UPSSSC OTR One Time Registration Online Form 2021 | UPSSSC Recruitment 2022 – दोस्तों आज SarkariExamHelp आप सभी प्रतियोगी छात्रों के बीच UPSSSC OTR One Time Registration के बारे में विस्तार पूर्वक बाटने जा रहे है. UPSSSC OTR One Time Registration क्या है?, Registration कैसे करें? और Online Application Form UPSSSC Registration Portal Login के द्वारा Online कैसे आवेदन (How To Apply) कर सकते है, ये सारी जानकारी हम इस लेख के माध्यम से आपको बताने जा रहे है। जो छात्र UPSSSC Exam 2022 Competitive Exam की तैयारी कर रहे है, तो आप सभी छात्रों के लिए यह लेख पढ़ना काफी महत्वपूर्ण होगा।
UPSSSC OTR Registration Form से Registration करने पर मिलेगा एक Login Account.
- रजिस्ट्रेशन (Registration) करने पर नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवारों को मिलेगा एक Login Account.
- जब भी कोई भर्ती यूपी एसएससी से निकलेगी तो आप लॉग इन अकाउंट से अपनी योग्यता के अनुसार नौकरी के लिए यूपीएससी अप्लाई कर सकते हैं।
- तकनीक के साथ रिक्रूटमेंट का तरीका भी बदल रहा है। UPSSSC OTR Registration Form (उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग) UPSSSC बहुत ही अच्छा ले लिया है। आने वाली भर्तियों में अगर आप फार्म डालने हैं तो आपको बस एक बार रजिस्ट्रेशन करवाना होगा इसे अंग्रेजी में कहते हैं One Time Registration (OTR) यह सुविधा दी जा रही है।
योग्य उम्मीदवार को बार-बार UPSSSC Recruitment की आने वाली भर्तियों में फॉर्म भरना पड़ेगा। बस उनके एक बार OTR रजिस्ट्रेशन से सुविधा मिलेगी जो भर्ती आएगी उसकी जो योग्यता होगा उसके अनुसार क्यों रजिस्ट्रेशन नंबर लिख देना है फिर उस भर्ती के लिए आप का फॉर्म एक्सेप्ट हो जाएगा।
National Recruitment Agency – राष्ट्रीय भर्ती संस्था क्या है? | NRA के बारे में जाने सब कुछ
UPSSSC Recruitment की आने वाली सभी भर्तियों के लिए खाली सीट के लिए अभी से एक बार में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
हर विज्ञापन के लिए बार-बार एप्लीकेशन फॉर्म भरने की जरूरत थोड़ी नहीं है क्योंकि आप एक बार अगर आप ओटीआर रजिस्ट्रेशन करा लेते हैं, तो जो भी भर्ती आएगी अगर आप उसमें योग्य है तो रजिस्ट्रेशन के अनुसार एक क्लिक में आपका उस खाली विज्ञप्ति के लिए आवेदन हो जाएगा।
UPSSSC UP Lekhpal 2022 Syllabus and Exam Pattern in Hindi
one time registration upsssc क्या है?
Candidate को बार-बार डॉक्यूमेंट अपलोड करना नहीं पड़ेगा। बस एक बार OTR एप्लीकेशन ऑनलाइन फॉर्म भरना है। UPSSSC Recruitment का विज्ञापन आने पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना है तब आपका सारा डाटा एप्लीकेशन फॉर्म फिल हो जाएगा। इस र बार-बार फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं है बार-बार।
UPSC Syllabus 2022 In Hindi – Prelims and Mains Exam
एक बार OTR रजिस्ट्रेशन के फायदे
- बार-बार एप्लीकेशन फॉर्म नहीं भरना पड़ता है।
- एक बार ओटीआर रजिस्ट्रेशन करने से उस रजिस्ट्रेशन के नंबर इसे विज्ञप्ति में डालने से आपका एप्लीकेशन फॉर्म भरा जा सकता है बार-बार डिटेल भरने की जरूरत नहीं होती है उसी ओटीआर रजिस्ट्रेशन से आपकी जानकारी उस पद के लिए चली जाती है।
- जो भी विज्ञापन निकला है उसकी न्यूनतम योग्यता आपको पूरी करनी होती है।
- यूपीएससी ओटीआर रजिस्ट्रेशन के समय आप अपनी पूरी योग्यता अनुभव और डॉक्यूमेंट सब अपलोड एक बार में कर देते हैं। उसके बाद जो भी भर्तियां निकलती हैं बस आप अपना वोटर रजिस्ट्रेशन उसमें दर्ज करते हैं आपकी योग्यता है तो आपका फार्म ऑनलाइन मंजूर हो जाता है।
- बार-बार फॉर्म भरने की झंझट से मुक्ति मिल जाती है।
- बार-बार अपना डॉक्यूमेंट अपलोड करने से भी छुटकारा मिलता है।
- UPSSSC OTR मॉड्यूल पर One Time Registration 27 मार्च से शुरू है आप भी करा ले।
UPSESSB UP TGT PGT 2022 Syllabus & Exam Pattern in Hindi
ओटीआर रजिस्ट्रेशन लॉगइन अकाउंट
- ओटीआर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद आपको एक लॉगइन अकाउंट मिलेगा।
- अपनी योग्यता के अनुसार इस लॉगइन अकाउंट के जरिए आप नौकरी के लिए आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं।
- OTR रजिस्ट्रेशन के बाद अभ्यर्थी परीक्षा का चयन करेंगे और निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान कर अप्लाई कर सकेंगे।
मुझे बनना है UPSC टॉपर Revised 5th Edition Free Download Ebook
UPSSSC की वेबसाइट पर विजिट करने के लिए यहां क्लिक करें
कब से शुरु हो गया है यूपीएससी में वन टाइम रजिस्ट्रेशन
- One Time Registration UPSSSC में 27 March से शुरू हो गया है। रजिस्ट्रेशन करते समय कोई आयु सीमा नहीं है। कक्षा 8 पास उम्मीदवार जी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं इसके लिए कोई फीस नहीं देने की जरूरत है।
- आप अपने बारे में जरूरी डिटेल्स दर्ज करना है। और आपकी योग्यता के डाक्यूमेंट्स अपलोड करने हैं। दूसरी और भी जानकारियां दर्ज करनी है।
- UPSSSC की अधिकारीक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां पर क्लिक करें
- तुरंत रजिस्ट्रेशन के लिए यहां पर क्लिक करें ।
General FAQs
ओटीआर का मतलब वन टाइम रजिस्ट्रेशन है। उत्तर प्रदेश अधिनस्थ चयन सेवा बोर्ड की विभिन्न भर्तियों में बार-बार फॉर्म भरने के झंझट से बचने के लिए एक बार ओटीआर रजिस्ट्रेशन आप ने कर लिया और फिर विज्ञापन निकलता है और आपकी योग्यता उस विज्ञापन को भरने के लिए है तो आप बस लॉगिन करते हैं।
अपने OTR नंबर को डाल देते, आपका आवेदन पूरा हो जाता है। OTR Registration करने के लिए निम्नलिखित जानकारी आपको देनी होती है। कोई भी आवेदक ई-फॉर्म के माध्यम से या यूपीएसएसएससी द्वारा संचालित किसी भी पोस्ट के खिलाफ पहले से जमा किए गए आवेदन पत्र के माध्यम से अपना विवरण प्रस्तुत कर सकता है
ई-फॉर्म के माध्यम से ओ.टी.आर.
आवेदक ईमेल और मोबाइल नंबर
आवेदक का नाम
आवेदक लिंग और श्रेणी
आवेदक पिता का नाम और माता का नाम
आवेदक जन्म तिथि
आवेदक राज्य का अधिवास
किसी भी भर्ती एजेंसी के तहत आवेदन फॉर्म के माध्यम से ओटीआर
भर्ती एजेंसी का नाम चुनें
आवेदन पत्र की पंजीकरण संख्या
किसी भी नामित भर्ती एजेंसी के तहत भी आवेदन फॉर्म के माध्यम से UPSSSC OTR रजिस्ट्रेशन से भी आवेदन कर सकते हैं।
OTR करने के यह तरीके नीचे बताए गए हैं-
ओटीपी के माध्यम से
लॉगिन आईडी login ID के रूप में (ईमेल आईडी / मोबाइल नंबर / आधार नंबर अंतिम छह अंक)
ओटीपी (छह संख्यात्मक अंक)
पासवर्ड के माध्यम से
लॉगिन आईडी के रूप में (ईमेल आईडी / मोबाइल नंबर / आधार नंबर अंतिम छह अंक)
आप हमसे Facebook Page , Twitter or Instagram से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.
इसे भी पढ़ें:
- Bihar Board Result 2022: बिहार बोर्ड के नतीजे जारी, मोबाइल पर रिजल्ट कैसे चेक करें
- Bihar Diwas 2021 In Hindi – बिहार दिवस कब और क्यों मनाया जाता है?
- Most Important Know 7 Difference Between Sensex and Nifty – सेंसेक्स और निफ्टी में अंतर क्या है?
- World Radio Day In Hindi: विश्व रेडियो दिवस 13 फरवरी को क्यों मनाया जाता है? | जाने पूरी जानकारी हिंदी में
- UPSC Prelims Exam 2022 – How Can You Prepare for UPSC IAS Prelims Exam In 60 Days?
- उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान 2022 PDF Notes In Hindi
- Lucent Collection Of 1000 Most Important GK In Hindi Questions & Answers – PDF Download
- UPPSC RO/ARO Previous Year Question Papers PDF Notes In Hindi
- UPPSC RO/ARO 2022 Previous Year Solved Question Papers Download PDF Notes in Hindi
- Ghatna Chakra UPPCS & RO/ARO Previous Question Paper with Answer PDF Download