यूपी बोर्ड एग्जाम 2021 नया टाइम टेबल यूपी बोर्ड टेंथ एग्जाम 2001 न्यू डेट शीट उत्तर प्रदेश बोर्ड ने हाईस्कूल की परीक्षाओं का नया टाइम टेबल जारी किया है। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होनी थी लेकिन पंचायत चुनाव के कारण तारीखों में बदलाव करना पड़ा। यूपी बोर्ड में कक्षा दसवीं की परीक्षाओं का नया शेड्यूल जारी किया है। इससे शेड्यूल के अनुसार दसवीं की परीक्षाएं 8 मई से शुरू होगी। अब यूपी बोर्ड की ओर से हाई स्कूल की परीक्षाओं के लिए नया टाइम टेबल जारी किया गया है।
2021 की हाईस्कूल परीक्षा में इस वर्ष 2994312 कुल परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे जिसमें 16 लाख 74 हजार 22 छात्र और 13 लाख 20290 छात्राओं ने भाग लिया है।
[better-ads type=’banner’ banner=’2707′ ]अवश्य पढ़ें:
- Upmsp Up Board 10th/12th Result 2020 – यूपी बोर्ड कक्षा 10 और 12 का परिणाम जारी, Download करें
- CBSE Syllabus 2021-2022: कक्षा 9, 10, 11 और 12 के लिए सिलेबस कम नहीं होगा और पूरे सिलेबस से होगी पढ़ाई
- BSEB 10th Result 2021 – बिहार बोर्ड 10वीं (मैट्रिक परीक्षा) का रिजल्ट कैसे देखें?
- CBSE Full Form – सीबीएसई का फुल फॉर्म | What Is Full Form Of CBSE
- Download New CBSE Syllabus For Class 9th 10th 11th & 12th: सीबीएसई ने नयें सत्र के लिए 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षाओं का सिलेबस जारी किया
कक्षा दसवीं तथ बारहवीं का नया टाइम टेबल
यूपी बोर्ड में हाईस्कूल की परीक्षाओं का नया टाइम टेबल जारी किया है एक नए आदेश के अनुसार परीक्षा 8 मई से शुरू होगी। परीक्षा हिंदी विषय के पेपर से सबसे पहले शुरू होगी। कक्षा दसवीं की परीक्षाओं की शुरुआत 24 अप्रैल को होनी थी जिसे कुछ कारणवश रद्द कर 8 मई कर दिया गया है।
यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट यानि कक्षा 12वीं की की New Date Sheet जारी कर दिया है। उत्तर प्रदेश में 15 अप्रैल से होने वाले पंचायत चुनाव के कारण बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित किया था। जो अब 8 मई से शुरू होगा यह परीक्षाएं 25 मई 2021 तक चलेगी जबकि इंटर की परीक्षा 28 मई 2021 को समाप्त होगी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग नकल विहीन परीक्षा किया जाए इससे संबंधित अधिकारियों को पत्र जारी कर दिया गया है। कक्षा 12वीं में कुल 2600000 9501 विद्यार्थियों ने अपना पंजीकरण कराया है। उत्तर प्रदेश राज्य के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के अनुसार पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए यूपी बोर्ड परीक्षाएं आगे बढ़ानी पड़ी जिसका कारण था कि ज्यादातर शिक्षक चुनाव की ड्यूटी में व्यस्त होंगे साथ ही साथ कई स्कूलों और कॉलेजों को मतदान केंद्र बनाया जाएगा।
सभी शिक्षा निदेशकों और जिला विद्यालय निरीक्षकों को जारी निर्देश में परीक्षा की पूरी तैयारी करने को कहा गया है। 8 मई से शुरू होने वाली परीक्षाएं सुबह 8:00 से 11:15 तक होंगी। पहला विषय हिंदी होगा अंतिम पेपर 25 मई को गणित विषय का होगा।
[better-ads type=’banner’ banner=’2707′ ]कक्षा बारहवीं का पेपर भी 8 मई से ही शुरू हो रहा है जोकि भारतीय समय अनुसार दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगा। हिंदी और सामान्य हिंदी का विषय होगा 12वीं का भी पहला पेपर हिंदी ही होगा। किंतु 12वीं के अंतिम पेपर 28 मई को खत्म होगा जो कि नैतिक शास्त्र का विषय है। कक्षा दसवीं की परीक्षा 12 कार्य दिवस में तथा इंटर की परीक्षा 15 तारीख दिवस में पूरी करा ली जाएंगी।
आप हमसे Facebook Page , Twitter or Instagram से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.
इसे भी पढ़ें:
- Yojana (योजना) Magazine January 2021 PDF Download In Hindi & English
- KVS Admission 2021: Class 1 Admission Documents, एडमिशन प्रोसेस से जुड़ी हर जानकारी हिंदी में
- FCI AGM Recruitment 2021: कृषि और कृषि अर्थव्यवस्था का सिलेबस (Syllabus For Agriculture And Agriculture Economy In Hindi)
- Rajasthan RSCB Recruitment 2021: राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड में विभिन्न पदों पर भर्तियां निकली है
- उत्तर प्रदेश जूनियर भर्ती पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न/ UP Junior Teacher Syllabus 2021
- Mangal Pandey Biography In Hindi | मंगल पांडे का इतिहास और जीवन परिचय
- UPPSC RO ARO Syllabus 2021 In Hindi: यूपीपीएससी एग्जामिनेशन पेटर्न, New Update
- Pariksha Par Charcha 2021: परीक्षा पर चर्चा कहा प्रधानमंत्री ने परीक्षाओं से डरने की जरूरत नहीं /10 परीक्षा चर्चा 2021 PM Modi Quotation
- बिहार पुलिस परीक्षा सिलेबस: Bihar Police Fireman Syllabus 2021 CSBC Exam Pattern In Hindi
- UIDAI Full Form: यूआईडीएआई का पूरा नाम, Aadhar Card की पूरी जानकारी