Syllabusबिहार पुलिस परीक्षा सिलेबस: Bihar Police Fireman Syllabus 2024 CSBC Exam...

बिहार पुलिस परीक्षा सिलेबस: Bihar Police Fireman Syllabus 2024 CSBC Exam Pattern in Hindi

Bihar Police Fireman Syllabus 2024 CSBC Exam Pattern in Hindi: दोस्तों आज SarkariExamHelp आप सभी छात्रों के बीच “CSBC Bihar Police Fireman Syllabus & Exam Pattern in Hindi” की जानकारी PDF शेयर कर रहा है। Bihar Central Selection Board of Constable (CSBC Bihar) ने पुलिस फायरमैन पदों भर्ती 2024 की अधिसूचना जारी कर दिया है। जिन छात्रों ने इन पदों के लिए आवेदन किया है, उन्हें Syllabus & Exam Pattern की जानकारी अवश्य होना चाहिए। आज हम पीडीएफ फाइल सिलेबस का पैटर्न सिलेबस का अंक विभाजन एग्जामिनेशन फॉर्मेट सभी जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से दें रहे हैं ताकि आपकी तैयारी बेहतर हो सके।

बिहार पुलिस फायरमैन सिलेबस 2024 शारीरिक दक्षता परीक्षा से संबंधित अंक विभाजन सहित सब कुछ जानकारी यहां पर दिया जा रहा है और अक्सर जो आपके मन में क्वेश्चन होते हैं उसका भी जवाब यहां पर प्रस्तुत किया जा रहा है आशा है कि यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित होगी।

अवश्य पढ़ें:

Table of Contents

Bihar Police Fireman Exam 2024 परीक्षा के बारे में:

बिहार केंद्रीय चयन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC बिहार) जल्द ही फायरमैन के पदों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित करेगा।  आपने भी इन पदों के लिए आवेदन किया है तो एग्जाम की तैयारी करना शुरू कर दिए हम सिलेबस के बारे में आप बताने जा रहे हैं परीक्षा पैटर्न के बारे में इसे आप बेहतर तैयारी कर सकते हैं।  बिहार पुलिस फायरमैन परीक्षा की तिथि वेबसाइट पर जल्द ही जारी हो जाएगी, इसलिए आप हमारे  website से भी जुड़े रहे, हम आपको बेहतर जानकारी यहां पर समय-समय पर देते रहेंगे।

CSBC Bihar Police Fireman Syllabus & Exam Pattern in Hindi
CSBC Bihar Police Fireman Syllabus & Exam Pattern in Hindi

आजकल कॉम्पीटिशन लेवल बहुत  अधिक हो गया है।  नौकरी पाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है और आप अपनी परीक्षा की तैयारी कैसे करें और परीक्षा के सिलेबस को किस तरह से अच्छे से समझ लेता कि आपकी रणनीति बेहतर हो और आप एग्जाम में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें इसलिए यहां पर सिलेबस के बारे में पूरी जानकारी डिटेल के साथ आपसे साझा की जा रही है।

Bihar Police Fireman Recruitment 2024

NameBihar Central Selection Board of Constable (CSBC)
Post Fireman
Total No. of Vacancies2380
Selection ProcessWritten Test
Physical Efficiency/Measurement Test (Tentative)
Online Application Start Update Soon
Last Date for SubmissionUpdate Soon

Selection Process चयन प्रक्रिया बिहार पुलिस फायरमैन 2024

  •  चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। मल्टीपल चॉइस वाले लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम नीचे दिया जा रहा है।
  •  अगर आप लिखित परीक्षा में क्वालीफाई करते हैं और मेरिट में आते तो आपकी शारीरिक दक्षता / मापन परीक्षण (पीईटी / पीएसटी)।

Exam Pattern:पुलिस फायरमैन 2024

 आइए जाने लिखित परीक्षा के पैटर्न के बारे में  परीक्षा पैटर्न के बारे में पॉइंट वाइज बताया जा रहा  इसे समझ ले-

  • परीक्षा वस्तुनिष्ठ objective type  की होगी।
  • प्रश्न कई प्रकार के विकल्प प्रश्न (MCQs) के वाले आएंगे।
  • परीक्षा ओएमआर शीट पर आयोजित की जाएगी।
  • इस परीक्षा में कुल प्रश्न 100 होंगे।
  • प्रत्येक प्रश्न 1 मार्क प्रत्येक का होगा।
  • परीक्षा के लिए अधिकतम अंक 100 अंक होंगे।
  • इस परीक्षा के लिए आवंटित समय 100 अंकों का होगा।
  • परीक्षा का स्तर 10 वीं कक्षा के अनुसार होगा।
  • 30 से कम अंक वाले उम्मीदवारों को पीईटी / पीएसटी के लिए कॉल नहीं किया जाएगा।

Exam Syllabus बिहार पुलिस फायरमैन एग्जामिनेशन 2024:

यहां पर हम Bihar Police Fireman Syllabus 2024 दे रहे हैं यह पाठ्यक्रम लिखित परीक्षा  परीक्षा का स्तर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की 10वीं कक्षा (Matric) अथवा समकक्ष स्तर का होगा ।

लिखित परीक्षा में  कौनकौन से विषय पूछे जाएंगे

  • हिन्दी
  • अंग्रेजी
  • गणित
  • सामाजिक विज्ञान (इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र, अर्थशास्त्र)
  • विज्ञान (भौतिकी, रसायन शास्त्र, प्राणि विज्ञान, वनस्पति विज्ञान)
  • सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मामले से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे।

Bihar Police Fireman: शारीरिक योग्यता/दक्षता परीक्षा (PET/PST) सिलेबस

  • लिखित परीक्षा में 30% से कम अंक पाने वाले अभ्यर्थी को शारीरिक दक्षता परीक्षा में नहीं बुलाया जाएगा यानी कि इसके लिए वे लोग नहीं होंगे।
  • अगर आप लिखित परीक्षा में 30% से अधिक अंक लाते हैं तो आप दूसरे चरण में यानी कि
  • शारीरिक योग्यता/दक्षता परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी। (Physical Efficiency/ Measurement Test (PET/PST)

आइए शारीरिक दक्षता परीक्षा में क्या पूछा जाएगा उसके बारे में निम्नलिखित बिंदुओं में समझ लिजिए।

दौड़ की शारीरिक परीक्षा 50 अंकों की होगी, इसका मार्किंग स्कीम नीचे दिया हुआ है-

इसमें पुरुष को 1 (एक) मील (1.6 कि0मी0) एकदम 6 मिनट में इस दौड़ को पूरी करनी होगी।

  • अगर यह दौड़ आप 5 मिनट से कम समय में करते हैं तो आपको 50 अंक मिल जाएगा।
  • 5 मिनट से 5 मिनट 20 सेकण्ड तक 40 अंक आपको हासिल होगा।
  • 5 मिनट 20 सेकण्ड से अधिक एवं 5 मिनट 40 सेकण्ड तक में केवल 30 अंक मिलेगा।
  • 5 मिनट 40 सेकण्ड से अधिक एवं 6 मिनट तक तब आपको भी 20 अंक ही मिलेगा।

Note : 6 मिनट से अधिक समय लेने वाले पुरुष अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा।

महिलाओं के लिए शारीरिक दौड़ परीक्षा में अंक विभाजन इस प्रकार है।

सभी वर्ग की महिलाओं के लिए दौड़ एक किलोमीटर अधिकतम 5 मिनट में तय करना है।

महिलाओं के लिए दौड़ के मार्किंग स्कीम नीचे दिया हुआ है।

  • 4 मिनट से कम   50 अंक
  • 4 मिनट से 4 मिनट 20 सेकण्ड तक 40 अंक
  • 4 मिनट 20 सेकण्ड से अधिक एवं 4 मिनट 40 सेकण्ड तक     30 अंक
  • 4 मिनट 40 सेकण्ड से अधिक एवं 5 मिनट तक  20 अंक

NOTE :- 5 मिनट से अधिक समय लेने वाली महिला अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा ।

Bihar Police Fireman Syllabus 2024: गोला फेंक दक्षता परीक्षा

 सभी पुरुषों को अधिकतम 25 अंक गोला फेंकने पर मिलेगा। सभी कैटेगरी के पुरुषों के लिए – 16 पौंड का गोला न्यूनतम 16 (सोलह) फीट फेंकना होगा।

पुरुषों के गोला फेंकने पर मिलने वाले अंक का विवरण detail नीचे दिया हुआ है-

  • 16 फीट से 17 फीट तक 09 अंक
  • 17 फीट से ज्यादा एवं 18 फीट तक 13 अंक
  • 18 फीट से ज्यादा एवं 19 फीट तक 17 अंक
  •  19 फीट से ज्यादा एवं 20 फीट तक 21 अंक
  •  20 फीट से ज्यादा 25 अंक

Note : 16 फीट से कम फेंकने वाले पुरुष अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा।

सभी कोटि की महिलाओं के लिए – 12 पौंड का गोला न्यूनतम 12 (बारह) फीट फेंकना होगा

अभी कैटेगरी महिलाओं के लिए गोला फेंकने का मार्किंग स्कीम नीचे दिया है-

  • 12 फीट से 13 फीट तक    09 अंक
  • 13 फीट से ज्यादा एवं 14 फीट तक 13 अंक
  • 14 फीट से ज्यादा एवं 15 फीट तक 17 अंक
  • 15 फीट से ज्यादा एवं 16 फीट तक 21 अंक
  • 16 फीट से ज्यादा 25 अंक

NOTE: 12 फीट से कम फेंकने वाली महिला अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा ।

शारीरिक  दक्षता परीक्षा ऊंची कूद high jumping

ऊँची कूद – अधिकतम 25 (पच्चीस अंक) :

सभी कोटि के पुरुषों के लिए – न्यूनतम ऊँचाई 4 (चार) फीट  मार्किंग स्कीम दी हुई है-

  • 04 फीट  13 अंक
  • 04 फीट 4 ईन्च   17 अंक
  • 04 फीट 8 ईन्च   21 अंक
  • 05 फीट  25 अंक

Note :- 04 फीट से कम कूदने वाले पुरुष अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा।

 ऊंची कूद सभी कैटेगरी  की महिलाओं के लिए न्यूनतम ऊंचाई 3 फीट है।

  • 03 फीट  13 अंक
  • 03 फीट 4 ईन्च   17 अंक
  • 03 फीट 8 ईन्च   21 अंक
  • 04 फीट  25 अंक

NOTE :- 03 फीट से कम कूदने वाली महिला अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा।

शारीरिक और  लिखित परीक्षा टिप्स

दोस्तों आपसे यही कहना चाहूंगा कि आपको लिखित परीक्षा व शारीरिक दक्षता परीक्षा में अच्छे से तैयारी करनी चाहिए क्योंकि शारीरिक दक्षता परीक्षा भी बहुत इंपोर्टेंट रखता है यहां पर अगर आप क्वालीफाई नहीं हो पाते तो आपको अंतिम में सिलेक्शन नहीं मिल पाता है।आपको अपने सिलेबस और एडमिट कार्ड से संबंधित सारी जानकारी इस वेबसाइट पर समय-समय पर मिलती रहेगी।

बिहार पुलिस फायरमैन सिलेबस डिटेल

Bihar Police fireman syllabus 2024

दोस्तों 100 अंकों का सवाल अलग-अलग विषयों से पूछे जाएंगे यहां पर सिलेबस को समझना बहुत जरूरी और इसी के अनुसार आपको पढ़ाई करनी है। बिहार पुलिस फायरमैन सिलेबस डिटेलविषय अनुसार विस्तृत रूप से नीचे दिया हुआ है-

बिहार पुलिस फायरमैन सिलेबस 2024

सामान्य विज्ञान

  • पर्यावरण
  • बिहार की भौगोलिक स्थिति का सामान्य ज्ञान
  • आर्थिक पहलू
  • बिहार की राजनीतिक स्थिति का सामान्य ज्ञान
  • भारतीय कृषि की प्रमुख विशेषताएं
  • भारतीय इतिहास और संस्कृति
  • प्राकृतिक संसाधनों की प्रमुख विशेषताएं
  • समुदाय विकास
  • भारतीय संविधान और राजनीति
  • पंचायती राज
  • भारतीय भूगोल
  • स्वतंत्रता आंदोलन।

English

  • Comprehension
  • Cloze Test
  • Sentence Correction
  • Antonyms
  • Sentence Error
  • Fill in the blanks
  • Synonyms

हिंदी (Bihar Police Fireman Syllabus 2024)

  • सर्वनाम
  • वाक्यों का अनुवाद
  • संज्ञाएँ
  • विशेषण
  • क्रियाविशेषण
  • व्याकरण
  • पर्यायवाची।
  • एक शब्द प्रतिस्थापन
  • विलोम

Mathematics

  • Time and Distance
  • Fundamental Arithmetical operations
  • Ration and Proportion
  • Averages
  • Permutations and Combinations
  • Time and Work
  • Mensuration
  • Discount
  • Profit and Loss
  • Compound Interest
  • Partnership
  • Simple Interest
  • Percentages
  • Probability

Physics

  • Kinetic Theory of Gases
  • Gravitation
  • Physical World and Measurements
  • Oscillations and Waves
  • Properties of Bulk Matter
  • Electromagnetic Waves
  • Optics
  • The motion of System Particles and Rigid Body
  • Laws of Motion
  • Magnetic Effects of Current and Magnetism
  • Kinematics
  • Electromagnetic Induction and Alternating Currents
  • The behaviour of Perfect Gas
  • Work, Energy and Power
  • Electrostatics
  • Heat and Thermodynamics
  • Current Electricity

Biology

  • Palaeontology
  • Cell Biology
  • Macromolecules
  • Diffusion and Osmosis
  • Homeostasis
  • Evolution
  • Immunology
  • Chemistry in Biology
  • Taxonomy
  • Botany
  • Virology
  • Zoology
  • Ecology

Chemistry

  • Measurement
  • Acids and Bases Transition – Metal Chemistry
  • Introduction to Biochemistry
  • Solubility and Complex – Ion Equilibria
  • Elements, Compounds, and Mixtures
  • Gas-Phase Reactions
  • Introduction to Polymers
  • Structure of the Atom
  • Main-Group Metals Redox Reactions
  • An Introduction to Ionic Compounds
  • Reaction Mechanisms
  • Introduction to Organic Chemistry
  • The Chemistry of Nonmetals
  • Intermolecular Forces
  • Gases and Solutions
  • Introduction to Materials Science
  • The Covalent Bond
  • Oxidation and Reduction Reactions
  • Chemical Kinetics
  • Chemical Thermodynamics
  • Acid-Base Equilibria
  • Electrochemistry
  • Nuclear Chemistry
  • Thermochemistry
  • The Structure of Solids Liquids
  • Stoichiometry

इकोनॉमिक्स

  • बिहार और भारत का आर्थिक विकास
  • परिचय
  • भारत का विकास अनुभव: पड़ोसियों के साथ तुलना
  • सांख्यिकीय उपकरण और व्याख्या
  • बिहार का विकास अनुभव: अन्य राज्यों के साथ तुलना
  • बाज़ार का स्वरूप मूल्य निर्धारण
  • बिहार और भारत की वर्तमान चुनौतियों का सामना करना
  • उपभोक्ता व्यवहार और मांग
  • विकास नीतियां और अनुभव (1947-90)
  • डेटा का संग्रह
  • आर्थिक सुधार के बाद से- 1991
  • आय और रोजगार का निर्धारण
  • परिचयात्मक मैक्रोइकॉनॉमिक्स
  • आंकड़ों का संगठन 2 पूर्व-इतिहास और प्रोटो-इतिहास 3. 1857 का विद्रोह
  • सरकारी बजट और अर्थव्यवस्था
  • अंतर्राष्ट्रीय व्यापार
  • राष्ट्रीय आय और संबंधित समुच्चय
  • धन और बैंकिंग
  • परिचयात्मक मैक्रोइकॉनॉमिक्स
  • डेटा

इतिहास

  • विभाजन और स्वतंत्रता – तीन विचारधाराएं और उनकी आपसी टकराव
  • राष्ट्रवादी आंदोलनों (1918 – 1947) आधुनिकीकरण का प्रसार
  • प्राचीन सभ्यताएं ।
  • वीं सदी में भारतीय जागरण
  • नए राज्य के दर्शन
  • आगे का बदलाव या आधुनिकीकरण  आधुनिकता के प्रभाव
  • भारतीय इतिहास
  • मध्यकालीन आदेश
  • आधुनिकीकरण की पुष्टि हुई
  • स्वच्छता बनाम प्रेरित राजनीति
  • पूर्व ऐतिहासिक दुनिया
  • आधुनिकीकरण के वाहन

भूगोल

  • जीवमंडल
  • भौतिक भूगोल के मूल तत्व
  • जलमंडल (जल) महासागर
  • मनुष्य और पर्यावरण
  • मानव भूगोल के मूल तत्व
  • एक अनुशासन के रूप में भूगोल
  • पृथ्वी और जलवायु
  • मानव गतिविधियाँ
  • परिवहन, संचार और व्यापार
  • भूमि सुधार
  • मानव निपटान
  • आर्थिक भूगोल
  • संसाधन
  • दुनिया के प्रमुख उद्योग
  • विश्व

राजनीति विज्ञान

  • राज्य
  • संसद
  • राज्य कार्यकारी
  • मुख्य अवधारणा
  • संघ के अधिकारी
  • भारत की विदेश नीति
  • संप्रभुता
  • राजनीति की अवधारणा
  • राष्ट्रीय एकता और चुनौतियाँ
  • राज्य की विधायिका
  • सिद्धांत 11. राज्य की उत्पत्ति
  • भारतीय न्यायपालिका
  • भारत में चुनाव प्रणाली

बिहार पुलिस फायरमैन सिलेबस फॉर एडमिट कार्ड के लिए इस वेबसाइट पर विजिट करें।

Bihar Police Fireman Recruitment Notification PDF DownloadClick Here

Official Website – https://csbc.bih.nic.in/

हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। आप कमेंट लिखकर हमें बता सकते हैं कि आपको जानकारी कैसे लगी। यदि कोई सवाल पूछना है तो भी आप यहां पर लिख कर पूछ सकते हैं।

बिहार पुलिस फायरमैन सिलेबस से संबंधित General FAQ’s

Bihar Police Fireman Selection Process क्या है?

इसके लिए सबसे पहले आपको एक रिटेल एग्जामिनेशन देना होगा जो मल्टीपल चॉइस प्रकार का होगा यहां पर 30% से ज्यादा अंक पाने पर ही आपका चयन अगले चरण यानी कि शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए होगा जिसे अंग्रेजी में Physical Efficiency/ Measurement Test (PET/PST) कहते हैं।

बिहार पुलिस फायरमैन के लिए एग्जामिनेशन पैटर्न क्या है?

परीक्षा वस्तुनिष्ठ Objective Type  की होगी।
यहां एक प्रश्न के चार विकल्प होंगे परीक्षा (MCQs) तरीके की होगी।
परीक्षा मार्कशीट पर ली जाएगी।
इस परीक्षा में कौन सा अंक के प्रश्न आएंगे। हर प्रश्न एक अंक का होगा। इस परीक्षा में कुल प्रश्न 100 होंगे।
इस परीक्षा के लिए अधिकतम अंक 100 अंक होंगे। इस परीक्षा के लिए आवंटित समय 2 घंटे का होगा।
इस परीक्षा का स्तर 10 वीं कक्षा के अनुसार होगा।
30 से कम अंक वाले उम्मीदवारों को पीईटी / पीएसटी के लिए कॉल नहीं किया जाएगा।

Syllabus for Bihar Police Fireman का पाठ्यक्रम क्या है?

इसका पाठ्यक्रम निम्नलिखित बिंदुओं में समझाया गया है।
हिन्दी
अंग्रेजी
गणित
सामाजिक विज्ञान (इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र, अर्थशास्त्र)
विज्ञान (भौतिकी, रसायन शास्त्र, प्राणि विज्ञान, वनस्पति विज्ञान)
सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मामले से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे।
100 प्रश्न होंगे हर प्रश्न 1अंक का होगा और इस तरह से ऊपर बताए गए पाठ्यक्रम से लगभग बराबर बराबर के क्वेश्चन आएंगे इसलिए आपको अच्छे से तैयारी सभी विषयों की करनी है। तैयारी करते समय आपको कक्षा 10 के स्तर की पढ़ाई करनी है।

इस परीक्षा का निर्धारित समय कितना है? समय की रणनीति कैसे बनाएं?

बिहार फायरमैन पुलिस परीक्षा 2024: परीक्षा के लिए आपको कुल 2 घंटे का ही समय मिलेगा हर एक क्वेश्चन 1 अंक का होगा यानी 2 घंटे में आपको कम से कम 100 प्रश्न के उत्तर देने होंगे। एक प्रश्न का उत्तर देने के लिए 1 मिनट से भी कम समय मिलेगा। सही टाइम मैनेजमेंट जीएस और जीके के क्वेश्चन मैं टाइम बचा कर आप मैच के भी क्वेश्चन आसानी से इन 2 घंटे में कर सकते।

परीक्षा में कुल कितने प्रश्न पूछे जाएंगे?

CSBC Exam 2024 में इस परीक्षा में कुल 100 क्वेश्चन आपसे पूछे जाएंगे।

क्या गलत उत्तरों के लिए अंक काटे जाएंगे?

निगेटिव मार्किंग करना होता तो इसकी जानकारी विज्ञप्ति में दी जाती तो इसका मतलब है कि नेगेटिव मार्किंग नहीं दी गई है। परीक्षा देते समय जब बुकलेट मिलेगा तो उसमें इंस्ट्रक्शन लिखा होता है अगर निगेटिव मार्किंग होती है तो उसके बारे में बुकलेट में लिखा होता है। आपके लिए सलाह है कि अगर लीजिए की मार्किंग नहीं है पता चल जाए तो आपको सभी प्रश्नों का उत्तर करना है। इस प्रश्न का उत्तर नहीं दिया रहा है तो संभावित उत्तर आप अपनी तरफ से लगाते हैं तो सही होने के चांस भी उन आंसर का होता है।

लिखित परीक्षा (Written Examination) पास करने की न्यूनतम योग्यता क्या है?

न्यूनतम योग्यता 30% कम से कम अंक पाने वाले लिखित परीक्षा में पास माने जाएंगे।

You can also connect with us on FacebookTwitter or Instagram for daily updates.


इसे भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Subscribe Today

FREE STUDY MATERIALS

GK/GS PDF NOTES

SYLLABUS और EXAM PATTERN की लेटेस्ट जानकारी प्राप्त करें।

सरकारी नौकरी, योजना, परीक्षा की जानकारी सबसे पहले पाएं।

Get unlimited access to our EXCLUSIVE Content and our archive of subscriber stories.

Exclusive content

Latest article

More article