BPSC 66वीं की मेंस एग्जाम की डेट जारी | 29 से 31 जुलाई तक दो पालियों में परीक्षा

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

BPSC 66th Mains Exam Date Released: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 66वीं परीक्षा की एग्जाम डेट आ गई है।  परीक्षा 29 जुलाई 2021 से आरंभ होगी।

आपको बता दें कि Patna: BPSC 66th Mains Exam Date बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 66वीं की परीक्षा की तारीख जारी कर दी गई है। एग्जाम 29 जुलाई 2021 से शुरू होकर 31 जुलाई  2021 तक चलेगा। इम्तिहान दो पालियों में होगा। सारे एग्जाम पटना में होगा।  (BPSC examination centre will be in Patna)

अवश्य पढ़ें:

BPSC 66th मुख्य परीक्षा 2021

66th Combined Main (Written) Competitive Examination
66th Combined Main (Written) Competitive Examination

एग्जामिनेशन में लगभग 6000 से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। (examination centre conducted in Patna city)

एडमिट कार्ड (admit card of PPSC main examination 2021)

66th BPSC Combined Mains Exam Date 2021
66th BPSC Combined Mains Exam Date 2021

कैंडिडेट एग्जाम के 1 सप्ताह पहले प्रवेश पत्र (issue admit card on official website BPSC) वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। बीपीएससी 66 वी BPSC Mains Exam 2021 के जरिए कुल 691 पदों पर अपॉइंटमेंट होना है। PSC 66th मुख्य परीक्षा 2021 के लिए फार्म पहले से ही भरे जा चुके हैं। 

परीक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम

BPSC Mains Exam2021 के बारे में जानकारी देते हुए बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन BPSC  के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक (Examination Controller) अमरेन्द्र कुमार ने कहां की मेन एग्जाम की तैयारी पूरी कर ली गई है।  उन्होंने यह भी बताया कि इस परीक्षा कोविड-19  सुरक्षा के मद्देनजर पालन करते हुए पूरी होगी। अभ्यर्थियों की अधिक संख्या होने के कारण इस बार परीक्षा केंद्र (examination centre ) भी अधिक बनाए जाएंगे।

इन विभागों में मिल सकती है सरकारी नौकरी (Government Job)

बीपीएससी मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले  कैंडिडेट को Government Job निम्नलिखित Department में मिलेगा। (Bihar Public Service Commission appointment different department for post officer grades sarkari Naukari)

गन्ना उद्योग विभाग में ईंख पदाधिकारी, श्रम संसाधन विभाग में नियोजन पदाधिकारी-जिला नियोजन पदाधिकारी, बिहार प्रोबेशन सेवा, गृह विभाग के विशेष शाखा में जिला समादेष्टा, कारागार एवं सुधार सेवाएं निरीक्षालय, गृह विभाग में काराधीक्षक, वाणिज्य कर विभाग में राज्य कर सहायक आयुक्त,अपर जिला परिवहन पदाधिकारी, नगर कार्यपालक पदाधिकारी नगर विकास सह आवास विभाग, उपभोक्ता संरक्षण विभाग, गृह विभाग में पुलिस उपाधीक्षक, निर्वाचन विभाग में अवर निर्वाचन  अधिकारी पद पर नियुक्त किया जाएगा।

Check 66th BPSC Combined Mains Exam Date 2021


आप हमसे Facebook Page , Twitter or Instagram से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.

इसे भी पढ़ें:

Leave a Comment