9 स्टेप्स में जाने ऑनलाइन आइटीआर फाइल  कैसे करे? 

ITR File Online 

Off-white Banner

www.incometaxindiaefiling.gov.in  पर क्लिक करें।

Off-white Banner

स्टेप 1 

E- Fill‘  के tab पर जाकर Income Tax Return Link पर क्लिक करें।

Off-white Banner

स्टेप 2 

जिस वर्ष का आइटीआर भरना है, उस वर्ष का चुनाव करें।

Off-white Banner

स्टेप 3

 यदि आप ‘Original‘ भरना है, तो वहां जाकर क्लिक करें।

Off-white Banner

ज्यादा जाने 

स्टेप 4

 यदि आप Revised Return भर रहे हैं तो Revised Return पर क्लिक करें।

Off-white Banner

स्टेप 5

 इसके बाद आप Prepare and Submit Online का चुनाव करें और उसे कंटिन्यू बटन पर क्लिक करें।

Off-white Banner

ज्यादा जाने 

स्टेप 6

जो भी आप भर रहे हैं उस फॉर्म को सेव करते रहें, नहीं तो किसी भी वक्त भरी गई सारी जानकारी हट सकती है अर्थात गायब हो सकती है।

Off-white Banner

स्टेप 7

 फॉर्म भरने के बाद वेरिफिकेशन का पेज ओपन होगा। आप चाहे तो उसी वक्त वेरीफाई कर सकते हैं। यदि नहीं तो 120 दिन के अंदर वेरीफाई करना अनिवार्य है।

Off-white Banner

स्टेप 8

अब आपके सामने Preview and Submit Button दिख रहा होगा, इस पर आप क्लिक करें और आईटीआर सबमिट करें।

Off-white Banner

स्टेप 9

इस तरह आप घर बैठे इनकम टैक्स रिटर्न ऑनलाइन भी भर सकते हैं।

Off-white Banner

Final Result

www.incometaxindiaefiling.gov.in

Off-white Banner

Official Website