Mann ki Baat Highlights in Hindi – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 67वें संस्करण में देश को संबोधन करते हुए मन की बात में उन्होने कहा –
कारगिल विजय दिवसः kargil victory day
21 साल पहले आज के ही दिन कारगिल के युध्द में हमारी सेना ने भारत की जीत का झंडा फहराया था. ऊँचे पहाडों पर बैठा हुआ दुश्मन और नीचे से लड़ रही हमारी सेना, लेकिन जीत भारत की सेनाओं के ऊँचे हौंसले और सच्ची वीरता की हुई. मुझे भी हमारे जवानों की वीरता के दर्शन का सौभाग्य मिला. वो दिन मेरे जीवन के सबसे अनमोल क्षणों में से एक है.
[better-ads type=’banner’ banner=’2707′ ]अवश्य पढ़ें:
- 31 मई 2020 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “मन की बात” 31 May 2020 Prime Minister Narendra Modi’s Mann Ki Baat
- 26th July Kargil Vijay Diwas – सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में
- Mann Ki Baat Highlights In Hindi – 26 अप्रैल मन की बात में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संदेश – सावधानी हटी दुर्घटना घटी, दो गज दूरी बहुत है जरुरी
- Mann Ki Baat in Hindi – Pm Said No Other Option But Lock Down
- CoronaVirus Update: Pm Modi Address On The Lock Down Of The CoronaVirus Crisis
महात्मा गांधी जी का मंत्रः Mahatma Gandhi’s Mantra
http://gallantryawards.gov.in वेबसाइट पर जरुर आप सभी विजिट करें और साझा करे. अटल जी ने लालकिले से देश को गांधीजी के एक मंत्र की याद दिलाई-
उनके ही शब्दों में सुनेः
महात्मागांधी जी का मंत्र था कि – “यदि किसी को कभी कोई दुविधा हो की उसे क्या करना है, क्या नहीं तो उसे भारत के सबसे गरीब और असहाय व्यक्ति के बारे में सोचना चाहिए. वह जो करने जा रहा है, उससे उस व्यक्ति की भलाई होगी या नही.”
कारगिल युध्द ने हमें दूसरा मंत्र दिया है – महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले , हम ये सोचें कि क्या हमारा यह कदम, उस सैनिक के सम्मान के अनुरुप है, जिसने अपने प्राणों की आहुति दी थी. युध्द की परिस्थिति में, हम जो बात कहते हैं, करते हैं, उससे सैनिक के मनोबल पर उसके परिवार के मनोबल पर बहुत गहरा असर पड़ता है, यह हमें कभी भी नही भूलनी चाहिए”.
कोरोना से मुकाबलाः War Against Corona
- हमारे देश में मरीजों की रिकवरी रेट (Recovery Rate) अन्य देशों के मुकाबले बेहतर है, एवं मृत्यु-दर भी दुनिया के ज्यादातर देशों से काफी कम है.
- चेहरे पर मास्क लगाना, दो गज की दूरी, लगातार हाथ धोना, कहीं पर भी थूकना नहीं, साफ सफाई का पूरा ध्यान रखना है क्योंकि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है.
- यदी मास्क के कारण किसी को परेशानी लगे तो एक बार ये सोच लेना कि डॉक्टर और नर्स हमारे लिए 24*7 पहने रहते हैं.
अपने कौशल का प्रयोग कर रहे हैः Using their skill
- देश के युवाओं-महिलाओं ने अपने कौशल के दम पर कुछ नए प्रयोग शुरु किए है- बिहार में महिलाएं मधुबनी पेंटिंग वाले मास्क बना कर अपनी परम्परा का प्रचार तो कर रही है स्वास्थ्य के साथ रोजगार भी दे रहे है. बिहार में मोतियों की खेती करने वालों की प्रशंसा की.
- आपको भरोसा नहीं होगा कि बांस की बोतलें भी इतनी शानदार हो सकती हैं, पूर्वोत्तर में बांस बड़ी मात्रा में होता है, इसी बांस से त्रिपुरा,मणिपुर,असम के कारीगरों ने उच्च गुणवत्ता की पानी की बोतल और टिफिन बॉक्स बनाना शुरु किया है,साथ ही ये इको-फ्रेंडली भी होते हैं.
- रक्षाबंधन को अलग-अलग तरीके से मनाने का अभियान चला रहें है,इसे वोकल फॉर लोकल से भी जोड़ रहे है.
- 7 अगस्त को नेशनल हैंडलूम है हम सभी का प्रयास होना चाहिए कि हम न सिर्फ भारतीय हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट का इस्तेमाल करें, और अधिक से अधिक लोगों को बताएं.
इम्यूनिटी बढ़ाये, साफ सफाई रखेः Increase immunity keep clean
बारिश के मौसम में बरसात से गंदगी और उनसे होने वाली बीमारी की समस्या बढ़ जाती है, अस्पतालों में भीड़ भी बढ़ जाती है. इसलिए साफ सफाई पर अधिक ध्यान देना है.
[better-ads type=’banner’ banner=’2707′ ]इम्यूनिटी बढ़ाने वाली चीजें, आयुर्वेदिक काढ़ा वगैरह लेते रहना है.कोरोना संक्रमण के समय में हम अन्य बीमारियों से दूर रहना है.
जनता के प्रयासो का उल्लेख किया हैः Public Efforts are Mentioned
- जम्मू के त्रेवा ग्राम पंचायत की सरपंच बलबीर कौर, जैतूना बेगम, मोहम्मद इकबाल के मास्क व सैनिटाइजर बनाने के कार्यो की प्रशंसा की.
- झारखंड के बिशुनपुर की महिलाएं लेमन ग्रास की खेती के फायदें बताएं.
- 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर अपने कर्तव्यों के पालन का संकल्प ले.
दोस्तों अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल है या ebook की आपको आवश्यकता है तो आप निचे comment कर सकते है. आपको किसी परीक्षा की जानकारी चाहिए या किसी भी प्रकार का हेल्प चाहिए तो आप comment कर सकते है. हमारा post अगर आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे. आप हमसे Facebook Page से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.
इसे भी पढ़ें:
- CBSE Board Class 10th Result 2020 – सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा10वीं का रिजल्ट अपने आधिकारिक वेबसाइट पर http://www.cbseresults.nic.in/ जारी किया
- UPSSSC UP Lekhpal 2020 Syllabus and Exam Pattern in Hindi
- Mahavir Jayanti in Hindi – महावीर जयंती के बारे में जानकारी पाये
- Sarkari Result 10th/10+2 Govt Jobs 2020 – आठवीं से 12वीं तक के लिए सरकारी नौकरी 2020 की जानकारी पाइये
- Plasma Therapy in Hindi – क्या प्लाज्मा थेरेपी कोविड-19 से लड़ने के लिए एक प्रभावी विकल्प है?
- UPSC Exam Dates 2020 Notice – UPSC NDA-I & II New Exam Schedule PDF
- KBC GK Questions Answers: पिछले कुछ सालों में KBC में पूछे गए टॉप 50 सवाल और उसके जवाब
- UPSC Syllabus 2020 in Hindi – Prelims and Mains Exam
- CBSE Full Form – सीबीएसई का फुल फॉर्म | What is full form of CBSE
- CTET/UPTET Most Important Child Development and Pedagogy Questions & Answers in Hindi
- 1 May 2020 – Introduction Of Labour Day in Hindi