MP Vyapam Jail Prahari Previous Paper PDF – मध्य प्रदेश जेल प्रहरी भर्ती Exam की पूरी जानकारी

MP Vyapam Jail Prahari Previous Paper PDF Download – दोस्तों आज SarkariExamHelp आप सभी छात्रों के बीच MP Vyapam Jail Prahari भर्ती से सम्बंधित जानकारी शेयर कर रहा है। इस लेख के माध्यम से आप सभी छात्र MP Vyapam Jail Prahari Vacancy Deatils, Previous years Papers PDF Download, MP Vyapam Jail Prahari Syllabus & Exam Pattern आदि की जानकारी पढ़ने को मिलेंगी।

हाल ही में मध्यप्रदेश में जेल प्रहरी के पद के लिए वैकेंसी निकाली गई थी। मध्य प्रदेश जेल प्रहरी वैकेंसी Madhya Pradesh Professional Examination Board (MPPEB) द्वारा जारी किया गया है। इस लेख में हम आपको इसी MP Vyapam Jail Prahari Vacancy के बारे में जानकारी देंगे।

Also Read:

इस लेख में हम आपको MP Jail Prahari Recruitment के बारे में पूरी जानकारी देंगे। इसके तहत हम आपको बताएंगे कि एमपी जेल प्रहरी का सिलेबस 2022 (mp jail prahari syllabus) क्या है? mp jail prahari Exam Date क्या है?। इसके अलावा MP Vyapam Jail Prahari Previous Paper PDF Download के बारे में भी बताएंगे। इससे आपको पता चल जाएगा कि MP Vyapam Jail Prahari exam में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं।

अवश्य पढ़ें:

Table of Contents

MP Jail Prahari Vacancy Details – एमपी जेल प्रहरी वैकेंसी

MP Vyapam Jail Prahari Previous Paper PDF
MP Vyapam Jail Prahari Previous Paper PDF Download

एमपी जेल प्रहरी की कुल 282 वैकेंसी निकाली गई है। इन पदों पर भर्ती लिखित परीक्षा तथा शारिरिक परीक्षा के द्वारा पूरी की जाएगी।

NameMP Vyapam (मध्य प्रदेश व्यापम)
Post NameJail Prahari
No. of Vacancies2112
CategoryPrevious Papers | Syllabus
Exam DateUpdated Soon
Official Websitepeb.mp.gov.in

MP Jail Prahari Exam Date – एमपी जेल प्रहरी एग्ज़ाम डेट

एमपी जेल प्रहरी का एग्ज़ाम डेट कई कारणों से बढ़ाया गया है। पहले ये परीक्षा नवंबर के शुरुआत में ही होना तय था। लेकिन कुछ कारणों से एग्ज़ाम डेट को आगे बढ़ा दिया गया था। वर्तमान में जो जानकारी दी गयी है उसके अनुसार MP Jail Prahari Exam जल्द ही आयोजित की जाएगी।

MP Vyapam Jail Prahari Syllabus 2023 – व्यापम जेल प्रहरी का सिलेबस 2023

सभी पदों पर भर्तियां लिखित तथा शारिरिक परीक्षा के आधार पर ली जाएंगी। जैसा कि ऊपर बताया गया है, परीक्षा का आयोजन जल्द किया जाएगा। ये परीक्षा 100 अंकों की होगी।

अब Madhya Pradesh Vyapam Jail Prahari Syllabus की बात करें तो इसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, अंग्रेज़ी, General Mathematics तथा General Science जैसे विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे।

MP Vyapam Jail Prahari Syllabus for General Knowledge

MP Jail Prahari Syllabus for General Hindi

  • वर्तनी की सामान्य अशुद्धियाँ
  • शब्द  रूप
  • शब्दों के स्त्रीलिंग
  • एकवचन और बहुवचन
  • मुहावरा व उनका अर्थ
  • अशुद्ध वाक्यों के शुद्ध रूप
  • विलोमार्थी शब्द
  • समानार्थी व पर्यायवाची शब्द
  • अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
  • कहावतें व लोकोक्तियां के अर्थ
  • संधि विच्छेद
  • क्रिया से भाववाचक संज्ञा बनाना
  • रचना एवं रचयिता इत्यादि

Madhya Pradesh Vyapam Jail Prahari Syllabus for General English

  • Vocabulary
  • Tenses
  • Synonyms & Antonyms
  • One Word Substitution
  • Reading Comprehension
  • Fillers
  • Idioms & Phrases
  • Active & Passive Voice
  • Direct & Indirect Speech.
  • Transformation of Sentences.
  • Para Jumbles

MP Vyapam Jail Prahari Syllabus for Mathematics

  • Number System
  • Average
  • Time & Work
  • Percentage
  • Mixtures & Allegation
  • Problems on Ages
  • Profit & Loss
  • Interest
  • Discount
  • Ratios & Proportion
  • Mensuration etc.

MP Jail Prahari Syllabus for General Science

  • Physics
  • Chemistry
  • Biology
  • Environment issues etc.

MP Vyapam Jail Prahari Exam Pattern 2023

प्रत्येक विषय से 20-20 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे तथा कुल प्रश्नों की संख्या 100 होगी। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिए जाएंगे। एक बात ये भी ध्यान में रखें कि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए आपके 0.25 अंक काट भी लिए जाएंगे। इससे पता चलता है कि यहां नेगेटिव मार्किंग की व्यवस्था होगी। इस परीक्षा में सफल होने वाले छात्रों का चुनाव Physical Test के लिए किया जाएगा।

SubjectsTotal QuestionsTotal MarksDuration
General Knowledge1001002 Hours
General Hindi
General English
General Mathematics
General Science
Total1001002 Hours

MP Vyapam Jail Prahari Physical Test – एमपी व्यापम फिजिकल टेस्ट

लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन फिजिकल टेस्ट के लिए किया जाएगा। फिजिकल टेस्ट के अंर्तगत सबसे पहले दौर में भाग लेना होगा। दौर में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को ही फिजिकल टेस्ट के अगले चरण यानी गोला फेंक में शामिल होने का मौका मिलेगा। दौर में असफल होने वाले अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया में अयोग्य कर दिया जाएगा।

Physical Standards Test (PST)

दौर की बात करें तो पुरुषों को 800 मीटर की दूरी 2 मिनट 50 सेकेंड में पूरी करनी होगी। महिलाओं को इतनी ही दूरी तय करने के लिए 4 मिनट का समय दिया जाएगा। Ex-Serviceman तथा Home Guard से संबंधित अभ्यर्थियों को 800 मीटर की ही दूरी तय करने के लिए 3 मिनट 15 सेकेंड का समय दिया जाएगा।

फिजिकल टेस्ट के तहत सबसे पहले ये देखा जाएगा कि आवेदक पूरी तरह से स्वस्थ होना चाहिए। आवेदकों के दोनो ही आंखों की रौशनी इस पद के लिए तय मानक के बिल्कुल अनुरूप होनी चाहिए। अगर ये सब कुछ सही है तो इसके बाद अभ्यर्थियों की लंबाई देखी जाएगी। MP Vyapam Jail Prahari Height पुरुषों के लिए 165 CM तथा Chest 83 CM होनी चाहिए। महिला अभ्यर्थी के लिए हाइट 158 CM तय है।

GenderHeightChest
Male Candidate165 cms83 cms
Female Candidate158 cms

फिजिकल टेस्ट भी 100 अंकों का होगा। दौर तथा Shotput में प्रदर्शन के आधार पर अभ्यर्थियों को अंक दिए जाएंगे।

Physical Efficiency Test (PET)

Shotput की बात करें तो दौर में सफल होने वाले को इसमें शामिल होने का मौका मिलेगा। पुरुषों को Shotput में 7.260 किलो का वजन 20 फिट तक फेंकना होगा। महिलाओं को 4 किलो का वजन 16 फिट तक फेंकना होगा। वहीं, Ex-Serviceman तथा Home Guard से संबंधित अभ्यर्थियों को 7.260 किलो का वजन 15 फिट तक फेंकना होगा

TestMale CandidateFemale CandidateEx-Servicemen & Home Guard
800 Meters Race2 Min 50 Sec4 Minute3 Min 15 Sec
ShotPut 20 feet (Weight 7.260Kg)16 feet (Weight 4Kg)15 feet (7.260Kg)

MP Jail Prahari Previous Paper – एमपी जेल प्रहरी प्रीवियस पेपर

MP Jail Prahari Exam Preparation अच्छे से हो, इसके लिए ज़रूरी है कि छात्रों को MP Jail Prahari Syllabus 2023 की पूरी जानकारी होनी चाहिए। ये तो ऊपर हमने बता दिया है। सिलेबस की जानकारी के साथ साथ MP Jail Prahari Previous Year Question की भी जानकारी होना महत्वपूर्ण है। इससे पता चलता है कि किस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं।

इस लिए हम आपको यहाँ MP Jail Prahari Previous Paper उपलब्ध करवा रहे हैं। आप MP Jail Prahari Previous Paper Download कर के इसे बेहतर तरीके से समझ सकते हैं।

MP Vyapam Jail Prahari Previous Paper Download

Previous Paper NameDownload Link
MP Jail Prahari Paper 2015 PDFआप यहां से download कर सकते हैंDownload PDF
Madhya Pradesh Jail Prahari Previous Papers PDFDownload PDF
MP Jail Prahari Solved Paper 2015Download PDF
MP Prahari Old Question Paper pdfDownload PDF
MP Vyapam Jail Prahari Question Papers pdfDownload PDF
Download Jail Prahari Written Exam Question PapersDownload PDF
MP Vyapam Recruitment 2018 Question PapersDownload PDF
Madhya Pradesh Jail Prahari Old Question Papers 2015 PdfDownload PDF

इन सभी को डाउनलोड कर ध्यानपूर्वक पढ़ते हुए आप बेहतर ढंग से एग्जाम के लिए अच्छी तैयारी कर पाएंगे।

MP Jail Prahari General FAQs

मध्यप्रदेश जेल प्रहरी की परीक्षा कब है?

मध्य प्रदेश जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा जल्द आयोजित किया जायेगा।

व्यापम जेल प्रहरी के लिए कितने पदों पर वैकेंसी निकली है?

282 पदों के लिए मध्य प्रदेश व्यापम में जेल प्रहरी पदों पर वैकेंसी निकली है।

MP Jail Prahari में चयन किस आधार पर होगा?

लिखित परीक्षा (Written Exam) तथा शारिरिक जांच (Physical Test) के आधार पर।

क्या MP Jail Prahari Exam में Negative Marking होगा?

हां, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काट लिए जाएंगे।

MP Jail Prahari Exam कितने अंकों का होगा?

200 अंको का – इसमें 100 अंक के लिखित परीक्षा तथा 100 अंक फिजिकल टेस्ट के होंगे।

MP Jail Prahari Admit Card कब जारी होगा?

इसकी तारीख जारी नहीं कि गयी है। परीक्षा के कुछ पहले जारी हो सकता है।

MP Jail Prahari Exam mode क्या होगा?

Online

एमपी जेल प्रहरी के लिए आवश्यक लंबाई कितनी है?

पुरुषों के लिए 162 सेंटीमीटर तथा महिलाओं के लिए 158 सेंटीमीटर

एमपी जेल प्रहरी का वेतन कितना होगा?

Rs. 19500- 62000/- रुपए ग्रेड पे।

मध्यप्रदेश जेल प्रहरी पद पर आवेदन कैसे करें?

ऑफिसियल वेबसाइट http://peb.mp.gov.in/e_default.html के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


आप हमसे Facebook Page से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.

इसे भी पढ़ें:-

Author

  • Sarkariexamhelp 1

    The SarkariExamHelp team consists of passionate educational professionals and writers dedicated to delivering accurate and current information about online education, career opportunities, and government exams. With years of experience, the team aims to empower readers with the knowledge they need to make informed decisions.

    View all posts

Leave a Comment