UP Teachers Recruitment 2022 – उत्तर प्रदेश में TGT और PGT की अलग-अलग भारतीयों के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है। UPSESSB ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सूचना जारी की है। लिखित परीक्षा की डेट आने के बाद कैंडिडेट तैयारियों में जुट गए हैं। आपको बता दें कि पिछले 1 साल से यह सब भर्तियों की परीक्षा की तिथि ना घोषित होने के कारण आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों में निराशा थी। लेकिन इधर उत्तर प्रदेश में टीजीटी पीजीटी आदि परीक्षाओं की घोषणा होने के बाद से इन भर्तियों के कंप्लीट होने पर हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा।
UP Teachers Recruitment 2022
UP TGT/ PGT Exam 2022 – उत्तर प्रदेश में टीचर रिक्रूटमेंट के लिए भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे लाखों कैंडिडेट के चेहरे पर मुस्कान आ गई है। दरअसल बात यह है कि यह अभ्यर्थी नौकरी के लिए आवेदन किया था लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन की वजह से परीक्षा की तिथि घोषित नहीं हो रही थी।
इसे भी पढ़ें:
- UP Teacher Recruitment 2022: PGT TGT VACANCY की पूरी जानकारी, (UPSESSB)
- Latest News UPSESSB TGT PGT न्यूज़ अपडेट – टीजीटी, पीजीटी भर्ती लिखित परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई, जानिए
- Bihar D.El.Ed Admission 2021: Online Application Form, Eligibility Criteria, Admit Card, Result, Date, Fees, Counselling, Syllabus & Exam Pattern Details in Hindi
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB) ने एडेड माध्यमिक कॉलेजों की ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) भर्ती की लिखित परीक्षा रिटर्न (Written Examination) कराने का टाइम टेबल जारी कर दिया है।
अगर आप आधिकारिक रूप से इन भर्तियों को कराने वाली अधिकारी वेबसाइट UPSESSB पर एलान की गई परीक्षा की तारीख को का नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
इन तारीखों को होगी परीक्षा
आपको बता दें कि UPSESSB के द्वारा 15 मार्च, 2021 को TGT के 12603 और PGT के 2595 पदों पर विज्ञापन का नोटिफिकेशन जारी किया गया था। इन सभी पदों के लिए 20 मई तक ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख मुकर्रर की गई थी। आपकी जानकारी में यह बात होनी चाहिए कि इसमें करीब 12.5 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
आधिकारिक सूचना के अनुसार TGT के पदों के लिए परीक्षा का आयोजन 07 और 08 अगस्त 2021 को और PGT के पदों के लिए परीक्षा का आयोजन 17 और 18 अगस्त 2021 को कराने का निर्णय लिया गया है।
2016 के टीजीटी भर्ती की भी होगी परीक्षा
UPSESSB ने TGT 2016 जीव विज्ञान की लिखित परीक्षा भी कराई जाएगी। जीव विज्ञान विषय की टीजीटी 2016 की परीक्षा 31 जुलाई 2021 को कराने का नोटिफिकेशन जारी हुआ है। आपको बता दें कि जीव विज्ञान की परीक्षा के लिए कुल 67 हजार से अधिक कैंडिडेट बायोलॉजी टीजीटी टीचर के 304 पदों के लिए परीक्षा में बैठेंगे। आपको बता दें कि अध्यापक पोस्ट के लिए टीजीटी 2016 की कई विषयों की परीक्षाएं समय पर हुई और उन पर नियुक्ति भी हो गई लेकिन जीव विज्ञान विषय को टीजीटी में नोटिफिकेशन के बाद अमान्य कर दिया गया था। टीजीटी 2016 की जीव विज्ञान की परीक्षा नहीं कराई गई इसके बाद मामला अभ्यर्थियों द्वारा न्यायालय तक ले जाया गया। अब जीव विज्ञान विषय की टीजीटी परीक्षा 30 जुलाई 2021 को करवाई जाएगी।
General FAQs
टीजीटी और पीजीटी के लिए परीक्षा की तारीख कब है?
सरकारी जॉब से संबंधित सभी अपडेट न्यूज़ के लिए वेबसाइट को सब्सक्राइब जरूर कर लीजिए ताकि आपको समय पर जानकारी मिलती रहे।
आप हमसे Facebook Page , Twitter or Instagram से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.
इसे भी पढ़ें:
- SSC Exam कैलेंडर 2020-2021 संशोधित @ Ssc.Nic.In: एसएससी सीजीएल, सीएचएसएल, जीडी कांस्टेबल, सीपीओ, आशुलिपिक और अन्य परीक्षाओं की स्थगित परीक्षा तिथियों की जाँच करें
- बिहार STET भर्ती मामला: पात्रता परीक्षा पास सभी मिलेगा शिक्षक बनने का मौका
- UPSSSC PET, CET 2021: राजस्थान में भी में लागू होगी प्रारम्भिक पात्रता परीक्षा
- मध्यप्रदेश में DSP के पदों पर भर्ती, सैलरी ₹100000 से ज्यादा| MPPSC Police Recruitment 2021| जाने यूपीएसआई 2021 परीक्षा डेट कब?
- UP बेसिक शिक्षा परिषद: 69000 भर्ती में बचे खाली पड़े 6696 पदों पर काउंसलिंग और नियुक्ति प्रक्रिया घोषित
- 69000 सहायक अध्यापक भर्ती प्राइमरी का मास्टर 5500 से अधिक पदों पर भर्ती को पर तीसरी सूची आज
- Western Railway Apprentice Jobs 2021 | पश्चिमी रेलवे 3591 अपरेंटिस भर्ती
- IBPS RRB भर्ती 2021: संशोधित नोटिफिकेशन ग्रामीण बैंकों में 12 हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती | अंतिम तारीख 28 जून
- शिक्षक भर्ती लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट : NEW UP 51000 TEACHER VACANCY| 51 हजार प्राइमरी टीचर की भर्ती उत्तर प्रदेश में जल्द| UPTET 2011 से लेकर 2018 तक समायोजन| शिक्षामित्र समायोजन
- सबसे सस्ता स्मार्टफोन JioPhone Next? 5G Mobile जानिए इसके फीचर्स