MP Cooperative Bank Syllabus PDF पाठ्यक्रम 2024, Exam Pattern मार्किंग स्कीम

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

MP Cooperative Bank Syllabus PDF Download 2024 के बारे में आपको हम जानकारियां उपलब्ध करा रहे हैं। आपको बता दें कि 28 मार्च को MP Cooperative Bank की परीक्षा scheduled जारी कर दिया गया है। ‌ यह परीक्षा  online आयोजित होगी। 2254 क्लर्क की पोस्ट के लिए आपने आवेदन किया है तो तैयारी शुरू कर दीजिए। एग्जाम पैटर्न मार्किंग स्कीम और सिलेबस को ध्यान में रखते हुए तैयारी करने से आपको लाभ मिलेगा। MP Cooperative Bank 2024 की भर्ती में आपको अवश्य सफलता प्राप्त होगी। इस आर्टिकल में हम आपको मध्य प्रदेश कॉपरेटिव बैंक के पाठ्यक्रम MP Cooperative Exam pattern और Marking Scheme के बारे में बताने जा रहे हैं। परीक्षा की तैयारी करने के लिए यह पोस्ट आप के लिए बहुत उपयोगी है।

मध्य प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक पाठ्यक्रम एक नजर में

MP Cooperative Bank Syllabus पाठ्यक्रम 2024, Exam Pattern मार्किंग स्कीम
MP Cooperative Bank Syllabus पाठ्यक्रम 2024, Exam Pattern मार्किंग स्कीम

MP Cooperative Bank Syllabus 2024

Recruitment BodyMadhya Pradesh (MP) Cooperative Bank
Post NameClerk
CategorySyllabus
Mode of ExamOnline
Exam DateMarch 2024
Marking Scheme1 mark for each question
Negative Marking0.25
Selection ProcessComputer Based Test
Official website         apexbank.in

MP Cooperative Bank Admit Card 2024 Out- Click to Check

Madhya Pradesh cooperative bank exam pattern

परीक्षा की तैयारी करने वाले कैंडिडेट को MP Cooperative Bank Exam Pattern 2024 के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए तभी वह बेहतरीन तैयारी कर सकते हैं। नियुक्ति (appointment) के लिए आपको बेहतरीन मार्क्स हासिल करना जरूरी है। यह परीक्षा ऑनलाइन होगा।

बात करते हैं परीक्षा पैटर्न के बारे में तो आपको बता दें कि मध्य प्रदेश कॉपरेटिव बैंक एग्जाम परीक्षा पैटर्न 2024 के अनुसार ऑनलाइन परीक्षा 2 घंटे की होगी। इसमें 200 mcq क्वेश्चन पूछे जाएंगे।

प्रत्येक सही प्रश्न के एक नंबर दिए जाएंगे। जबकि गलत प्रश्न के उत्तर के लिए नेगेटिव मार्किंग भी है। negative marking यानी कि एक चौथाई अंक गलत काट लिए जाएंगे। There will be a negative marking of 0.25 marks for each incorrect answer.

पाठ्यक्रम एक नजर में

इससे परीक्षा में 5 sections से प्रश्न पूछे जाएंगे। MP Cooperative Bank Syllabus निम्नलिखित है।

  1. Reasoning Ability,
  2. Quantitative Aptitude,
  3. General Awareness,
  4. English Language,
  5. Computer Knowledge.

एक नजर में MP Cooperative Bank Exam Pattern 2024

SectionNo. of QuestionsMarksAllotted Time
Reasoning Ability404025 minutes
Quantitative Aptitude404030 minutes
General Awareness404020 minutes
English Language404025 minutes
Computer Knowledge404020 minutes
Total200200120 minutes

MP Cooperative Bank Syllabus 2024

योग्यता संबंधित प्रश्नों को सॉल्व करने के लिए सिलेबस, सिलेबस में पांचों सेक्शन से योग्यता पर सवाल पूछे जाएंगे मतलब कि ऐसे प्रश्न जो आपकी योग्यता को जांचने में सक्षम हो। सीधे-सीधे तर्कशक्ति और ज्ञान शक्ति के साथ  सोचने की समझने की क्षमता वाले क्वेश्चंस पांचों सेक्शन में पूछे जाएंगे।

मध्य प्रदेश कॉर्पोरेशन बैंक के सिलेबस को ध्यान से देखिए इस से अध्ययन करने पर ही आपको सफलता मिले। अंग्रेजी के साथ आपका कंप्यूटर में भी अच्छी पकड़ होनी चाहिए इसके कार्यक्रम के अनुसार आपको इसमें की तैयारी करना आवश्यक है।
आपको हम मध्य प्रदेश से कारपोरेशन बैंक के पाठ्यक्रम जाने सिलेबस के बारे में विस्तृत जानकारी नीचे इस पोस्ट पर दे रहा है लेकिन इससे पहले महत्वपूर्ण टिप्पणी जरूर पढ़ने जो आपके परीक्षा की तैयारी के लिए मददगार होगा।
रीजनिंग और क्वांटिटी एप्टिट्यूड से रिलेटेड क्वेश्चन्स को हर दिन सॉल्व करें इससे आप में confidence आएगा और आपकी speed बढ़ेगी साथ में एक accuracy  भी आएगी।

Reasoning Ability

  • Syllogism
  • Order and Ranking
  • Puzzles
  • Seating Arrangements
  • Direction Sense
  • Blood Relation
  • Coding-Decoding
  • Machine Input-Output
  • Inequalities
  • Alpha-Numeric-Symbol Series
  • Data Sufficiency
  • Logical Reasoning, Statement, and Assumption
  • Passage Inference

MP Cooperative Bank Syllabus for Quantitative Aptitude

  • Conclusion and Argument
  • Average
  • Age Problems
  • Quadratic Equation
  • Number Series
  • Percentage
  • Simplification and Approximation
  • Pipes & Cistern
  • Time & Work
  • Speed Time & Distance
  • Simple Interest & Compound Interest
  • Data Interpretation
  • Problems on L.C.M and H.C.F
  • Partnership
  • Probability
  • Profit and Loss
  • Permutation & Combination

MP Cooperative Bank Syllabus for English Language

  • Fillers
  • Reading Comprehension
  • Cloze Test
  • Sentence Errors
  • Vocabulary based questions
  • Sentence Improvement
  • Jumbled Paragraph
  • Paragraph Based Questions
  • Paragraph Conclusion
  • Paragraph /Sentences Restatement

MP Cooperative Bank Syllabus for General Awareness

  • National Current Affairs
  • Static Awareness
  • Static Banking
  • Currencies & Capitals
  • Financial Awareness
  • Banking Awareness
  • International Current Affairs
  • Sports Abbreviations
  • Govt. Schemes and Policies

MP Cooperative Bank Syllabus for Computer Awareness

  • Networking Software & Hardware
  • History of Computers
  • Fundamentals of Computer
  • Future of Computers
  • Security Tools
  • Basic Knowledge of the Internet
  • Computer Languages
  • Computer Shortcut Keys
  • Database
  • Input and Output Devices
  • MS Office

General FAQs

मध्य प्रदेश कारपोरेशन बैंक की परीक्षा कब है?

मध्य प्रदेश कॉर्पोरेशन बैंक क्लर्क ग्रेड की परीक्षा 28 मार्च को आयोजित होगा।

मध्य प्रदेश कॉरपोरेशन बैंक 2024की परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

इस परीक्षा की तैयारी करने के लिए आपको सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को बड़ा ध्यान से समझना है। सबसे पहले आपको बता दें कि मध्य प्रदेश कारपोरेशन बैंक 2024 की क्लर्क परीक्षा ऑनलाइन आयोजित होगी। इसमें निगेटिव मार्किंग है एक गलत आंसर में आपके 1/4 नंबर काटे जाएंगे। कुल 200 प्रश्न करना है और 200 अंकों का प्रश्न है। मात्र 2 घंटे का समय है। 4040 से प्रश्न 5 सेक्शन से पूछे जाएंगे। सभी सेक्शन के टाइम भी अलाउड है उसी के अंदर इन प्रश्नों के उत्तर करने हैं इस तरह से 2 घंटे में पांचों सेक्शन के उत्तर आपको देने हैं। इसलिए तैयारी करते समय आपको मॉक टेस्ट का सहारा लेना चाहिए।

MP corporation Bank computer विषय की तैयारी कैसे करें?

मध्य प्रदेश कारपोरेशन बैंक परीक्षा में कंप्यूटर से 20 सवाल पूछे जाएंगे इसकी तैयारी के लिए आपको हाई स्कूल स्तर के कंप्यूटर से संबंधित MP corporation Bank syllabus से दिए गए टॉपिक को पढ़ें।

निष्कर्ष

मध्य प्रदेश कारपोरेशन बैंक के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट को अंग्रेजी मैथ रीजनिंग कंप्यूटर जनरल अवेयरनेस में ध्यान देना चाहिए क्योंकि इन पांचों सेक्शन से ही प्रश्न पूछे जा रहे हैं। इस आर्टिकल के जरिए हमने आपको सिलेबस मध्य प्रदेश कॉरपोरेशन बैंक के बारे में विस्तृत जानकारी दी और साथ में आपको तरीका भी बताया किस तरीके से तैयारी करें। आशा है कि MP Cooperative Bank Syllabus के इस पोस्ट को पढ़कर आप अधिक से अधिक लाभ हासिल करके सफलता प्राप्त करेंगे आप की नियुक्ति हो यही हम आशा करते हैं। हमारे इस वेबसाइट को शेयर करें और हम से जुड़े रहे।


You can also connect with us on FacebookTwitter or Instagram for daily updates.


इसे भी पढ़े :

Leave a Comment