SBI Clerk Mains Admit Card 2024: SBI Clerk Mains Exam के लिए Admit Card जारी, अभी करें Download

SBI Clerk Mains Admit Card Out : State Bank of India ने SBI Clerk के मुख्य परीक्षा हेतु Admit Card जारी कर दिया है। इक्षुक और योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए निर्देशों के अनुसार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

भारतीय स्टेट बैंक एसबीआई में क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने के पात्र है प्रारंभिक परीक्षा के तुरंत बाद ही बैंक ने मुख्य परीक्षा हेतु एडमिट कार्ड जारी कर दिया है योग की उम्मीदवार जो प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एसबीआई क्लर्क मैंस का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

बैंक द्वारा क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट 16 फरवरी 2024 को जारी कर दिया गया है इसके अलावा बैंक ने अगले चरण अर्थात मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए शॉर्ट लिस्ट किए गए उम्मीदवारों हेतु प्रवेश पत्र भी जारी कर दिया है। योग की उम्मीदवार स्वयं भी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यह एडमिट कार्ड मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु आवश्यक दस्तावेज है।

एसबीआई मुख्य परीक्षा तिथि क्या है

भारतीय स्टेट बैंक द्वारा इस भर्ती के माध्यम से जूनियर एसोसिएट की 8283 रिक्त पदों को भरेगा। आवेदन प्रक्रिया 17 नवंबर 2023 को शुरू हुई थी और 7 दिसंबर को समाप्त हुई थी। प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 5 से 12 जनवरी 2024 तक किया गया था। इसमें सफल अर्थात उत्तीर्ण घोषित उम्मीदवारों के लिए मुख्य परीक्षा 25 फरवरी से 4 मार्च 2024 तक आयोजित की जानी है। जिसके लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से भी आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

SBI Clerk Mains Admit Card 2024 – ऐसे देखे परिणाम अर्थात रिजल्ट और डाउनलोड करें प्रवेश पत्र

प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जानने के लिए तथा प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए एसबीआई के आधिकारिक

  • SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
  • वेबसाइट ओपन होने पर कैरियर के सेक्शन पर जाएं।
  • यहां जूनियर एसोसिएट के क्षेत्र में दिए गए लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से परिणाम पेज पर जाएं।
  • अब आप अपना रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ भरकर इसे सबमिट करें।
  • अब उम्मीदवार अपना प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम स्क्रीन पर देख सकते हैं और यहीं पर दिए गए लिंक के माध्यम से अपना प्रवेश पत्र मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु डाउनलोड कर सकते हैं। 

ऑनलाईन परीक्षा के स्वरूप का विवरण

  • उम्मीदवार को लॉगइन स्क्रीन दिखाई पडेगी। उम्मीदवार को अपने यूजर आइडी और पासवर्ड, जो बुलावा पत्र में दिया गया है, का प्रयोग करते हुए लॉग-इन करना होगा ।
  • लॉग इन करने के बाद, उम्मीदवार की प्रोफाइल (नाम, रोल नं., फोटो इत्यादि) प्रदर्शित की जाएगी और उम्मीदवार को | confirm’ बटन पर क्लिक करके प्रोफाइल सही है की पुष्टि करनी है ।
  • तत्पश्चात् स्क्रीन पर अनुदेश दिखाई पडेंगे।
  • उम्मीदवार को अनुदेश ध्यान से पढ़ लेने चाहिए और स्क्रीन के बॉटम में दिए गए बॉक्स में ‘चेकिंग’ (क्लिक) करके इन्हें पढ लिया गया निर्दिष्ट कर देना चाहिए, उसके बाद ‘I am ready to begin ‘ बटन एक्टिवेट होगा।
  • ‘I am ready to begin’ बटन पर क्लिक करने के बाद परीक्षा का वास्तविक समय आरंभ होगा।
  • ऑनलाइन मुख्य परीक्षा में 190 प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न के 5 विकल्प/पर्याय होंगे।
  • परीक्षाएं अंग्रेजी तथा संबंधित राज्य ( जिसके अंतर्गत आवेदन किया है) में लागू भाषा में होंगी। प्रश्न अंग्रेजी व संबंधित राज्य की चयनित भाषा में आएंगे।
  • अंग्रेजी और अनूदित भाषा के बीच कोई विसंगति होने पर अनूदित भाषा को संदर्भ माना जाएगा और अंग्रेजी भाषा को वरीयता दी जाएगी।
  • एक समय में केवल एक प्रश्न दिखाई पडेगा।
  • प्रश्न का उत्तर देने के लिए उम्मीदवार को उस विकल्प पर ‘माउस क्लिक’ करना होगा, जिसे वह उचित / सही समझता है। जिस विकल्प को क्लिक किया जाएगा, वह हाइलाइट हो जाएगा उसे उम्मीदवार द्वारा प्रश्न का दिया गया उत्तर समझा जाएगा।
  • एक प्रश्न का उत्तर चुन लेने के बाद उम्मीदवार को अपने उत्तर को सेव करने और अगले प्रश्न पर जाने के लिए ‘SAVE & NEXT’ बटन पर क्लिक करना चाहिए। ध्यान रहे, ‘Save & Next बटन पर क्लिक किए बिना प्रश्न के लिए चुना गया उत्तर सेव नहीं किया जाएगा ।
  • यदि उम्मीदवार किसी प्रश्न को हल नहीं करना चाहता है तो उसे उस प्रश्न के किसी विकल्प पर क्लिक नहीं करना चाहिए। उम्मीदवार
  • प्रत्येक प्रश्न के सामने दिए गए ‘CLEAR RESPONSE’ button पर क्लिक कर के किसी प्रश्न विशेष के अपने उत्तर को चाहे तो डिसिलेक्ट कर सकता है।
  • यदि कोई उम्मीदवार किसी प्रश्न विशेष को छोड़ना चाहता है और बाद में लेकिन अपनी परीक्षा सबमिट करने से फिर से हल करना चाहता है या उम्मीदवार किसी प्रश्न विशेष के उत्तर पर ‘क्लिक’ (चयन) करता है लेकिन बाद में उसकी समीक्षा करना चाहता है, तो वह उपलब्ध कराए गए कागज पर प्रश्न संख्या नोट कर सकता है।
    ऐसी स्थिति में उम्मीदवार ‘MARK FOR REVIEW & NEXT बटन पर भी क्लिक कर सकता है। यदि किसी प्रश्न विशेष के लिए एक उत्तर चुना गया है जिसे ‘MARK FOR REVIEW & NEXT’ के रूप में मार्क किया गया है, तो मार्क किया गया उत्तर अंतिम मूल्यांकन में शामिल किया जाएगा।
  • हल किए गए और छोड़ दिए गए प्रश्नों की संख्याएं भी स्क्रीन की दाईं ओर दिखाई जाएंगी। उम्मीदवार यदि उनमें से किसी प्रश्न को हल करना या संशोधित करना चाहे तो उस प्रश्न विशेष को देखने के लिए उस प्रश्न संख्या पर क्लिक कर सकता है।
  • स्क्रीन के दाहिने कोने पर प्रश्न पैलेट, प्रत्येक प्रश्न के लिए निम्न में से कोई एक स्थिति प्रकट करता है आप अभी तक प्रश्न पर नहीं गए हैं। आपने प्रश्न का उत्तर नहीं दिया है। आप प्रश्न का उत्तर दे चुके हैं। आपने प्रश्न का उत्तर नहीं दिया है पर प्रश्न को पुनर्विचार के लिए चिह्नित किया है।
  • जब तक परीक्षा का पूरा समय, ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा के लिए 1 घंटा और ऑनलाइन मुख्य परीक्षा के लिए 160 मिनट, संपन्न न हो जाए, तब तक उम्मीदवार को अपने उत्तर को सबमिट करने की अनुमति नहीं होगी ।
  • उम्मीदवार स्क्रीन की दाईं ओर दिखाई गई प्रश्न संख्या पर क्लिक करके, प्रश्नावली के भीतर, प्रश्नों के बीच नेविगेट कर सकता है ।
  • जब उम्मीदवार किसी प्रश्न पर क्लिक करेगा, तो उस प्रश्न को स्क्रीन पर दिखने में कुछ समय लगेगा। इस प्रक्रिया में लगने वाला समय परीक्षा के लिए दिए गए कुल समय में से काटा नहीं जाएगा।
  • परीक्षा आरंभ होने के बाद किसी भी परीस्थिति में उम्मीदवार ‘की बोर्ड की किसी भी कुंजी’ पर क्लिक न करे क्योंकि इससे परीक्षा पर ताला लग जाएगा।

You can also connect with us on FacebookTwitter or Instagram for daily updates.


Read Also:-

Sarkari Exam Help 2024 को 5 स्टार दे
[Total: 0 Average: 0]

Leave a Comment