CBSE Syllabus 2024-2025: कक्षा 9, 10, 11 और 12 के लिए सिलेबस कम नहीं होगा और पूरे सिलेबस से होगी पढ़ाई

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

CBSE Syllabus 2024-2025 – सेंट्रल बोर्ड सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE BOARD) ने स्पष्ट कर दिया है कि इस बार सत्र 2021 22 में  कक्षा 9, 10, 11 और  12 के लिए सिलेबस कम नहीं किया जाएगा।

CBSE Syllabus 2024-2025 के बारे में नई अपडेट

CBSE के द्वारा जारी किया गया है कि इस बार नए एकेडमिक सेशन 2024- 25  में सिलेबस को कम नहीं किया जाएगा।  कक्षा 9 से लेकर भारत तक के छात्रों को अब पूरा सिलेबस पढ़ना होगा। सीबीएसई बोर्ड की तरफ से या फरमान जारी हुआ है। आपको बता दें कि पिछले साल कोविड-19 संक्रमण के कारण लॉक डाउन की वजह से स्कूलों में पढ़ाई नहीं हो सकने के कारण नौवीं से बारहवीं तक के सिलेबस को 30 परसेंट कम कर दिया गया था। लेकिन इस बार किसी भी तरह से जैस सिलेबस  काम करने नहीं जा रही इसका फैसला उसने लिया है।

CBSE Syllabus 2024-2025
CBSE Syllabus 2024-2025

Session 2024-25 यानी पिछले साल  की कक्षा 10 और 12 की सीबीएसई बोर्ड में पढ़ने वाले छात्रों की परीक्षा  मई से जून महीने 2024 में होगी। ऐसे छात्र इस परीक्षा में 30%  कम सिलेबस से अध्ययन किया है और उनके पेपर में  कम CBSE Syllabus से ही  सवाल पूछे जाएंगे।

आपको बताते कोरोना संकट के कारण सिलेबस में कटौती केवल एक बार के लिए किया गया है, अब इस वर्तमान सत्र में पूरे सिलेबस से एसएससी बोर्ड पढ़ाई कराएगा।

पिछले साल  कई बोर्ड ने अपने सिलेबस में कटौती की थी कक्षा 9 से 12 तक के पाठ्यक्रम में  या कटौती 25 से 30% हुई थी।


You can also connect with us on FacebookTwitter or Instagram for daily updates.


इसे भी पढ़ें:

Leave a Comment