SBI Bank Apprentice Recruitment 2023 | एसबीआई बैंक में 6160 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

SBI Bank Apprentice Recruitment 2023 – हेलो दोस्तों SarkariExamHelp में आपका स्वागत है। आज हम आपके समक्ष SBI Bank Apprentice Recruitment 2023 सम्बंधित जानकारी शेयर कर रहे है। एसबीआई बैंक में 6160 पदों पर भर्ती के Notification जारी कर दिया गया है। भारतीय स्टेट बैंक में संपूर्ण भारत में ग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएट अभ्यार्थियों के लिए जो बैंकिंग क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, ऐसे होनहार महिला एवं पुरुष उम्मीदवार के लिए विभिन्न पदों पर एसबीआई बैंक भर्ती 2023 के लिए बैंकिंग जॉब फॉर फ्रेशर्स नोटिफिकेशन जारी किया है।

अवश्य पढ़ें:

SBI Bank Apprentice Recruitment 2023

SBI Bank Apprentice Recruitment 2023
SBI Bank Apprentice Recruitment 2023

एसबीआई बैंक भर्ती 2023 के लिए जो भी उम्मीदवार इच्छुक है वह बहुप्रतीक्षित भर्ती हेतु स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के लिए योग्य ऐसे उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले अपना आवेदन कर सकते हैं योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो इस पद हेतु निर्धारित पात्रता रखते हैं ऐसे सभी अभ्यार्थी SBI Current Job Vacancy 2023 Online Form प्रस्तुत कर सकते हैं। एसबीआई बैंक नोटिफिकेशन से जुड़ी सभी जानकारी जैसे number of posts, application process, selection process, educational qualification, age, departmental notification, last date, application fee एवं अन्य सभी जानकारी जानने के लिए आजकल यह पोस्ट ध्यान पूर्वक अवश्य पढ़ें।

Quantitative Aptitude Questions With Answers PDF Download

SBI Apprentice Recruitment 2023 Online Form

अगर आप भी बैंकिंग सेवा में जाना चाहते है तो हम आपको बता दे, कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अप्रेंटिस के कुल 6160 पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी कि है। इस भर्ती के लिए स्नातक उत्तीर्ण ही आवेदन कर सकते है। तो अगर आप भी इस भर्ती के लिए योग्य है तो पूरी जानकारी को पढ़े और अप्रेंटिस पद के लिए आवेदन करे।

SBI Apprentice Recruitment 2023 Apply Online अगर आप भी इस पद के लिए आवेदन करना चाहते है।तो नीचे दी गयी पूरी जानकारी पढ़े और जाने कि इस पद के लिए आपकी शैक्षिक योग्यता, उम्र सीमा कितनी होनी चाइये। और इससे जुडी अन्य जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। और अधिक जानकारी के लिए आप SBI द्वारा जारी किया गया SBI Apprentice Recruitment Notification डाउनलोड करके पढ़ सकते है।

SBI Bank Jobs 2023 Notification – Highlights

भर्ती का नामएसबीआई अप्रेंटिस भर्ती 2023
भर्ती बोर्ड का नामस्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)
पद का नामअप्रेंटिस
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
कुल पदों की संख्या6160 पद
आधिकारिक वेबसाइटhttps://sbi.co.in

Download IBPS Clerk 2023 Prelims Practice Set 1 To 6 & Previous Papers PDF

एसबीआई बैंक अपरेंटिस 6160 पदों पर भर्ती SBI Bank Apprentices Recruitment to 6160 Posts|

बैंकिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाने वाले विद्यार्थी State Bank of India में SBI Apprentice Recruitment 2023 के लिए जल्द से जल्द अपना आवेदन कर सकते हैं। पूरे भारत में स्नातक पास ऐसे सभी विद्यार्थी जो एसबीआई अप्रेंटिस (SBI Apprentices) बनने की इच्छा रखते हैं, महिला या पुरुष सभी के लिए अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए SBI Bank Job Notification आमंत्रित करता है। एसबीआई बैंक अपरेंटिस भर्ती 2023 के लिए योग्य उम्मीदवार विभाग द्वारा तय किए गए सभी शैक्षणिक योग्यता और जरूरी दस्तावेजों के साथ दिए गए प्रारूप में अपना आवेदन कर सकते हैं। यह आवेदन निर्धारित प्रारूप में एसबीआई अप्रेंटिस ऑनलाइन फॉर्म के द्वारा ही कर सकते हैं। SBI Apprentice Job 2023 से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी उम्मीदवार के लिए रिक्त पद अन्य विवरण जैसे Notification PDF, Eligibility Criteria, Application Form की जानकारी नीचे दिए गए हैं। सारी जरूरी जानकारी पाने के लिए आप आज का लेख को विस्तार पूर्वक पढ़ें।

IBPS Clerk 2016 Mains Model Question Paper PDF Download करे

एसबीआई अप्रेंटिस स्टेट वाइज पोस्ट | SBI Bank Apprentice State Wise Post Details

पदों का विवरण SBI यानी State Bank of India अपरेंटिस जॉब 2023 भर्ती के लिए आवेदन करने वाले होनहार भारतीय अभ्यार्थी भारतीय स्टेट बैंक द्वारा जारी नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक अवश्य पढ़ें। भारतीय स्टेट बैंक द्वारा जारी किया गया दूसरा जिस में राज्यवार (State-wise) पदों का विवरण दिया गया है। उसी के आधार पर नीचे तालिका दी जा रही है।

State NameNumber of Posts
Uttar Pradesh875
Bihar50
forest of bushe25
Madhya Pradesh75
Chhattisgarh75
Rajasthan650
Himachal Pradesh200
haryana150
Punjab365
Uttarakhand125
pondicherry10
Tamil Nadu90
Telangana125
Odisha400
Kerala75
andhra pradesh100
Maharashtra375
Arunachal Pradesh20
unequal250
Manipur20
the abode of clouds20
Mizoram20
Nagaland20
Tripura20
Karnataka200
West Bengal715
Gujarat800
Andaman and Nicobar Islands10
Sikkim25
J&K100
Chandigarh25
ladakh10
Goa50
Total Posts6160

एसबीआई अप्रेंटिस के लिए पात्रता | SBI Apprentice Eligibility 2023

SBI Apprentice Job 2023 के लिए एसबीआई के विभाग द्वारा निर्धारित किए गए शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification) विवरण जिसमें आयु सीमा की जानकारी दी गई है। योग्यता एवं एसबीआई अप्रेंटिस (SBI Apprentice)आयु से संबंधित जानकारी हम नीचे दे रहे हैं। यहाँ विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए एसबीआई की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।

Educational QualificationGraduate
Age-Limit20 – 28
Age Relaxationas per norms

एसबीआई अप्रेंटिस नोटिफिकेशन डेट | SBI Apprentice Notification Date

SBI Bank Apprentice Notification 2023 – SBI Bank Operating Online Application Process आवेदन करने की प्रक्रिया 1 सितम्बर 2023 से 21 सितम्बर 2023 तक शुरू हो गई है यह आवेदन आप ऑनलाइन द्वारा प्रस्तुत कर सकते हैं SBI Apprentice Exam Date एवं अन्य जानकारी आपको नीचे मिल जाएगी नई नई जानकारी जानने के लिए आप हमारे आप हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे हैं

आवेदन से जुडी महत्वपूर्ण तिथियाँ

आवेदन शुरू होने की तिथि01/09/2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि21/09/2023
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि21/09/2023
परीक्षा तारीखअविज्ञापित
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीखपरीक्षा से पहले
SBI Apprentice Recruitment रिजल्ट जारी होने की तारीखअविज्ञापित

जाने कितनी होगी आवेदन फीस

जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस300/- रुपये
एससी/एसटीशून्य/- रुपये
परीक्षा शुल्क का भुगतान करने का मोडडेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान

परीक्षा के लिए आवेदन फीस आप ऊपर दिए गए किसी भी मोड के द्वारा कर सकते है।

जाने इस पद पर आवेदन करने के लिए क्या होनी चाइये आपकी आयु

  • आयु सीमा – 01/08/2023
  • न्यूनतम आयु – 21 वर्ष
  • अधिकतम आयु – 28 वर्ष

नोट:- ऊपर दी गए आयु सीमा के अलावा नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।

एसबीआई अप्रेंटिस एप्लीकेशन फॉर्म 2023 – आवेदन कैसे करें (How To Apply)

State Bank of India Apprentices Online Application एसबीआई के आधिकारिक वेबसाइट onlinesbi.com के माध्यम से आप आवेदन कर सकते हैं। SBI Apprentice Online Application Form प्रस्तुत करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करें होनहार उम्मीदवार स्वयं अपना ऑनलाइन एप्लीकेशन फील कर सकते हैं

अगर आप SBI Apprentice Recruitment 2023 के लिए आवेदन करना चाहते है तो नीचे दी गयी जानकारी के द्वारा आप काफी आसानी से आवेदन प्रक्रिया पूरी कर पाएंगे। अप्रेंटिस पद की भर्ती के लिए उम्मीदवार 01/09/2023 से 21/09/2023 के बीच ही आवेदन कर पाएंगे, आप आवेदन करने से पहले एसबीआई अप्रेंटिस भर्ती अधिसूचना को जरुर पढ़ें,ताकि आप जाँच सके की आप इस पद के लिए योग्य है या नहीं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए निर्देशो का पालन करे।

  • अप्रेंटिस पद के आवेदन के लिए आपको SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • आवेदन की प्रक्रिया करते वक़्त अपने पास सारे जरुरी दस्तावेज़ रखे। जैसे आईडी प्रूफ जैसे – पैन कार्ड/ आधार कार्ड। मार्कशीट, पहचान पत्र, पता विवरण, अपनी फोटो, हस्ताक्षर और अन्य ज़रूरी दस्तावेज़ ज़रूर रखे।
  • इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए “आवेदन करे” बटन पे क्लिक करे और और आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू करे, नए पेज पे आपसे जानकारी मांगी जाएगी उसे वह पे दर्ज़ करे।
  • जानकारी दर्ज़ करने के बाद आपको SBI Apprentice Recruitment Registration Fees जमा करनी होगी। फीस जमा करने से पहले ये सुनिश्चित कर ले की अपने फॉर्म सारी जानकारी सही ढंग से भरी। ये जांचने के बाद आप ऑनलाइन माध्यम से फीस का भुगतान कर दे।
  • आवेदन फॉर्म को सबमिट कर के बाद जब आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो जाए तो, SBI Apprentice Exam Form 2023 फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर उससे अपने पास रखे।

सरकारी नौकरी रिक्वायर्ड डॉक्यूमेंट – Required Documents

सरकारी नौकरी के लिए आवश्यक दस्तावेज

सबसे पहले आप पहचानने किसी भी सरकारी काम के लिए तू आपके पास कुछ अति आवश्यक दस्तावेज होना अनिवार्य है इन्हीं दस्तावेजों के द्वारा आप किसी भी तरह का फॉर्म किस कर सकते हैं।

  • educational qualification certificate
  • identity card
  • residence certificate
  • caste certificate
  • employment registration certificate
  • date of birth certificate
  • Passport Size Photo

एसबीआई अप्रेंटिस चयन प्रक्रिया – Selection Process

SBI Bank Apprentice Recruitment Selection Process – SBI Apprentice vacancy 2023 हेतु भारतीय स्टेट बैंक नेम उम्मीदवारों के चयन हेतु उचित प्रक्रिया का आयोजन किया है जिसके द्वारा इस चयन में क्रमवार चुने गए अभ्यार्थी जो सफल होंगे उन्हें ही इस पद हेतु चुना जाएगा

  • written test
  • medical test
  • Verification of documents

एसबीआई अप्रेंटिस एग्जाम की चयन प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी पाने के लिए आप एसबीआई के ऑफिशल नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़ें एसबीआई अप्रेंटिस वैकेंसी हेतु आवेदन भी एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट के लिंक पर ही जाकर करें

SBI Bank Recruitment 2023 – Important Links

State Bank of India Apprentice Recruitment 2023 : Apply OnlineClick Here
SBI Bank Recruitment 2023 Notification PDF DownloadClick Here

आप हमसे Facebook Page , Twitter or Instagram से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.


इसे भी पढ़ें:

Leave a Comment