Download New CBSE Syllabus 2021-22 For Class 9th 10th 11th & 12th – सीबीएसई बोर्ड ने नया सिलेबस कक्षा 9, 10, 11 और 12वीं के लिए जारी कर दिया है। CBSE Syllabus 2021-2022 इस बार नई शिक्षा नीति के अंतर्गत दिया गया है। दोस्तों नए सिलेबस के बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी जा रही है। आप सभी छात्रों को बता दे इससे पहले 2020 और 21 के हाईस्कूल और इंटर की सीबीएसई की परीक्षाओं में भी बीच में सिलेबस को और परीक्षा पैटर्न को थोड़ा चेंज किया गया था। इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन आंसर की संख्या बढ़ा दी गई थी।
Multiple Choice Questions पूछा जाएगा
जिस तरह से कंपटीशन में आपके तीन टाइप के क्वेश्चन यानी मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन पूछे जाते हैं। उस हिसाब Class 10th 12th की परीक्षा पास करने के बाद उन्हें कंपटीशन की तैयारी के लिए फिर से ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पढ़ना पड़ता है। इसलिए इन सब चीज़ो को ध्यान में रखते हुए सीधे सीधे अपने सिलेबस में ऑब्जेक्टिव मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन जोड़ दिया है। इसलिए Class 9th 10th 11th 12th में Multiple Choice Questions (MCQ) पूछा जा रहा है।
New CBSE Syllabus 2021-2022 का सिलेबस यहां देखें
CBSE Board ने 2021-22 के लिए 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षाओं का सिलेबस अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिया है। CBSE Syllabus 2021-22 New Pattern सिलेबस से इस साल पढ़ाई होगी। नया पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न में बदलाव होने के कारण सीबीएसई ने पहले से ही गाइडलाइन दे दिया है कि छात्रों को नए सिलेबस से जल्द से जल्द अवगत करा दिया जाए। शिक्षकों के लिए भी थोड़ा मुश्किल होगा उनको भी कहा गया है कि पूरे नए सिलेबस का अध्ययन ध्यानपूर्वक कर ले।
CBSE Syllabus 2021-2022: class 9th 10th 11th 12th का नया सिलेबस 2021-22 वेबसाइट पर देखने का तरीका क्या है?
सीबीएसई की वेबसाइट पर ऑनलाइन सिलेबस जारी कर दिया गया है आप अपने विषय के अनुसार और कक्षा के अनुसार अपना नया सिलेबस देख सकते हैं और मीडिया फाइल डाउनलोड करके प्रिंट भी करा सकते हैं। यहां पर आपको सीबीएसई बोर्ड के नए सिलेबस सन 2021 22 को ऑनलाइन कैसे देखे और पीडीएफ फाइल कैसे डाउनलोड करें इसके बारे में बताने जा रहे हैं-
CBSE Syllabus 2021-2022, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( सीबीएसई ) की अकादमी सत्र 2021- 22 के अधिकारी वेबसाइट पर आपको विजिट करना है। सेवंथ सीबीएसई बोर्ड सिलेबस वेबसाइट डायरेक्ट लिंक निम्नलिखित दिया हुआ है-
http://cbseacademic.nic.in/index.html
Class और Subject के According अपना CBSE Class 9th 10th 11th & 12th Syllabus यहां देख सकते हैं।
क्लिक करके PDF फाइल भी डाउनलोड कर सकते हैं और उसे प्रिंट आउट भी कर सकते है।
General FAQs
New Academic Session 2021-2022 के लिए 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षाओं का सिलेबस जारी कर दिया गया है। न्यू सेशन में इसी सिलेबस के अनुसार पढ़ाई करने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं।
सीबीएसई ने अपने सिलेबस में बदलाव पिछले साल से ही कर दिया था। लेकिन यह कक्षा 10 और 12 में ही लागू था लेकिन अब 9 10 11 12 सभी कक्षाओं में नए पैटर्न के अनुसार पढ़ाई होगी। कंपटीशन बेस्ट क्वेश्चन एनसीईआरटी के नियमों के अनुसार इस में लागू किया गया। हर विषय में अब ऑब्जेक्टिव टाइप यानी मल्टीपल चॉइस टाइप के क्वेश्चन से की संख्या 50% से 60% कर दी गई है। लिखने वाले प्रश्न के उत्तर भी पूछे जाएंगे जिसमें हिंदी अंग्रेजी में अनुच्छेद लेखन पत्र लेखन आदि भी शामिल है। लघु तथा दीर्घ उत्तरीय प्रश्न भी पहले जैसे शामिल रहेंगे लेकिन multiple choice के क्वेश्चन की संख्या बढ़ा दी गई है।
आप हमसे Facebook Page , Twitter or Instagram से भी जुड़ सकते है Daily updates के लि
इसे भी पढ़ें:
- CBSE Board Class 10th Result 2022 – सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा10वीं का रिजल्ट अपने आधिकारिक वेबसाइट पर Http://Www.Cbseresults.Nic.In/ जारी किया
- UP Teacher Recruitment 2022: PGT TGT VACANCY की पूरी जानकारी, (UPSESSB)
- UP Anganwadi Bharti 2022 – यूपी आंगनवाड़ी के 53000 पदों पर भर्ती की पूरी जानकारी हिंदी में | अंतिम तिथि: 16 अप्रैल 2021
- LIC आम आदमी बीमा योजना 2022: ऑनलाइन आवेदन, Aam Aadmi Bima Yojana Apply
- UPSSSC OTR One Time Registration Online Form 2022: ‘वन टाइम रजिस्ट्रेशन’ क्या है? | आयु सीमा नहीं
- ई-लर्निग के बारे मे पूरी जानकारी -Complete Information About E-Learning in Hindi
- Login & Registration Procedure Of KPSC Thulasi Kerala!
- Reliable Guide for Tnreginet Registration, Know Jurisdiction, Apply EC
- Login & Registration Guide For National Scholarship Portal in India!