

इस प्रकार वे सभी बेघर निवासी जो PM Awas Yojana के अंतर्गत 1,20,000 रुपए तक की राशि प्राप्त करना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं और यदि वह रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर चुके हैं तो अधिकारी वेबसाइट के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट भी देख सकते हैं।


You can also connect with us on FacebookTwitter or Instagram for daily updates.


इसे भी पढ़ें:

1 मई 2024 से NFSA के नियमों में होंगे बड़े बदलाव: पाना चाहते हैं मुफ्त राशन तो कर ले यह काम

अगर आप भी राशन कार्ड के लिए आवेदन कर चुके हैं और इंतजार कर रहे हैं कि आपका राशन कार्ड कब आएगा तो जानकारी के लिए बता दें मई के माह में नए आवेदकों की राशन कार्ड लाभार्थी लिस्ट जारी की जाएगी। 

वह सभी आवेदक जिन्होंने राशन कार्ड के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी कर ली है वह NFSA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर मई में जारी होने वाली राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं।

भारत सरकार के खाद्य विभाग द्वारा राज्यवार राशन कार्ड लिस्ट जारी की जाती है। वह सभी उम्मीदवार जिनका नाम पिछली राशन कार्ड लिस्ट में आ चुका है वह सभी जल्द ही अपना राशन कार्ड भी प्राप्त कर पाएंगे। जानकारी के लिए बता दे राशन कार्ड प्राप्त करने के पश्चात ही आवेदक मुफ्त राशन की सुविधा का लाभ उठा सकता है। 

new rules for ration card holders

यदि किसी वजह से आवेदक का नाम लिस्ट में नहीं जोड़ा गया है तो आवेदक के लिए आवश्यक है कि वह जल्द से जल्द खाद्य विभाग के अधिकारियों से संपर्क करें और आधिकारिक वेबसाइट पर पात्रता मापदंड तथा अन्य नियमों की जांच आवश्यक रूप से करें।

वे सभी आवेदक जिन्होंने हाल ही में राशन कार्ड योजना के अंतर्गत आवेदन पत्र भरे हैं उन सभी के नाम आने वाली लिस्ट में जारी किए जाएंगे। यदि आवेदक का नाम इस राशन कार्ड लाभार्थी लिस्ट में होता है।

तो आवेदक को आधिकारिक रूप से राशन कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे। इसी राशन कार्ड के माध्यम से आवेदक केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली मुफ्त राशन योजना के अंतर्गत प्रत्येक मां मुक्त राशन का लाभ उठा सकता है।

भारत सरकार के खाद्य विभाग द्वारा आवेदक की आर्थिक स्थिति के आधार पर राशन कार्ड जारी किए जाते हैं, जिसमें BPL, APL और अंत्योदय राशन कार्ड जारी किए जाते हैं। प्रत्येक आवेदक द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के आधार पर जानकारी का सत्यापन किया जाता है और आवेदक का नाम राशन कार्ड लाभार्थी लिस्ट में जोड़ा जाता है । और आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात आधिकारिक रूप से लिस्ट जारी की जाती है ।

मई में आने वाली राशन कार्ड लिस्ट में नाम कैसे चेक करें ?

वे सभी आवेदक जिन्होंने हाल ही में राशन कार्ड के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी कर ली है वे  भारत सरकार के नेशनल फूड सिक्योरिटी पोर्टल NFSA के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना मोबाइल नंबर या आधार नंबर डालकर, अपने जिला, राज्य, ब्लॉक आदि का चयन करने के पश्चात अपने बेनिफिशियरी स्टेटस को चेक कर सकते हैं।

कुल मिलाकर वे सभी आवेदक जो राशन कार्ड योजना 2024 के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया पूरी कर चुके हैं, यदि उनका नाम मई माह में आने वाली लाभार्थी लिस्ट में जोड़ा जाता है। तो उन्हें नेशनल फूड सिक्योरिटी अधिनियम के अंतर्गत मुफ्त राशन उपलब्ध कराया जाएगा।


You can also connect with us on FacebookTwitter or Instagram for daily updates.


इसे भी पढ़ें:

दिल्ली के स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों के लिए हर माह 10500 कमाने का सुनहरा मौका

दिल्ली यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर द्वारा शुरू किये गए DU कुलपति इंटर्नशिप 2024 प्रोग्राम के अंतर्गत दिल्ली यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट छात्र इंटर्नशिप के माध्यम से हर महीने 10,500 कमा सकते हैं। इस इंटर्नशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और आवेदन की अंतिम तिथि 4 मई 2024 निर्धारित कर दी गई है। इच्छुक छात्र dsw.du.ac.inपर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकता है।

Delhi University Student Summer Internship 2024

दिल्ली के वाइस चांसलर इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत दिल्ली विश्वविद्यालय के ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट छात्र प्रति सप्ताह 20 घंटे काम करने के बाद हर माह 10500 तक की आय कमा सकते हैं। यह प्रोग्राम दिल्ली के विश्वविद्यालय के सभी स्ट्रीम के ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट छात्राओं छात्र-छात्राओं के लिए शुरू किया गया है। इस प्रोग्राम के अंतर्गत विश्विद्यालय के रेगुलर और नियमित छात्र ही आवेदन कर सकते हैं।

दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा शुरू किये गए इस इंटर्नशिप प्रोग्राम में समर इंटर्नशिप और रेगुलर इंटर्नशिप जैसे दो कार्यक्रम शामिल किए गए हैं। जिसमें शुरुआती तौर पर 200 इंटर्न्स को शामिल किया जाएगा। हालांकि एंट्रेंस की कुल संख्या दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति सिफारिश और समीक्षाओं के आधार पर बदल भी सकते हैं।

Google Scholarship 2024 – Know How To Apply

DU VCIS  की अवधि

दिल्ली कुलपति इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत प्रत्येक इंटर्नशिप की अवधि अलग-अलग हो सकती है। ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप की अवधि कुल 8 सप्ताह की होती है। जिसमें 15 से 20 घंटे छात्र को प्रति सप्ताह इंटर्नशिप के रूप में देने पड़ते हैं। 

du vice chancellor internship 2024

वही नियमित इंटर्नशिप शैक्षणिक सत्र के दौरान आयोजित की जाती है जिसमें प्रति सप्ताह 8 से 10 घंटे की अवधि शामिल की जाती है। वही विश्वविद्यालय के अंतर्गत पढ़ने वाला हर छात्र पूरे कार्यकाल के दौरान केवल एक बार ही दिल्ली वाइस चांसलर इंटर्नशिप स्कीम का लाभ उठा सकता है जिसकी अवधि 6 महीने से अधिक नहीं हो सकती।

Winter Season 2024:  Career in Google Internship के लिए अप्लाई करें ऑनलाइन

DU VCIS स्टाइपेंड और काम

दिल्ली विश्वविद्यालय वाइस चांसलर इंटर्नशिप प्रोग्राम के द्वारा रेगुलर इंटर्नशिप करने वाले छात्रों को ₹5000 प्रतिमाह, वही ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप करने वाले छात्रों को ₹10000 प्रतिमाह दिए जाते हैं।  इस इंटर्नशिप के दौरान छात्रों को उनकी रुचि के अनुसार कार्यभार दिया जाता है, जिसके अंतर्गत पुस्तकालय, प्रयोगशालाएं, खेल शाखा, परीक्षा शाखा, खेल परिषद ,क्लस्टर इन्नोवेशन सेंटर, इंस्टीट्यूट आफ लाइफ लोंग लर्निंग, महिला अध्ययन विकास केंद्र ,स्कूल का ओपन लर्निंग जैसे विभिन्न विभागों के साथ काम करने का मौका दिया जाता है।

वे सभी छात्र जो दिल्ली विश्वविद्यालय वाइस चांसलर इंटर्नशिप प्रोग्राम के अंतर्गत काम करना चाहते हैं। इस इंटर्नशिप के जरिए कुछ नया सीखने के साथ-साथ 10,500 के जितना स्टाइपेंड कमाना चाहते हैं, वह 4 मई 2024 से पहले आवेदन प्रक्रिया पूरी कर VCIS इंटर्नशिप का लाभ उठा सकते हैं।




You can also connect with us on FacebookTwitter or Instagram for daily updates.


इसे भी पढ़ें:

Mahalaxmi Scheme – 2024 में अगर कांग्रेस की नई सरकार बनी तो हर महिला की देने जा रही है ₹100000, जाने इस योजना के बारे में, कैसे मिलेगा पूरा पैसा

0

Mahalaxmi Scheme 2024 के जरिए सरकार महिलाओं को हर साल ₹100000 देने जा रही है। ‌ आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कई तरह की योजनाएं महिलाओं के लिए वर्तमान में सरकार द्वारा चलाई जा रही है लेकिन चुनाव के इस गर्म माहौल में कांग्रेस ने वादा (Congress Guarantee) कर दिया है कि अब उनकी सरकार बनी तो हर महिला को हर साल ₹1 लाख सम्मान के रूप में हर साल दिया जाएगा।

कांग्रेस की गारंटी महालक्ष्मी योजना

congress ki guarantee mahalakshmi scheme

‌ कांग्रेस का यह वादा उनके मेनिफेस्टो में छप गया है। ‌राहुल गांधी इस बार बहुत सीरियस नजर आ रहे हैं महंगाई और बेरोजगारी पर कई स्कीम लेकर आए हैं। ‌ Congress scheme 2024 उनकी सरकार बनने पर Mahalaxmi Scheme 2024 योजना के अंतर्गत हर महिला को ₹100000 की राशि उसके सीधे खाते पर ट्रांसफर की जाएगी। ‌ मोदी सरकार की योजनाओं से बढ़कर इस योजना को हाथों-हाथ लिया जा रहा है। ‌

अब महिला को मिलेगा ₹100000 हर साल

Rahul Gandhi Congress government 2024 आपकी जानकारी के लिए बता दे की महालक्ष्मी योजना के अंतर्गत राहुल गांधी ने जनता से वादा किया है कि उनकी सरकार आने पर वह हर महिला को ₹100000 उनके खाते में हर साल ट्रांसफर करेंगे। ‌ जून में उनकी सरकार बनने पर वह इस योजना को तुरंत लागू कर देंगे।

Mahalaxmi Scheme 2024 क्या है जानिए पूरी जानकारी

आपकी जानकारी के मिला बता दे कि गरीब परिवार के महिलाओं को हर साल ₹100000 देने की स्कीम का नाम ही महालक्ष्मी स्कीम है। इस तरह से देखा जाए तो लगभग 8500 Rs  हजार रुपए महीना हर महिला को मिलेगा। ‌ Congress government 2024 कांग्रेस ने अपने चुनावी वादे में इस बात को प्रमुखता दी है कि बेरोजगारी और महंगाई पर हुए बहुत क्रांतिकारी काम करेंगे इसी क्रम में वे दूसरों योजना लेकर आ रहे हैं असल में सरकार बनने के बाद वह हर महिला को सम्मानजनक रूप से उन्हें सम्मानित करने के लिए ₹100000 हर साल देने की पेशकश की है। ‌

महालक्ष्मी योजना का उद्देश्य

  • महालक्ष्मी योजना (Goal of Mahalaxmi Yojana 2024) के बारे में पूरी बात बताने से पहले हम आपको बता दें कि आखिरकार 2024 के चुनाव में राहुल गांधी को इस योजना को लागू करने के लिए अपने मेनिफेस्टो में क्यों लाना पड़ा।
  • असल में 2014 से बनी भाजपा सरकार (BJP government) ने 10 साल पूरे कर लिए हैं। जनता बेरोजगारी, महंगाई, आर्थिक असमानता से जूझ रही है। ‌
  • ‌2024 के चुनाव में वही पुराने मुद्दे फिर हावी हो गए हैं। ‌बेरोजगारी, महंगाई और विकास इसके साथ ही गरीबों की गरीबी बढ़ती जा रही है, ऐसे में मोदी के पास किसी भी तरह की ठोस योजना 10 सालों में नहीं रही है, जिससे गरीबों की गरीबी दूर हो सके। ‌ इसके अलावा बेरोजगारों की बेरोजगारी दूर कर सके।
  • इसके अलावा नरेंद्र मोदी अपने चुनावी भाषण में भी अपने योजनाओं का जिक्र नहीं करते हैं बल्कि नफरत की भाषण उगते हैं। ‌ आप जनता को चारों तरफ से निराशा ही हाथ लग रही है ऐसे में कांग्रेस से का मेनिफेस्टो में किए गए वादे उनके लिए मील का पत्थर साबित होने वाला है।

30 lakh new government job और कैश मनी स्कीम

इसी का फायदा उठाते हुए कांग्रेस सरकार ने कई बेहतरीन योजना की गारंटी दी है। ‌ इसी में महालक्ष्मी योजना भी है। राहुल गांधी का कहना है कि इस योजना के तहत हर गरीब महिलाओं को वह लखपति बना देंगे जिससे कि भारत में गरीबी मिट जाएगी। ‌

यह एक तरह का कैश मनी स्कीम है, इसका फायदा वास्तव में गरीब महिलाओं को मिलेगा इस कारण से चुनावी माहौल भी बदल गया है। ‌

New Government Job : 30 लाख नई सरकारी नौकरी देने का ऐलान भी कांग्रेस के घोषणा पत्र में किया गया है इस तरह से देखा जाए तो जो युवा भाजपा शासनकाल में पेपर लीक और बेरोजगारी से परेशान थे उनको राहत भरी खबर सामने जो युवा भाजपा शासनकाल में पेपर लीक और बेरोजगारी से परेशान हैं। उन्हें कांग्रेस के वादे से एक नई उम्मीद की किरण जाग रही है।

Mahalaxmi Yojana के लिए पात्रता

मुख्यधारा की मीडिया (Godi Media) से आपको इस बात की खबर तो बिल्कुल नहीं लगी होगी कि आखिरकार Congress Mahalaxmi 2024 scheme योजनाएं कांग्रेस सरकार अपने मेनिफेस्टो (Congress scheme 2024) में लाई हुई है। हम आपको बताने जा रहे हैं कि Mahalaxmi scheme 2024 के लिए पात्रता क्या-क्या है? कांग्रेस की यह  महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की महालक्ष्मी योजना के लिए पात्रता निम्नलिखित है-

महालक्ष्मी स्कीम की पात्रता

गरीब परिवार के सबसे बुजुर्ग सदस्य को ₹100000 महीना उसके खाते पर दिया जाएगा। अगर उसे परिवार में कोई बुजुर्ग महिला नहीं है तो उसे परिवार के बुजुर्ग व्यक्ति को एक खाते में यह पैसा ट्रांसफर किया जाएगा। ‌ इस योजना का हर साल समीक्षा किया जाएगा।

कांग्रेस की यह महत्वपूर्ण योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर और स्वालंबन बनाने वाली योजना है अपने इस पेज से भी कोई रोजगार और व्यापार करके गरीबी रेखा से खुद को और परिवार को ऊपर की ओर ले जा सकते हैं। ‌

महालक्ष्मी स्कीम 2024 से लाभ

इस योजना के तहत गरीब लोगों में खुशहाली आएगी और वह अपने जीवन को बेहतर तरीके से जिएंगे। ‌ राहुल गांधी ने आर्थिक असमानता पर कई बार भाषण दिया है और बताया कि किस तरीके से एक प्रतिशत लोगों के पास धन इकट्ठा हो रहा है और 99% भारतीय का धन कम होता चला जा रहा है। ‌ उन्होंने यहां तक कहा कि वर्तमान सरकार अडानी और अंबानी को मालामाल कर रही है और उनके कर्ज माफ कर रही है।‌ भारत के आम जनता को केवल गुमराह कर रही है। अगर इन अमीरों की कर्ज ना माफ करें और इसकी जगह कोई योजना चलाएं तो गरीबों का भला हो सकता है।

आर्टिकल सारांश

18वीं लोकसभा का गठन होने जा रहा है इसके लिए चुनाव की प्रक्रिया बहुत तेजी से शुरू हो रही है। ‌ हर राजनीतिक दल अपने मेनिफेस्टो के साथ मैदान में उतर गई है। ‌ ऐसे में विपक्षी दल कांग्रेस ने भी बेरोजगारी महंगाई का मुद्दा उठा दिया है। ‌ ऐसे में कांग्रेस की एक महत्वपूर्ण योजना के बारे में हमने जानकारी आपकोदी है जिसे महालक्ष्मी योजना (Congress Mahalaxmi Yojana 2024) कहते हैं। ‌

Mahalaxmi Scheme 2024 योजना के तहत हर साल ₹100000 गरीब महिलाओं को दिया जाएगा। केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर यह योजना जून महीने में लागू किया जाएगा इस तरह का वक्तव्य राहुल गांधी ने अपने भाषणों में दिया है। ‌

Mahalaxmi Scheme 2024 news update

 इस तरह के  update news और योजना स्कीम के लिए हमारी website से जरूर जुड़े, हम आपको नया ताजा तरीन स्कीम योजना और राजनीतिक खबरों के अलावा government job vacancy 2024 के बारे में भी बताते हैं, हमारी वेबसाइट पर नई जानकारी हासिल करने के लिए visit करते रहे। हम मुख्य धारा की मीडिया से बेहतर रिपोर्टिंग आप तक पहुंचा रहे हैं।

Congress 2024 घोषणा पत्र PDF download करें Hindi भाषा में।


You can also connect with us on FacebookTwitter or Instagram for daily updates.


इसे भी पढ़ें:

New Govt Defence Job 2024: इंडियन डिफेंस मिलिट्री मिनिस्ट्री में अलग-अलग पदों पर निकली है सरकारी नौकरी, ऑफलाइन आवेदन करें

New Govt Defence Job 2024: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले कैंडिडेट के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। भारतीय रक्षा मंत्रालय ने अलग-अलग पदों के लिए Government Job 2024 का नोटिफिकेशन जारी किया है। ‌ अपडेट जानकारी के मुताबिक Deputy Registrar, Principal Private Secretary, Section Tribunal Officer जैसे तमाम पदों के साथ ही जूनियर अकाउंट ऑफिसर तक के पद के लिए या वैकेंसी निकाली गई है। ‌ आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 मई 2024 अनाउंस की गई है।

Government Jobs Vacancy News Update:

आपको बता दे की डिफेंस मंत्रालय द्वारा कई पदों के लिए अलग-अलग भारतीयां समय-समय पर निकाली जाती हैं। टेक्निकल पद से लेकर सामान्य पदों की भी वैकेंसी निकाली जाती है इसलिए हमारे वेबसाइट पर आप नजर बनाए रखें हम आपको नई वैकेंसी की अपडेट लगातार देते रहेंगे।

डिफेंस भर्ती के लिए योग्यता

Defence Ministry के जरिए अलग-अलग पदों के लिए निकल गई वैकेंसी की योग्यता निम्नलिखित है-

डिप्टी रजिस्ट्रार पद के लिए योग्यता के लिए LLB क्रांतिकारी मांगी गई है जबकि Deputy Registrar, Principal Private Secretary, Section Tribunal Officer, जूनियर अकाउंट अफसर के लिए योग्यता मास्टर डिग्री है। ‌ अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन का पीडीएफ जरूर देखें जो इस खबर के अंत में हम आपके लिए लिंक दे रहे हैं। ‌

अतिरिक्त योग्यताएं

आपको बता दे कि इस सरकारी नौकरी के लिए कुछ अतिरिक्त पात्रता है इसके बारे में हम इस खबर में आपको बता ही रहे हैं साथ में आपको पीडीएफ नोटिफिकेशन भी दे रहे हैं जिससे कि आप अच्छी तरीके से पात्रता के बारे में जानकारी हासिल करके Government Job के लिए अच्छे से आवेदन कर सके।

कम से कम 5 वर्ष का पर्सनल एंड एडमिनिस्ट्रेटर जुडिशल वर्क का अनुभव होना जरूरी है। प्रिंसिपल प्राइवेट सेक्रेटरी पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को कंप्यूटर की जानकारी होना जरूरी है। जबकि ट्रिब्यूनल ऑफिसर पद के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट के पास पर्सनल एंड एडमिनिस्ट्रेशन जुडिशल वर्क में काम से कम 2 साल का अनुभव होना आवश्यक है। ‌

उम्र सीमा

रक्षा विभाग से निकली भर्तियों के लिए उम्र सीमा अधिकतम 56 साल रखी गई है। यानी 56 साल से अधिक उम्र कैंडिडेट की नहीं होनी चाहिए। ‌

भर्ती के लिए आवेदन शुल्क

डिफेंस के इस सरकारी नौकरी के लिए किसी भी तरह का आवेदन शुल्क नहीं रखा गया। आप मुफ्त में आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन कैसे करें – जानें पूरी प्रक्रिया

Defence Government Job 2024 अलग-अलग पदों के लिए निकली है इसके आवेदन करने के तरीके के बारे में हम यहां पर पूरी जानकारी आप तक प्रस्तुत कर रहे हैं। ‌अलग-अलग पदों के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया निम्नलिखित है।

  • सबसे पहले आपको मिनिस्ट्री आफ डिफेंस के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना है। ‌
  • PDF नोटिफिकेशन खोलना है और पूरी जानकारी आपको पढ़ना है। इसके बाद दिए गए प्रोफार्मा में आपको आवेदन पत्र भरना है।
  • आवेदन पत्र के दिए गए प्रारूप को एक और कागज में आपको छपवाकर इसे अपने हाथों से भरकर समस्त एकेडमिक डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी लगाना है। ‌
  • फिर इसके बाद इस आवेदन पत्र को निर्धारित निम्नलिखित पते पर डाक द्वारा आपको भेजना है। ‌

आवेदन पत्र भेजने का पता निम्नलिखित है-

Registrar, Armed Forces Tribunal Regional Bench, Sri Nagar, Jammu, four Majors Qtrs P-6 Military Station, Sunjuwan, Jammu 180011

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती की चयन प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी के लिए आपको नोटिफिकेशन देखना चाहिए।

वेतनमान (Salary)

अलग-अलग पदों के लिए वेतनमान सरकारी नियमानुसार अलग-अलग है। ‌ कम से कम 74 हजार रुपए से लेकर लाख रुपए तक की सैलरी अलग-अलग पदों के लिए है।

आवेदन करने की आखिरी तारीख

डिफेंस गवर्नमेंट जॉब के आवेदन करने की अंतिम तारीख 8 May 2024 रखी गई है डाक द्वारा आपका आवेदन पत्र 8 मई 2024 तक पहुंच जाना चाहिए। ‌ हम सलाह देते हैं की आखिरी तारीख का इंतजार ना करें और इससे पहले ही आप डाक द्वारा अपना आवेदन पत्र जरूर भेज दे ताकि 8 May 2024 से पहले आपका आवेदन पत्र पहुंचजाए। ‌

कुछ महत्वपूर्ण बातें

आवेदन करते समय समस्त डॉक्यूमेंट को आवेदन पत्र के साथ अटैच करना ना भूलें। रजिस्टर्ड डाक द्वारा ही अपना आवेदन पत्र निर्धारित दिए गए पते पर भेजें और रजिस्टर डाक की रजिस्ट्री की रसीद अपने पास संभाल के रखें, भविष्य में काम आ सकता है। ‌

Govt Defence Recruitment 2024 के नोटिफिकेशन का PDF Link – Download PDF

गवर्नमेंट डिफेंस वेबसाइट का Link – Click Here


You can also connect with us on FacebookTwitter or Instagram for daily updates.


इसे भी पढ़ें: