Latest Newsआने वाले समय में Google search के लिए चुकाने होंगे पैसे!

आने वाले समय में Google search के लिए चुकाने होंगे पैसे!

Sarkari Exam Help 2024 को 5 स्टार दे
[Total: 0 Average: 0]

जमाना बहुत तेजी से बदल रहा है। इस बदलाव में ChatGpt और AI गूगल सर्च इंजन के सामने एक चुनौती किस तरह खड़ा है। इस कारण से खबरें आ रही है कि विशेष सर्विस देने के लिए Google सर्चइंजन पेमेंट योजना शुरू करने वाली है। ‌ वैसे आपको अंदाजा लग गया होगाकी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के कारण काफी कुछ बदलाव इन दिनों यूजर्स को देखने को मिल रहा है। विशेषज्ञ माने तो गूगल की उपयोगिता बनी रहेगी क्योंकि इंटरनेट और गूगल सर्च के बिना काम नहीं चल सकता है। लेकिन मीडिया खबरों से रूबरू कराते हुए आपको बता दें कि ‌इंटरनेट जगत की कंपनियां गूगल विशेष सब्सक्रिप्शन और पेड स्कीम भी ला रही है। यहां यह बताना जरूरी है कि अभी या लागू नहीं किया गया है इस पर कंपनी विचार कर रही है ऐसा मीडिया खबरों से पता चल रहा है। आगे हम इस खबर को एनालिटिक करके बताने वाले हैं। ‌

गूगल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पेड सर्विस

कारण यह है कि मीडिया से सूचना यह आ रही है कि आब गूगल सर्च करने के लिए आपको पैसे चुकाना पड़ सकता है।  Google AI Paid Service के बारे में हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं। ‌ जानकारी के मुताबिक अब गूगल सर्च इंजन में कुछ विशेष फीचर जोड़ने जा रही है। ये फीचर पेड यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह प्लान सब्सक्रिप्शन से जुड़ा होगा।‌ लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अभी अंतिम फैसला इस बारे में गूगल की तरफ से नहीं दिया गया है।  वही आप बता दे की गूगल के सर्च इंजन फ्री सेवा जारी रहेगी।

जनरेटिव AI का स्नैपशॉट फीचर एक्सपेरिमेंटल

 कुछ समय पहले गूगल सर्च के साथ जनरेटिव AI का स्नैपशॉट फीचर एक्सपेरिमेंटल लॉन्च किया गया था। ‌ यह फीचर यूजर्स की सहायता करता है। इसकी सहायता से गूगल सर्च टॉपिक को ऊपर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए दिखाता है। यह रिजल्ट एक तरह का समरी रिजल्ट होता है। खबर आ रही है कि कंपनी इसमें परिवर्तन करना चाहती है। फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट की माने तो यह जानकारी निकाल कर आ रही है कि अगर गूगल इसमें कोई बदलाव करता है तो यह पहला मामला होगा जहां पर गूगल सर्च में पेमेंट या सब्सक्रिप्शन स्कीम लेकर आएगी।

आखिरकार क्यों कर रहा है गूगल में ऐसा बदलाव

In future pay for google search

मीडिया विशेषज्ञों और गूगल पर नजर रखने वालों की माने तो ChatGPT के आने के बाद गूगल सर्च कंपनी की बड़ी कमाई पर आने वाले समय पर असर हो सकता है, इसी डर के कारण गूगल बदलाव कर रही है। आपको बता दे कि ChatGPT को लागू हुए डेढ़ साल से अधिक समय हो गया है। ‌ इसलिए गूगल सर्च अपने बिजनेस मॉडल में एक बड़ा बदलाव करने पर सोच रही है। ‌आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर गूगल नए बिजनेस मॉडल की ओर बढ़ता हुआ नजर आ रहा है।

Google का नया प्लान!

आपको बता दे गूगल उन विकल्पों की ओर जा रही है जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर को प्रीमियम सब्सक्रिप्शन से साथ जोड़ा जासके। ‌

 बता दे कि गूगल कंपनी Gemini AI असिस्टेंट का फीचर जीमेल और डॉक्स के साथ पहले से ही प्रदान कर रही है। खबरों के मुताबिक गूगल gpt chat के कंपटीशन के चलते गूगल के इंजीनियर पेमेंट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी पर काम कर रहे हैं। ‌लेकिन अभी कंपनी की एग्जीक्यूटिव इस पर कोई अंतिम फैसला नहीं ले पाया है। ‌

आपको बता दे कि गूगल ट्रेडिशनल सर्च से अच्छा खासा पैसा कमाता है। ‌ ट्रेडिशनल सर्च पहले की तरह ही गूगल द्वारा फ्री रहेगा। इसके अलावा कंपनी सब्सक्राइबर को भी ऐड दिखाने पर सोच रही है।

ट्रेडिशनल सर्च से होती है बड़ी कमाई

गूगल सर्च इंजन और एड से काफी कमाई होती है। ‌आपको बता दे कि पिछले साल 175 अरब डॉलर गूगल ने सच से कमाए थे। ‌यह कमाई गूगल की कुल कमाई का आधे से ज्यादा है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और gpt chat प्लेटफार्म के कारण कंपटीशन बढ़ गया है। ‌इसलिए गूगल सर्च इंजन द्वारा अपनी कमाई को बनाए रखने के लिए नए सिरे से विचार कर रही है।

इस तरह यूजफुल कंटेंट इनफॉरमेशन के लिए हमारे साथ जुड़े रहें , हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहे।


आप हमसे Facebook Page , Twitter or Instagram से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.


इसे भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Subscribe Today

FREE STUDY MATERIALS

GK/GS PDF NOTES

SYLLABUS और EXAM PATTERN की लेटेस्ट जानकारी प्राप्त करें।

सरकारी नौकरी, योजना, परीक्षा की जानकारी सबसे पहले पाएं।

Get unlimited access to our EXCLUSIVE Content and our archive of subscriber stories.

Exclusive content

Latest article

More article