RRB Railway Group D Physical Test Race Full Details In Hindi – अगर आप भारतीय रेलवे में नौकरी करने का सपना देख रहे है और उसके लिए तैयारी कर रहे है तो आपके लिए हमारा आज का यह पोस्ट आपके लिए बहुत Useful साबित होने वाला है। क्योंकि आज हम आपको अपने इस लेख में Railway Group D से जुड़ी बहुत जरुरी Most Important जानकारी जैसे Railway Group D में कितने समय मे कितनी Race को पार करना होता है और किस प्रकार के Physical Test से गुजरना होता है, आदि जैसी जानकारी हम आपके साथ साझा करने जा रहे है।
अवश्य पढ़ें:
- RPF Recruitment 2020: रेलवे सुरक्षा बल भर्ती 2020 सीधी भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन जारी
- 100+ Most Important Previous Asked RRB NTPC 2019 GK Questions in Hindi
- RRB General Science GK Questions Answers PDF Download in Hindi
- RRB NTPC Book PDF With 15+13 Practice Set
- Railway RRB Group “C” & “D” GK Question with Answer in Hindi PDF Download
RRB Railway Group D Physical Test Race
सभी जानते है कि हर साल भारतीय रेल अपने विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए Notification जारी करता है। जिसमे हर साल लाखों Student भाग लेते है लेकिन इनमें कुछ ही प्रतियोगी छात्रों का इसमे चयन हो पाता है। वही काफी छात्र ऐसे होते है जिन्हें Railway Group D Physical Test RaceDetails In Hindi के बारे में जानकारी नही होती है। जिस कारण वह इसमे अपना Selection नही ले पाते है। इसीलिए आज हमने अपने इस Article में रेलवे फिजिकल टेस्ट दौड़ से जुड़ी सभी Important जानकारी को नीचे Share किया है ताकि Student को Group D Bharti 2020 के बारे में सही जानकारी मिल सके। तो चलिये जानते है
RRB Railway Group D Physical Test Race Full Details In Hindi
अगर आप Railway Group D की जॉब करना चाहते है तो इससे जुड़ीं सभी जानकारियों के बारे में जानकारी का होना बहुत आवश्यक है। क्योंकि इस आज के समय में किसी भी Job को प्राप्त करना आसान नहीं रह गया गया है। इसलिए जिस क्षेत्र में आप अपना भविष्य बनाना चाहते है या नौकरी प्राप्त करना चाहते है, तो आपको उसी क्षेत्र को मध्य नज़र रखकर अपनी तैयारी को क्रमवद्ध करना होगा और जिससे आपके सफल होने के चांस ज्यादा और जल्द होंगे। इसलिए हमारे द्वारा नीचे Post में बताया गया है कि आपको Railway Group D 2022 में नौकरी प्राप्त करने के लिए किन-किन योग्यताओं का होना आवश्यक है। जो कि निम्न प्रकार है –
- Computer Based Test (CBT)
- Physical Efficiency Test (PET)
- Document Verification
सबसे पहले आपको Railway Group D विभाग में Job प्राप्त करने कब लिए ऊपर दी गईं Steps को Pass करके पद हेतु अपनी योग्यता को प्रदर्शित करना होगा। जिसके बाद आवेदक को पूर्ण रूप से नौकरी करने के लिए बुलाया जाएगा।
Male Physical Test
अगर इस पद के लिए कोई पुरुष उम्मीदवार है तो उसके लिए इस नौकरी को प्राप्त करने के लिए एक छोटे से Physical Test को भी पास करना होगा। तभी वह इस इस पद पर कार्यरत होने के लिए विभाग द्वारा चयनित किया जाएगा जो निम्न है –
- उम्मीदवार से सबसे पहले Physical Test को पास करने के लिए 35 किलो वजन को उठाना होगा तथा उसे बिना कहीं रखे 100 मीटर की दूरी की तय करना होगा।
- इसके अलावा आवेदक को 4 मिनट और 15 सेकंड में 1000 मीटर की दूरी को पार करना होगा।
Female Physical Test
जिस प्रकार पुरुष को इस पद पर कार्यरत होने के लिए के लिए एक Physical Test को pass करना होता है। उसी प्रकार महिलाओं को भी एक Physical Test को Pass करना होता है। तभी वह उस पद के लिए चयनित हो सकती है। पर पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं का Physical Test सरल होता है जो निम्न है –
- महिला Candidate को 20 किलो वजन को उठाना होता है तथा बिना कहीं रखे 100 मीटर की दूरी को तय करना होता है।
- इसके साथ ही उन्हें 5 मिनट और 15 सेकंड में 1000 मीटर यानी 1 किलो मीटर की दूरी को पार करना होता है।
Previous Railway Group D Physical Test (PET)
- अगर आपकी किसी Test के दौरान आपके साथ किसी प्रकार की दुर्घटना होती है या आपके किसी प्रकार की चोट लग जाती है तो इसमें Railway की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी।
- Test को Pass करने के लिए आपको केवल एक ही मौका प्रदान किया जायेगा।
- Candidate को परीक्षण से एक घंटे पहले पहुँचकर Report करनी होगी और बिना call Letter के परीक्षण स्थल पर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
- PET पात्र एक योग्यता परिक,परीक्षण होता है। इसलिए जिस दिन Test होता है इसका Result भी उसी दिन विभाग द्वारा जारी कर दिया जाता है.
- Physical Test मे Fitness या गैर फिटनेस होने और अन्य समस्या के बचाव के लिए एक अलग PET committee गठित की जाती है।
Railway Group D की Job से जुड़े कुछ सवाल तथा उनके जबाब –
RRB Railway Group D के लिए कौन व्यक्ति आवेदन कर सकता है?
Railway Group D के लिए विभाग द्वारा उम्र (Age) तक के व्यक्ति का चयन किया जा सकता है?
इस पद के लिए आवेदन करने के लिए हमे कितने शुल्क का भुगतान करना होगा?
Railway Group D 2022 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास क्या-क्या योग्यताओं का होना आवश्यक है?
आप हमसे Facebook Page , Twitter or Instagram से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.
इसे भी पढ़ें:
- 500 Railway SSC General Science GK Question WIth Answers PDF In Hindi Download
- Download Railway Previous Year Asked GK Question in Hindi PDF
- Kiran’s Railway RRB Non Nechnical CBT Question Bank PDF Book In Hindi Download
- Lucent Collection Of 1000 Most Important GK In Hindi Questions & Answers – PDF Download
- General Science PDF Notes in Hindi for Competitive Exams | Download Now
- Non-Technical Group “C” and “D” Railway General Knowledge {रेलवे सामान्य ज्ञान} प्रश्न उतर सहित {GK Questions & Answers} हिंदी में PDF Download करे
- (SSSM ID) मध्य प्रदेश समग्र पोर्टल: MP Samagra ID List ऑनलाइन डाउनलोड
- नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (NSP) 2022: लॉगिन एंड रजिस्ट्रेशन फॉर्म
- PM Scholarship Yojana 2022 – प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना (पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, अंतिम तिथि) आदि की जानकारी
- Jharkhand Ration Card List 2022: झारखंड ई-राशन कार्ड नई सूची कैसे देखे |सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में