UP Police Sub Inspector SI Recruitment 2024 – परीक्षा की तैयारी कैसे करे?| Syllabus, Exam Pattern, Date और SI Admit Card की जानकारी

UP Police Sub Inspector SI Recruitment 2024 – पुलिस की खाकी वर्दी का आकर्षण हर युवा के मन में होती है। यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर एसआई (SI RECRUITMENT- 2024) की भर्ती का फॉर्म आप में से बहुत लोगों ने अब भर दिया होगा। Sub- Inspector बनकर Sarkari Naukri और सामाजिक मान सम्मान पाने का यह एक सुनहरा अवसर आपके लिए है। UP Police Sub Inspector SI (एसआई) परीक्षा की अधिसूचना जल्द ही जारी होने वाली है से पहले एडमिट कार्ड भी अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएगा।

सिलेबस की जानकारी और परीक्षा की तैयारी के साथ एग्जामिनेशन के प्रारूप के बारे में अच्छे से पता होना जरूरी है तभी आप की तैयारी कारगर हो पाएगी। जैसा कि आप जानते हैं कि उत्तर प्रदेश में लाखों की तादाद में युवा एसआई की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में आप की तैयारी क्या विशिष्ट है, यह स्वयं से सवाल पूछना जरूरी है। अगर आप इस एग्जाम को क्रैक करना चाहते हैं, तो सारी जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है। यहां यूपी एसआई से संबंधित संपूर्ण जानकारी मिलेगी। इसलिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है। बस आपको सही स्ट्रेडजी को अपनाना है, और सिर्फ सेल्फ स्टडी के माध्यम से आप इस परीक्षा मैं सफलता हासिल करके  एसआई बनने का अपना सपना साकार कर सकते हैं।

UP Police Sub Inspector SI Recruitment 2024
UP Police Sub Inspector SI Recruitment 2024

आज के इस लेख में UP SI Syllabus 2024 in Hindi जानकारी यहां पर दी गई है। अधिकतम जानकारी के लिए आपको नोटिफिकेशन का अध्ययन जरूर करना चाहिए। पढ़ाई लिखाई एवं परीक्षा से संबंधित यदि किसी तरह का प्रश्न है तो हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हम आपकी समस्या का समाधान विषय विशेषज्ञों द्वारा कराएंगे।

Table of Contents

यूपीएसआई 2024 (महत्वपूर्ण सूचना)

भर्ती करने वाले विभाग का नामउत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ
पदों की संख्या 9534
UPSI recruitment के लिए Official websitehttps://uppolice.gov.in
पुलिस उपनिरीक्षक परीक्षा UPSI-2024  परीक्षा की तिथि (Examination Date)परीक्षा तिथि शीघ्र जारी होने वाली है
UP SI syllabus PDF download link ( यूपीएसआई पाठ्यक्रम कीजिए डाउनलोड लिंक)official website link यहां क्लिक करें

यूपीएसआई 2024 की चयन प्रक्रिया

 एसआई परीक्षा के चरण

  1. ऑनलाइन लिखित परीक्षा (Online Written Examination)
  2. प्रलेखन और शारीरिक मानक परीक्षण (PST) (Documentation & Physical Standard Test (PST
  3. शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) (Physical Efficiency Test)
  4. मेडिकल टेस्ट
  5. दस्तावेज सत्यापन

अवश्य पढ़ें:

 प्रश्न पत्र (format of upsi question paper) का प्रारूप

  • UP sub inspector police भरती की लिखित परीक्षा में इस बार 4 प्रश्न पत्र होगा। इन चार अलग-अलग पेपर में 4 टॉपिक यानी कि से बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। 
  • सामान्य हिंदी,
  • सामान्य ज्ञान,
  • संख्यात्मक और मानसिक योग्यता परीक्षा, और मानसिक योग्यता / खुफिया / तर्क।

यूपी पुलिस सब- इंस्पेक्टर सिलेबस 2024

 यूपी पुलिस एसआई पाठ्यक्रम 2024 (UP Police SI Syllabus PDF in Hindi) की संपूर्ण जानकारी नीचे दी जा रही है।

विषय विशेषज्ञ कहते हैं कि किसी भी परीक्षा में शामिल होने से पहले उसकी तैयारी करने के लिए उसके बाद क्रम को समझना और जानना जरूरी होता है। सब्जेक्ट के अनुसार जहां पर सभी सिलेबस को प्रस्तुत किया जा रहा है इसलिए यूपी पुलिस एसआई सिलेबस 2024 को ध्यान से समझिए।

सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्न पत्र का पाठ्यक्रम (syllabus)

  • भारत और उससे सटे देश
  • वैज्ञानिक प्रगति / विकास
  • राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार
  • भारतीय भाषाएँ
  • पुस्तकें
  • लिपि
  • राजधानी
  • मुद्रा
  • खेल-एथलीट जैसे आवश्यक ज्ञान
  • कानून और संविधान
  • मानव अधिकार
  • यातायात नियम
  • राष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दे
  • अपराध की सजा का सिद्धांत
  • आत्मरक्षा का अधिकार
  • कानून के बारे में सामान्य ज्ञान
  • भारतीय संविधान के बारे में सामान्य ज्ञान
  • संविधान का उद्देश्य
  • मौलिक अधिकार
  • निर्देशक सिद्धांत
  • संवैधानिक संशोधन के नियम और विनियम
  • अखिल भारतीय सेवा
  • महिला बच्चों से संबंधित सामाजिक कानून के बारे में जानकारी
  • एससी / एसटी, पर्यावरण का आरक्षण
  • वन्य जीवन की बातचीत

 सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्न पत्र की तैयारी करने के लिए विशेषज्ञ एडवाइस

दोस्तों समान्य अध्ययन की तैयारी के लिए अखबार और विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं के साथ समान ज्ञान अध्ययन की उपकार या लुसेंट की किताब पढ़ना चाहिए। इसके अलावा इंटरमीडिएट स्तर तक की सामाजिक विज्ञान की पुस्तक के के उन टॉपिक पर आधार मजबूत करना चाहिए जो सामान्य ज्ञान एसआई पाठ्यक्रम के अंतर्गत दिया गया है।
इससे संबंधित पिछली बार आयोजित एसआई परीक्षा के प्रश्न पत्र के माध्यम से अभ्यास अवश्य करें। पिछली बार की यूपी एस आई परीक्षा के क्वेश्चन पेपर को ध्यान से देखें और संबंधित टॉपिक सिलेबस के अनुसार कवर करें।

सामान्य हिंदी द्वितीय प्रश्न पत्र

  • पैसेज से सवाल और जवाब
  • पैसेज का शीर्षक
  • पत्र लिखना
  • शब्द ज्ञान
  • शब्दों का प्रयोग
  • विलोम
  • पर्याय
  • एक शब्द
  • वाक्य सुधार
  • मुहावरे
  • वाक्यांश

सामान्य हिंदी द्वितीय प्रश्न पत्र की तैयारी करने के लिए विशेषज्ञ एडवाइस

  • UP SI सामान्य हिंदी के प्रश्न पत्र के अधिकांश प्रश्न के गलत होने से आप चयन से वंचित हो सकते हैं। अगर आपको अपना चयन UP SI 2024 में निश्चित करवाना है तो हिंदी व्याकरण और इससे संबंधित सिलेबस में दिए गए सभी टॉपिक को अच्छे से पढ़ कर जाएं।
  • पाठ्यक्रम के अनुरूप प्रैक्टिस सेट का लगातार अभ्यास करें, इससे हिंदी में बनने वाले कठिन प्रश्नों पर अभ्यास आपका पूरा हो जाता है।
  • इसी तरह के हिन्दी भाषा के प्रश्न पत्र नहीं कठिन प्रश्न कई परीक्षाओं में बार-बार पूछा जाता हैं इसलिए इस तरह के प्रश्नों के छूट जाने से आप मेधा सूची (Merit List) में नीचे की ओर खिसक जाते हैं। आप चयन से वंचित हो जाते हैं।
  • इसलिए UPSI- 2024 समान्य हिन्दी के पाठ्यक्रम को गंभीरता से लीजिए और इसे पढ़िए।
  • लुसेंट की सामान्य ज्ञान हिंदी और डॉ० पृथ्वीनाथ पांडेय की हिन्दी व्याकरण की किताब पढ़ना आपके लिए लाभकारी होगा।

न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड तृतीय प्रश्न पत्र

  • संख्या प्रणाली
  • सरलीकरण
  • दशमलव अंश
  • एचसीएफ एलसीएम
  • अनुपात और समानुपात
  • प्रतिशत
  • लाभ हानि
  • छूट
  • साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज
  • साझेदारी
  • कार्य समय
  • दूरी
  • तालिका और ग्राफ़ का उपयोग
  • क्षेत्रमिति

न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड तृतीय प्रश्न पत्र की तैयारी करने के लिए विशेषज्ञ एडवाइस

  • गणित के प्रश्न पत्र में आप अधिकतम नंबर ला सकते हैं। आपकी न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड यानी गणित की बेसिक जानकारी और कैलकुलेशन करने का तरीका क्लियर होना चाहिए।
  • इसके लिए आपके पास अभी भी समय है आप गणित की बेसिक तैयारी कक्षा 5 से लेकर 8 तक की पुस्तकों से करें।
  • पिछले बार की यूपीएसआई परीक्षा के प्रश्न पत्र में गणित वाले विषय की प्रैक्टिस कर के देख ले कि आप किन-किन टॉपिक पर गणित के प्रश्न हर करने में आपको समस्या होती है।
  • जब आपके गणित की बेसिक जानकारी दुरुस्त हो जाएगी तो आप आरएस अग्रवाल की पुस्तक Tricky Math या किसी और गणित की अच्छी पुस्तक के अनुसार एम सी क्यू क्वेश्चन को हल करना शुरू कर दें।
  • गणित एक ऐसा विषय है जिसकी बार-बार प्रैक्टिस से ही अभ्यास से ही आप परीक्षा में हंड्रेड परसेंट बिना गलती किए हुए MCQ क्वेश्चन को आसानी से कर सकते और इन प्रश्नों को जल्दी से हल करने से बचने वाला समय आप दूसरे विषय के प्रश्नों को हल करने में लगा सकते हैं।

मेन्टल एबिलिटी टेस्ट चतुर्थ पेपर

  • तार्किक चित्र
  • प्रतीक-संबंध व्याख्या
  • कोडिफ़ीकेशन
  • धारणा परीक्षण
  • शब्द गठन परीक्षण
  • पत्र और संख्या श्रृंखला
  • शब्द और वर्णमाला सादृश्य
  • कॉमन सेंस टेस्ट
  • पत्र और संख्या कोडिंग
  • दिशा बोध परीक्षण
  • डेटा की तार्किक व्याख्या
  • तर्क का बल
  • निहित अर्थों का निर्धारण करना
  • मेन्टल एप्टीटुड  
  • सार्वजनिक हित
  • कानून और व्यवस्था
  • सांप्रदायिक सौहार्द्र
  • अपराध नियंत्रण
  • कानून
  • अनुकूलन क्षमता
  • पेशेवर सूचना (बुनियादी स्तर)
  • पुलिस व्यवस्था
  • समकालीन पुलिस के मुद्दे और कानून और व्यवस्था
  • बुनियादी कानून
  • प्रोफेशन में रुचि
  • मानसिक क्रूरता
  • अल्पसंख्यकों और वंचितों के प्रति संवेदनशीलता
  • लिंग संवेदनशीलता
  • इंटेलिजेंस क्वॉटेंट
  • संबंध और सादृश्य परीक्षण
  • स्पॉटिंग आउट
  • श्रृंखला समापन
  • कोडिंग-डिकोडिंग
  • दिशा सेंस टेस्ट
  • रक्त सम्बन्ध
  • वर्णमाला के आधार पर समस्याएं
  • समय अनुक्रम परीक्षण
  • वेन आरेख और चार्ट प्रकार परीक्षण
  • गणितीय क्षमता परीक्षण
  • आर्डर में व्यवस्था करना
  • रीजनिंग
  • अनलॉजी
  • समानताएँ
  • मतभेद
  • अंतरिक्ष दृश्य
  • समस्या को सुलझाना
  • विश्लेषण और निर्णय
  • निर्णय लेना
  • दृश्य स्मृति
  • भेदभाव
  • अवलोकन
  • संबंध
  • अवधारणाओं
  • अंकगणितीय तर्क
  • मौखिक और आंकड़ा वर्गीकरण
  • अंकगणितीय संख्या श्रृंखला
  • सार विचारों और प्रतीकों और उनके रिश्तों से निपटने की क्षमता
  • अंकगणितीय अभिकलन और अन्य विश्लेषणात्मक कार्य
  • उत्तर प्रदेश के महत्वपूर्ण जिलों की सूची उत्तर प्रदेश का भूगोल और जलवायु
  • उत्तर प्रदेश के प्रमुख वन्य जीव अभ्यारण्य की सूची उत्तर प्रदेश की कला और संस्कृति
  • उत्तर प्रदेश के फेमस संग्रहालय की सूची उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का इतिहास

मेन्टल एबिलिटी टेस्ट चतुर्थ पेपर की तैयारी करने के लिए विशेषज्ञ एडवाइस

  • मेंटल एबिलिटी पेपर के क्वेश्चन प्रोफेशन में रुचि रखने और मानसिक क्षमता को जांचा जाएगा।
  • मेंटल एबिलिटी में आने वाले सभी टॉपिक को प्रैक्टिस वर्क बुक की सहायता से सॉल्व करें।
  • यदि इनमें से कोई टॉपिक समझ में नहीं आ रहा है तो मेंटल एबिलिटी की कई तरह के प्रैक्टिस बुक से समझ सकते हैं और ऑनलाइन यूट्यूब चैनल सही टॉपिक को समझा जा सकता है।
  • उपकार प्रकाशन और अरिहंत प्रकाशन में यह बुक आपको आसानी से मिल जाएगी।
  • उत्तर प्रदेश से जरूरी जानकारी जैसे उत्तर प्रदेश राज्य की जनसंख्या, उत्तर प्रदेश से का इतिहास और अर्थव्यवस्था, नदिया इमारतें इत्यादि की जानकारी के लिए उत्तर प्रदेश विशेष किताब को अवश्य पढ़ें।

 Note: नवीनतम जानकारी के लिए एवं पाठ्यक्रम संबंधित जानकारी के लिए अधिकारी वेबसाइट भी देखें।

यूपी पुलिस एसआई परीक्षा पैटर्न 2024 | UP Police SI Exam Pattern in Hindi

उत्तर प्रदेश पुलिस सब- इंस्पेक्टर सिलेबस 2024 (Uttar Pradesh Sub Inspector Syllabus PDF in Hindi) को समझ लिया है, तो आइए एक नजर डालते हैं, यूपी पुलिस SI परीक्षा पैटर्न पर लिखित परीक्षा और साथ ही पीएसटी और पीईटी के लिए परीक्षा पैटर्न को ध्यान से देखें।

लिखित परीक्षा के लिए यूपी पुलिस एसआई परीक्षा पैटर्न

क्रम संख्या Serial numberविषय subjectअंक Total Marks
1सामान्य हिंदी100 अंक
2 सामान्य ज्ञान / कानून संविधान100 अंक
3न्यूमेरिकल और मेंटल एबिलिटी टेस्ट     100  अंक
4मानसिक योग्यता और तार्किक क्षमता  100 अंक
कुल अंक 400
  • लिखित परीक्षा के लिए कुल 400 अंक हैं।
  • परीक्षा की समय अवधि 120 मिनट होगी।
  • कोई नकारात्मक अंकन नहीं है।
  • परीक्षा सामान्य हिंदी को छोड़कर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होगी।
  • कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगा और परीक्षा ऑफलाइन आयोजित होगी।
  • परीक्षा के लिए समय 2 घंटे दिया जाएगा।

शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)

लिखित परीक्षा के बाद फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट क्लियर करने वाले कैंडिडेट को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट के लिए क्वालीफाई करना जरूरी होता है। इसे हिंदी में शारीरिक दक्षता परीक्षा (physical examination test) एस आई बनने के लिए पास करना जरूरी होता है।

फिजिकल टेस्ट में हर उम्मीदवार को इस दौड़ परीक्षा से गुजरना होता है। यदि आप दौड़ की परीक्षा में असफल हो जाते हैं तो आपको दोबारा मौका नहीं दिया जाता है।

  • पुरुष – 28 मिनट में 4.8 किमी।
  • महिला – 16 मिनट में 2.4 किमी।

आप सभी एसआई भर्ती के लिए तैयारी करने वाले कैंडिडेट को इस परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए और नौकरी पाने के लिए एक जानकारी हमने आप तक पहुंचाई है। उत्तर प्रदेश एसआई भर्ती 2024 से आधिकारिक जानकारी के लिए एक बार वेबसाइट जरूर देखें। UP Police SI सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को ध्यान जरूर समझे। अपनी एग्जामिनेशन की तैयारी करने की स्टेट जी अभी से बना ले।

इसके अलावा उत्तर प्रदेश पुलिस एसआई मिनिस्ट्रियल की भर्ती 2024 का सिलेबस और नवीनतम जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट इस लेख को भी पढ़ें।

UP Police Si Previous Year Question Paper PDF Download

 एडमिट कार्ड

एसआई भर्ती 2024 के एडमिट कार्ड की सूचना अभी आई नहीं है लेकिन जल्द ही इसकी सूचना वेबसाइट पर जारी होगी। परीक्षा की सूचना के बाद एडमिट कार्ड जारी होता है। आप अपना एडमिट कार्ड फॉर्म भरे गए रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर ऑफिशियल वेबसाइट से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। यदि एडमिट कार्ड में किसी भी तरह की त्रुटि है तो इसकी सूचना भर्ती अधिकारी को देखकर अपने एडमिट कार्ड को सही भी करवा सकते हैं।

 एसआई यूपी 2024 भर्ती से संबंधित पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

पुरुष उम्मीदवार के लिए शारीरिक योग्यता क्या है?

यूपी पुलिस एसआई के पद के लिए आवश्यक शारीरिक मानक दिए गए हैं ।
पुरुष सामान्य/ अन्य पिछड़ा/ सूचित वर्ग के लिए ऊंचाई 168 सेमी और सीना 79-84 cms होना चाहिए।
पुरुष अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए लंबाई 160 सेंटीमीटर सीना 77-82 cms होना चाहिए।
पुरुष उम्मीदवारों के सीने में न्यूनतम 5 सेमी का विस्तार होना चाहिए।

UPSI 2024 भर्ती में महिला उम्मीदवार के लिए शारीरिक योग्यता क्या है?

नीचे यूपी पुलिस एसआई के पद के लिए आवश्यक शारीरिक मानक दिए गए हैं-
महिला सामान्य/ अन्य पिछड़ा वर्ग व पिछड़ा वर्ग के लिए ऊंचाई 152 सेंटीमीटर और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए ऊंचाई 147 सेंटीमीटर है। महिला उम्मीदवारों को कम से कम 40 किलोग्राम वजन होना चाहिए।

यूपी पुलिस SI लिखित परीक्षा कितने नंबर का होता है?

कुल 400 अंक यूपी पुलिस UPSI लिखित परीक्षा के प्रश्न पूछे जाएंगे।

क्या यूपी पुलिस SI भर्ती 2024 के लिए फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट होगा?

एसआई 2024 परीक्षा में Physical Standard test का प्रावधान है। इसकी जानकारी लेख में दिया गया है।

यूपीएसआई 2024 का पद की कितनी सीटें हैं?

उपनिरीक्षक (Sub Inspector) पद के लिए कुल 9534 वैकेंसी का नोटिफिकेशन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी किया गया है।

UPSI परीक्षा की तिथि कब है?

यूपीएसआई परीक्षा की तारीख के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर परीक्षा की तारीख की घोषणा होने वाली है।

UP Police SI Syllabus 2024 का सिलेबस क्या है?

UP पुलिस सबइंस्पेक्टर सिलेबस 2024 को चार सेक्शन यानी विषय पूछे जाएंगे। इनमें सामान्य हिन्दी, कानून / संविधान कानून / संविधान सामान्य ज्ञान, संख्यात्मक / मानसिक क्षमता परीक्षण, मानसिक योग्यता परीक्षण/ बुद्धि-परीक्षा/ तर्क का परीक्षण योग्यता से संबंधित प्रश्न पूछा जाएगा अधिक जानकारी के लिए आर्टिकल पढ़ें।

आप हमसे Facebook Page , Twitter or Instagram से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.

इसे भी पढ़ें:

Sarkari Exam Help 2024 को 5 स्टार दे
[Total: 0 Average: 0]

Leave a Comment