Latest NewsBihar B.ed Counselling online Registration 2022 - जल्द करे अपना रजिस्ट्रेशन, आज है अंतिम तिथि

Bihar B.ed Counselling online Registration 2022 – जल्द करे अपना रजिस्ट्रेशन, आज है अंतिम तिथि

Bihar B.ed Counselling online Registration 2022 – Hello!! दोस्तों SarkariExamHelp में आपका स्वागत है। सबसे पहले आप सभी बिहार Bihar B.Ed Common Entrance Test (CET-BED) -2022 में श्रेष्ठ सफलता के लिए sarkariexamhelp.com की तरफ से आप सबको शुभकामनाएं। आपकी सफलता आपकी कड़ी मेहनत और लगन का ही प्रतिफल है।
आज के आर्टिकल के माध्यम से हम विस्तार से Bihar B.Ed Counselling 2022 के बारे में बताएंगे। बिहार B.ed काउंसलिंग 2022 के तहत नामांकन की तिथि को जारी कर दिया गया है। नामांकन तिथि जारी कर दिया गया है जो की 4 अगस्त 2022 तक चलेगी। इसलिए आप सभी परीक्षार्थी आज के इस ब्लॉग को ध्यान पूर्वक पूरा अवश्य पढ़ें। आर्टिकल के अंत में हम आपको महत्वपूर्ण लिंक प्रदान करेंगे। इस लिंक की मदद से आप सभी इस काउंसलिंग की प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे और इसका लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

Bihar B.ed Counselling 2022 – Key Highlights

Name of the examB.Ed. CET Exam 2022
Article categoryCounseling and seat allotment
Exam typeState Level Entrance examination
StateBihar
Conducting AuthorityLalit Narayan Mithila University, Dharbhanga
Academic session2022-23
CourseB.Ed (regular/open mode)
Bihar B.ED Result, 2022 will Release On?19th July, 2022
Bihar B.ED Counselling 2022 Starts From?25th July, 2022
Last Date of Counselling 2022?4th August, 2022
Official WebsiteClick Here

Bihar B.ed Counselling 2022

Bihar B.ed Counselling online Registration 2022
Bihar B.ed Counselling online Registration 2022

हम अपने आर्टिकल में आप सभी परीक्षार्थियों का स्वागत करते हैं। Bihar B.Ed Counselling 2022 के इस आर्टिकल को पूरा पढ़े। ताकि आप पूरी तरह से नई अपडेट की जानकारी प्राप्त कर सकें। आपको यह पता होना चाहिए कि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा बिहार (Lalit Narayan Mithila vishwavidyalay Darbhanga Bihar) B.ed Counselling की प्रक्रिया को लेकर नया अपडेट जारी किया गया है। इसी नए प्रक्रिया से संबंधित अपडेट को हम अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको जानकारी उपलब्ध करवा रहे हैं। ताकि आप इसका पूरा लाभ उठा सकें। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप सभी इस काउंसलिंग की प्रक्रिया में हिस्सा ले सकेंगे और इसका फायदा उठा सकेंगे।

सफलता प्राप्त करने वाले सभी परीक्षार्थी करें आगे की तैयारी-

सभी अभ्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि वह अंतिम तिथि का खास ध्यान रखें तथा बिहार सीईटी B.ed काउंसलिंग 2022 से पहले राउंड के लिए चॉइस फिलिंग प्रोसेस शुरू हो गई है। इस कारण सभी सफल अभ्यर्थी पंजीकरण के बाद इन विकल्पों को भरें और आवेदन प्रक्रिया जो कि एक बहुत ही महत्वपूर्ण भाग है। इसमें शामिल हो विकल्प भरते समय उम्मीदवारों को अपनी पसंद के क्रम का भी ध्यान रखना चाहिए।

Bihar B.Ed Counselling 2022 हेतु सभी उम्मीदवार ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट biharcetbed-lnmu.in पर जाकर काउंसलिंग के लिए सभी विवरणों सहित अपना आवेदन पत्र भरकर पंजीकरण प्रक्रिया में भाग ले। आप अपने विकल्पों का चयन करें उन्हें सही जी आवेदन शुल्क का भुगतान करें और अपने आवेदन पत्र को सबमिट करें। आपका बिहार सीजी B.ed काउंसलिंग पंजीकरण पूरा हो जाने के बाद आप एक प्रति डाउनलोड रखें और उसका प्रिंट आउट भी अपने पास भविष्य हेतु अवश्य रखें।

नामांकन की तिथि हुई जारी- Bihar B.Ed Counselling 2022

कुछ बिंदुओं के माध्यम से आप नए अपडेट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जो कि इस प्रकार है-

  • बिहार b.ed के रिजल्ट को 19 जुलाई 2022 को ही जारी कर दिया गया है। आप सभी परीक्षार्थी बिना किसी समस्या के अपने-अपने रिजल्ट को चेक कर सकते हैं।
  • बिहार b.ed काउंसलिंग 2022 में हिस्सा लेने के लिए आप सभी सफल परीक्षार्थियों को अपना नामांकन करवाना अनिवार्य होगा।
  • पोर्टल पर नामांकन की प्रक्रिया को 25 जुलाई 2022 से शुरू किया गया है और आप सभी परीक्षार्थी अपना अपना नामांकन 4 अगस्त 2022 तक पूरा कर ले।
  • जिस जिस अभ्यार्थियों ने इस परीक्षा में सफलता पाई है वह सभी आप कौन सिंह के लिए अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं सभी उम्मीदवार ध्यान दें कि इस प्रोसेस के लिए अंतिम तिथि 4 अगस्त 2022 निर्धारित की गई है।

How to check and download Bihar b.Ed result 2022

  • Step 1: visit the official website – biharcetbed-lnmu.in.
  • Step 2: click on the result link.
  • Step 3: Enter required information.
  • Step 4: click on submit and download button.

बिहार बीएड परीक्षा का रिजल्ट जारी हो चुका है ऐसे सभी Candidate जो इस परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं। वह सभी अपना रिजल्ट चेक करके डाउनलोड करें तथा Counselling Process में भाग ले। काउंसलिंग एवं नामांकन की प्रक्रिया में शामिल होने के लिए सभी उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को पंजीयन कराना अनिवार्य है। यह पंजीयन 25 जुलाई 2022 से 4 अगस्त 2022 तक ही होगा।

आप सभी अभ्यार्थियों को हमने अपने आर्टिकल के माध्यम से विस्तार पूर्वक बिहार B.ed काउंसलिंग 2022 के बारे में विस्तार रूप से बतलाया है। आपको यह भी जानकारी दिया है की रिजल्ट को कैसे चेक करें? और रिजल्ट आप अपने मोबाइल से भी डायरेक्ट कैसे देख सकते हैं? ऑनलाइन प्रक्रिया की जानकारी भी हमने ऊपर आपको विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध करवाया है। आप सभी अभ्यार्थियों को आगे होने वाली काउंसलिंग के लिए भी ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं साथ ही उम्मीद करते हैं कि आपको समय-समय पर हम ऐसे ही नई-नई जानकारियां प्रदान कर सकें।

Important Links

Register For Choice Filling & Colleges PreferenceClick Here
Download Counselling ScheduleClick Here
Download Result NoticeClick Here
Direct Link To Check ResultClick Here
Official WebsiteClick Here

General FAQS – Bihar B.ED Counselling 2022

When will the authority release the Bihar B.Ed CET counselling schedule?

The authority has released the B.Ed CET counselling schedule you can now check it online.

Important documents required for Bihar b.scet counselling??

Very most important document required for Bihar b.Ed CET counselling are Bihar b.Ed CET marksheet, Bihar b.Ed CET call or counselling later, educational certificate, domicile certificate, character certificate, passport size photos, ID proof, cast certificate, domicile certificate and income.

What is the Bihar b.Ed CT counselling fee?

Bihar b.Ed CET counselling fee for unreserved category is INR 1000, INR 500 for SC ST and INR 750 for OBC/ BC/ Women/ EWS/ Other Categories.


आप हमसे Facebook Page , Twitter or Instagram से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.


इसे भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article

More Articles